गिरिडीह में दो बच्चों के हाथ में फैली इन्फेक्शन को लेकर डब्लूएचओ के अधिकारी जांच को पहुंचे


गिरिडीह:- गिरिडीह जिले में रुबेला और मीजल्स को लेकर चलाए गए एमआर टीकाकरण अभियान में जमुआ के दो बच्चों में इन्फेक्शन की बात सामने आई है।जिसकी सूचना मिलने पर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के अधिकारी ने गरडीह गांव में पहुंचकर जांच पड़ताल की।

 एमआर का टीका लगाने के बाद दो बच्चों के हाथ में फैली इन्फेक्शन के मामले को लेकर डब्लूएचओ के द्वारा जांच पड़ताल की गई । जांच के दौरान पाया कि एएनम के द्वारा गलत तरीके से बच्चों को टीका लगाया गया था। मामले को संज्ञान में लेते हुए गिरिडीह सिविल सर्जन शिव प्रसाद मिश्रा ने जांच का आदेश दिया था। 

विदित हो कि गोरो पंचायत के गरडीह निवासी प्रवीण कुमार वर्मा के डेढ वर्षीय पुत्र अयांश कुमार व पवन कुमार वर्मा के डेढ वर्ष की पुत्री दिव्यांशी कुमारी को गरडीह उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय में 24 अप्रैल को रूबेला का टीका पड़ा था । टीका पडने के कुछ दिनों बाद दोनों बच्चों के हाथों में सूजन की शिकायत आई। टीकाकरण के दौरान एएनम के द्वारा दिए गए निर्देश का भी पालन किया गया। बाबजूद कोई फायदा नहीं होने पर बच्चों को इलाज के लिए गिरिडीह के एक निजी अस्पताल ले जाया गया। जहां पर चिकित्सक ने बताया कि अन्दर से घाव पक गया है और इसका आपरेशन करना पड़ेगा । 

जानकारी के अनुसार एमएमप्रवीण कुमार वर्मा का पुत्र अयांश अभी गिरिडीह के एक निजी अस्पताल में इलाजरत है।जांच को पहुंचे डब्लूएचओ के फील्ड मॉनिटर केदार प्रसाद चौधरी ने कहा कि जांच में पता चला कि एक बच्चे को ग़लत हाथ में टीका लगा दिया गया था। इसके कारण बच्चे को तकलीफ हुई है । वहीं दूसरा बच्चा अयांश कुमार अभी गिरिडीह में इलाजरत है। उसे भी देखने का प्रयास होगा। आयांश के पिता प्रवीण कुमार ने कहा कि मैं गरीब व्यक्ति हूँ, एएनम की लापरवाही के कारण इलाज में अभी तक कुल दस हजार रूपया खर्च हो चुका है।अब इसकी भरपाई कैसे होगी और आगे क्या होगा?

मुंबई की दो बहनें पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर में बनी जैन साध्वी

 

गिरिडीह:गिरिडीह में विश्व प्रसिद्ध जैन तीर्थस्थल श्री पार्श्वनाथ सम्मेद शिखर में मुंबई की दो बहनें साध्वी बनी। मुंबई की दो चचेरी बहनों ने सांसरिक जीवन त्याग कर सोमवार को जैन साध्वी का वेशभूषा धारण कर लिया। आठ साल बाद एक साथ दो चचेरी बहनों ने विधि-विधान के बीच केशलाचन का विधान पूरा किया। साथ ही सफेद वस्त्र धारण कर जैन साध्वी बन गई।जिससे सोमवार को जैन मुनि आचार्य भगवंत मुक्ति प्रभ सूरी जी महाराज के सानिध्य में मुंबई की दर्शी बेन और देशना बेन ने स्वयं अर्जित कमाई को सम्मेद शिखर मधुबन के कई गांवो के गरीब और जरुरतमंद ग्रामीणों के बीच झूमते-गाते हुए बांटा। 

आयोजकों की मानें तो दोनों चचेरी बहनों ने इस दौरान कई गांव के ग्रामीणों के बीच लाखों रुपए बांट दिए। इस दौरान दोनों चचेरी बहनों के साथ उनके माता-पिता समेत हजारों की संख्या में अलग-अलग राज्यों से आए जैन समाज के श्रद्धालु मौजूद थे। जो इस भव्य धार्मिक आयोजनों के गवाह बने।

