रोहतास: जिला स्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन, खरीफ योजनाओं की दी गई विस्तृत जानकारी
रोहतास: कृषि प्रौद्योगिकी प्रबन्ध अभिकरण व आत्मा रोहतास के तत्वावधान में शनिवार को जिलास्तरीय खरीफ कर्मशाला सह प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
शहर के फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में प्रभारी जिलाधिकारी शेखर आनंद ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन किया तथा अपने संबोधन में जिले के सभी प्रखंड व पंचायत प्रसार कर्मियों को कई दिशा निर्देश जारी किए।
समय से खरीफ बीज वितरण एवं पीएम किसान के लाभुकों का ईकेवाईसी करने का निर्देश देते हुए प्रभारी डीएम ने कहा कि कॉम्फेड से सम्बंधित सर्वे का कार्य ससमय पूर्ण करें। जिससे खरीफ मौसम 2023 की विभागीय योजनाओं का लाभ योग्य किसानों को प्राप्त हो सकें तथा पीएम किसान के लाभुकों को भी अगामी किस्त मिल सकें। उन्होंने निर्देश दिया कि अगामी दिनों में प्रखंडस्तरीय खरीफ कार्यशाला एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम के सम्बंध में व्यापक प्रचार प्रसार करते हुए कृषकों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया जाय ताकि उनकी तकनीकी ज्ञान का सम्बर्द्धन किया जा सकें।
वहीं जिला कृषि पदाधिकारी सह परियोजना निदेशक आत्मा द्वारा खरीफ उत्पादन कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी दी गई एवं प्रखंडवार खरीफ योजनाओं का लक्ष्यवार विखण्डन करते हुए सभी प्रखंडों के कृषि पदाधिकारियों व प्रसार कर्मियों को बताया गया।
राज्यस्तर से आये नोडल पदाधिकारी जय प्रकाश नारायण द्वारा कार्यशाला के माध्यम से विभागीय निर्धारित खरीफ मौसम 2023 के लिए कृषि विभाग कि योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई तथा निदेश दिया गया कि बदलते जलवायु परिवर्तन में खाद्य सुरक्षा हेतु श्री अन्न को प्रोत्साहित किया जाए। हरी खाद अन्तर्गत वितरण ढांचा बीज की शत प्रतिशत बुआई कराई जाए।
जबकि वरीय वैज्ञानिक सह प्रधान, कृषि विज्ञान केन्द्र बिक्रमगंज एवं अन्य कृषि वैज्ञानिकों द्वारा खरीफ मौसम में उगाये जाने वाली फसलो की वैज्ञानिक विधि से खेती की जानकारी दी गई। आत्मा योजना के कार्यक्रमों की विधिवत जानकारी आत्मा के उप परियोजना निदेशक रोहतास द्वारा दिया गया।
साथ हीं सहायक निदेशक पौधा संरक्षण द्वारा आगामी खरीफ में पौधा संरक्षण योजनाओं एवं सहायक निदेशक कृषि अभियंत्रण द्वारा सामुहिक यंत्र बैंक का लाभ आत्मा आधारित समूहों के माध्यम से प्राप्त करने की जानकारी दी गई।
इस दौरान कृषि एवं कृषि से सम्बद्ध विभाग यथा पशुपालन, मत्स्य, भूमि संरक्षण, पौधा संरक्षण, मिट्टी जाँच प्रयोगशाला, कृषि यंत्रिकरण के योजनाओं की जानकारी जिलास्तरीय कर्मशाला के माध्यम से दी गई।
मौके पर कृषि विज्ञान केन्द्र विक्रमगंज से डा रतन, जिला विकास प्रबन्धक सुनील कुमार, उप परियोजना निदेशक आत्मा सौरभ कुमार, सहायक निदेशक पौधा संरक्षण संतोष कुमार, अकरम अंसारी, संभावना कुमारी, मधुरेन्द्र कुमार सिंह, डा० रामाकान्त, प्रतिमा कुमारी, जिला पशुपालन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी सहित जिले के सभी किसान सलाहकार एवं कृषि समन्वयक उपस्थित रहे।
May 27 2023, 18:25