*दूषित जलजमाव से लोगों का खतरा बढ़ा*
भदोही। हैंडपंप के पास दूषित जलजमाव से घातक बीमारियों का खतरा बढ़ गया है। निकासी व्यवस्था न होने से गंदा पानी एकत्रित हो रहा है। इससे दुर्गंधयुक्त पानी निकाल रहा है।
जिसका सेवन कर लोग बीमार पड़ सकते हैं। नल के पास गंदा पानी व कचरा संक्रामक बीमारी का कारण बन सकता है। स्थानीय लोगों की प्यास बुझाने को हैंडपंप लगा दी गई है। लेकिन विडंबना ही है कि पानी निकासी का बेहतर इंतजार नहीं किया। यहीं कारण है कि दूषित पानी नल के पास ही जमा हो रहा है।
गंदा पानी का सेवन कर लोग बीमार न पड़ जाए यह चिंता लोगों को सताए जा रही है ।बेहतर पानी निकासी का इंतजाम कराने की मांग की है।
May 25 2023, 17:17