इसके बाद दोनों का मुक्ति प्रभ सूरी जी महाराज के सानिध्य में जैन साध्वी बनने का विधान शुरु हुआ। इधर दोनों बेटियों के जैन मुनि की दीक्षा लेने के बाद उनके पिता अमित शाह और मनीष शाह कहते है कि उनके परिवार के सदस्यों ने कुछ महत्पूर्ण काम किया होगा, जो उनकी बेटियां सांसरिक मोहमाया त्याग कर दीक्षा लेते हुए जैन साध्वी बनी।अब उनकी बेटियों पूरे देश भर में जैन समाज का प्रचार करेगी। 

इधर जैन साध्वी की दीक्षा के बाद आचार्य मुक्ति प्रभ जी महाराज ने दोनों चचेरी बहनों का नया नामांकरण करते हुए दर्शी बेन का नया नाम पूज्य देवारण्य पुण्य और देशना बेन का नाम पूज्य चित्य पुण्य श्री का नाम रखा गया। दोनों का नया नामांकरण होते ही आयोजन स्थल में श्रद्धालुओं ने दोनों के खूब जयकारे भी लगाएं।

रोजगार तथा स्थानीय नीति को लेकर भाकपा माले व मासस ने किया धरना प्रदर्शन


गिरिडीह:आज शहर के झंडा मैदान में भाकपा माले तथा मार्क्सवादी समन्वय समिति के संयुक्त बैनर तले राज्य में व्याप्त रोजगार तथा स्थानीय नीति के सवाल पर एक दिवसीय धरना देकर तत्काल खतियान आधारित स्थानीयता नियोजन नीति के साथ राज्य के सभी रिक्त पदों पर बहाली करने की मांग की गई।

इस धरना कार्यक्रम की अध्यक्षता माले सह इंकलाबी नौजवान सभा के प्रदेश के नेता संदीप जायसवाल तथा संचालन राजेश सिन्हा ने किया।उन्होंने कहा कि मौजूदा झारखंड सरकार ने युवाओं को निराश किया है, रोजगार और स्थानीयता नियोजन नीति का सवाल हल करना ही होगा।

जबकि धरना कार्यक्रम को माले के बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह, पूर्व विधायक राजकुमार यादव, किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, किसान महासभा के जिला सचिव अशोक पासवान, सहित पूनम महतो,किशोरी अग्रवाल, आरसी बास्की, गोविंद यादव आदि ने संबोधित किया।

माले विधायक ने कहा कि, भाजपा तथा मोदी सरकार लगातार झारखंड में रोजगार सहित यहां के अन्य हितों के साथ भी खिलवाड़ करते रही है। लेकिन झारखंड सरकार को भी अपनी जिम्मेदारियां समझनी होगी। 1932 के प्रस्ताव को राज्यपाल द्वारा वापस किए जाने पर दुबारा सरकार को इसे भेजना चाहिए या और भी विकल्प तलाशे जाने चाहिए। झारखंड के युवाओं के रोजगार की आकांक्षा पूरी होनी चाहिए।

पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा कि केंद्र तथा राज्य सरकार दोनों ही झारखंड के युवाओं के साथ रोजगार के नाम पर खिलवाड़ कर रही है, अगर रोजगार नहीं मिला तो आंदोलन तेज किया जाएगा।

इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूरन महतो, उस्मान अंसारी, भोला मंडल,पवन महतो, रेखा अग्रवाल, मनोज पांडेय, लालमणि यादव, अरुण कुमार विद्यार्थी, सरिता साव, रतन तिवारी, निशांत भास्कर, सनातन साहू,सोनू रवानी, एकराम, शमीम,नासिर, इमतियाज,नौशाद चांद सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।

पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा प्रबंधन और निष्पादन प्रशासन के सामने बन गयी है बड़ी चुनौती

  


सरायकेला : पूर्वी शिहभूम जिला में कचरा निष्पादन को लेकर प्रशासन के सामने बड़ी चुनौती है। प्रशासन जगह चिन्हित कर रही है लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण कचरा निष्पादन प्लांट नहीं लग रहा है।

