पीएम मोदी ने सावरकर को किया याद, मन की बात में किया इन हस्तियों का जिक्र
#pmmodimannkibaat
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज मन की बात के जरिए देशवासियों को संबोधित किया।पीएम मोदी ने ‘मन की बात’ के 101वें एपिसोड को सेकेंड सेंचुरी का प्रारंभ बताया और कहा कि पिछले महीने हम सभी ने इसकी स्पेशल सेंचुरी को सेलिब्रेट किया है। उन्होंने देश से कहा, ‘आपकी भागीदारी ही इस कार्यक्रम की सबसे बड़ी ताकत है।इस दौरान उन्होंने वीर सावरकर से लेकर एनटी रामा राव तक कई बड़ी हस्तियों का जिक्र किया।
पीएम ने किया ‘युवा संगम’ का जिक्र
पीएम मोदी बोले, जब 'मन की बात' का प्रसारण हुआ, तो उस समय दुनिया के अलग-अलग देशों में, अलग-अलग टाइम जोन में, कहीं शाम हो रही थी तो कहीं देर रात थी। इसके बावजूद, बड़ी संख्या में लोगों ने 100वें एपिसोड को सुनने के लिए समय निकाला। पीएम मोदे ने आगे कहा, पिछले मन की बात में काशी तमिल संगमम की बात की। सौराष्ट्र तमिल संगमम की बात की। कुछ समय पहले ही वाराणसी में काशी तेलुगू संगमम भी हुआ। एक भारत श्रेष्ठ भावना को ताकत देने वाला ऐसे ही एक और अनूठा प्रयास देश में हुआ है। ये प्रयास है- युवा संगम का।शिक्षा मंत्रालय ने ‘युवा संगम’ नाम से एक बेहतरीन पहल की है। इसका उद्देश्य लोगों को लोगों को जोड़ने के साथ ही देश के युवाओं को आपस में घुलने-मिलने का मौका देना है। इसके तहत विभिन्न राज्यों के युवाओं को अलग-अलग राज्यों के दौरे पर भेजा जा रहा है।
वीर सावरकर को किया याद
पीएम मोदी ने इस दौरान वीर सावरकर और एनटी रामा राव को भी याद किया। दरअसल आज यानी 28 मई को वीर सावरकर और एनटी रामा राव की जयंती है। पीएम मोदी ने मन की बात में इन दिग्गजों को याद करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी। वीर सावरकर को याद करते हुए पीएम मोदी ने कहा कि सामाजिक समानता और सामाजिक न्यया के लिए वीर सावरकर ने जितना कुछ किया, उसे आज कोई नहीं भूला। पीएम मोदी ने मन की बात में कहा कि उनके त्याग, साहस और संकल्प-शक्ति से जुड़ी कहानियां आज भी सबको प्रेरित करती हैं।
एनटीआर की प्रतिभा का किया जिक्र
वहीं एनटीआर का जिक्र करते हुए पीएम मोदी ने बताया कि उन्होंने अपनी प्रतिभा के दम पर अमिट छाप छोड़ी। एनटीआर की 100वीं जयंती पर उन्हें याद करतए हुए पीएम मोदी ने कहा कि उन्होंने तेलुगु सिनेमा का ही नहीं करोड़ो लोगों का दिल जीता। पीएम मोदी ने एनटीआर की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने 300 से अधिक फिल्मों में काम किया था। उन्होंने कई ऐतिहासिक पात्रों को अपने एक्टिंग के दम पर फिर से जीवित किया। भगवान कृष्ण, राम और ऐसी कई अन्य भूमिकाओं में एन.टी.आर का अभिनय लोग आज भी याद करते हैं।
पीएम मोदी ने जापान दौरे का किया जिक्र
पीएम मोदी ने इस दौरान जापान के दौरे का जिक्र करते हुए कहा कि, कुछ दिनों पहले मैं जापान गया जहां मुझे हिरोशिमा पीस मेमोरियल में जाने का मौका मिला। ये एक भावुक कर देने वाला पल था। जब हम इतिहास की यादों को संजोकर रखते हैं तो आने वाली पीढ़ियों की बहुत मदद करता है। पीएम मोदी ने बताया, बीते वर्षों में भी हमने भारत में नए-नए तरह के म्यूजियम और मेमोरियल बनते देखे हैं। स्वाधीनता संग्राम में आदिवासी भाई-बहनों के योगदान को समर्पित 10 नए म्यूजियम बनाए जा रहे हैं। पीएम मोदी बोले, गुरुग्राम में एक अनोखा संग्रहालय है. म्यूजियो कैमरा, इसमें 1860 के बाद के 8 हजार से ज्यादा कैमरों का कलेक्शन मौजूद है। तमिलनाडु के म्यूजियम ऑफ पॉजिब्लिटीज को हमारे दिव्यांगजनों को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है। मुंबई का छत्रपति शिवाजी महाराज वास्तु संग्रहालय एक ऐसा म्यूजियम है, जिसमें 70 हजार से भी अधिक चीजें संरक्षित की गई हैं।
‘विश्व योग दिवस’ का भी जिक्र
आखिर में पीएम मोदी ने 21 जून को होने वाले ‘विश्व योग दिवस’ का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, “21 जून को हम ‘विश्व योग दिवस’ भी मनाएंगे.।आप इन तैयारियों के बारे में भी अपने ‘मन की बात’ में मुझे लिखते रहिए। किसी और विषय पर कोई और जानकारी अगर आपको मिले तो वो भी मुझे बताइयेगा।
May 28 2023, 17:48