*अधिवक्ता परिषद गरीब वादकरियों की सेवार्थ बना संगठन -विपिन त्यागी*

 चंदौसी-अधिवक्ता परिषद गरीबों ओर बेसहारा लोगों तक विधिक सहायता का दायरा और बढ़ायेगी l न्याय केंद्र की स्थापना के साथ विधिक साक्षरता को महत्व दिया जाएगा l

        

अधिवक्ता परिषद ब्रज जिला इकाई संभल द्वारा न्याय प्रवाह के 50 सदस्य होने के उपलक्ष मे चंदौसी बार एसोसिएशन के सभागार मे आयोजित कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि अखिल भारतीय अधिवक्ता परिषद के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य विपिन त्यागी ने कहा कि अधिवक्ता परिषद की मूल भावना न्याय मम् धर्मा के सिद्धांत पर चलने की है यह राष्ट्रवादी सोच का संगठन है जिसका उद्देश्य गरीवो को न्याय प्रवाह केंद्रों के माध्यम से विधिक सहायता पहुंचना है।

अधिवक्ता परिषद का गठन 1992 मे हुआ था अधिवक्ता परिषद स्वाध्याय मण्डल का आयोजन केवल इसीलिए करता है जिससे अच्छे अधिवक्ता समाज को मिल सके प्रांतीय सदस्य सर्वेश शर्मा ने जिला इकाई मे न्याय प्रवाह सदस्यों की 50 संख्या होने पर जिला इकाई को बधाई देते हुए स्वाध्याय मण्डल का आयोजन नियमित करते रहने पर जोर दिया।

जिलाध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने जिले मे शीघ्र न्याय केंद्र खोले जाने का आश्वासन दिया तथा मुख्य अतिथि को स्मृति चिन्ह भी भेंट किया इस अवसर पर जिला अध्यक्ष देवेंद्र वार्ष्णेय ने तहसील कार्यकारिणी की घोषणा करते हुए विक्रम सिंह चौहान को तहसील अध्यक्ष व विशाल कुमार एडवोकेट सचिव बंनाने की घोषणा की पवन रस्तोगी,श्री गोपाल शर्मा,चंदौसी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश यादव,नरेश शुक्ला,जिला महामंत्री सचिन गोयल, जिला कोषाध्यक्ष सोनू कुमार गुप्ता, न्याय प्रवाह प्रमुख विष्णु शर्मा, रंजना शर्मा, रजनी शर्मा, अमरीश अग्रवाल, योगेश शर्मा, लवमोहन वार्ष्णेय, बृजेश यादव, विभोर बंसल,ईश्वरचंद्र सैनी,सतीश यादव, आदि अधिवक्ता मौजूद रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता देवेंद्र वार्ष्णेय व संचालन सचिन गोयल ने किया।

*माहुल में गठित हो गई नगर की सरकार ,अध्यक्ष लियाकत अली समेत 11सदस्यो ने ली शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर (आज़मगढ़) ।नगर पंचायत माहुल के दूसरे चेयरमैन की लियाकत अली ने शुक्रवार को देर शाम शपथ लिया।उपजिलाधिकारी नरेंद कुमार गंगवार ने यहाँ के पवई रोड स्थित शान मैरेज हाल नवनिर्वाचित अध्यक्ष लियाकत अली के साथ ही 11 निर्वाचित सदस्यो को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई।इस दौरान नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने सभी सभासदों एवं स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया । शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि अहरौला के ब्लाक प्रमुख शकील अहमद रहे।

 शपथ ग्रहण करने के उपरांत लियाकत अली ने कहा कि जनता ने जिस विश्वास के साथ उन्हें चुना है उसपर खरा उतरने का प्रयास करूँगा। उन्होंने आगे कहा कि माहुल नगर पंचायत को स्वच्छ ,सुंदर और समृद्धिशाली बनाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।बिना भेदभाव के नगर के चतुर्दिक विकास के साथ ही साथ बिजली पानी सड़क और जलनिकासी आदि के क्षेत्रों में ऐतिहासिक कार्य होगा ।जो लोगो के लिए नजीर बनेगी ।

 शपथ ग्रहण समतोह का संचालन अधिशासी अधिकारी दिनेश चंद्र आर्य ने किया।

लियाकत अली के साथ ही निर्वाचित वार्ड एक के सदस्य शादाब अहमद,वार्ड दो के शाहआलम वार्ड , तीन की प्रीति सिंह,वार्ड चार के प्रह्लाद,वार्ड पांच के गुफरान ,वार्ड छः से बेलाल अहमद,वार्ड सात के रेशमा बानो, वार्ड आठ के उजैर कुरैशी,वार्ड 10खोजमन यादव और वार्ड 11 की ममता यादव ने शपथ ली।