 सबसे पहले जिला प्रशासन ने खैरबानी में कचरा निष्पादन प्लांट लगाने का काम शुरू किया जमीन विचलित हो गई और ठेकेदार को भी 30 परसेंट पैसा दे दिया गया। लेकिन ग्रामीणों के विरोध के कारण खैरबानी से कचरा निष्पादन प्लान को हटा दिया गया फिर दूसरी जगह जमीन चिन्हित की गई लेकिन वहां भी ग्रामीणों ने विरोध किया तो प्रशासन बैरंग वापस लौट गई । 

वही तीसरी बार जिला प्रशासन ने खैरबानी में ही प्लांट लगाने का निर्णय लिया और इसका ठेका झारखंड मुक्ति मोर्चा के राज्य सभा सांसद महुआ मांझी के पुत्र को दिया गया। उधर सरकार ने अभिलंब कचरा निष्पादन प्लांट का काम शुरू करने का आदेश दिया । तीसरी बार घर बनी नहीं कचरा प्लांट लगाने को लेकर प्रशासन की सुगबुगाहट शुरू हो गई ।वही फिर ग्रामीण सड़क पर है वही खैरबानी पंचायत के लोग इसका विरोध कर रहे हैं। 

कचरा निष्पादन प्लांट लगाने के खिलाफ आज ग्रामीण उपायुक्त कार्यालय पहुंच अस्त्र-शस्त्र लेकर प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए सभी एकदिवसीय धरना पर बैठ गए।

गिरीडीह: पुलिस ने 25 किग्रा प्रतिबंधित मांस सहित दो लड़कों को दबोचा


गिरिडीह:शहर की पचंबा थाना पुलिस ने प्रतिबंधित मांस के साथ दो युवकों को धर दबोचा। गिरफ्तार दोनों आरोपी युवकों में एक मो राजा और दूसरे के नाबालिग होने की बात बताई जा रही है। 

पकड़े जाने के बाद दोनों आरोपियों से पुलिस ने पूछताछ किया।बताया जाता है कि पचंबा पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर दोनों आरोपियों को पचंबा थाना क्षेत्र के बिशनपुर मुहल्ले से उस समय दबोच लिया, जब दोनों एक ई-रिक्शा में ढककर 25 किलो प्रतिबंधित मांस लेकर कहीं आपूर्ति करने जा रहे थे। इसी दौरान दोनों को रंगेहाथ ई-रिक्शा के साथ पकड़ा गया।

 वैसे पुलिस कुछ भी बताने से इंकार करती रही कि दोनों प्रतिबंधित मांस की आपूर्ति कहां करने वाले थे।जबकि यह भी पता नहीं चल पाया कि दोनो आरोपी मांस कहां से लेकर चले थे। लेकिन पुलिस का दावा है कि बिशनपुर इलाके में बड़े पैमाने पर प्रतिबंधित मांस का अवैध कारोबार चल रहा है। क्योंकि दोनों आरोपियों ने पूछताछ में यह जरुर बताया कि वे दोनों बिशनपुर इलाके से प्रतिबंधित मांस को डिमांड के अनुसार लोड कर पहुंचा रहे थे। इसी दौरान पचंबा पुलिस ने दोनों को दबोच लिया।गिरिडीह शहर में प्रतिबंधित मांस सहित पकड़े जाने की यह कोई पहली घटना नहीं है।दूसरी ओर इन दिनों जिले के ग्रामीण इलाकों में पशुओं की चोरी तथा चोरी के प्रयास के भी मामले सामने आए थे।

सीसीएल क्षेत्र चिलगा में माले की हुई बैठक में जनसमस्याओं को लेकर आंदोलन तेज करने पर हुई चर्चा - राजेश सिन्हा

गिरिडीह:भाकपा माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा पुराने तमाम लाल झंडा के साथियों को खोजना शुरू कर दिए है,इसी सिलसिले में रविवार को सीसीएल क्षेत्र चिलगा में पुराने अगुवा साथियों के साथ एक बैठक हुई।

बैठक में चिलगा के लाल झंडा का जाना माना नाम गोविंद यादव लीडर, बगजोबरा के पुराने साथी आरसी पूर्णा नगर के संघर्षशील साथी रतन तिवारी, अगदोनी के पुराने साथी रंजीत यादव,जनार्दन यादव व बागजोबरा के सुखलाल मुर्मू को सीसीएल क्षेत्र का प्रभारी सर्वसम्मति से चुना गया।

