आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरों से बाधित जल निकासी से शहर में जगह जगह जल जमाव:गरिमा


 

बेतिया। मौनसून सीजन के बरसात की धमक मंगलवार को दिखने के साथ नगर निगम प्रशासन सुचारू जल निकासी को लेकर नगर निगम की सरकार अब सड़क पर उतर गई है।

महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कहा कि पूरे नगर निगम क्षेत्र में जगह जगह जाम नाले नालियों की मैनुअल लेबरों के माध्यम से नाला उड़ाही और सफाई का अभियान तेज किया गया है। ताकि प्रायः जून मध्य से शुरू होने वाली बरसात में पूरे नगर निगम क्षेत्र में कही भी लोगों को जल जमाव की परेशानी झेलनी नहीं पड़े।इसके साथ नगर निगम की महापौर श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम की जनता से शहर को साफ,सुंदर और व्यवस्थित बनाने सहयोग की अपील की।

उन्होंने कहा कि आप सबके द्वारा सार्वजनिक नाले नालियों में डाले गए कचरों के कारण से ही सुचारू बाधित जल निकासी व्यवस्था बाधित होती रहती है। शहर में जगह जगह जल जमाव होने का सबसे मुख्य कारण आपके द्वारा नालों में कूड़ा कचरा डाल कर फैलाई जाने वाली गंदगी है। जिसके कारण जल निकासी व्यवस्था प्रभावित होती है।

श्रीमती सिकारिया ने अपनी अपनी मानवीय संवेदना जगाने की विशेष अपील करते हुए कहा कि आपके द्वारा नाले नालियों में डाले गए कचरे को साफ करने के लिए आप और हमारे जैसा ही कई कई आदमी सफाई मजदूर के रूप में कचरे और गंदगी की सड़ांध वाले बदबूदार पानी में घुसने को मजबूर होते हैं।

बाबा साहेब ने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया था : केदारनाथ प्रसाद

बेतिया : राजद कार्यकर्ताओं ने मंगलवार को सिकटा प्रखंड स्तरीय अम्बेडकर परिचर्चा का आयोजन किया। उक्त आयोजन सिकटा बाजार अवस्थित पैक्सध्यक्ष राजेश प्रसाद के अहाते में हुई।जिसकी अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष मोहम्मद जावेद अख्तर ने की।

परिचर्चा में मुख्यअतिथि पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद,जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी,बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष रामधनी यादव,मत्स्यजीवी प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र मुखिया व सहायक प्रभारी मुंशी ठाकुर थे।

मुख्य अतिथि पूर्व विधायक केदारनाथ प्रसाद ने कहा कि बाबा साहेब भीम राव अम्बेदकर भारत के संविधान निर्माता,चिंतक व समाज सुधारक थे। उन्होंने अपना पूरा जीवन सामाजिक बुराइयों जैसे छुआछूत व जातिवाद के खिलाफ संघर्ष में लगा दिया। बाबा साहेब गरीब दलितों और शोषितों के लिए संघर्ष करते रहे।उनके विचार और सिद्धांत भारतीय राजनीति के लिए हमेशा से प्रासंगिक रहे हैं। संविधान निर्माता डॉक्टर भीमराव अंबेडकर कहते थे कि शिक्षित बनो,संगठित रहो,संघर्ष करो।

जिलाध्यक्ष साहेब हुसैन अंसारी ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अम्बेडकर की विचारधारा के साथ ही भारतीय संविधान द्वारा दिए गए हक और अधिकारों की विस्तृत जानकारी दी गई।इसके साथ ही देश की वर्तमान स्थिति और संभावित खतरे को देखते हुए वैचारिक रूप से संगठित और सक्रिय रहने की आवश्यकता बताई।

मुख्य अतिथियों को प्रखंड अध्यक्ष मो.जावेद अख्तर के नेतृत्व में माल्यार्पण कर गर्मजोशी के साथ स्वागत की गई।

मौके पर राजद नेता ओमप्रकाश प्रसाद,अहमद सिकंदर,अरशद आलम,ग्यास अहमद,सुमीत राज,रूपेश कुमार मांझी,प्रभाकर यादव,महावीर मांझी,मंगल राम,रामबाबु प्रसाद,शिव पासवान व बृजमोहन लाल समेत कई शामिल थे।

