गिरीडीह: वन विभाग द्वारा डेढ़ लाख के आठ टन माइका जब्त,प्राथमिकी दर्ज


गिरिडीह: जिले में गावां वन विभाग की टीम ने स्थानीय पुलिस की सहयोग से गांवा थाना इलाके के कारीपहरी में अवैध माइका के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाया। इस अभियान में डेढ़ लाख रूपये मूल्य के करीब 8 टन माइका जब्त किया गया।

वन विभाग ने यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की। छापेमारी अभियान में थानेदार सन्नी सुप्रभात, राजेंद्र प्रसाद, हीरालाल कुमार, पविन्द्र गुप्ता, छोटू दास समेत कई वनकर्मी शामिल थे।

छापेमारी के लिए गई वन विभाग की टीम के मुताबिक जेसीबी मशीन से अवैध माइका का खनन हो रहा था। दिन के उजाले में जेसीबी मशीन से माइका का खनन किया जा रहा था।बताया गया कि जिसे कई स्थानों पर डंप कर रात के अंधेरे में कोडरमा भेजा जाता है।

प्रभारी वनपाल पवन चौधरी ने कहा कि गुप्त सूचना मिली थी कि जमडार के आसपास के जंगलों में अवैध तरीके से माइका का खनन कर कारीपहरी गांव में सड़क किनारे डंप किया जा रहा है। सूचना के आधार पर वन प्रक्षेत्र पदाधिकारी के निर्देश पर टीम गठन कर डंप किये गए माइका को जब्त कर गावां वन प्रक्षेत्र कार्यालय लाया गया।हालांकि किसी के गिरफ्तारी की सूचना नहीं है। कहा कि मामले में वन अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।

देश में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार की हालत काफ़ी ख़राब: राजकुमार यादव पूर्व विधायक


 

गिरिडीह: धनवार के पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने कहा है कि देश में शिक्षा,स्वास्थ्य और रोजगार की हालत काफ़ी ख़राब है।

वे गिरिडीह में धनवार प्रखंड क्षेत्र के खैरीडीह के महुआटांड में बुधवार को भाकपा माले के बैनर तले आयोजित मिलन समारोह को सम्बोधित कर रहे थे। 

मिलन समारोह की अध्यक्षता किसान मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष कयूम अंसारी व संचालन माले नेता महेंद्र यादव ने किया।उन्होंने कहा कि भाजपा के अहंकार को कर्नाटक के लोगो ने उसकी औकात बता दी। देश में लोकतंत्र, संविधान व जमहूरियत को बचाने के लिए 2024 में जनता भाजपा को उखाड़ कर पूरी तरह फेंक देगी। धनवार का यह इलाका प्राकृतिक सम्पदा से परिपूर्ण है। लेकिन गांव हमारा,धरती हमारी पत्थर हमारा और यहां राज किसी और का चल रहा है। कहा कि बाबूलाल मरांडी कहते थे कुतूब मीनार से कूद जायेंगे लेकिन भाजपा में कभी नहीं जायेंगे।माले बराबर कहती थी कि बाबूलाल भाजपा का बी टीम है।बीते विधान सभा चुनाव मे लोगो नें बाबूलाल को झाविमो के नाम पर वोट दिया, लेकिन वह धोखा देकर वापस पुराने घर लौट गए। 

पूर्व विधायक ने कहा कि वोट मिले या ना मिले लेकिन भाकपा माले अपना विचार कभी नहीं बदलती है। पिछले विधान सभा चुनाव में ओवेसी नें धनवार से 15 हजार वोट काट लिया, आज वह उम्मीदवार कहां है। उसके कार्यकर्त्ता कहां है। सिर्फ क्रांतिकारी भाषण देने से कुछ नहीं होता है,बल्कि लोगो के दुख सुख में खड़ा रहना पड़ता है। लोगो को यह समझना होगा। प्रतिनिधि उसे चुनिए जो कदम से कदम मिलाकर आपके साथ चले। हेमत सोरेन भी अपने वादे पर खरा नहीं उतर पा रहे हैं।इन्होने जो वादा किया उस वादे को नही निभा पाए।अपराधियों पर लगाम नहीं लगा पा रहे हैं और ना ही बेरोजगार युवाओ को रोजगार दे पा रहे हैं।

