दो दिवसीय परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत महामहिम राज्यपाल पश्चिम चंपारण, बेतिया पहुँचे, ठाड़ी गाँव में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों का लिया जायजा।


 


बेतिया, बिहार राज्यपाल राजेन्द्र विश्वनाथ आर्लेकर आज पूर्व निर्धारित परिभ्रमण कार्यक्रम के तहत पश्चिमी चम्पारण जिला अंतर्गत प्रकृति की गोद में अवस्थित प्रसिद्ध वाल्मीकिनगर पहुँचे। 

वाल्मीकिनगर अवस्थित वन विभाग के सभागार में महामहिम राज्यपाल की अध्यक्षता में माननीय पंचायत राज जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक में सम्पन्न हुई। इस बैठक में बगहा-01, बगहा-02 तथा रामनगर प्रखंडों के जिला परिषद सदस्य, प्रखंड प्रमुख, मुखिया, पंचायत समिति सदस्य, सरपंच, वार्ड सदस्य ने पंचायतों में क्रियान्वित योजनाओं/कार्यक्रमों के बारे में बताया तथा कार्यक्षेत्र में आने वाली समस्याओं से भी महामहिम राज्यपाल को अवगत कराया।

महामहिम राज्यपाल ने पंचायत प्रतिनिधियों से कहा कि उपस्थित सभी पंचायत प्रतिनिधियों का बहुत-बहुत हार्दिक स्वागत है। आप सभी लोगों से जुड़े हुए हैं। लोगों की समस्याओं को जानते होंगे। लोगों की आपसे कुछ अपेक्षाएं होंगी। इन अपेक्षाओं की पूर्ति करना जरूरी है। 

उन्होंने कहा कि सरकार आपके द्वारा उठाये गए विभिन्न समस्याओं के निराकरण के लिए लगातार प्रयास कर रही है। आपने इस सभागार में जो भी मुद्दे उठाए हैं, उसको सरकार के समक्ष पहुंचाया जाएगा और समस्याओं का समाधान कराने की दिशा में तेजी से कार्रवाई की जाएगी।

महामहिम राज्यपाल ने कहा कि आपसे मिलकर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है। महर्षि वाल्मीकि की भूमि मेरा बहुत ही अच्छे तरीके से स्वागत किया गया है, इसके लिए धन्यवाद। मैं आप सभी का राजभवन में स्वागत करने का इच्छुक हूँ।

पंचायत राज प्रतिनिधियों के साथ बैठक के उपरांत महामहिम राज्यपाल बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत लक्ष्मीपुर रामपुरवा पंचायत के ठाड़ी गाँव पहुँचे। यहाँ जल-जीवन-हरियाली अभियान अंतर्गत जीर्णोद्धार किये गए कुँआ, स्वच्छ भारत मिशन, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत शौचालयों, नल-जल योजना आदि का अवलोकन किए। इसके साथ ही विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों एवं ग्रामीणों से बातचीत किए। 

ठाड़ी गाँव में क्रियान्वित विभिन्न योजनाओं/कार्यक्रमों तथा लाभार्थियों द्वारा दिये गए।फीडबैक को लेकर महामहिम राज्यपाल काफी संतुष्ट दिखे तथा संतोष प्रकट किया गया। लाभुकों द्वारा बताया गया कि जिला प्रशासन द्वारा ससमय योग्य व्यक्तियों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से आच्छादित किया गया है। ग्रामीणों की समस्याओं को स्थानीय प्रशासन द्वारा गंभीरता से सुना जाता है और निराकरण किया जाता है।

महामहिम राज्यपाल ने ग्रामीणों से कहा कि ठाड़ी गाँव बहुत अच्छा है। इसी तरह इस गाँव को साफ-सुथरा रखें। अभिभावक अपने बच्चों को पढ़ाए-लिखाए, सरकार मदद कर रही है। उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि आपके समक्ष जो भी समस्याएं हो, उससे स्थानीय प्रशासन को अवगत कराएं। स्थानीय प्रशासन द्वारा त्वरित गति से उसका समाधान कराया जाएगा।

तदुपरांत महामहिम राज्यपाल ठाड़ी गाँव के आंगनबाड़ी केंद्र संख्या-132 पहुँचे। यहाँ गोद भराई रश्म में शामिल हुए। सीडीपीओ, पर्यवेक्षिका, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका से केंद्र पर बच्चों और महिलाओं को दी जाने वाली सुविधाओं की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र के माध्यम से दी जाने वाली सुविधाएँ उन्हें ससमय मिले, इसे सुनिश्चित किया जाय। 