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजघाट कोहडा नदी की सफाई शुरू,सफाई होने से लोगों में हर्ष

मझौलिया प्रखंड क्षेत्र के राजघाट कोहडा नदी की सफाई शुरू की गई है। सफाई होने से लोगों में हर्ष है। ग्रामीणों में समाजसेवी निक्कू प्रसाद वार्ड सदस्य श्री, किशुन माझी,विनोद प्रसाद ,शंभू प्रसाद, संदीप कुमार, चंदन प्रसाद , बिरजेश प्रसाद अशोक यादव ने बताया कि कोहडा नदी की सफाई आज से 35 वर्ष पहले किया गया है। नदी की सफाई नहीं होने से पानी का निकासी बंद हो गई थी। जिससे आसपास के खेतों में बरसात के समय में खेतों में जलजमाव उत्पन्न हो जाती है जिससे फसलें नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती है। नदी की सफाई होने से जलजमाव जैसी समस्याएं दूर हो जाएंगी। जल संसाधन विभाग के एसडीओ शशीकांत कुमार जेई प्रदीप कुमार ने बताया कि पारसा बिलासपुर से गुदरा सिवान के पास तक कोहडा नदी की सफाई की जा रही है। यह सफाई जल संसाधन विभाग के द्वारा कराई जा रही है।

राज्यपाल के दौरा समाप्ति बाद थकान मिटाने घर पहुंचे बगहा दो के आईसीडीएस प्रभारी।

बगहा,23मई।बगहा दो आईसीडीएस कार्यालय आए दिन खाली देखने को मिल रहा है और पदाधिकारी के नहीं रहने के कारण कर्मी भी इधर-उधर कार्यालय छोड़ कर गायब नजर आते हैं। मंगलवार को बगहा प्रखंड के जेडीयू अध्यक्ष मुरारी चौधरी ने बताया कि आईसीडीएस कार्यालय में संबंधित योजनाओं की शिकायत करने के लिए आईसीडीएस प्रभारी से मिलने के लिए पहुंचे हुए थे लेकिन घंटों इंतजार के बाद निराशा हाथ लगी।

मिली जानकारी के मुताबिक आईसीडीएस प्रभारी रंजीत कुमार तीन परियोजनाओं के प्रभार में हैं, जिसमें बगहा दो, मधुबनी पिपरासी ,और ठकराहा शामिल है।तीनों परियोजनाओं के जांच का बहाना बनाकर आए दिन कार्यालय छोड़कर गायब नजर आते हैं, इस संबंध में खबर लिखने के क्रम में आईसीडीएस प्रभारी रंजीत कुमार से चलभाष के माध्यम से बात करने की कोशिश की गई लेकिन उनका फोन नहीं लग सका। जिस कारण उनकी प्रतिक्रिया नहीं ली जा सकी।

जानकारी के मुताबिक अध्यक्ष चौधरी ने बताया कि राज्यपाल के दो दिवसीय यात्रा के बाद महोदय बिना छुट्टी के ही थकान मिटाने के लिए घर गए हुए हैं और कार्यालय राम भरोसे चल रहा है। चौधरी ने बताया कि इस संबंध में वरीय पदाधिकारियों से इसकी शिकायत की जायेगी।

ऋण की राशि को ससमय करें जमा, अन्यथा संपत्ति से करेगी वसूल - शाखा प्रबंधक.बगहा बैंक ऑफ़ इंडिया

बगहा, 23मई। बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगहा ने बडे ऋणियों के विरुद्ध कडी कार्रवाई की है। ससमय ऋण की राशि जमा नहीं करने वाले केसीसी धारक , मुद्रा लोन , वाहन लोन समेत विभिन्न प्रकार के ऋणियों के विरुद्ध कार्रवाई करनी शुरु कर दिया है।उक्त जानकारी बैंक ऑफ इंडिया शाखा बगहा के शाखा प्रबंधक हर्षवर्धन कुमार राव ने दी है।

उन्होंने बताया कि आंचलिक कार्यालय के आदेश के आलोक में बड़े बकायादार और ऋणियों के विरुद्ध बैंक ने मुहिम चला कर ऋण वसुली अभियान चला रखा है।