 नगर अध्यक्ष लियाकत अली ने शपथ ग्रहण समारोह को यादगार बनाने के लिए सभी सभासदों एवं स्मृति चिन्ह एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया ।

इस मौके पर नागरा वासियो के अलावा पूर्व चेयरमैन बदरे आलम ,पूर्व महा प्रधान नसीम अहमद ,पूर्व महा प्रधान अनिल सिंह, संतोष सिंह बबलू,मुसाफिर सिंह, विनय कुमार पांडेय, अब्दुल खालिद आदि सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।

*फूलपुर के शिव पैलेस में नवनिर्वाचित अध्यक्ष राम अशीष बरनवाल एवं सभासदों को उपजिलाधिकारी ने दिलाई शपथ*

सिद्धेश्वर पाण्डेय

फूलपुर ( आजमगढ़) । नव निर्वाचित नगर पंचायत अध्यक्ष फूलपुर राम आशीष बरनवाल  सहित सभी 10 सदस्यों को एसडीएम नरेन्द्र गंगवार ने शुक्रवार को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। फूलपुर नगर स्थित शिव पैलेस  में आयोजित समारोह में अध्यक्ष के साथ सदस्यों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान उपस्थित समर्थकों और गणमान्य लोगों ने अध्यक्ष का स्वागत किया

नगर पंचायत अध्यक्ष और सदस्यों के शपथ ग्रहण समारोह का स्थल वर्षा के चलते रामलीला मैदान से बदल शिव पैलेस कर दिया गया था। नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरन वाल सहित सभी 10 वार्डों के सदस्य अशीष गुप्ता, नीतू देवी, अनिल, इफ्तेखार, आबिद, गुड़िया देवी, मीरा देवी, अरशद, रिजवान, अनवरी समारोह स्थल पर पहुंच गए थे। वहां पहले से उपस्थित एसडीएम फूलपुर नरेंद्र गंगवार ने नव निर्वाचित अध्यक्ष को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। इसके बाद शेर और शायरी का सिलसिला शुरू हो गया।

 नगर के गणमान्य नागरिक सहित अन्य लोगों ने अध्यक्ष रामअशीष बरनवाल का माल्यार्पण और बुके देकर स्वागत किया। इसके बाद नवागत नगर पंचायत अध्यक्ष राम अशीष बरन्वाल कार्यालय पहुचे। नगर अध्यक्ष राम आशीष बरनवाल ने कहा कि नगरवासियों की समस्याओं को सुनने और समाधान के लिए उनके घरों तक जाऊंगा । शासन के सभी योजनाओं का लाभ नगरवासियों को दिलाऊंगा ,नगर का चहुमुखी विकास करूंगा ।

जिससे नगर वासियों के विश्वास कायम रख सकू ।  यहां ईओ दिनेश आर्य, नवगत ईओ विक्रम कुमार और वरिष्ठ लिपिक रमेश कुमार श्रीवास्तव ने बुके प्रदान कर उनका स्वागत किया और कार्यभार ग्रहण कराया। संचालन मशहूर शायर नसीम साज ने किया। इस अवसर पर राजेंद्र आर्य ,शैलेंद्र ,अमरनाथ वरनवाल ,नीलू ,सुफियान ,सन्तोष मौर्य ,रफीक फूलपुरी आदि लोग रहे ।

*बिजली पोल में शार्ट शर्किट से लगी आग, मचा हड़कंप*


आलमबाग |कृष्णा नगर कोतवाली क्षेत्र के मानस नगर में गोल खिड़की मकान के पीछे जनरल स्टोर के सामने लगे विधुत पोल में सोमवार रात अचानक शार्ट शर्किट से आग लग गई । देखते देखते आग ने विकराल रूप ले लिया | आग की लपेट बढता देख लोगो में हडकंप मच गया।

स्थानीय लोगों ने फायर विभाग व विधुत विभाग को आग लगने की जानकारी देने के साथ आग बुझाने का प्रयास किया। वही काफी मशक्कत के बाद स्थानीय लोगों ने आग पर काबू पाने के बाद फायर विभाग को आग बुझने की जानकारी दी‌। लेकिन इस आग लगने के कारण विधुत खम्भे से लिपटे तार जलकर खाक हो गए ।इस आग लगने के कारण करीब एक घंटे तक विधुत सप्लाई क्षेत्र में बाधित रही‌। लेकिन आग लगने के दौरान कोई भी जान माल का नुकसान नहीं हुआ है।

*आजमगढ़ : ऋषि दुर्वासा धाम में नवनिर्मित पुलिस चौकी का पुलिस अधीक्षक ने किया लोकार्पण*