इसके उपरांत राजकीय प्राथमिक विद्यालय ठाड़ी में आयोजित संवाद कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल शरीक हुए। संवाद कार्यक्रम में विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित व्यक्तियों ने अपने अनुभवों को साझा किया। 

तदुपरांत महामहिम राज्यपाल द्वारा गंडक बराज का जायजा लिए और बाढ़ नियंत्रण हेतु की जाने वाली कार्रवाई के बारे में जानकारी ली।

इस अवसर पर राज्यपाल के प्रधान सचिव रॉबर्ट एल. चोंगथु, आयुक्त, तिरहुत कमिश्नरी, गोपाल मीणा, पुलिस उप महानिरीक्षक, जयंतकांत, जिलाधिकारी, दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बगहा, किरण कुमार गोरख जाधव, उप विकास आयुक्त, अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्त्ता, राजीव कुमार सिंह, अनिल राय, एसडीएम, बगहा, अनुपमा सिंह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

पहले वर्ष ही मिली सफलता लौरिया के नंदनगढ एकेडमी से करीब एक दर्जन छात्र एस एस बी और अग्नीवीर में निकले

लौरिया नगर पंचायत के वार्ड संख्या 5 के नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के छात्र अग्निवीर और एस सी जी डी में अपना रिजल्ट लाकर नगर पंचायत के नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के साथ साथ पुरे प्रखंड का नाम रौशन किया है।

नंदनगढ फिजिकल एकेडमी के व्यवस्थापक मनु मिश्रा एवं मकसुदन यादव ने बताया कि हमारे एकेडमी के दस छात्र अग्नि वीर और एस एस सी जी डी में अपना रिजल्ट लाकर हमारे संस्थान का नाम रौशन किया है।वही सतीश ठाकुर ने बताया कि सरकार के अग्निवीर योजना एवं एस एस सी जी डी में फिजिकल निकालने वाले छात्र अभिषेक कुमार ठाकुर,

प्रियदर्शी ठाकुर,शितांशु कुमार, रवि प्रताप सिंह, राजेश राम, अमीत कुमार, विवेक कुमार,शिबु दीक्षित, रामाधार साह, अनिकेत कुमार आदि का नाम शामिल हैं। रविवार के दिन लौरिया के साहू जैन हाई स्कूल के खेल मैदान में सभी छात्रों को हमारे संस्थान के ओर से अग्निवीर योजना एवं एस एस सी जी डी में फिजिकल निकालने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया।

वही व्यवस्थापक मनु मिश्रा ने बताया कि हमारे एकेडमी के छात्रों ने हरियाणा,झपहा, किशनगंज, नरकटियागंज में जाकर वहां पर हो रहे ट्रेनिंग में भाग लिया जिसमें हरियाणा में कुल साढ़े चार सौ छात्र शामिल थे जिसमें हमारे एकेडमी के दो छात्र शामिल हुए दोनों ने फिजिकल निकाल लिया, नरकटियागंज में भी कुल चौबीस सौ छात्र शामिल हुए थे जिसमें हमारे एकेडमी के छ छात्र शामिल हुए सभी छात्र फिजिकल निकालने में

सफल रहे, तथा किसनगंज में भी कुल आठ सौ छात्र शामिल हुए थे जिसमें हमारे एकेडमी के दो छात्र शामिल हुए थे दोनों फिजिकल निकालने में सफल रहे। मौके पर नंदनगढ़ फिजिकल एकेडमी के सतीश ठाकुर,पिंटु पाल,रिषभ कुमार गुंजन कुमार कमलेश यादव हिमांशु ठाकूर विकास तिवारी रौनक ठाकुर कुंदन ठाकुर, तौहिद आलम,दाउद आलम, अभिशेक कुमार ठाकुर सहित सभी छात्र उपस्थित रहे।

बेतिया: नगर के चर्चित बुलबुल उर्फ उमर अख्तर हत्याकांड के एक और वांछित अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार

बेतिया: नगर के काली बाग ओपी पुलिस ने नगर के चर्चित बुलबुल उर्फ उमर अख्तर हत्याकांड के एक और वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है और उसके पास से हत्याकांड में प्रयुक्त ब्लू रंग की हीरो होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद कर लिया है।

