Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*नौकरी दिलाने के नाम पर 12 लाख रुपए हड़पने और फर्जी दस्तावेज बनाने के आरोपी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराने की डीएम से मांग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जनपद भदोही अंतर्गत थानाक्षेत्र चौरी के रोटहां निवासी महफूज आलम ने अभियुक्त समशेर आलम उर्फ लड्डू निवासी सरदार खां बाजार के खिलाफ धोखाधड़ी से लाखों रुपए हड़पने और फर्जी इकरारनामा फर्जी हस्ताक्षर बनाकर हम प्रार्थी के खिलाफ थाना भदोही में अपराध संख्या 245/2020 दर्ज कराने को लेकर अभियुक्त विपक्षी समशेर आलम उर्फ लड्डू के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराये जाने की मांग जिलाधिकारी से की है।

जिलाधिकारी भदोही को पत्र के माध्यम से महफूज आलम ने बताया है कि उपरोक्त आरोपी पर मुकदमा अपराध संख्या 353/ 2007 धारा 3/25 आर्म एक्ट थाना भदोही जिला भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 500/ 2007 धारा 3(1) गैंगस्टर एक्ट थाना भदोही में, मुकदमा अपराध संख्या 581/ 2017 धारा 406, 420, 467, 50,506 आईपीसी थाना भदोही, मुकदमा अपराध संख्या 25 /2018 धारा 419, 420, 467, 468, 504, 506 थाना भदोही में और मुकदमा अपराध संख्या 42/ 2018 धारा (3)1 गुंडा एक्ट थाना भदोही तथा मुकदमा अपराध संख्या 319 /2019 धारा 406, 420, 506, 504 थाना भदोही सहित कई अन्य मुकदमे चल रहे हैं। इसके अलावा राजनैतिक रसूख के बल पर हम प्रार्थी को डरवाता धमकाया करता है।

पुलिस विवेचना के दौरान असर इकरारनामा मांगे जाने पर जानबूझकर इकरारनामा पुलिस के समक्ष नहीं प्रस्तुत किया और पुलिस थाना भदोही द्वारा अपराध संख्या 245/2020 ने फाइनल रिपोर्ट प्रेषित किया गया अभियुक्त विपक्षी शमशेर आलम लड्डू प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनाकर इकरारनामा तैयार करके प्रार्थी को परेशान किया और अभी धमकी देता रहता है अभी तुम ने पुलिस को झूठी सूचना दिया फर्जी करारनामा तैयार किया प्रार्थी का फर्जी हस्ताक्षर बनवाया जिस के संबंध में विपक्षी के खिलाफ प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज कराया जाना आवश्यक है।

Bhadohi

May 25 2023, 12:12

*क‌ई जिलों में आंधी और बारिश को लेकर अलर्ट*


नितेश श्रीवास्तव

प्रेदश के क‌ई इलाकों में हल्की आंधी और बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने अगले दो दिनों के लिए आंधी और बारिश को लेकर येलो व आरेंज अलर्ट जारी किया है। क‌ई इलाकों ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आगरा, अलीगढ़, औरैया, बिजनौर, एटा, इटावा, फिरोजाबाद, हाथरस, कासगंज, मैनपुरी, मथुरा , मुरादाबाद, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर, शामली, चित्रकूट, देवरिया, फतेहपुर, गोरखपुर, कौशांबी, म‌ऊ, प्रतापगढ़, प्रयागराज, वाराणसी, मिर्जापुर, संत कबीर नगर संग रविदास नगर,व सिद्धार्थनगर श्रावस्ती व आसपास के इलाकों में ओलावृष्टि की संभावना जताई गई है।

आंचलिक मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक जेपी गुप्ता ने बताया कि अगले दो दिन प्रदेश में तेज हवाएं - आंधी चल सकती है। प्रदेश के पूर्वी हिस्सों में 40- 50 तो पश्चिमी में इसकी रफ्तार 50-60 किमी प्रति घंटा रह सकता है। तापमान में भी 4 से 6 डिग्री की गिरावट आ सकती है।

Bhadohi

May 25 2023, 10:41

*आज से नौपता शुरू सूर्यदेव का रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

जब सूर्य देव रोहिणी नक्षत्र में गोचर करते हैं उसी दिन से नौपता की शुरुआत होती है नौ दिनों तक लोगों को गर्मी का प्रकोप झेलना पड़ सकता है। इसकी वजह यह है कि इस दौरान सूर्य की लंबवत किरणें धरती पर पड़ती है। ये समय 25 म‌ई से दो जून तक रहेगा। इस दौरान पृथ्वी को पूर्ण रूप से शीतलता नहीं मिलती है ‌और तापमान में सर्वाधिक बढ़ोतरी हो जाती है नौपता का वर्णन श्रीमद्भगवद्गीता में भी किया गया है।