कहा कि यह लोग सीसीएल क्षेत्र में हो रही गड़बड़ियों पर नजर रखेंगे,विकास कार्य पर नजर रखेंगे कि कही हो रहा भी है या केवल खाना पूर्ति की जा रही है।

नेताओं ने कहा कि इन क्षेत्रों में विकास कोई पार्टी नही करता है सिर्फ पांच साल में एक बार चुनाव में अन्य दलों के लोग दर्शन देते है,फिर चुनाव गुजरते ही सब पांच साल गायब रहते हैं। फिर पांच साल बाद चुनाव में आते है।जल्द एक एक गांव में संगठन बनाए जायेंगे।फिर सीसीएल क्षेत्र में,विकास कैसे हो उसपर योजना और नक्सा बनाकर दिया जाएगा। माले के नए प्रभार लिए या रिन्यूल जिन्होंने जमा किया है सभी उनको माले के कार्यों को सब को बताने की जरूरत है।

माले के विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा ने कहा कि वैसे तो कई एरिया में जानबूझकर दिक्कत की गई।जिसमें जल्द सबका जांच करेंगे व करवाएंगे,स्थानीय मजदूरों कोरोजगार,बिजली,सुरक्षा,अस्पताल,सड़क,सिंचाई, खेल के मैदान, खेतो में पानी,प्रदूषण से नुकसान,सीसीएल स्कूल में गरीबों का एडमिशन कैसे हो,इस पर विचार करने की आवश्यता है।उन्होंने कहा कि जल्द काम नही हुआ तो जनता के साथ जीएम, उपायुक्त और प्रोजेक्ट ऑफिसर को आवेदन दिया जाएगा।वहीं बात नही बनी तो हजारों की संख्या में लोग आंदोलन करने को बाध्य होंगे।

श्री सिन्हा ने कहा, गिरिडीह विधानसभा में एक एक बूथ पर माले का संगठन बनेगा,उस बूथ उस गांव की समस्या को स्टडी कर उग्र आंदोलन करेंगे,दूसरे दल के प्रतिनिधि और सीसीएल प्रशासन को सभी चोजो का लिखित नक्सा बनाकर देंगे और वार्ता और आंदोलन की तैयारी करेंगे।सिन्हा ने कहा, सिंचाई पर ध्यान देने से खेतो से लोग कमा खा लेंगे।

मौके पर सोनू यादव, सिंटू यादव,जितेंद्र दास, करण राय,बबलू,जनार्दन यादव,जितेंद्र दास,सुनील हेमरम,रामजीत हंसदा आदि उपस्थित थे।

बाइक चोर गिरोह का सरगना गिरफ्तार,तीन बाइक जब्त

गिरिडीह:पुलिस ने बाइक चोर गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार करने के साथ ही चोरी हुए तीन बाइक जब्त किया।मामले में जहां नगर थाना पुलिस गिरोह सरगना दीपक शर्मा उर्फ कारु को दबोचने में सफल रही, वहीं दूसरा सरगना व धरियाडीह निवासी गुडला उर्फ रमेश दास अब भी फरार बताया जा रहा है। लेकिन दीपक की निशानदेही पर पुलिस ने रविवार को इस गिरोह द्वारा चोरी किए गए तीन बाईक को बरामद कर लिया। 

वहीं बताया जाता है कि नगर थाना पुलिस अब तक चोरी के 10 बाईक को बरामद कर चुकी है।गिरफ्तारी के बाद सख्ती से किए गए पूछताछ में शातिर चोर दीपक ने कई राज उगले।उसने पुलिस को बाईक चोर गिरोह से जुड़े कई महत्पूर्ण जानकारी दी। फिलहाल किए गए पूछताछ के आधार पर पुलिस कई और ठिकानों पर छापेमारी कर अन्य शातिर गुडला को दबोचने के प्रयास में है।साथ ही यह भी पता लगा रही है कि इस पूरे गिरोह का कनेक्शन कहां और किनसे जुड़ा हुआ है। 