शाखा प्रबंधक ने बताया कि जो ऋणी ससमय ऋण की राशि जमा नहीं करता है, तो बैंक वैसे ऋणियों से चल और अचल संपत्ति से ऋण की राशि को वसूल करेगी।

उन्होंने बैंक के बडे बकायादारों, केसीसी धारकों , पुराने ऋणियों से अपील करते हुए कहा है कि आप पुराने ऋण की राशि को ससमय जमा करें। बैंक आपके समुचित विकास व सहयोग में तत्पर रहेगी।

दोन नहर में डूबने से एक किशोर की मौत, परिजनों में छाया मातम।

वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के चंपापुर-गोनौली पंचायत के शिवनाहा, झरहरवा गांव के समीप मंगलवार की दोपहर दोन नहर में नहाने के क्रम में नहर में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई है। बताते चलें कि शिवनाहा गांव निवासी मनोज साह का पुत्र विकास कुमार उम्र लगभग 7 वर्ष का बताया जाता है।दोन नहर में लगभग 6 बच्चे एक साथ नहा रहे थे। जिसमें से एक बच्चा नहर में नहाने के क्रम में लापता हो गया। बाकी शेष बचे बच्चे भागते हुए अपने-अपने घर जाकर अपने परिवार के लोगों को बताया की विकास नहर में नहाते वक्त नहर में डूब गया है। नहर में कहीं दिखाई नहीं दे रहा है। वह नहीं मिल रहा है। इस घटना की सूचना पर गांव के ग्रामीणों व परिजनों के द्वारा घटनास्थल पर पहुंचकर दोन नहर के पानी को बंद करा कर नहर में खोजबीन शुरू कर दिए। काफी खोजबीन करने के बाद जाकर किशोर विकास के शव को ग्रामीण व परिजनों ने पानी से निकाल कर बाहर लाया। किशोर विकास के परिजनों व ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में चंपापुर बाजार स्थित एक निजी क्लिनिक में लाया गया। जहां डाक्टर ने उसे देख मृत घोषित कर दिया। परिजनों व ग्रामीणों ने मृत किशोर विकास के शव को लेकर गांव पहुंचे गांव पहुँचते ही गांव में कोहराम मच गया।शिवनाहा वार्ड नंबर 2 के वार्ड सदस्य शत्रुघन राम ने बताया कि मनोज साह के चार बच्चे हैं। जिसमें सबसे बड़ी बच्ची दिव्या कुमारी ,सरिता कुमारी ,भाई विशाल कुमार उन सभी से छोटा विकास कुमार था। मृत किशोर विकास की मां फूला देवी बोल रही थी,की "हमार बबुआ कहां गइले हो' कब अहिए हमार बबुआ" यह कह कर बार-बार बेहोश हो जा रहा थी। इस घटना से इधर परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है। आसपास के महिलाओं द्वारा मृत किशोर विकास की मां को सांत्वना देने में लगे हुए थे। इस घटना की पुष्टि शिवनाहा गांव के वार्ड सदस्य शत्रुघन राम ने की है। इधर वाल्मीकि नगर थाना के थाना अध्यक्ष विजय कुमार राव ने घटना की पुष्टि की है।

नगर निगम में स्वच्छता मिशन को लक्ष्य तक पहुंचाने के साथ पर्यावरण पर बढ़ते संकट से बचाएंगे थ्री-आर सेंटर : गरिमा

बेतिया : नगर निगम महापौर गरिमा देवी सिकारिया द्वारा नगर आयुक्त की मौजूदगी में 'थ्री आर' अर्थात 'तीन आर' सेंटर का उद्घाटन किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि 'थ्री-आर' का मतलब है - रिड्यूस अर्थात कम उपयोग, रिसाइकल अर्थात पुन: चक्रण अथवा उपयोग, और री-यूज यानी वस्तु को पुन: उपयोग के लायक तैयार करना। उन्होंने कहा कि इस नियम का उपयोग करने पर हम पर्यावरण में बढ़ रहे ठोस अपशिष्ट के रूप में बढ़ते सांस्थानिक और घरेलू कचरे को कम कर सकते हैं। इनसे हो रहे पर्यावरण को नुकसान से भी बचाया जा सकेगा। जो हमारे एक एक कर्मी और एक एक सम्मानित नागरिक की जिम्मेदारी है।