कहा, राज्य और हमारा भविष्य तभी सुधरेगा जब हमलोगो को गठबंधन की सरकार नहीं बल्कि जनता का गठबंधन बनाएंगे।माले नेत्री जयंती चौधरी,कोडरमा लोकसभा व विधानसभा के नेता पर खूब बरसी। उन्होंने महुआटांड में मारपीट की घटना में एकपक्षीय कार्यवाई पर खेद जताया। कहा कि महीने के आख़री दिन तक अगर पुलिस पदाधिकारी जांचोपरांत दोषियों पर कार्यवाई नहीं करेगी तो अगले महीने भाकपा माले धनवार थाने का घेराव करेगा। 

कार्यक्रम के उपरान्त भाकपा माले के नेतृत्व में ग्रामीणों नें धनवार पुलिस के खिलाफ गांव में मार्च निकाल कर पुलिस प्रसाशन होश में आओ, महुआटांड में मारपीट की घटना में एकपक्षीय कार्यवाई करना बंद करो, दोषियों को छोड़ निर्दोष लोगो को जेल भेजना बंद करो आदि नारे लगाए। इस दौरान बड़ी संख्या में गांव के महिला एवं पुरुषो नें भाकपा माले का दामन भी थामा। जिसे पूर्व विधायक नें पार्टी का झंडा सौपकर व माला पहनाकर उनका स्वागत किया।

विधायक ने बताया कि कयूम अंसारी के नेतृत्व में विभिन्न दल को छोड़कर अजमुल अंसारी ,साबिर अंसारी, मोहम्मद आलम ,ताजुद्दीन अंसारी ,रहमत अंसारी, साजिद अंसारी,रउफ अंसारी ,इजराइल अंसारी ,हैदर अंसारी, मुबारक अंसारी, मनोवर अंसारी,नईम अंसारी ,खलील अंसारी, मंसूर अंसारी, उस्मान असारी, समीना खातून ,माजीदा खातून, शहजादी खातून ,सहोरन खातून ,बानो खातून ,रवीना खातून, कालो खातून ,जुलेखा बीवी ,रोजनी बीवी ,समीना बीबी सहित 120 महिला पुरुषों ने भाकपा माले का दामन थामा। 

वहीं लोगो ने श्री यादव को लाल पगड़ी पहनाकर उनका स्वागत किया।मौके पर जयंती चौधरी ,कौशल्या दास, सुभाष यादव,शेखावत अंसारी, बालेश्वर यादव ,सरिता देवी आदि लोग मौजूद थे।

गिरिडीह में अशर्फी हॉस्पिटल के सहयोग से शुरू होगी कार्डियक ओपीडी सेवा


गिरिडीह: असर्फी हॉस्पिटल धनबाद के प्रसिद्ध हृदय रोग विशेषज्ञ डॉक्टर सूरज चवन अब अपनी सेवा गिरिडीह में भी देंगे। बुधवार को इसकी जानकारी बोडो स्थित इमेजिका हेल्थ स्कैन सेंटर से प्रेस वार्ता कर दी गई। 

प्रेस वार्ता में डॉक्टर सूरज चवन, असरफी हॉस्पिटल के डायरेक्टर हरेंद्र सिंह,डॉ मिहिर झा, संतोष कुमार, सुभाष पब्लिक के डायरेक्टर गुड्डू सिंह मौजूद थे। जानकारी दी गई कि अशर्फी हॉस्पिटल के प्रबंधक के सहयोग से गिरिडीह में कार्डियक ओपीडी शुरू होगी। 

प्रसिद्ध डॉक्टर सूरज चावन गिरिडीह के इमैजिका हेल्थ स्कैन सेंटर में हर माह के दुसरे और चौथे बुधवार को अपनी सेवा देंगे। इसके लिए इमेजिका सेंटर में सारी तैयारियां पूरी कर ली गई है बताया गया कि हृदय रोग से संबंधित जांच की भी यहां पूरी व्यवस्था होगी। 