पुलिस को उम्मीद है कि जल्द ही बाईक चोर गिरोह के कई और सदस्यों को दबोचा जाएगा। नगर थाना प्रभारी राम नारायण चाौधरी की मानें तो दीपक शर्मा को शहर के महादेव तालाब रोड में छापेमारी कर झगरी जाने वाले रास्ते से दबोचा गया।पिछले कुछ दिनों से शहर से बाइक चोरी की घटनाएं हुई थी।संभावना व्यक्त की जा रही है कि पुलिस की इस कामयाबी के बाद ऐसे वारदात पर लगाम लगेगी और शहर वासी चैन की सांस ले सकेंगे।

गिरिडीह: दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत होने पर ट्रेन हुई रद्द,पैसेंजर ने पूरे पैसे की मांग पर की तोड़फोड़, काटा बवाल


गिरिडीह:- गिरिडीह-मधुपुर रेल मार्ग पर पैसेंजर ट्रेन से कट कर एक व्यक्ति की मौत हो जाने के बाद गिरिडीह स्टेशन में मची अफरा तफरी।

घटना के संबंध में बताया जाता है कि गिरिडीह से मधुपुर स्टेशन जा रही पैसेंजर ट्रेन द्वारा फुलजोरी के पास बेंगाबाद के मधवाडीह निवासी रामदेव ठाकुर नामक ग्रामीण की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। इसके बाद जहां एक ओर ट्रेन की पटरी पर शव पड़ा रहा।रेलवे रिजर्व पुलिस फोर्स पहुंची लेकिन पुलिस के नहीं पहुंचने के कारण शव को हटाया नहीं जा सका और इस रेल मार्ग पर परिचालन बाधित हो गया।

जिससे उक्त पैसेंजर ट्रेन पैसेंजर ट्रेन मधुपुर नहीं जा सकी और ट्रेन को रद्द कर दिया गया। जिसकी सूचना मिलते ही सवरियों ने गिरिडीह स्टेशन पर पहुंच हंगामा कर दिया और टिकट के पैसे वापसी की मांग करने लगे। इधर टिकट कैंसिलेशन पर पैसे काटे जाने की बात पर एक युवक ने काउंटर का शीशा तोड़ दिया। 

वही एक रेलकर्मी भी घायल हो गया।इधर ट्रेन से कटकर ग्रामीण की मौत की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन पहुंचे। काफी देर तक गिरिडीह रेलवे स्टेशन पर हंगामा होता रहा। लोगों में अफरा तफरी मच गई, हालांकि बाद में पुलिस के पहुंचने पर संबंधित लोग नदारद हो गए।

केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, अन्नपूर्णा देवी की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय व निगरानी समिति की हुई बैठक

गिरिडीह:आज समाहरणालय स्थित सभागार कक्ष में श्रीमती अन्नपूर्णा देवी, केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री, भारत सरकार की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं निगरानी समिति ‘दिशा’ की बैठक आयोजित हुई। बैठक के दौरान जिले में संचालित विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर विस्तार से चर्चा की गयी।

 साथ ही बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के सम्बंध में बिंदुवार समीक्षा कर विचार-विमर्श किया गया। मौके पर उपायुक्त द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की प्रगति के सम्बंध में जानकारी दी गयी।

बैठक में गिरिडीह विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री सुदिव्य कुमार सोनू, जमुआ विधानसभा क्षेत्र के विधायक श्री केदार हाजरा, जिला परिषद अध्यक्ष, सांसद प्रतिनिधि, गिरिडीह, गांडेय के विधायक प्रतिनिधि, विधायक प्रतिनिधि, राज धनवार, विधायक प्रतिनिधि, बगोदर, सभी प्रखंडों के प्रमुख व अन्य संबंधित जनप्रतिनिधि तथा जिला प्रशासन की तरफ से उपायुक्त, उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, आईएएस प्रशिक्षु, डायरेक्टर डीआरडीए, अनुमण्डल पदाधिकारी, उप नगर आयुक्त, जिला परिवहन पदाधिकारी, सिविल सर्जन, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला शिक्षा अधीक्षक, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी, जिला भू अर्जन पदाधिकारी, जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी, सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा, डीपीएम, जेएसएलपीएस , कार्यपालक अभियंता, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, एलडीएम, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल, सभी प्रमुख एवं अन्य जनप्रतिनिधि उपस्थित थे। इस दौरान योजनाओं के कार्यान्वयन की वर्तमान स्थिति व क्षेत्र में किये जाने वाले कार्यों पर विस्तार से चर्चा की गई। 