 सिद्धेश्वर पाण्डेय

 फूलपुर ( आजमगढ़ )। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने फूलपुर कोतवाली का वार्षिक निरीक्षण किया । इसके उपरांत ऋषि दुर्वासा धाम पर अस्थाई रूप से बनी नव निर्मित पुलिस चौकी लोकार्पण किया। पुलिस चौकी दुर्वासा में पुलिस अधीक्षक के द्वारा पौधरोपण किया गया । उन्होने जनता के सहयोग से अस्थाई दुर्वासा धाम मे पुलिस चौकी के निर्माण में सहयोग के लिए लोगो की प्रसंशा किया । 

 

पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने कहा कि पुलिस चौकी के निर्माण हो जाने से दुर्वासा धाम क्षेत्र सहित आस पास के गाँव की त्वरित गति से समस्या का निदान होगा ।दुर्वासा धाम पुलिस चौकी के निर्माण के प्रयास में भूमिका निभाने वाले फूलपुर कोतवाल अनिल सिंह एवं हेड कास्टबल सूर्य प्रताप सिंह से हाथ मिलाकर उनका उत्साह बढ़ाया।

नवनिर्मित पुलिस चौकी में सहयोग देने वाले क्षेत्र वासियों की प्रसंशा करते हुए कहा कि जिस ढंग से क्षेत्रवासियों के सहयोग से पुलिस चौकी का निर्माण हुआ है । उसी ढंग से पुलिस को भी क्षेत्रवासियों की समस्याओं की जिम्मेदारी निभानी चाहिए । पुलिस चौकी के निर्माण से अब क्षेत्रवासियों की समस्याओं का निराकरण आसानी से होगा । सभी क्षेत्र वासी पुलिस का सहयोग करे ,पुलिस आपके साथ खड़ी रहेगी । 

 दुर्वासा धाम में नवनिर्मित अस्थायी पुलिस चौकी का उदघाटन पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा फीता काटकर किया गया । इसके बाद पुलिस अधीक्षक ने पुलिस चौकी परिसर में पौधरोपण किया । लोकार्पण के बाद फूलपुर कोतवाली का पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य के द्वारा वार्षिक निरीक्षण किया गया ।

पुलिस अधीक्षक ने निरीक्षण के दौरान असलहा के रखरखाव ,कार्यालय में फाइलों एवं रजिस्टर के रखरखाव के बारे में जानकारी लिया । पुलिस अधीक्षक ने चौकीदारों की समस्याओं को सुना एवं उनके उत्साह को बढ़ाया । 

इस मौके पर प्रधान ओमप्रकाश यादव, चन्द्रशेखर सिह ,पद्माकर सिह, श्रीराम गोड बलदेव यादवं, कास्टबल परवेज अहमद, आलोक सिह सूरज पटेल, बलराम तिवारी ,आदि उपस्थित रहे । 

आंधी तूफान में कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चौपट

रायबरेली। सोमवार रात आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट कर दी है कहीं तार टूटे तो कहीं खंबे जिसके कारण लोगों को अंधेरे में रात गुजारनी पड़ी वहीं बिजली विभाग जल्द आपूर्ति बहाल का दावा कर रहा है।

सोमवार देर रात आई आंधी तूफान ने बिजली व्यवस्था चौपट हो गई है कहीं पेड़ गिरने से तार टूट गए हैं तो कहीं खंबे सबसे खराब हालत गुरबक्श गंज लालगंज, डलमऊ,सरेनी,कटघर गदागंज, जगतपुर ,ऊंचाहार जमुनापुर सहित कई उप केंद्रों की बिजली व्यवस्था चरमरा गई है जिसके उमस भरी गर्मी में लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं बिजली विभाग के संविदा कर्मी सुबह से ही लाइनों की मरम्मत में जूटे हुए हैं। अधिकारी जल्द से जल्द आपूर्ति बहाल करने का दावा कर रहे।

इस संबंध में अधीक्षण अभियंता प्रथम यदुनाथ राम एवं द्वितीय रामकुमार से बात की गई तो बताया कि आंधी तूफान से कई उप केंद्रों की विद्युत व्यवस्था बाधित हुई थी देर शाम सभी उप केंद्रों की सभी फीडर चलने लगे।

दो अवर अभियंता के कार्यक्षेत्र में बदलाव

रायबरेली। विद्युत वितरण मंडल प्रथम की अधीक्षण अभियंता यदुनाथ राम ने दो अवर अभियंताओं के कार्य क्षेत्र में बदलाव कर दिया है।

अवर अभियंता अमृतलाल पाल को गुरबक्श गंज उपकेन्द्र से हटाकर विद्युत उपकेंद्र रहवां का अवर अभियंता बनाया है साथ में हरचंदपुर उप केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी संभालेंगे। वही डिवीजन प्रथम में कार्य देख रहे सुनील कुमार को उप केंद्र गुरबक्श गंज का नया अवर अभियंता नियुक्त किया गया है साथ में ताला उप केंद्र का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