बताया गया कि हृदय रोग से संबंधित बीमारियों के लिए लोगों को धनबाद समेत अन्य बड़े शहर जानी पड़ती थी। अब गिरिडीह में इलाज शुरू हो जाने से खास करके इस क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी।

 इस संबंध में डॉक्टर सूरज चवन ने बताया कि गिरिडीह में हृदय रोग से संबंधित ओपीडी की सुविधा शुरू हो जाने से इस क्षेत्र के मरीजों को भागम दौड़ नहीं करना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शुरुआती समय में प्रत्येक माह के दूसरे और चौथे बुधवार को हम अपनी सेवा गिरिडीह में देंगे। 

आगे इसका और विस्तार किया जाएगा। साथ ही जांच से संबंधित सारी सुविधा भी यहां उपलब्ध होगी। अशर्फी हॉस्पिटल के डायरेक्टर ने बताया कि हृदय रोग से संबंधित बहुत सारे मरीजों का समय पर इलाज नहीं होने से लंबी दूरी तय करने के दौरान उनकी मृत्यु हो जाती है। 

लेकिन गिरिडीह में यह सेवा शुरू हो जाने से मरीजों को राहत मिलेगी। गुड्डू सिंह ने बताया कि गिरिडीह में हृदय रोग से संबंधित ओपीडी शुरू होना सराहनीय पहल है।

पीएचईडी विभाग के जेई को जिप सदस्य ने जल संकट को लेकर सौंपा ज्ञापन

    

गिरिडीह: गिरिडीह शहर में शास्त्रीनगर माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी के आवास पर पीएचईडी विभाग के जेई नरोत्तम सिंह मुंडा को भाग संख्या 6 के जिला परिषद सदस्य उस्मान अंसारी और सलाईडीह पंचायत के सुरेंद्र सिंह ने जल संकट को लेकर ज्ञापन सौंपा। 

मौके पर माले नेता उस्मान अंसारी ने कहा कि सलैयाडीह उर्फ खोरोडीह,मारूडीह, हरला, ढेंगाडीह,सिकरूडीह,तिलक डीह,भेलवाघाटी आदि जगह में कई ऐसे गांव हैं, जहां पानी की घोर किल्लत है।दस दस चापानल आया है हरेक पंचायत में जबकि एक एक पंचायत में 50 - 50 चापानल की आवश्यकता होती है, जल्द इसको भी संज्ञान में लिया जाय।माले नेता उस्मान अंसारी ने कहा कि नक्सल प्रभावित क्षेत्र में भी जल्द से जल्द पानी की समस्या से निजाद दिलाया जाय।

उन्होंने कहा कि जोरोगाव, बरवाटोला,सिजुवा, पंदना,परसाडीह,कोइरीडीह आदि आदि गाव में आज भी लोग पगडंडी से आते जाते हैं।गिरिडीह डीसी को लिखित दिया गया है,जल्द माले की टीम उपायुक्त से मिलेंगी।

माले के गिरिडीह विधानसभा प्रभारी ने कहा कि पूरे जिले के हरेक पंचायत का सर्वे रिपोर्ट होगा जिला प्रशासन के पास,पीरटांड़ एरिया में विशेष जरूरत है, उस क्षेत्र की जनता बहुत परेशान है,वैसे तो जिला के हरेक पंचायत में पानी की घोर किल्लत है,गिरिडीह विधानसभा के अलावा गांडे, जमुआ, बगोदर, राजधनवार,डुमरी तमाम जगहों का हाल ऐसा ही है।

बगोदर में माले विधायक विनोद सिंह के प्रयास से तेजी से विकास हो रहा है जबकि अन्य इलाकों में विकास की गति सुस्त है।

जनता को चाहिए कि माले को अपना पार्टी माने और जनता की समस्याओ को माले की अगुवाई में सड़क पर उतारे, तब ही समाधान की गुंजाईश है,वरना विकास की गति इसी प्रकार ठूकुर ठुकुर चलने की गारंटी है,दूसरी पार्टियों में चुनाव तक प्रतिनिधि एक्टिव रहते है और फिर चुनाव में ही फिर मिलते है,जांच की जरूरत है।

झामुमो का एक दिवसीय कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न, दिवंगत शिक्षा मंत्री की पत्नी देवी ने की शिरकत