श्रीमती सिकारिया ने बताया कि इस विशेष अभियान के तहत सबसे पहले नगर निगम में प्रमुख जगहों पर- प्लास्टिक लाओ-थैला पाओ अभियान चलाया गया है। जिसके तहत नगर वासियों से उनके घर के बचे हुए प्लास्टिक्स को हमारे प्लास्टिक लाओ थैला पाओ केंद्र के पास लाकर देने की अपील की जा रही है कि प्लास्टिक का उपयोग ना करें और प्लास्टिक के बजाय कपङे थैलों का उपयोग करना पर्यावरण सुरक्षा के लिए नगर निगम प्रशासन ने थ्री आर सेंटरों पर लाए गए प्रत्येक किलो प्लास्टिक के लिए उन्हें जुट से बना हुआ बैग दिया जा रहा है। इसी तरह हमने बर्तन बैंक लगाया जिसमें उनके बचे हुए बर्तन हमें दान करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं। जैसे घरों में पड़े पुराने और खुद के लिए बेकार सामानों को कलेक्ट कर हम खिलौना बैंक, किताब बैंक, जूता बैंक बनाएंगे।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने यह भी बताया कि आज से कोई भी नागरिक हमारे नगर निगम कार्यालय, सोआबाबू चौक, नजरबाग पार्क एवं कलेक्ट्रेट गेट के पास जहां पर कोई भी आकर अपने अनुपयोगी सामान जैसे कपड़े जूते बर्तन आकर दान कर सकता है। नगर आयुक्त शंभू कुमार ने बताया कि इस अभियान को आगे बढ़ाते हुए हमने 4 गाड़ियां रोटेशन के आधार पर वार्ड वार जो कि प्रतिदिन सुबह से सात बजे से ही घूम रहीं हैं। जिसके माध्यम से हमारे नगर निगम कर्मी अपील भी करते हैं कि आप हमें अपने बचे हुए कपड़े खिलौने जूते बर्तन इलेक्ट्रॉनिक इक्विपमेंट आदि कोई भी अनुपयोगी सामान हमारे ट्रिपल आर के दान गाड़ी में दे दें।

उन्होंने बताया कि अब तक इस अभियान में लगभग कारण एक हजार घरों ने अपना दान दिया है जिसमें मुख्यता कपड़े, जूते और कुछ किताबें है। बेतिया नगर निगम इन सभी कपड़ों, को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का काम करेगा। जिसके जिसके लिए विभिन्न सामाजिक संगठनों से बात की जा रही है जो गरीब बच्चों में या जरूरतमंदों के लिए काम करते हैं उन्हें हम यह कपड़े जूते या और और भी कई वस्तु जो उनके काम की है उन तक पहुंचाना सुनिश्चित हो। इसके अलावा एक स्थाई केंद्र निगम कार्यालय में भी बनाने का प्रयोजन है जिससे जिन जरूरतमंदों को इसकी जरूरत है वह वहां खुद से आकर ले लें।

नगर आयुक्त ने श्री कुमार ने यह भी बताया कि इसके अलावा हमने इन सभी अभियानों के क्रियान्वयन के लिए कई जागरूकता अभियान भी चलाएं जैसे स्वच्छता रैली, स्वच्छता साइकिल रैली, स्कूलों में अलग-अलग क्रियाओं के माध्यम से उनमें थ्री आर अभियान के प्रति जागरूक करने का प्रयास किया एवं उसमें पर्यावरण की क्या उपयोगिता है, इस पर भी आम शहरी जनता को अभियान से जोड़ दिया गया है।

बेतिया में स्वीकृत विश्वविद्यालय का एक्सटेंशन काउंटर खोलने को ले गरिमा सिकारिया ने राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन

बेतिया। अपने नगर निगम व पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय में बीते एक दशक से स्वीकृत बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का विस्तार पटल (एक्सटेंशन काउंटर) खोलवाने के लिए ज्ञापन सौंपा है। सोमवार को महापौर गरिमा देवी सिकारिया की ओर उनके पति सह नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया ने बिहार के महामहिम राज्यपाल सह कुलाधिपति को ज्ञापन