*बेटी की मां ने ससुरालियों पर लगाया हत्या का आरोप*

फर्रुखाबाद l क्षेत्र के गांव बराकेशव में संदिग्ध परिस्थितियों में बेटी की मौत होने पर मां ने ससुरालियों के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई है l 

थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव बरा केशव मे संदिग्ध परिस्थितियों में विवाहिता की मौत हो गई।प्रियंका के तीन बच्चों को छोड़कर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली है l मृतका के मायके वालों ने ससुरालियों पर हत्या का आरोप लगाते हुए कार्यवाही की मांग की है। 

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल का निरीक्षण किया l ग्रामीणों ने बताया कि प्रियंका गृह कलह से तंग आ चुकी थी। जबकि 20 दिन पहले ही एक पुत्र को जन्म दिया है l घटना को लेकर प्रियंका की मां रामबेटी पत्नी राधा कृष्ण निवासी जनपद कन्नौज ने ससुरालियों पर लगाया है । 

बेटी के ससुर रामशरण, सास रन्नो देवी , देवर जगपाल, जेठ सत्यपाल ,ननंद गीता ,पति ब्रह्मपाल पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है l पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*बाजार से घर जा रही बाजार से घर जा रही दबंगों ने महिला से की मारपीट*

फर्रुखाबाद l दबंगों ने बाजार से सौदा लेकर घर जा रही महिला को रास्ते में घेरकर मारपीट कर दी l घायल महिला ने पुलिस को तहरीर दी है l 

नवाबगंज थाना क्षेत्र के गांव अथरुइया नगला निवासी शोभा देवी पत्नी रामानंद राठौर मैं थाना पुलिस को तहरीर दी है कि मंगलवार को वह कस्बे से बाजार कर घर के लिए सौदा लेकर अपने घर वापस जा रही थी l उसी समय रास्ते में गांव के निकट गांव के कुछ युवको ने घेरकर महिला के साथ मारपीट कर दी l 

घायल महिला ने कहा कि जब उसकी पुत्री पूजा तो दबंग आरोपी ने बचाने के लिए आई तो उसकी भी पिटाई कर दी l घायल महिला ने थाने पहुंचकर पुलिस को गांव के ही नामजद आरोपी रजनीश पुत्र बाबूराम राठौर के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी l पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है l

*डॉ. भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का किया गया आयोजन*

अमेठी । जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स-2022 के अंतर्गत 25 मई से 5 जून 2023 तक उत्तर प्रदेश के 4 जनपदों लखनऊ, गौतमबुद्ध नगर, वाराणसी, गोरखपुर एवं दिल्ली में आयोजन कराया जा रहा है।

आयोजन के प्रचार प्रसार हेतु प्रदेश स्तर से चार मशाल रैली प्रचार वाहन अलग-अलग दिशाओं में भेजे गए हैं उक्त मशाल रैली का आगमन जनपद अमेठी में 15 मई को हुआ है आज प्रातः मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया तथा सांय काल 4:00 बजे डॉक्टर भीमराव अंबेडकर स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। 

इस दौरान कम्पोजिट स्कूल भादर की छात्राओं द्वारा स्वागत गीत एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रोफ़ेसर भगवती सी0पे0 जी द्वारा नृत्य कार्यक्रम, नेहरू युवा केंद्र, रिदमिक योगा स्पोर्ट, प्राथमिक विद्यालय खालिसपुर बहादुरपुर के द्वारा योगा के कार्यक्रम आयोजित किए गए।

इस दौरान कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे मा. जिला पंचायत अध्यक्ष श्री राजेश अग्रहरी ने मशाल रैली के टीम लीडर हरिओम मिश्र, प्रदर्शित शुभांकर सचिन, प्रदीप कुमार टेक्नीशियन तथा विनोद कुमार ड्राइवर को साल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया। वही कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद मुख्य विकास अधिकारी सान्या छाबड़ा द्वारा खिलाड़ी, शिक्षक, नागरिकों को शाल एवं मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर जिला विकास अधिकारी तेजभान सिंह, उपनिदेशक नेहरू युवा केंद्र आराधना राज, जिला विद्यालय निरीक्षक उदय प्रकाश मिश्र, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संगीता सिंह, जिला क्रीड़ा अधिकारी आनंद बिहारी श्रीवास्तव, उप क्रीड़ा अधिकारी शमीम अहमद एवं मोहम्मद मुसर्रफ खां, खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी रागिनी, प्राचार्य आरआरपीजी कॉलेज अमेठी, सचिव जिला ओलंपिक खेल संघ सहित लगभग 500 खिलाड़ी उपस्थित रहे।