नौतपा में ग्रहों की स्थिति

सूर्य के रोहिणी नक्षत्र में प्रवेश करते समय मेष राशि राशि में राहु - शुक्र की युति बनेगी और वृषभ राशि में सूर्य और बुध की युति बनेगी। जिससे बुधादित्य नाम का शुभ योग बनेगा। मीन राशि में मंगल, चंद्र और गुरु की युति रहेगी। केतु तुला राशि में रहेगा। नौपता में आटे से भगवान ब्रह्मा की मूर्ति बनाकर पूजा करना शुभ माना जाता है।

नौतपा का वैज्ञानिक आधार नौतपा सिर्फ ज्योतिष में ही नहीं बल्कि वैज्ञानिक दृष्टिकोण से भी महत्व रखता है. इसके अनुसार, नौतपा के दौरान सूर्य की किरणें सीधी धरती पर पड़ती है. जिसके कारण तापमान सर्वाधिक होता है. तापमान बढ़ने से मैदानी इलाकों में निम्न दबाव का क्षेत्र बनता है जो समुद्र की लहरों को अपने तरफ आकर्षित करता है इस कारण पृथ्वी के कई हिस्सों पर ठंडी हवाएं, तूफान और बारिश होने की संभावना होती है.

क्या करें और क्या न करें नौतपा के दिनों में विवाह जैसी मांगलिक यात्रा में विशेष सावधानी बरतनी चाहिए. ग्रहों की स्थिति को देखते हुए देश के पूर्व, पश्चिम और दक्षिण में प्राकृतिक आपदाएं पैदा हो रही हैं. यह नौतपा 02 जून तक चलेगा. नौतपा के दौरान सूर्य रोहिणी नक्षत्र में रहता है सूर्य की मौजूदा स्थिति अशुभ फल दे सकती है वृष राशि वालों के लिए अहितकारी है.

Bhadohi

May 24 2023, 14:44

*अलग दुनिया बना लेते हैं सिजोफ्रेनिया के रोगी*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। 24 ‌म‌ई आज बुधवार को पूरी दुनिया में विश्व सियोफ्रोनिया दिवस मनाया जा रहा है। उक्त मानसिक बीमारी ने कालीन नगरी में भी पांव पसारने शुरू कर दिए हैं। महीने में अस्पताल कुछ रोगी पहुंच रहें हैं। जिनका उपचार करने के साथ ही मानसिक रुप से सशक्त बनाने का काम चिकित्सकों की ओर से किया जा रहा है। आधुनिक जीवन शैली, इनकम से अधिक खर्चों की मांग, समाजिक उलाहना,कोविड के बाद उपजे नौकरी की दिक्कत, आर्थिक विपन्नता आदि रोगी का काम कर रहे हैं। जिला अस्पताल ज्ञानपुर में तैनात मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक परासर ने बताया कि इन दिनों अस्पताल में एक माह में सौ मानसिक रोगी पहुंच रहें हैं। उनका उपचार किया जा रहा है।

इसके अलावा समय - समय पर कैंप लगाकर भी जागरुकता व ट्रीटमेंट का पूरे जनपद में अलग-अलग स्थानों पर किया जाता है। बीमारी की जद में तेजी के साथ युवा व किशोर आ रहे हैं। बताया कि किसी की मौत हो जाए, नौकरी चली आए, पारिवारिक कारण,अर्थ व्यवस्था तथा सामाजिक कारण भी बीमारी बड़ा कारण है। किशोरों व युवतियों को लगातार शोहदे जब छोड़ते हैं तो उस दौरान भी उनमें बीमारी पैदा हो जाती है।

ऐसे में दोस्तों, परिजनों से बात करनी चाहिए। बीमारी घर करती है जो आगे चलकर मरीज आत्महत्या ‌जैसे घातक कदम भी उठाने से गुजरे नहीं करता है। ऐसे में समय पर उपचार कराने काम करेंमानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ अशोक परासर ने बताया कि जिले में दो कारणों से बीमार मरीज आ रहे हैं। कुछ में बाइलाॅजिक व कुछ में केमिकल समस्या होती है। डोपामाइन व सेरोटोमिन तथा एसीटो क्लाराइन केमिकल दिमाग बदल जाते हैं और मरीज बीमारों की जद में आने लगता है। जिसके बाद उसकी सोच व सामाजिक व्यवहार तथा सोच बदल जाती है।