उक्त जानकारी देते हुए सदर एसडीपीओ महताब आलम ने बताया कि सूचना मिली कि बुलबुल हत्याकांड का वांछित अभियुक्त विकास कुमार उर्फ विकास माली बेतिया बस स्टैंड के पास खड़ा है, जो कहीं भागने की फिराक में है। सूचना के आलोक में मेरे नेतृत्व में एक टीम गठित कर छापामारी करने का निर्देश पुलिस अधीक्षक बेतिया द्वारा दिया गया। टीम द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए बेतिया बस स्टैंड में छापा मारा गया। 

पुलिस को देख कर एक युवक भागने लगा जिसे शक के आधार पर टीम द्वारा खदेड़ कर पकड़ा गया। पकड़ाए व्यक्ति से नाम पता पूछने पर अपना नाम विकास कुमार उर्फ विकास माली पिता चंद्रमा प्रसाद, राजेंद्र नगर, वार्ड नंबर 4, थाना कालीबाग ओपी बताया।

 जिसके पास से ब्लू कलर का एक होंडा मोटरसाइकिल भी बरामद किया गया। उल्लेखनीय है कि उक्त मोटरसाइकिल से ही हत्याकांड के दूसरे अभियुक्त चंदन सिंह को भगाकर ले जाने का सीसीटीवी फुटेज प्राप्त हुआ था। 

एसडीपीओ सदर महताब आलम ने बताया कि पूर्व में बुलबुल हत्याकांड में विजय गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है। वहीं दूसरे आरोपी चंदन सिंह बेतिया न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया है। उन्होंने बताया कि कांड में अन्य संलिप्त आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है।

 उन्होंने बताया कि गठित पुलिस टीम में नगर थानाध्यक्ष पुलिस निरीक्षक राजीव कुमार, कालीबाग ओपी प्रभारी दुष्यंत कुमार, अवर निरीक्षक राजन कुमार, तकनीकी शाखा के अवर निरीक्षक धनंजय सिंह, निर्भय कुमार राय आदि शामिल थे।

नाव हादसा में 1 महिला की मौत, 1 घायल हुई, नाव पर 40 खेतिहर थे सवार

बगहा: बगहा नगर के गोड़िया पट्टी घाट पर सवारियों से भरी नाव सुबह में पलट गई। बताया जा रहा है कि नाव पर 40 खेतिहर सवार थे,जो खेतीबारी के लिए गंड़क नदी के दियारा जा रहे थे।बगहा 1 के अंचलाधिकारी अभिषेक के अनुसार हादसा में एक महिला बुरी तरह से जख्मी हो गई, जिसका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में चल रहा है। घायल महिला की पहचान वार्ड नंबर 14 निवासी सुभावती देवी चिंता यादव की पत्नी सुभारती देवी के रूप में हुई है।वहीं एक महिला के डूबने से मौत हो गयी है, जिसका शव प्रशासन ने बरामद कर लिया है।

 महिला की पहचान गोड़िया पट्टी निवासी निवासी राजकुमार की पत्नी लालमती देवी के रूप में हुई है। लोगों के अनुसार कुछ घायलों का इलाज निजी क्लीनिक में भी चल रहा है। 

उल्लेखनीय है कि बगहा नगर के लोगों का गंडक के दियारा में खेती है। रोज सुबह खेतीवाड़ी के सिलसिले में लोग नगर से दियारा की खेती करने जाते हैं। ऐसे में जल्दी पहुंचने के चक्कर में लोग छोटी नाव का सहारा ले लेते हैं।

12 फिट के अजगर को रेस्क्यू कर वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना में छोड़ा गया

वाल्मीकि नगर: इन दिनों भीषण गर्मी के कारण वाल्मीकि व्याघ्र परियोजना वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र से सटे रिहायशी इलाकों में इन दिनों वन्यजीवों के निकलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।

 इसी क्रम में शनिवार की सुबह वाल्मीकि नगर थाना क्षेत्र के हॉस्पिटल कॉलोनी निवासी मंगल सिंह थापा के घर के पिछे लगभग 12 फीट लंबा एक विशाल अजगर मंगल सिंह थापा का बकरी का निगल रहा था।

गृहस्वामी मंगल सिंह थापा द्वारा इसकी सूचना वन क्षेत्र कार्यालय को दी गयी। इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने वन कर्मियों की टीम को गठीत कर स्नेक स्पोर्ट शंकर यादव को घटनास्थल पर भेजा गया।