गिरिडीह: जिले में झारखण्ड मुक्ति मोर्चा के डुमरी प्रखंड कमिटी की बैठक सह कार्यकर्ता सम्मेलन बुधवार को पारसनाथ इण्टर महाविद्यालय इसरी बाजार में आयोजित किया गया।

इस कार्यक्रम में दिवंगत शिक्षा मंत्री की पत्नी बेबी देवी, झामुमो जिलाध्यक्ष संजय सिंह, दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो राजू, बीस सूत्री अध्यक्ष डेगलाल महतो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो पूर्व जिप सदस्य भोला सिंह पूर्व जिप अध्यक्ष राकेश महतो झामुमो नेता बरकत अली,राजकुमार पांडेय,कैलाश चौधरी,डेगनारायण महतो आदि ने पार्टी का झंडा फहराया और बेदी पर पुष्प अर्पित किया। वहीं

इस दौरान सभी अतिथियों का झामुमो कार्यकर्ताओं के द्वारा माला पहनाकर स्वागत किया गया। जबकि मौके पर एक वृद्ध महिला को इलाज हेतु आर्थिक मदद की गई।

इस दौरान अशोक ओझा उर्फ बबलू ओझा के पुत्र वत्सल ओझा के नेतृत्व में कई युवाओं ने झामुमो का दामन थामा जिसमें मनीष कुमार,राज विश्वकर्मा,विजय कुमार,राजेश कुमार,सुरेश कुमार, कृष्णा कुमार,चंदन गोस्वामी,विशाल गोस्वामी,भानु राणा,मुकेश महतो आदि शामिल हैं।बैठक में संगठन की मजबूती,बूथ कमिटी का गठन और डुमरी विधानसभा उपचुनाव पर चर्चा करते हुए प्रखंड को 4 जोन में बांट कर उसके पर्यवेक्षक नियुक्त किए गए। वहीं प्रत्येक बूथ में 25 कार्यकर्ताओं की टीम बनाने का निर्णय लिया गया।

इस बैठक में नंदलाल शर्मा,उपेंद्र महतो,कमलापति मंडल,सतीश मंडल,मोहन सोरेन,सुरेश मंडल,पंकज महतो,सोहनमहतो,मृत्यंजय जायसवाल,जगदीश महतो,मौलानाहयात,दुलारचंद महतो,मुमताज अंसारी, देवीलाल आंनद,संजय वर्मा,जितेंद्र दास,क्यूम अंसारी, सुबोध यादव,जाकिरअंसारी,विजय यादव,तिलकचंद महतो,चांदीमहतो,राजकुमार मेहता,सोनू सोहेल,नागो

महतो,उमाशंकरमहतो,रितिक महतो,खुर्शीद आलम,संजय मेहता,अंजु सोनी,जहाना खातुन,शंकरमहतो,नारायण महतो, जितेन्द्र दास,देवेन्द्र सिंह,विश्वनाथ महतो आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

निजी निर्मला हॉस्पिटल व बाबा हॉस्पिटल पर गिरी गाज, निर्मला को सुधार का निर्देश तो बाबा हुआ सील

गिरिडीह: जिले के डुमरी अनुमंडल क्षेत्र में एसडीएम प्रेमलता मुर्मू एवं रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डा राजेश महतो ने बुधवार को पीएन कॉलेज के समीप संचालित निर्मला हॉस्पिटल और एनएच 19 निकट सिमराडीह के पास संचालित बाबा हॉस्पिटल का निरिक्षण कर उपलब्ध सुविधाओं एवं स्वास्थ्य उपकरणों की जानकारी लिया। वहीं बाबा हॉस्पिटल में किसी प्रकार का कागजात नहीं रहने,चिकित्सक के नहीं रहने सहित कई अनियमितताओं के पाये जाने के कारण उसे सील कर दिया। 

जबकि निर्मला हॉस्पिटल के प्रबंधक को अस्पताल में व्याप्त कमियों को पूरा करने का निर्देश दिया।एसडीएम ने बताया कि उक्त दोनों अस्पताल के विरूद्ध उच्च अधिकारियों के पास नियम विरूद्ध अस्पताल के संचालन की शिकायत की गई थी। साथ ही स्थानीय लोगों से भी कई शिकायते मिल रही थी।