बैठक के दौरान जिले में चल रहे विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन पर चर्चा करते हुए उन्‍होंने निर्देशित किया कि अगली बैठक में कार्य योजनाओं का रोड मैप तैयार किया जाय। ताकि विभिन्न इलाकों में जो भी आवश्यक होगा उसका उचित विश्लेषण किया जा सके। उन्होंने कहा कि मूल रूप से विभिन्न विभागों के बीच बेहतर समन्वय से कार्य करने के बाद ही योजनाओं का सफल क्रियान्वयन किया जा सकता है। साथ ही बैठक में विभिन्न योजनाओं के तहत जिले में हुए विकास कार्यों पर विस्तार से जानकारी साझा की गई। बैठक में उन्होंने सभी अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों को आपसी समन्वय स्थापित कर सरकार द्वारा संचालित योजनाओं को सफल बनाने की बात कही। स्थानीय स्तर पर विभिन्न पहलुओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य निर्धारण कर कार्य करने का निर्देश दिया। बैठक में जनप्रतिनिधियों द्वारा समीक्षा के दौरान जिले में विभिन्न विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों में आ रही कमियों को भी अंकित किया गया। 

इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा सम्बन्धित को लक्ष्य आधारित कार्यों को पूर्ण करने का निर्देश दिया गया। साथ ही निर्देशित किया गया कि सभी प्रखंडो में आयोजित बैठकों में सभी प्रमुख को सम्मिलित करते हुए क्षेत्र के विकास से सम्बंधित कार्य किये जाय। 

● विभिन्न योजनाओं पर हुआ मंथन...

● अधिकारी संवेदनशील होकर पारदर्शी कार्यों के साथ गुणवत्ता को दें बढ़ावा:- माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री...

 