स्नेक स्पोर्ट शंकर यादव व वन कर्मियों की टीम ने घटनास्थल पर पहुंच कर वन कर्मियों ने कई घंटों की मशक्कत के बाद 12 फीट लंबा विशाल अजगर को सुरक्षित पकड़कर वीटीआर के जटाशंकर वन परिसर के जंगल में सुरक्षित छोड़ दिया गया।

21 मई को बिहार के राज्यपाल आएंगे वाल्मीकि नगर , वाल्मीकि नगर सजधज कर हुआ तैयार

बगहा: 21 मई को बिहार के राज्यपाल पाल राजेंद्र विश्वास आलेंकार के आगमन को लेकर वाल्मीकिनगर में तैयारी पूरी कर ली गई है। बगहा पुलिस अधीक्षक किरण कुमार गोरख जाधव ने सुरक्षा को लेकर वाल्मीकि नगर में कमान संभाले हुए हैं। उनके साथ एसपी अभियान दिवेश मिश्रा,बगहा एसडीपीओ विभास कुमार,सर्जेंट मैनेजर नित्यानंद चौहान विशेष शाखा के डीएससी फखड़े आलम, वाल्मीकि नगर थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय समेत जिला के कई पुलिस पदाधिकारी शामिल हैं। एसपी ने थाना अध्यक्ष विजय कुमार राय को सुरक्षा से संबंधित कई दिशा निर्देश दिया है। उन्होने कहा कि चप्पे-चप्पे में सुरक्षा व्यवस्था कायम रहनी चाहिए । फोर्स बीएमपी,जिला पुलिस, महिला पुलिस आदि जगह-जगह तैनात रहेंगे। 

एसपी ने गांव एवं गांव से सटे दियारा, जंगल, सिंचाई विभाग का अतिथि भवन, ऑडियो वीडियो हॉल आदि का सुरक्षा को चौकस व्यवस्था किया है ।

 वाल्मीकि नगर स्थित हाई स्कूल, राजकीय उत्क्रमित मध्य विद्यालय ठाडी,कैलाश पुर, हवाई अड्डा, बाल विद्यया मध्य विद्यालय आदि विद्यालयों में फोर्स को ठहरने ,खाने आदि की व्यवस्था का जायजा लिया। साथ ही मंच के आसपास सुरक्षा का चाक चौकस व्यवस्था किया गया है। बांस बल्ला से बने बार्केटिंग का व्यवस्था किया गया है। वही हेलीपैड बनकर तैयार है। मंच के पास भीआईपी पार्किंग का व्यवस्था, जेनरल पार्किंग आदि का व्यवस्था हो चुकी है।ठाडी गांव के उपसरपंच प्रतिमा देवी के नेतृत्व में महिला व पुरुष के साथ बैठक की गई। 

वाल्मीकि जीविका महिला संकुल स्तरीय संघ के सीएफ बबीता देवी ने बताया कि रंगोली,स्वागत गान ,जीविका दीदियों द्वारा बनाये गए समान का स्टॉल प्रदर्शनी किया जायेगा। वही बीटीआर के हाथी मणि कंठा राजपाल को माला पहना कर स्वागत करेगा।

 बगहा 2 के सीपीओ रंजीत कुमार ने बताया कि आंगनबाड़ी सेविकाओं के द्वारा राज्यपाल को शंख बजाकर स्वागत एवं स्वागत गान किया जायेगा। वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर अवधेश कुमार सिंह ने बताया कि राज्यपाल के आगमन को लेकर वन विभाग के ऑडियो वीडियो सभागार से लेकर जंगल कैंप आदि वन विभाग के कई जगह पर वाईफाई व सोलर लाइट लगाया जा रहा है।

मौके पर अधिकारियों में एसडीएम सरफराज नवाज वीडियो एक के कुमार प्रशांत,बगहा-2 के वीडियो जयराम चौरसिया सीडीपीओ रंजीत कुमार ,जिला कार्यक्रम पदाधिकारी डीपीओ बगहा दो के महिला परिवेक्षका आरती सिंह, अंचलाधिकारी बगहा 2 के दीपक कुमार, प्रखंड बगहा दो के कार्यक्रम पदाधिकारी संजीव राय समेत जिला और प्रखंड के तमाम अधिकारी मौजूद रहें।