Bhadohi

May 24 2023, 14:43

*26 व 27 म‌ई को चेयरमैन लेंगे शपथ*

रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर पालिका व नगर पंचायतों के चेयरमैन व सभासद को शपथ दिलाने का काम इसी सप्ताह किया जाएगा। जबकि बोर्ड की पहली बैठक 23 जून तक हर साल में होनी है। अधिकारियों की ओर से पत्र मिलने के बाद जिला प्रशासन इसे लेकर तैयारियां शुरू कर दी है। बता दें कि भदोही नगर पालिका परिषद से बहुजन समाज पार्टी की ओर से नरगिस अतहर अंसारी व गोपीगंज नगर पालिका परिषद से निर्दल जितेंद्र गुप्ता ने चुनाव जीता था। इस तरह सुरियावां से भाजपा के विनय चौरसिया,न‌ई बाजार से लालता सोनकर की पत्नी निर्मला सोनकर ने जीत हासिल की है।

जबकि ज्ञानपुर से निर्दल के रूप में घनश्यामदास गुप्ता घोसिया से बेबी तथा खमरिया से समाजवादी पार्टी की ओर से महमूद आलम 13 म‌ई को मतगणना के दौरान विजयी घोषित किए गए हैं। अभी तक शपथ ग्रहण न होने के कारण शहर की सरकार काम नहीं कर पा रहा थी।

जिलाधिकारी गौरांग राठी ने बताया कि सात नवनिर्वाचित चैयरमैन और 116 सभासदों को शपथ दिलाने की तिथि 26 व 27 म‌‌ई नियत की गई है। इसी तरह 23 जून तक पालिका बोर्ड की बैठक करनी होगी,उधर लोगों में सरकार गठन के बाद विकास कार्यों को लेकर उम्मीदें हैं।

Bhadohi

May 24 2023, 14:42

*आज से लुढ़केगा पारा 28 तक बारिश*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही। क‌ई दिनों से प्रचंड गर्मी की मार झेल रहे जिले के लोगों के लिए राहत भरी खबर है। आज यानी बुधवार से लेकर 28 म‌ई तक जनपद में बारिश के संकेत मिले हैं। ऐसा पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने के कारण हो रहा है। दिन के तापमान में चार डिग्री गिरावट के आसार बताए गए हैं।

जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि एक पश्चिमी विक्षोभ का ईरान क्षेत्रों में विकसित होने के कारण मध्य पाकिस्तान में चक्रवाती परिसंचरण तंत्र विकसित हुआ है। वह भारत के उत्तर पश्चिम राज्यों की ओर 23 से 26 म‌ई के दौरान बढ़ेगा। इसका प्रभाव भदोही जनपद में भी 24-28 म‌ई में बादल युक्त मौसम के रुप में देखने को मिलेगा। इस दौरान आंधी व गरज चमक के साथ बारिश की संभावना है।

Bhadohi

May 24 2023, 14:41

*122 लाभार्थी अपात्र,सूची से हटे*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही।प्रधानमंत्री आवास शहरी के 112 लाभार्थियों को अपात्र घोषित किया गया। उनका चयन मानक के अनुसार न होने पर कार्रवाई की गई। नोटिस के बाद भी कोई जवाब न देने पर प्रस्ताव की सूची से उनका नाम हटा दिया गया।

जिला कार्यक्रम अधिकारी विकास भदौरिया ने बताया कि नगर पालिका भदोही, गोपीगंज के साथ ही नगर पंचायत सुरियावां, न‌ईबाजार, खमरियां, घोसिया और ज्ञानपुर में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों का चयन किया गया था।

मानक पर खरा न उतरने पर भदोही में 48 गोपीगंज में आठ, सुरियावां में पांच, ज्ञानपुर में चार, न‌ई बाजार में पांच, घोसिया में पांच, खमरिया में 39 लाभार्थियों को अपात्र घोषित किया गया है।

Bhadohi

May 24 2023, 14:40

*बुजुर्गों को किया परेशान तो जाएंगे जेल*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। घर के बुजुुर्गों को परेशान करना या उनका उत्पीड़न करना भारी पड़ेगा। ऐसे लोगों को जेल की हवा खानी पड़ सकती है। केंद्र सरकार ने बुजुर्गों की सहायता के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। हेल्पलाइन नंबर से शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस और समाज कल्याण विभाग के अधिकारी मौके पर जाकर निस्तारण कराएंगे।