सौंप कर इस पर पहल करने का अनुरोध किया है। महापौर श्रीमती सिकारिया ने अपने ज्ञापन में लिखा है कि बीते एक दशक से भी अधिक समय से लंबित एक्सटेंशन काउंटर खोलने की योजना पर अमल नहीं हो पाने पर महामहिम का ध्यान विनम्रता पूर्वक आकर्षित किया है। उन्होंने अपने अनुरोध पत्र में लिखा है कि बेतिया नगर निगम और पश्चिम चंपारण के जिला मुख्यालय से बीआरए बिहार विश्वविद्यालय मुख्यालय मुजफ्फरपुर की दूरी करीब सवा सौ किलोमीटर है।

वहीं जिले के वाल्मिकीनगर क्षेत्र के सुदूरवर्ती विद्यार्थियों की पहुंच का आंकलन करें तो यह दूरी करीब ढाई सौ किलोमीटर हो जाती है। जहां से आवागमन की सुविधा बहुत सुगम और उपयुक्त नहीं है। बावजूद बेतिया नगर निगम मुख्यालय और जिलाभर के डिग्री कॉलेजों में अध्ययनरत्त करीब 50 हजार विद्यार्थियों विशेषकर लड़कियों और उनके गरीब अभिभावकों को आयेदिन विश्वविद्यालय मुख्यालय मुजफ्फरपुर जाना पड़ता है।

जबकि बिहार सरकार के शिक्षा विभाग और विश्वविद्यालय के सीनेट स्तर पर बेतिया में विस्तार पटल खोलने की स्वीकृति एक दशक से भी ज्यादा पहले दी जा चुकी है। श्रीमती सिकारिया ने अपने अभ्यावेदन यह भी स्मारित किया है कि बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति श्री हनुमान प्रसाद पांडेय के स्तर से प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक राजभवन के स्तर पर इसका अंतिम निर्णय बाकी है। महापौर ने अपने ज्ञापन में बताया है कि नगर निगम क्षेत्र के भ्रमण और मेरे कार्यालय में भी मुझसे मिल कर जिलेभर के सैकड़ों विद्यार्थियों के द्वारा विश्वविद्यालय का विस्तार पटल बेतिया खोलवाने का अनुरोध विद्यार्थी विशेष कर सैकड़ों छात्राएं करतीं रहीं हैं।

नगर निगम महापौर के प्रतिनिधि के रूप में महामहिम से मिले उनके पति व नगर पार्षद रोहित कुमार सिकारिया ने कहा कि महामहिम द्वारा स्वयं के कर कमलों से ही बेतिया में विश्वविद्यालय के एक्सटेंशन काउंटर का उद्घाटन होना सुनिश्चित कराने की कृपा करने की गुहार वाले आवेदन को पढ़ने के बाद महामहिम राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर ने कहा कि बेतिया में बीआरए बिहार विश्वविद्यालय का विस्तार पटल खुलने की प्रक्रिया को वे खुद से देखेंगे।

दो दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल पश्चिम चंपारण, बेतिया पहुँचे, ठाड़ी गाँव में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लिया जायजा।


 


बेतिया, बिहार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत प्रकृति की गोद में अवस्थित प्रसिद्ध वाल्मीकिनगर पहुँचे। 

वाल्मीकिनगर अवस्थित वन विभाग के सभागार में महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में माननीय पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बगहा-01, बगहा-02 तथा रामनगर प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य ने पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।

महामहिम राज्यपाल ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत है। आप सभी लोगों से जुड़े हुए हैं। लोगों की समस्याओं को जानते होंगे। लोगों की आपसे कुछ अपेक्षाएं होंगी। इन अपेक्षाओं की पूर्ति करना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वारा उठाये गए विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आपने इस सभागार में जो भी मुद्दे उठाए हैं, उसको सरकार के समक्ष पहुंचाया जाएगा और समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जाएगी।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। महर्षि वाल्मीकि की भूमि मेरा बहुत ही अच्छे तरीके से स्वागत किया गया है, इसके लिए धन्यवाद। मैं आप सभी का राजभवन में स्वागत करने का इच्छुक हूँ।

