उत्तरप्रदेश में आजम खान की सीट से चुन कर आए BJP विधायक को हाई कोर्ट का नोटिस, SP प्रत्याशी ने की चुनाव रद्द करने की मांग
उत्तरप्रदेश में मोहम्मद आजम खान की सीट से निर्वाचित रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने नोटिस जारी किया है। इलाहाबाद हाई कोर्ट ने सपा प्रत्याशी आसिम राजा की चुनाव याचिका पर नोटिस जारी किया है। सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने चुनाव याचिका में रामपुर से चुने गए बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना पर करप्ट प्रैक्टिस का आरोप लगाया गया है।
आरोप है कि बीजेपी प्रत्याशी आकाश सक्सेना ने वोटरों को घर से बाहर निकलने नहीं दिया। याचिका में सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने आरोप लगाया कि पुलिस ने भी लाल पर्ची का डर दिखाकर वोटरों को वोट नहीं देने दिया। सपा प्रत्याशी आसिम राजा की ओर से आरोप लगाया कि चुनाव के दिन विशेष समुदाय के वोटरों को टारगेट किया गया और उन्हें उनके संवैंधानिक वोट देने के अधिकार से वंचित रखा गया, वोटर्स को पोलिंग बूथ तक नहीं पहुंचने दिया गया। इसके अलावा उन्होंने आरोप लगाया है कि वोटर्स को डराया-धमकाया गया है। याचिका में बताया गया ये सभी उनके समुदाय के उनके कैडर वोटर्स थे।
सपा प्रत्याशी आसिम राजा का आरोप है कि जिन्हें वोट देने से रोका गया उनमें ज्यादातर वोटर उनके थे। इस मामले में निर्वाचन आयोग से भी उन्होंने शिकायत की थी। सपा प्रत्याशी आसिम राजा ने चुनाव याचिका में बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना का निर्वाचन रद्द करने की मांग की गई है।
मामले पर अगस्त में होगी सुनवाई
सपा प्रत्याशी आसिम राजा की याचिका पर गुरुवार को इलाहाबाद हाई कोर्ट ने संज्ञान लेते हुए रामपुर से बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना को नोटिस जारी किया है। याचिका पर अधिवक्ता एम ए हसीन और कमरुल हसन सिद्दीकी ने अपने मुव्वकिलों का पक्ष रखा। जस्टिस संजय कुमार सिंह की सिंंगल बेंच में मामले की सुनवाई हुई। अगस्त के पहले हफ्ते में इलाहाबाद हाई कोर्ट इस मामले की अगली सुनवाई करेगा।
May 26 2023, 12:08