*स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीकी विषय पर पांच दिवसीय कार्यशाला का हुआ शुभारंभ*
भदोही।डीबीटी स्टार कॉलेज स्कीम के अंतर्गत रसायन विज्ञान विभाग में केएनपीजी काॅलेज ज्ञानपुर भदोही में बृहस्पतिवार को स्पेक्ट्रोस्कोपिक तकनीकी विषय पर पांच द्विवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गयानी हैं । जिसके प्रथम दिवश का शुभारंभ महाविद्यालय के मुखिया डॉक्टर पीएन डोंगरे द्वारा माँ सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं डीप प्रज्ज्वलन के साथ किया गया।
इसके बाद इस कार्यक्रम की संचालिका डॉक्टर दीपाली जैसवाल ने कार्यशाला के रूपरेखा बताते हुए सभी आये हुए अतिथियो का स्वागत किया । कोर्स कोऑर्डिनेटर डॉक्टर अभिमन्यु यादव ने इन पांच दिनों में होने वाले सभी व्यख्यानों एवं कार्यशाला के विषय को बताया। वनस्पति विभाग की विभागाध्यक्षा डॉक्टर रश्मि सिंह ने छात्रों को इस प्रकार के आयोजनों से लाभान्वित होने के लिए प्रोत्साहित किया।
इसके बाद डॉक्टर अय्यूब अहमद ने स्पेक्ट्रोस्कोपी के महत्वों एवं विभिन्न सिंद्धान्तों पर प्रकाश डालते हुए आधुनिक युग में स्पेक्ट्रोस्कोपी के उपयोगिता को विस्तार से समझाया। इस कार्यक्रम का धन्यवाद ज्ञापन डॉक्टर विनोद कुमार यादव द्वारा दिया गया इस प्रोग्राम में विभाग के अन्य सहयोगी डॉक्टर ओम प्रकाश , डॉक्टर निखिल सिंह, डॉक्टर अमित शर्मा ,डॉक्टर रजनीश द्विवेदी आदि उपस्थित रह कर अपना सहयोग प्रदान किया।
May 26 2023, 13:19