बेतिया: घर में घुसा बाघ, सात घंटे बाद किया गया रेस्क्यू

गौनाहा, बेतिया: गौनाहा थाना क्षेत्र के नवका टोला गांव के एक घर में शनिवार की अहले सुबह एक बाघ घुस आया । इससे पूरे गांव में दहशत फैल गयी। नवका टोला गांव वीटीआर के मंगुराहा वन कार्यालय से दो किलोमीटर की दूरी पर स्थित है। बाघ के घर में घुसने की खबर आग की तरह पूरे इलाके में फैल गयी। देखते ही देखते गांव में आस पास के ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गयी। 

 सूचना पर डीएफओ के नेतृत्व में वनकर्मियों की टीम मौके पर पहुंची और घर को खाली करा कर उसे चारों तरफ से जाल से घेर बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया। लगभग सात घंटे की भारी मशक्कत के बाद बाघ को टिंगुलाईजर गन से बेहोश कर पकड़ लिया गया । 

डीएफओ प्रदुम्मन गौरव ने बताया कि यह नर बाघ है, इसकी उम्र करीब दस वर्ष की होगी। सात घंटे की मशक्कत के बाद बाघ का सफल रेस्क्यू कर लिया गया है। बाघ को मंगुराहा वन कार्यालय लाया गया है। जहां उसके स्वास्थ्य की जांच की जा रही है । अगर वह फिट निकला तो उसे जंगल में ले जाकर छोड़ दिया जाएगा। अगर बाघ शारीरिक रूप से अनफिट हुआ तो वरीय अधिकारियों से बात कर अग्रेतर कार्रवाई की जाएगी। नवका टोला गांव के कमलेश उरांव की पत्नी विंदा देवी अहले सुबह करीब पांच बजे अपने घर के पीछे सरेह में शौच के लिए जा रही थी। तभी बाघ ने उसपर छलांग लगाते हुए झपट्टा मारा। महिला बेहोश होकर नीचे गिर गयी। बाघ का निशाना चूक गया और वह छलांग लगाते हुए आगे जा गिरा। बाघ को देख ग्रामीण हल्ला करने लगे । शोर सुनकर बाघ कमलेश के कर्कट और टाट से बने घर में घुस गया। जिस कमरे में बाघ घुसा उसमें मचान बनाकर जलावन की लकड़ी रखी हुयी थी। वह मचान के नीचे छीपकर बैठ गया।

डीएफओ प्रदुम्मन गौरव एवं मंगुराहा रेंजर सुनिल कुमार पाठक के नेतृत्व में वनकर्मी तीन घंटे तक घर से बाहर निकलने का बाघ का इंतजार करते रहे। लेकिन बाघ घर में छीपकर बैठा रहा। वनकर्मी घर के कर्कटनुमा छत पर चढ़ कर कर्कट को पीटते रहे ताकि डर कर बाघ घर से बाहर निकल जाए और जंगल की तरफ चला जाए। लेकिन बाघ नहीं निकला । 

डीएफओ ने बताया कि पहले दो तीन घंटे प्रयास किया गया कि बाघ घर से अपने आप निकलर जंगल की तरफ चला जाए। क्योंकि जिस घर में बाघ छीपा था उससे जंगल की दूरी दो किलोमीटर के आस पास है। लेकिन तीन घंटे बाद भी जब बाघ नहीं निकला तो उसे टिंगुलाइजर गन से बेहोश करने का निर्णय लिया गया।  

इस घटना में किसी के हताहत होने की बात सामने नहीं आयी है। लेकिन घर के जिस कमरे में बाघ घुसा था। उसके बगल वाले कमरे में कमलेश के तीन बच्चे दीपू, सोनाक्षी व साक्षी सो रहे थे। संयोग अच्छा था कि बच्चों के कमरे में बाघ नहीं घुसा नहीं तो बड़ी घटना हो सकती थी। 

बाद में ग्रामीणों ने घर का टाट तोड़कर बच्चों को सकुशल घर से बाहर निकाला। बाघ के पकड़ लिये जाने की खबर से नवका टोला सहित आस पास के रूपवलिया, गौनाहा, मंगुराहा, परसा आदि गांव के ग्रामीणों ने राहत की सांस ली हैं।

चंपारण सत्याग्रह के महानायक पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन

