*मत्स्य विभाग की योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम एवं जागरूकता गोष्ठी का हुआ आयोजन*
अमेठी , मत्स्य विभाग द्वारा वर्तमान में संचालित प्रमुख योजनाएं यथा प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना, मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना, मुख्यमंत्री मत्स्य संपदा योजना, निषाद राज बोट सब्सिडी योजना, मछुआ दुर्घटना बीमा योजना तथा मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड योजना के प्रचार-प्रसार एवं मत्स्य पालकों को योजना से लाभ प्राप्त करने के लिए आज विकास भवन के प्रेरणा सभागार में एक दिवसीय प्रशिक्षण एवं जागरूकता गोष्ठी का आयोजन मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा की अध्यक्षता में किया गया।
गोष्ठी में मुख्य विकास अधिकारी ने अपने संबोधन में कहा कि मत्स्य पालन कम लागत से अधिक आय प्राप्त करने की महत्वाकांक्षी योजना है जिसमें प्रधानमंत्री मत्स्य संपदा योजना अंतर्गत विभिन्न परियोजनाओं में आवेदन कर परियोजना स्थापना हेतु सामान्य जाति का व्यक्ति 40% महिला तथा अनुसूचित जाति का व्यक्ति 60% अनुदान प्राप्त कर सकता है।
उन्होंने कहा कि इस योजना में मत्स्य उत्पादन और उत्पादकता में वृद्धि के साथ-साथ मछुआरों के लिए रोजगार के साधन भी उपलब्ध हो रहे हैं। उन्होंने कृषकों को किसान क्रेडिट कार्ड का अधिक से अधिक लाभ लेने हेतु प्रोत्साहित किया। बैठक में सहायक निदेशक मत्स्य एके शुक्ला ने सभी योजनाओं की आर्हता एवं पात्रता की जानकारी दी साथ ही वर्ष 2023-24 से प्रारंभ हो रही दो नवीन योजनाओं निषाद राज बोट सब्सिडी योजना एवं मत्स्य पालक कल्याण कोष योजना से लाभान्वित होने हेतु पात्रता व शर्तों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त ऑनलाइन आवेदन करने हेतु वांछित अभिलेख व नये पोर्टल पर पंजीकरण के संबंध में विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम में उपस्थित निषाद पार्टी के जिलाध्यक्ष सागर कश्यप द्वारा भी उपस्थित जनसमुदाय को संबोधित किया गया। गोष्ठी में प्रगतिशील मत्स्य पालकों के साथ-साथ मत्स्य जीवी सहकारी समितियों के सदस्य एवं पदाधिकारियों के द्वारा प्रतिभाग किया गया। कार्यक्रम में मत्स्य विकास अधिकारी अनिरुद्ध कुमार, वरिष्ठ सहायक अनीश हैदर, विभागीय कार्यकर्ता दिवाकर वर्मा सहित अन्य संबंधित उपस्थित रहे।
May 28 2023, 19:36