बैठक के दौरान विभागों द्वारा क्रियान्वित योजनाओं की समीक्षा की गई। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री द्वारा निर्देशित किया गया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष की योजनाओं को ससमय पूर्ण करना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान उप विकास आयुक्त द्वारा मनरेगा अंतर्गत चालू योजनाओं व सभी अन्य योजनाओं की जानकारी विस्तार में दी गई। इस पर केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने निर्देश दिया कि सभी लंबित योजनाओं को निश्चित समय सीमा के अंदर पूर्ण करवाना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में जलापूर्ति योजना की विस्तृत समीक्षा की गई। समीक्षा के दौरान मंत्री महोदया ने कहा कि उपायुक्त के द्वारा एक टीम गठित कर जलापूर्ति योजना के तहत जितनी भी योजनाएं संचालित है, उनका सतत् पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि उपायुक्त द्वारा गठित कमेटी में पेयजल एवं स्वच्छता विभागों के पदाधिकारियों तथा स्थानीय जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाएगा। ताकि इसका सतत निगरानी सुनिश्चित की जा सके। बैठक में यह मामला उठा के अनेक जगहों पर जल स्वच्छता समिति है उनके द्वारा जलापूर्ति योजना का संचालन नहीं किया जा रहा है, इस संबंध में मंत्री महोदया ने कहा कि उन जगहों के लिए दूसरी जल स्वच्छता समिति का गठन किया जाएगा ताकि ग्रामीण क्षेत्रों में जलापूर्ति योजना का सफल कार्यान्वयन सुनिश्चित कराया जा सके। इसके अलावा माननीय मंत्री महोदया ने पथ निर्माण विभाग से संबंधित सड़क, पुलिया व अन्य संरचनाओं के सफल क्रियान्वयन को लेकर एक कमेटी का गठन किया जाएगा तथा इसकी जांच की जाएगी। ताकि योजनाओं के निर्माण में पारदर्शिता बरती जाए एवं इसका सफल क्रियान्वयन सुनिश्चित किया जा सके। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के उपरांत अनेक पहलुओं पर विचार विमर्श किया गया एवं सिविल सर्जन को निर्देशित किया गया कि सभी पीएससी, सीएससी में चिकित्सक, दवा, मेडिकल उपकरण के साथ-साथ मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराएं। साथ ही यह भी सुनिश्चित करें कि चिकित्सक नियमित रूप से स्वास्थ्य केंद्र में उपस्थित रहे। इस संबंध में सिविल सर्जन के द्वारा बताया गया कि सभी मामलों की जांच कराई जायेगी तथा सभी स्वास्थ्य केंद्रों में बायोमेट्रिक अटेंडेंस की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जाएगी ताकि स्वास्थ्य केंद्र में आने जाने वालों की जानकारी उपलब्ध हो सके। इसके अलावा मंत्री महोदया के द्वारा विद्युत विभाग की समीक्षा की गई। समीक्षा के उपरांत उन्होंने कहा कि विद्युत विभाग से संबंधित कई शिकायतें आ रही हैं, इन शिकायतों को त्वरित निपटाएं। उन्होंने कहा कि बिजली बिल की कई समस्याएं आ रही हैं संबंधित कार्यपालक अभियंता यह सुनिश्चित करें कि बिजली का बिल सही हो। इसके अलावा मंत्री महोदया ने समाज कल्याण विभाग की समीक्षा कर समाज कल्याण पदाधिकारी को निर्देशित किया कि सभी आंगनबाड़ी केंद्रों का सतत पर्यवेक्षण सुनिश्चित कराएं। साथ ही समाज कल्याण विभाग से संबंधित योजनाओं के क्रियान्वयन में प्रगति सुनिश्चित करें। इसके अलावा बैठक के दौरान विद्यालय भवन की जर्जर होने की शिकायतों को लेकर माननीय मंत्री महोदया ने संबंधित कार्यपालक अभियंता एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा जिला शिक्षा अधीक्षक को समन्वय स्थापित करते हुए उन सभी विद्यालय भवनों का जांच करने का निर्देश दिया तथा जर्जर विद्यालय भवनों के संबंध में आवश्यक कारवाई करने के निर्देश दिए। इसके उपरांत मंत्री महोदया ने आपूर्ति विभाग की समीक्षा की। समीक्षा के उपरांत उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन इस संबंध में जिला स्तरीय टीम गठित कर उन मामलों की जांच की जाय। इस संबंध में संबंधित पदाधिकारी के द्वारा बताया गया कि जिला स्तरीय टीम के द्वारा मामले की जांच की गई है एवं आवश्यक कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा मंत्री महोदया ने बताया कि आज की बैठक में सभी विभागों की समीक्षा की गई समीक्षा के उपरांत सभी विभाग के संबंधित अधिकारियों को योजनाओं के क्रियान्वयन में पारदर्शिता बरतने व प्रगति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। साथ ही बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों का सुझाव प्राप्त हुआ। बैठक में सभी जनप्रतिनिधियों को जिला प्रशासन के साथ समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करने की बात कही गई। बैठक के दौरान माननीय मंत्री महोदया ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में गुणवत्ता होनी चाहिए। जलापूर्ति योजना के संबंध में आ रही समस्याओं के विषय पर उपस्थित विधायक व जनप्रतिनिधियों के साथ चर्चा की गई। माननीय केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री ने बताया कि किये जा रहे कार्यों में पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जाय। साथ ही निर्देशित सभी विभाग संचालित योजनाओं का उचित विश्लेषण व कार्य मूल्यांकन समय-समय पर करें। 

● विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करना हमारा उद्देश्य:- माननीय विधायक, गिरिडीह ...

बैठक के दौरान विधायक, गिरिडीह ने विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की कार्य प्रगति के सम्बंध में जानकारी ली। इसमें उन्होंने मुख्य रूप से मनरेगा, कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग, समाज कल्याण, आधारभूत संरचना, कौशल विकास व विकास के मानकों पर विशेष रूप से कार्य करने के निर्देश दिए। इस दिशा में सभी विभाग आपसी समन्वय स्थापित करते हुए कार्य करें। उन्होंने कहा कि जिला अंतर्गत ग्रामीण विकास, स्वास्थ्य, समाज कल्याण, कृषि व शिक्षा के क्षेत्र में विकासशील कार्य किये जाय। इसमें सभी पदाधिकारी अपने स्तर से गुणवत्तापूर्ण कार्य करना सुनिश्चित करें। साथ ही उन्होंने सभी सम्बन्धित अधिकारी व कर्मी को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने का निर्देश देते हुए कहा कि कल्याणकारी योजनाओं को सफल बनाने में अहम योगदान दें। मौके पर उन्होंने बताया कि विकास की अवधारणा को सुचारू रूप प्रदान करने के उद्देश्य से जिला स्तर की बैठकों में लक्ष्य होना चाहिए कि हम सब मिलकर गांव के बहुआयामी शक्ति को जागृत करें। हम सभी का प्रयास होना चाहिए कि समस्याओं के समाधान कर उन्नति की ओर अग्रसर हों। साथ ही निर्धारित लक्ष्य को ससमय गुणवत्तापूर्ण सम्पन्न कराना हमारा कर्तव्य है। 