जिला समाज कल्याण अधिकारी ऐश्वर्यराज लक्ष्मी ने बताया कि बुजुर्गों को परेशान करने वाले की अब खैर नहीं है। ऐसे लोगों की समाज कल्याण विभाग के वरिष्ठ अफसर पुलिस के साथ मौके पर जाकर खबर लेंगे। वरिष्ठ नागरिकों का उत्पीड़न रोकने और उनकी अन्य समस्याओं के निस्तारण के लिए हेल्पलाइन शुरू की गई है। यदि किसी बुजुर्ग को कोई परेशानी आती है तो वह टोल फ्री नंबर - 14567 पर डायल कर अपनी समस्या दर्ज करा सकता हैं। बता दें कि 14567 टोल फ्री नम्बर पर लगातार रोज काफी संख्या में मामले दर्ज होते हैं।

इसमें ज्यादातर पारिवारिक उत्पीडन, पेंशन जारी न होना, पेंशन के लिए केवाईसी न होना, जमीन जायदाद के झगड़े होते हैं। हेल्पलाइन पर बुजुर्गों की समस्या सुनकर सिर्फ उनकी काउंसलिंग ही नहीं, बल्कि मौके पर समाज कल्याण विभाग के कार्मिक भेजे जायेंगे और बुजुगों से बात भी करेंगे। यदि बुजुर्ग पुलिस कार्यवाही नहीं चाहते है तो संतानों और रिश्तेदारों से लिखित में भविष्य में परेशानी न करने का लिखित आश्वासन लिया जाता है।

Bhadohi

May 23 2023, 18:03

*स्नान कर रहे तीन युवक गंगा नदी में डूबे*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। भदोही जिले के सीतामढ़ी गंगा घाट पर उस समय हड़कंप मच गया जब गंगा में नहाने के दौरान गहरे पानी मे जाने से तीन युवक डूबने लगे। दो युवकों को तो बचा लिया गया जबकि एक युवक गंगा में डूब गया है जिसकी तलाश की जा रही है ।

घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर तहसीलदार नायब तहसीलदार एसडीएम समेत भारी संख्या में पुलिस बल गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की खोज की जा रही है किंतु देर शाम तक युवक नहीं मिल पाया था परिजन गंगा घाट पर ग्रामीणों के साथ डटे हुए हैं गंगा में डूबने की खबर मिलने पर युवक के घर पर कोहराम मच गया है।

बताया जाता कि है मंगलवार को कोइरौना थाना क्षेत्र के बनिया के तारा गांव निवासी रंजित गौड़ अपने दो अन्य साथी सचिन सिंह पुत्र चतुर धारी सिंह उम्र 17 वर्ष शिवम् गौड़ पुत्र फूल चंद गौड़ उम्र 14 वर्ष के साथ गंगा में स्नान करने गया था इसी दौरान गहरे पानी में जाने से युवक डूबने लगे दो युवक स्थानीय लोगों के मदद से सकुशल बच निकले लेकिन रंजित गौड़ नाम का युवक गंगा में डूब गया । पुलिस के द्वारा गंगा में डूबे युवक की तलाश की जा रही है स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में युवक की तलाश जारी है। घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम ज्ञानपुर का आकाश कुमार वह तहसीलदार नायब तहसीलदार समेत भारी संख्या में पुलिस बल गंगा घाट पर पहुंच गई और स्थानीय गोताखोरों की मदद से गंगा में डूबे युवक की तलाश शुरू किया किंतु घंटों तलाश करने के बाद भी गंगा में डूबे युवक का पता नहीं चल पाया तो प्रशासन ने एनडीआरएफ टीम को सूचना देकर घटनास्थल पर बुलाया घटना की जानकारी मिलते ही घर परिवार में कोहराम मच गया है और स्थानीय लोगों की गंगा घाट पर भीड़ उमड़ पड़ी।घटना के संबंध में गंगा में डूबे युवक रंजीत उर्फ राजा के पिता ने बताया कि घर से अपने दो साथियों के साथ गंगा स्नान करने आया था और डूबने के बाद मुझे स्थानीय लोगों ने फोन कर सूचना दिया और हम भागते हुए गंगा घाट पर आ गए पिता ने बताया कि पांच बहन व दो भाइयों में रंजीत छोटा था जिसके डूबने के बाद पूरा परिवार गमगीन हो गया है ।

Bhadohi

May 23 2023, 12:56

*28 म‌ई से दो जून तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने 28 म‌ई से दो जून तक अभियान चलाने पर जोर दिया। डीएम ने बताया कि 28 म‌ई को सभी बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 29 म‌ई से दो जून तक तक डोर टू डोर शिशु से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

डीएम ने ई कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं,0-5 वर्ष तक के बच्चों की एंट्री का प्रतिशत कम होने चिंता जताई। उन्होंने अभियान के दौरान कोटेदार, सचिव, और ग्राम प्रधान सहियोग लेने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि अभियान के दौरान 633 बूथों पर 454 टीम की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 1947 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे।