डिजिटल ज्ञान से महिलाएं आजिविका से जुड़ कर स्वालंबन बनेंगी : ममता देवी
रामगढ़: गोला डिजिटल एंपावरमेंट फाऊंडेशन के तत्वाधान में कोल 500 के सौजन्य गोला अकाश होटल में एक दिवसीय प्रशिक्षण का अयोजन किया गया । चर्च क्रम में मुख्य अतिथि के रूप में रामगढ़ विधानसभा के पूर्व विधायक ममता देवी शामिल हुई।
10 ग्राम में पहुंचने पर सर्वप्रथम मुख्य अतिथि का फाउंडेशन के द्वारा स्वागत किया गया। फाउंडेशन द्वारा उक्त प्रशिक्षण रांची जिला के सोनाहातू , अनगड़ा ,बोकारो जिला के पेटरबार , बोकारो , रामगढ़ जिला के चितरपुर ,दुलमी ,गोला के चयनित 65 महिला एवम दिव्यांग युवा अभ्यर्थियों ने भाग लिया।
प्रशिक्षण में प्रशिक्षक अंजर रजा एवम सुरेश के द्वारा डिजीटल लिट्रेसी में फ़ोन की बेसिक जानकारी डिजिटल मार्केटिंग वित्तीय समावेशन , साइबर सुरक्षा संबंधित उपस्थित महिला उद्यमी को इसकी वृहत जानकारी दी गई । वही यह प्रशिक्षण एक माह का है जिसमे ऑनलाईन प्रत्येक दिन दो घंटा दी जाने के बाद सप्ताह में एक दिन समीक्षा कर पुराणावृति कराई जायेगी वही महिलाए ऑनलाईन टेलीग्राम के माध्यम से स्किल बूट के द्वारा कोर्स कंप्लीट करेंगी।
प्रशिक्षित महिलाओं को सेंटर में सेटअप का अवसर मिलेगा , वही महिला उद्यमी के रूप में अजिबिका को अपनाकर परिवार का भरण पोषण कर खुशहाली आएगी।
एक्वेंचर एकुल एबल प्रॉजेक्ट के तहत 18 सूचना पेनियोर को मिला स्मार्ट टैब
प्रशिक्षण के समापन के पश्चात चयनित सुचना पेनियर के बीच मुख्य अथिति पूर्व विधायक ममता देवी के द्वारा दर्जनों टैब का वितरण किया गया। इस दौरान उन्होंने उपस्थित अभियार्थीयो संबोधित करते हुए कहा कि डिजिटल एंपॉरमेंट फाउंडेशन के द्वारा सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब महिलाओं एवम दिव्यांग युवाओं को डिजिटल डिजिटली लिटरेट, साउंड करते हुए उन्हें स्वालम्बी बनाने को लेकर डिजीटल टूल्स टेक्नोलॉजी मुहैया विगत कई वर्षो से कराकर उन्हें आजीविका से जोड़ने की जो कार्य कर रही है वह काफ़ी सराहनीय कदम है।
आज की मांग है कि गांव की हर वर्ग की लोगो को डिजिटल लिट्रेट एल साउंड करें ताकि वह सरकार की विभिन्न योजनाओं की लाभ ले सके । साथ ही दुसरे को दिलाने में मददगार साबित हो रहा है। इतना ही नहीं खुद आजीविका से जुड कर परिवार की आथिर्क स्थिति में सुधार लाने में कामयाब हो रहे हैं इस तरह की नेक कार्य को लेकर डीईएफ में शामिल सभी को धन्यावाद देती हूं साथ ही मुझे इस कार्यक्रम में शामिल होने को अवसर दिया जिससे मैं अपने आप को गौरवान्वित महसूस कर रही हूं आपको जब भी हमारी आवस्यकता होगी आप आवाज दीजिए हम आपके साथ है। कार्यक्रम को बीस सूत्री अध्यक्ष राम विनय महतो जिला बीस सूत्री सदस्य एहतेसा मुद्दीन अंसारी , प्रखंड बीस सूत्री सदस्य गौरी शंकर महतो ने सम्बोधित किया ।
मौके पर सुषमा कुमारी, नमिता कुमारी ,मोनिका कुमारी, निशा कुमारी, कालिका देवी , किरण देवी आरती कुमारी , सम्पा देवी , सकुंतला देवी , सुदामा महतो , बसंत बिहारी सिंह, गीता देवी, अनिता कुमारी, बिस्तु महतो , राधिका कुमारी सावित्री कुमारी , संजू कुमारी , तमन्ना परवीन , अंजुम शाहीन , सहित 65 प्रतिभागी एवं अन्य लोग शामिल थे।
May 25 2023, 19:42