*आईपीएल 2023:पांचवीं बार चैंपियन बनी चेन्नई सुपर किंग्स, ये रहे जीत के हीरो*
#ipl_2023_csk_beat_gujarat_titans_to_become_champions
धोनी की कप्तानी वाली टीम ने एक बार फिर इतिहास रच दिया। बारिश की लुका छुपी के बीच खेले गए आईपीएल के 16वें सीजन के खिताबी मुकाकले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मैच के अंतिम गेंद पर रोमांचक मुकाबले में डिफेंडिंग चैम्पियन गुजरात टाइंटस को उसके घरेलू मैदान पर 5 विकेट से हराया। इसी जीत के साथ चेन्नई ने पांचवीं बार खिताब पर कब्जा जमाया और मुंबई इंडियंस के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली। चेन्नई इससे पहले 2010, 2011, 2018 और 2021 में चैम्पियन बन चुके हैं।
रविवार की बारिश ने तो पूरा खेल ही बिगाड़ दिया था। वहीं, सोमवार को भी बारिश ने अपना दखल दिया। गुजरात की पारी तो पूरे 20 ओवरों तक चली लेकिन चेन्नई की पारी में 3 गेंदों के अंदर ही बारिश आ गई। बारिश तो सिर्फ 20 मिनट की थी, लेकिन कवर्स लगाने में हुई देरी के कारण ढाई घंटे का खेल खराब हुआ।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में सोमवार को तय समय पर मुकाबला शुरू हुआ। चेन्नई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। पहले खेलते हुए गुजरात ने 20 ओवर में 4 ओवर में 214 रन बनाए। जवाब में खेलने उतरी चेन्नई की टीम मैदान पर आई ही थी कि बारिश शुरू हो गई। इसके बाद काफी देर तक मैच रुका रहा। रात 12.10 मिनट पर दोबारा मुकाबला शुरू हुआ। इसके बाद चेन्नई को डकवर्क लुईस नियम के तहत चेन्नई को 15 ओवर में 171 रन का लक्ष्य मिला।
इस लक्ष्य का पीछा करने और टीम को चैंपियन बनाने में टीम स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा ने अहम किरादार अदा किया। उन्होंने आखिरी दो गेंदों में 1 छक्का और 1 चौका लगाकर टीम को जीत दिलाई, तब चेन्नई को जीत के लिए 10 रनों की दरकार थी। जडेजा ने 6 गेंदों में 15 रनों की पारी खेली। इसके अलावा गेंदबाज़ी में उन्होंने 4 ओवर में 38 रन देकर 1 विकटे चटकाया था।चेन्नई के ओपनिंग बल्लेबाज़ डेवोन कॉन्वे ने पूरे सीज़न शानदार लय में बल्लेबाज़ी की। उन्होंने फाइनल मैच में भी इस लय को बरकरार रखा। गुजरात के खिलाफ फाइनल में कॉन्वे ने ओपनिंग का दारोमदार संभालते हुए 25 गेंदों में 188 के ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 47 रनों की पारी खेली। उनकी इस पारी में 4 चौके और 2 छक्के शामिल रहे। कॉन्वे ने टीम को अच्छी शुरुआत दिलाई। कॉन्वे ने गायकवाड़ के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 39 गेंदों में 74 रनों की साझेदारी की।
इसके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ ने 16 गेंदों में 26 रन, अजिंक्य रहाणे ने 13 गेंदों में 27 रन और अंबाती रायुडू ने आठ गेंदों में 19 रन की पारी खेली। शिवम दुबे 21 गेंदों में 32 रन और रवींद्र जडेजा छह गेंदों में 15 रन बनाकर नाबाद रहे।
May 30 2023, 10:36