● हर स्तर से ग्रामीणों को योजनाओं से जोड़ने के प्रयास होने चाहिए:- माननीय विधायक, जमुआ...

 

बैठक के दौरान विधायक जमुआ ने कहा कि योजनाओं की क्रियान्वयन में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। सभी अधिकारी गुणवत्ता पूर्ण कार्यों को प्राथमिकता के साथ पूर्ण करें। योजनाओं में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर त्वरित कार्रवाई करें। साथ ही यह सुनिश्चित करें कि आमजनों को किसी प्रकार की असुविधा ना हो। उन्होंने कहा कि गर्मी का समय है इसलिए जलापूर्ति योजना पर विशेष रूप से ध्यान देने की आवश्यकता है। भीषण गर्मी के कारण कई जगह जलापूर्ति योजना जल मीनार एवं चापाकल खराब पड़े हुए हैं उन सभी योजनाओं के क्रियान्वयन में तेजी लाएं एवं जल्द से जल्द की मरम्मत सुनिश्चित करें ताकि आम जनों को पेयजल के लिए भटकना न पड़े। उन्होंने कहा कि हर स्तर पर ग्रामीणों को योजनाओं से जुड़े लाभान्वित करने के प्रयास किए जाने चाहिए ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले लोगों को रोजगार मिले तथा उनकी आजीविका प्रभावित ना हो। 

● सकारात्मक सोच के साथ सभी अपनी जिम्मेवारी निभाएं। जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए हमें पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है:- उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा...

बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहा कि जिला प्रशासन की प्राथमिकता है कि केंद्र व राज्य सरकार की सभी योजनाएं आम जनता तक सुगमता से पहुंचे, यह हम सभी अधिकारियों और माननीय जनप्रतिनिधि की जिम्मेवारी है। जनकल्याणकारी योजनाओं का सही लाभुक तक एवं गुणवत्ता और तत्परता से मिले, इसके लिए हमें पूरी सजगता एवं संवेदनशीलता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उपायुक्त ने कहा कि सभी विभागों के अधिकारी यह सुनिश्चित करें कि कार्य की गुणवत्ता प्रभावित न हो। गुणवत्तापूर्ण कार्य को प्राथमिकता दें। काम की गुणवत्ता के साथ समझौता स्वीकार नहीं किया जा सकता है। सकारात्मक सोच के साथ सभी अपनी जिम्मेवारी निभाएं।

अवैध खनन के विरुद्ध जिला प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई


 रजरप्पा थाना क्षेत्र से लगभग 1500 सीएफटी बालू किया गया जब्त

रामगढ़: - रामगढ़ जिले में अवैध खनन पर पूरी तरह से रोक लगाने एवं दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करने के उद्देश्य से उपायुक्त रामगढ़ माधवी मिश्रा के द्वारा अधिकारियों को योजनाबद्ध तरीके से कार्य करने का निर्देश दिया गया है। 

इसी क्रम में अधिकारियों द्वारा चलाए गए औचक जांच अभियान के दौरान रजरप्पा थाना क्षेत्र अंतर्गत टीचर ट्रेनिंग कॉलेज के समीप लगभग 1500 सीएफटी बालू का भंडार पाया गया। अधिकारियों द्वारा आसपास के लोगों से जानकारी लेने पर किसी के द्वारा भी उक्त बालू पर दावा नहीं किया गया जिसके उपरांत अधिकारियों द्वारा लगभग 1500 सीएफटी बालू को जब्त करने के उपरांत आगे की कार्रवाई की जा रही है।