*11.66 करोड़ से बनाए जाएंगे 9690 व्यक्तिगत शौचालय*
भदोही। स्वच्छ भारत मिशन के तहत जिले की 546 ग्राम पंचायतों में 11.60 करोड़ की लागत से 9690 शौचालय बनेंगे। शासन ने पंचायत राज विभाग को नया लक्ष्य को नया लक्ष्य तय किया है। माह भर में लाभार्थियों का चयन कर छह - छह हजार की पहली किस्त भेजी जाएगी।
गुजरे दो साल में करीब 5200 को योजना का लाभ दिया जा चुका है। स्वच्छ भारत मिशन योजना से जिले में दो लाख 35 हजार एकल शौचालय बनाए गए हैं। चार से पांच साल में हर ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण हुआ। सामुदायिक शौचालय बनने के बाद भी बड़ी संख्या में महिलाएं अब भी खुले में शौच जाती है। पहले एकल शौचालय आवंटन में जिन पात्रों को लाभ नहीं मिला है। उनको चिह्नित कर व्यक्तिगत शौचालय दिया जा रहा है।
साल 2021 और 2022 में करीब 5200 लाभार्थियों को चयनित कर उनके खाते में 12 हजार रुपए सहायता राशि भेज दिया गया। अब नए लक्ष्य मिलने पर लाभार्थियों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिला पंचायत राज अधिकारी राकेश कुमार यादव ने बताया कि 9690 व्यक्तिगत शौचालय का लक्ष्य मिला है। बीडीओ एवं एडीओ पंचायत से सत्यापन कराकर लाभार्थियों की सूची मांगी गई है। उन्होंने बताया कि लाभार्थियों का चयन होने पर छह - छह हजार की पहली किस्त भेज दी जाएगी। बताया कि अब नए सिरे से आवेदन नहीं मिलाया जाएगा
May 26 2023, 13:22