उन्होंने बताया कि निर्मला हॉस्पिटल में कुछ कमियां थी जिसे दुरूस्त करने का निर्देश दिया गया है। जबकि बाबा हॉस्पिटल में किसी प्रकार का कागजात नहीं था और ना ही होस्पिटल संचालन संबंधित कोई अनुज्ञप्ति पत्र। साथ ही कोई चिकित्सक भी नहीं थे,

जिसके कारण बाबा होस्पिटल को सील कर दिया गया है।बताया कि जांच प्रतिवेदन उपायुक्त एवं सीएस को प्रेषित कर दी जाएगी।

बताया जाता है कि कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष महेश प्रसाद भगत ने उपायुक्त को

आवेदन देकर निर्मला हॉस्पिटल के विरूद्ध कई गंभीर आरोप लगाया था। जबकि झापीपा के बोकारो जिलाध्यक्ष अशोक अग्रवाल आजाद ने बाबा हॉस्पिटल के विरुद्ध शिकायत उपायुक्त सहित विभिन्न अधिकारियों से की थी।

गिरिडीह के चतरो स्थित एसएसबी कैम्प के पास अनियंत्रित हाइवा ने साइकिल सवार छात्रा को कुचला, हुई घटना स्थल पर मौत


गिरिडीह : देवघर सड़क में देवरी थाना क्षेत्र के चतरो स्थित एसएसबी कैम्प के पास अनियंत्रित हाइवा छात्रा को कुचलते हुए पलट गया. घटना बुधवार की सुबह साढ़े पांच बजे की है. जानकारी के मुताबिक भेलवाघाटी थाना क्षेत्र के झगरुडीह गांव निवासी इस्माइल अंसारी की की पुत्री सलाउन परवीन (16 वर्ष) साइकिल ट्यूशन पढ़ने चतरो आयी थी. 

जहां पर वह सड़क वह सड़क के किनारे खड़ी थी. इस दौरान तेज गति से आ रही पत्थर लदा हाइवा छात्रा को कुचलते हुए सड़क के किनारे बने कम्पाउंड को तोड़कर पलट गया. घटना के बाद एसएसबी कैम्प के जवानों के द्वारा छात्रा को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवरी पहुंचाया गया. जहां पर उपचार के बाद छात्रा की नाजुक स्थिति को देखते हुए गिरिडीह रेफर कर दिया गया है. बताया जा रहा है कि छात्रा की मौत हो गई है.

विभिन्न मांगों व भ्रष्टाचार को लेकर तीन संगठनों के धरना प्रदर्शन में पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद गरजे


गिरिडीह:- बहुजन सदान मोर्चा,अभिभावक एकता मंच एवं पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा द्वारा मंगलवार को जिले के डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय सभागार में 18 सूत्री मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन का आयोजन किया गया।जिसका संचालन पिछड़ा वर्ग संघर्ष मोर्चा के डुमरी प्रखंड अध्यक्ष बैजनाथ महतो ने किया।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्य के पूर्व ऊर्जा मंत्री लालचंद महतो ने कहा कि डुमरी प्रखंड सह अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है,हरेक काम के एवज में मुंहमांगा राशि लिया जाता है, जिस पर अंकुश लगाने की आवश्यकता है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र के शहरपुर एवं सिंहडीह के ग्रामीण माइंस की ब्लास्टिंग से परेशान है,लोगों के घरों में दरारें पड़ गए हैं,वहां के लोग बीते 9 माह से आंदोलन कर रहे हैं। लेकिन कोई भी अधिकारी ग्रामीणों का दुखड़ा सुनने को तैयार नहीं है।कहा कि रेफरल अस्पताल डुमरी में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गयी है, जिसके विरूद्ध 15 जून को धरना प्रदर्शन अस्पताल परिसर में किया जाएगा।कहा कि

प्रधानमंत्री की गलत नीतियों के कारण महंगाई चरम पर है और लोग परेशान हैं।कहा कि एलआईसी का 16 लाख करोड़ रूपया प्रधानमंत्री ने एक पुंजीपति को दे दिया,वह पैसा गरीबों का था।कहा कि केन्द्र एवं राज्य सरकार गरीबों के लिए कोई काम नहीं कर रही है।

