नए संसद भवन पर लालू की पार्टी राजद की विवादित टिप्पणी, ट्वीट कर ताबूत से की तुलना
#rjdcontroversialtweetonnewparliamentbuilding
देश को आज नई संसद बिल्डिंग मिल गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन कर दिया है। इस उद्घाटन कार्यक्रम का कई विपक्षी दलों ने विरोध किया है। इस बीच, लालू प्रसाद यादव की पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने अपने ऑफिशियल ट्वीटर हैंडल से एक विवादित फोटो ट्वीट की है। जिसके बाद एक बार फिर सियासी बवाल मचने वाला है। दरअसल आरजेडी के ट्वीटर अकाउंट से एक फोटो पोस्ट किया गया है। इसमें एक तरफ जहां नए संसद भवन की बिल्डिंग है तो दूसरी तरह ताबूत की फोटो है, और कैप्शन में लिखा गया है ‘ये क्या है?’
राजद ने एक ताबूत की तस्वीर के साथ नए संसद भवन की तुलना करते हुए लिखा कि ये क्या है? राजद का यह ट्वीट ऐसे समय आया है, जब प्रधानमंत्री मोदी ने संसद के नए भवन का उद्घाटन किया है। वहीं, उससे पहले संसद के नए भवन के उद्घाटन पर राजनीति भी खूब हुई है। कांग्रेस समेत 20 विपक्षी पार्टियों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया। राजद भी बहिष्कार करने वाली पार्टियों में शामिल है।
2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी-बीजेपी
आरजेडी के इस ट्वीट पर अब बवाल शुरू हो गया है। बीजेपी ने इस पलटवार करते हुए कहा है कि 2024 में जनता इन्हे इसी ताबूत में दफन करेगी। बीजेपी ने आरजेडी के ट्वीट को घिनौना बताया है और कहा है कि ये इनकी राजनीति के ताबूत में आखिरी कील साबित होगा। बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद ने आरजेडी पर निशाना साधते हुए कहा है कि भारतीय प्रणाली में त्रिकोण या त्रिभुज का बहुत महत्व है। वैसे ताबूत हेक्सागोनल है और ये 6 भुजाओं वाला बहुभुज है।
क्या आरजेडी स्थायी रूप से बहिष्कार करेगी?
बिहार भाजपा के नेता और राज्य के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने कहा कि आज भले ही सभी दलों के लोगों ने संसद के नए भवन के उद्घाटन कार्यक्रम का बहिष्कार किया हो लेकिन कल सदन की कार्यवाही तो वहीं चलने वाली है। क्या राष्ट्रीय जनता दल ने यह तय कर लिया है कि वे नए संसद भवन का स्थायी रूप से बहिष्कार करेंगे? क्या वे लोकसभा की सदस्या से इस्तीफा देंगे? ताबूत का चित्र दिखाना इससे ज्यादा अपमानजनक कुछ नहीं है।
May 28 2023, 11:22