*धोनी ने संन्यास की अटकलों को खारिज किया, कहा- संन्यास लेने का यह बेस्ट टाइम मगर...
#msdhonionhisretirementafterwinningipl2023
महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम चेन्नई सुपर किंग्स ने शानदार प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर आईपीएल का खिताब जीता। चेन्नई ने आईपीएल 2023 के फाइनल में गुजरात टाइटंस को हराकर पांचवीं बार खिताब जीता। चेन्नई की जीत से पहले धोनी के संन्यास को लेकर कई तरह की बातें चल रही थीं। 5वीं बार चैंपियन बनकर उन्होंने इस बड़े सवाल का भी जवाब दे दिया, जिसके बारे में पूरा इंडिया जानना चाहता था।
अगला सीजन खेलकर फैन्स को गिफ्ट देने चाहते हैं
मैच के बाद प्रेजेंटेशन सेरेमनी में महेंद्र सिंह धोनी ने संन्यास को लेकर बातचीत की। एमएस धोनी से ट्रॉफी जीतने के बाद सवाल पूछा गया कि वो संन्यास कब ले रहे हैं? क्या ये उनका आखिरी आईपीएल है? धोनी ने इस बड़े सवाल के जवाब में कहा कि संन्यास लेने का यह बेस्ट टाइम है। ये ज्यादा आसान भी है, बजाए कि एक और आईपीएल खेलने के। उन्होंने कहा कि जिस तरह फैंस ने प्यार दिखाया है, ऐसे में वह अगला सीजन खेलकर उन्हें गिफ्ट देना चाहते हैं।
फैसले के लिए अभी मेरे पास 6 से 7 महीने का वक्त-धोनी
धोनी के मुताबिक, वो 9 महीने कड़ी मेहनत करके अगला आईपीएल खेल पाएंगे या नहीं ये बहुत हद तक उनके शरीर पर निर्भर करेगा। लेकिन वो कोशिश पूरी करेंगे। उन्होंने कहा कि फैंस ने जो अपना प्यार और इमोशन न्योछावर किया है, उसे देखते हुए उनके लिए मैं भी कुछ करना चाहूंगा। इस कोशिश को अमलीजामा पहनाने पर फैसला करने को अभी मेरे पास 6 से 7 महीने का वक्त है।
मैं वापसी करना चाहता हूं-धोनी
धोनी ने कहा- सबकुछ यहीं से शुरू हुआ था। जब मैं पहले मैच में मैदान पर आया तो सभी फैंस मेरा नाम चिल्ला रहे थे। तब मेरी आंखों में पानी भर आया और मैं कुछ देर डगआउट में वहीं खड़ा रहा। मुझे एहसास हुआ कि मैं इसका लुत्फ उठाना चाहता हूं। चेन्नई में भी ऐसा ही एहसास था, वहां पर मेरा आखिरी मैच था, लेकिन मैं वापसी करना चाहता हूं और मैं जो भी उनके (फैंस) लिए कर सकता हूं करूं और खेलूं। मैं जो हूं उसके लिए वे मुझसे प्यार करते हैं। मैं जिस तरह का क्रिकेट खेलता हूं, मुझे लगता है कि स्टेडियम में हर कोई सोचता है कि वे उस तरह से खेल सकते हैं क्योंकि इसमें कुछ भी ऑर्थोडॉक्स नहीं है। इसलिए मुझे लगता है कि वे किसी और से ज्यादा मुझसे जुड़ सकते हैं। मैं खुद को बदलना नहीं चाहता, मैं कभी भी खुद को इस तरह पेश नहीं करना चाहता था जो मैं नहीं हूं। मैं इसे सरल रखता हूं।
May 30 2023, 11:58