इस दौरान अभिभावक एकता मंच के प्रदेश अध्यक्ष रामेश्वर महतो,साधु महतो,मुन्ना मण्डल,गिरधारी यादव,बैजनाथ दाढ़ीवाला,बैजनाथ अकेला,प्रेमचन्द महतो,

चिन्तामनि महतो,रामपुकार महतो,शंकर मुर्मू,जयलाल रविदास,मंसूर आलम,रोहित कुमार,लालमणि साव,

मोमीन निशा,चेतलाल महतो,बेबी देवी,जागेश्वर महतो, जेठा सोरेन,हरिया देवी,रोहनकर्मकार,करमचंद महतो,गिरू शर्मा,झमन साव,टेकलालमहतो,तेजलाल महतो,सुरेश महतो आदि दर्जनों लोग उपस्थित थे।

जिन मांगों के समर्थन में धरना प्रदर्शन किया गया, उनमें पीएम

आवास,मनरेगा,सामाजिक सुरक्षा पेंशन,वृद्धा,दिव्यांग

विधवा पेंशन में कथित रूप से कमीशनखोरी बंद करने,जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों द्वारा गरीबों का चावल काटना बंद करने,कृषि विभाग ग्रामसभा के माध्यम से योजना चयन करने एवं बीज का वितरण करने,1932 आधारित स्थानीय नीति, नियोजन नीति,उद्योग नीति और विस्थापन नीति लागू करने,बिजली विभाग बिना नोटिस किए बेवजह लोगों पर मुकदमा करना बंद करने,पिछड़ों का आरक्षण 14 फीसदी से बढ़ाकर 27 फीसदी करने,झारखंड के गैर मजरूआ बंदोबस्त जमीन की रसीद काटना पुनः चालूकरने,गैरमजरूआ जमीन की लूट बंद करने,स्कूल प्रबंधक समिति को पूरा अधिकार देने,प्रत्येक विद्यालयों में विद्यार्थियों के अनुपात में शिक्षकों को प्रतिनियुक्त करने,पुतरीगढ़हा में चेकडैम का निर्माण करने,जिला खनन फाउंडेशन ट्रस्ट द्वारा जिले के सभी प्रभावित माइनिंग क्षेत्रों के गांवों में विकास कार्य कराने, माइनिंग के गड्ढों को भरकर खेती लायक

बनाने,बलथरिया और रतिडीह के बीच रेलवे पुल का निर्माण करने,प्रखंड के सभी लघु उद्धव सिंचाई योजना का पुनः चालू करने,खुद्दीसार के पास बराकर नदी पर सिंचाई योजना का निर्माण कराने आदि मांगें शामिल थे।

भोजन मिलने में हुई देरी तो पिता ने मासूम पुत्र पर कुल्हाड़ी से किया हमला,हुई मौत

गिरिडीह:- एक सनकी पिता ने अपने ही इकलौते पुत्र की कुल्हाड़ी से मारकर हत्या कर दी।इस हृदयविदारक घटना के संबंध में बताया जाता है कि बिरनी थाना क्षेत्र के बरवाडीह में दुलार यादव नामक व्यक्ति ने अपने ही इकलौते पुत्र करीब दस वर्षीय सचिन कुमार की बेरहमी से हत्या कर दी। 

मामले को लेकर लोगों ने बताया कि दुलार यादव ने अपने पत्नी से खाना मांगा। जब पत्नी ने खाना देने में देरी कर दी, तो अपने पत्नी के साथ मारपीट करने लगा ।नाबालिग पुत्र सचिन कुमार अपनी मां के बीच-बचाव करने पहुंचा तो सनकी पिता ने कुल्हाड़ी से अपने ही पुत्र पर हमला कर दिया। जिससे सचिन लहूलुहान हो गया और जमीन पर गिर पडा। साथ ही घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गई। 