पंचायत राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक के उपरांत महामहिम राज्यपाल बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के ठाड़ी गाँव पहुँचे। यहाँ जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गए कुँआ, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालयों, नल-जल योजना आदि का अवलोकन किए। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामीणों से बातचीत किए। 

ठाड़ी गाँव में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों तथा लाभार्थियों द्वारा दिये गए।फीडबैक को लेकर महामहिम राज्यपाल काफी संतुष्ट दिखे तथा संतोष प्रकट किया गया। लाभुकों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा ससमय योग्य व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीरता से सुना जाता है और निराकरण किया जाता है।

महामहिम राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि ठाड़ी गाँव बहुत अच्छा है। इसी तरह इस गाँव को साफ-सुथरा रखें। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाए-लिखाए, सरकार मदद कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपके समक्ष जो भी समस्याएं हो, उससे स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं। स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित गति से उसका समाधान कराया जाएगा।

तदुपरांत महामहिम राज्यपाल ठाड़ी गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-132 पहुँचे। यहाँ गोद भराई रश्म में शामिल हुए। सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से केंद्र पर बच्चों और महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएँ उन्हें ससमय मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। 

इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठाड़ी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल शरीक हुए। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। 

तदुपरांत महामहिम राज्यपाल द्वारा गंडक बराज का जायजा लिए और बाढ़ नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु, आयुक्त, तिरहुत कमिश्नरी, गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, जयंतकांत, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बगहा, अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पहले वर्ष ही मिली सफलता लौरिया के नंदनगढ एकेडमी से करीब एक दर्जन छात्र एस एस बी और अग्नीवीर में निकले

लौरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के छात्र अग्निवीर और एस सी जी डी में अपना रिजल्ट लाकर नगर पंचायत के नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के साथ साथ पुरे प्रखंड का नाम रौशन किया है।

नंदनगढ फिजिकल एकेडमी के व्यवस्थापक मनु मिश्रा एवं मकसुदन यादव ने बताया कि हमारे एकेडमी के दस छात्र अग्नि वीर और एस एस सी जी डी में अपना रिजल्ट लाकर हमारे संस्थान का नाम रौशन किया है।वही सतीश ठाकुर ने बताया कि सरकार के अग्निवीर योजना एवं एस एस सी जी डी में फिजिकल निकालने वाले छात्र अभिषेक कुमार ठाकुर,

प्रियदर्शी ठाकुर,शितांशु कुमार, रवि प्रताप सिंह, राजेश राम, अमीत कुमार, विवेक कुमार,शिबु दीक्षित, रामाधार साह, अनिकेत कुमार आदि का नाम शामिल हैं। रविवार के दिन लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के खेल मैदान में सभी छात्रों को हमारे संस्थान के ओर से अग्निवीर योजना एवं एस एस सी जी डी में फिजिकल निकालने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

वही व्यवस्थापक मनु मिश्रा ने बताया कि हमारे एकेडमी के छात्रों ने हरियाणा,झपहा, किशनगंज, नरकटियागंज में जाकर वहां पर हो रहे ट्रेनिंग में भाग लिया जिसमें हरियाणा में कुल साढ़े चार सौ छात्र शामिल थे जिसमें हमारे एकेडमी के दो छात्र शामिल हुए दोनों ने फिजिकल निकाल लिया, नरकटियागंज में भी कुल चौबीस सौ छात्र शामिल हुए थे जिसमें हमारे एकेडमी के छ छात्र शामिल हुए सभी छात्र फिजिकल निकालने में

सफल रहे, तथा किसनगंज में भी कुल आठ सौ छात्र शामिल हुए थे जिसमें हमारे एकेडमी के दो छात्र शामिल हुए थे दोनों फिजिकल निकालने में सफल रहे। मौके पर नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के सतीश ठाकुर,पिंटु पाल,रिषभ कुमार गुंजन कुमार कमलेश यादव हिमांशु ठाकूर विकास तिवारी रौनक ठाकुर कुंदन ठाकुर, तौहिद आलम,दाउद आलम, अभिशेक कुमार ठाकुर सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।