*जम्मू-कश्मीर में बड़ा हादसा, वैष्णो देवी जा रही बस खाई में गिरी, 10 की मौत*
#bus_fell_into_ditch_on_jammu_srinagar
जम्मू-कश्मीर में मंगलवार सुबह एक दर्दनाक हादसा हो गया। यहां, अमृतसर से कटरा जा रही बस गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई है और कई लोग बुरी तरह से घायल हुए हैं।घटना के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।आनन-फानन में मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर राहत बचाव कार्य चलाया और सभी घायलों को निजी अस्पताल भेजा गया।
पुलिस ने बताया कि बस में करीब 70-75 लोग सवार थे जिसमें से कुछ ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया था। वहीं, कुछ को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
पुलिस ने बताया है कि, हादसा जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर हुआ है। यहां पर यात्रियों से भरी बस गहरी खाई में गिर गई। बस में सवार सभी यात्री बिहार के रहने वाले थे और वैष्णो देवी में माता के दर्शन करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही बस नेशनल हाइवे-44 पर झज्जर कोटली पहुंची, बस अनियंत्रित होकर पुल से नीचे गिर गई।हादसा जम्मू जिले से करीब 15 किलोमीटर दूर झज्जर कोटली के पास हुआ है।हालांकि, हादसे का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। सभी लोगों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं और घायलों का इलाज चल रहा है।
सीआरपीएफ अधिकारी अशोक चौधरी ने बताया कि जैसे ही हमें सुबह दुर्घटना की जानकारी मिली। तुरंत हमारी टीम ने यहां पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। शवों को निकाला गया। घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। पुलिस की टीम भी हमारे साथ रेस्क्यू ऑपरेशन में लगी है। सीआरपीएफ, पुलिस और अन्य टीमें भी यहां हैं। रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। बताया जा रहा है कि बस में बिहार के लोग थे जो कटरा जा रहे थे। वे शायद कटरा का रास्ता भूल गए और यहां पहुंच गए।
May 30 2023, 11:50