घटना के बाद लोगों ने पुलिस को सूचना दिया। सूचना मिलते ही थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया।जबकि हत्यारे पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। घटना की सूचना मिलते ही देर शाम आजसू पार्टी नेता जिप सदस्य अनूप पांडेय, भाजपा के पूर्व विधायक नागेंद्र महतो बरवाडीह गांव पहुंचे और घटना पर दुख जताया।वहीं घटना को लेकर बताया जाता है कि दुलार यादव के दो बेटी और एक पुत्र था। वहीं एक पुत्री का विवाह हो चुका है।जबकि दूसरी पुत्री नाबालिग है।

तालाब जीर्णोद्धार के लिए फर्जी ग्राम सभा का आरोप लगाते हुए माले ने ,उस रद्द कर फिर से ग्राम सभा कराने की मांग की है


गिरिडीह:जिले मे बेंगाबाद प्रखंड के कंदवागढ़ा में भाकपा माले की अगुवाई में ग्रामीणों ने मोर्चा खोलते हुए वहां मंदनाटांड़ स्थित राजा आहार के जीर्णोद्धार के लिए पानी पंचायत का गठन फर्जी तरीके से दूसरे गांव में बैठकर कर लिए जाने का विरोध किया गया। उसे रद्द कर पुनः ग्राम सभा आयोजित कराने की मांग की गयी है।

आज फर्जी ग्राम सभा के विरोध के लिए उक्त तालाब के पास जामुन वर्मा, अर्जुन महतो, प्रधुमन वर्मा आदि के नेतृत्व में बड़ी तादाद में इकट्ठा लोगों ने कहा कि, पूर्व में भी इस तालाब की मरम्मती के नाम पर दलालों ने दो बार पैसे की लूट की है।

ग्रामीणों का आरोप है कि इस तालाब का जीर्णोद्धार नहीं किया गया।कहा,अब पुनः इस तालाब के जीर्णोद्धार के नाम पर लूट मचाने की तैयारी की जा रही है। इसलिए बिना ग्रामीणों के सूचना दिए बगल के पंचायत के एक गांव बारासोली में चुनींदा लोगों ने फर्जीवाड़ा कर ग्राम सभा की औपचारिकता पूरी कर ली है, ताकि लूट मचाई जा सके।

वहीं इसकी सूचना मिलने पर मीटिंग में पहुंचे माले नेता सह अखिल भारतीय किसान महासभा के प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव ने कहा कि, संविधान के द्वारा ग्रामीणों की ग्राम सभा को सर्वोच्च मान्यता दी गई है, ताकि जनता का पैसा जनता के लिए सही तरीके से खर्च हो सके। 

लेकिन जब ग्राम सभा में ही फर्जीवाड़ा होगा तो आगे का अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है। इसलिए इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।

श्री यादव ने प्रशासन से अविलंब फर्जी ग्राम सभा रद्द कर उसे पुनः आयोजित कराने की मांग करते हुए लोगों से आह्वान किया कि, यदि ऐसा नहीं हुआ तो अपने हक के लिए वे एकजुट होकर अनिश्चितकालीन आंदोलन की तैयारी शुरू कर दें। मौके पर गांव में अखिल भारतीय किसान महासभा का सदस्यता अभियान चलाने का भी निर्णय लिया तथा भाकपा माले के स्थानीय ब्रांच का पुनर्गठन भी किया। पुनर्गठित पार्टी ब्रांच का सचिव सर्वसम्मति से संजय कुमार वर्मा को चुना गया।

आज के इस विरोध कार्यक्रम में मुख्य रूप से जामुन महतो, अर्जुन महतो, लालमुनी महतो, सुखदेव वर्मा, बहादुर वर्मा, मनोज वर्मा, अजय वर्मा, नंदकिशोर वर्मा, सिकंदर वर्मा, कमल महतो, बालेश्वर महतो, बालेश्वर प्र वर्मा, सुरेंद्र महतो, शैलेंद्र कु वर्मा, प्रेम वर्मा, किशोर वर्मा, दिनेश वर्मा, परमेश्वर वर्मा, ललन प्र वर्मा, संजय कु वर्मा, मुकेश वर्मा, मंगर महतो, बालेश्वर प्र वर्मा, विजय कु वर्मा, पवन कु वर्मा, रंजीत कुमार सहित अन्य थे।