बेतिया: चंपारण में महात्मा गांधी को लाने वाले व भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले चम्पारण के सपूत पंडित राजकुमार शुक्ल की पुण्यतिथि पर सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधियों बुद्धिजीवियों एवं छात्र छात्राओं ने भाग लिया।

 बेतिया में सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन की ओर से स्वतंत्रता सेनानी पंडित राज कुमार शुक्ल को सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ओर से संस्था के सचिव सह अधिवक्ता डॉ एजाज अहमद के नेतृत्व में सभी धर्मों के लोगों ने सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन के सभागार सत्याग्रह भवन में एक सर्वधर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया तथा पंडित राज कुमार की तैलचित्र पर फूलमाला चढ़ाए। वक्ताओं ने कहा कि पंडित शुक्ल का जन्म चम्पारण की धरती पर हुआ था।

 पंडित राजकुमार शुक्ल 20 मई 1929 को लंबी बीमारी के बाद चंपारण के मोतिहारी में 53 वर्ष की आयु में हुआ था।वे एक सधारण परिवार में जन्म लिए थे। आर्थिक तंगी के बावजूद उन्होंने कभी भी अपने सिद्धांतों से समझौता नहीं किया। अपनी सादगी के लिए वे काफी मशहूर रहे। उन्होंने निलहे आंदोलन से लेकर सत्याग्रह आंदोलन तक अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। गांधी को इस धरती पर लाने वाले सूत्रधार बने।

 मौके पर  डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया, नवेंदु चतुर्वेदी, शहीन प्रवीन , मदर ताहिरा चैरिटेबल ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ने संयुक्त रूप से मांग करते हुए कहा कि पं. शुक्ल पंडित शुक्ल को भारत रत्न से शीघ्र सम्मानित करने, बेतिया में कस्तूरबा गांधी एवं चनपटिया रेलवे स्टेशन का नामकरण पं. शुक्ल के नाम पर करने, चम्पारण में पं. शुक्ल के नाम पर कृषि विश्व विद्यालय एवं देश का पहला भोजपुरी विश्वविद्यालय की स्थापना, पटना तथा बेतिया में पं. राजकुमार शुक्ल स्मृति संग्रहालय की स्थापना करना, पैतृक गांव सतवरिया तथा बेतिया कलेक्ट्रीयट चौक या नगर भवन के पूर्वी कोने पर पं. शुक्ल , पीर मोहम्मद मुनीश, शेख गुलाब ,अकलु देवान संत रावत, बाबा खैनर राय ,शीतल राय महात्मा गांधी एवं कस्तूरबा गांधी की प्रतिमा स्थापित करना, बेतिया तथा पटना के किसी मुख्य सड़क का नामकरण पं. शुक्ल के नाम पर करने की मांग वक्ताओं ने की।

नगर निगम के वार्ड जमादार, साफ सफाई की एजेंसी व आजीविका मिशन से जुड़ीं महिला नेत्रियों की कार्यशाला का हुआ आयोजन, मौके पर महापौर ने कही यह बात

बेतिया : 'मेरी लाइफ मेरा स्वच्छ शहर' अभियान के तहत नगर निगम के वार्ड जमादार, साफ सफाई एजेंसी 'पाथेय' के पदाधिकारी के साथ शहरी आजीविका मिशन से जुड़ीं महिला नेत्रियों की कार्यशाला नगर निगम के सभागार में आयोजित की गई। नगरपालिका स्वच्छता निदेशालय के विशेष अभियान "रिड्यूस,री-युज रिसाइकल कॉमपेन" की शुरूआत के लिए आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन महापौर ने किया। 

साफ सफाई के इस स्पेशल कॉमपेन का उद्घाटन करने के बाद उन्होंने कहा कि अपने नगर निगम में सबसे ज्यादा परिश्रम करने वाले हमारे स्वच्छता सेनानी अपने रोज के साफ सफाई काम का मामूली तरीका बदल कर अपने शहर में बड़ा बदलाव कर सकते हैं। बिहार नगरपालिका स्वच्छता निदेशालय के विशेष अभियान - 'मेरी लाइफ - मेरा स्वच्छ शहर अभियान' के तहत चलने वाले 'रिड्यूस, री-युज रिसाइकल कॉमपेन' को स्पष्ट करते हुए श्रीमती सिकारिया ने कहा कि हमें लोगों को बताना और समझाना है कि आपके घर में कचरा बना बेकार सामान जैसे पुराना कपड़ा, प्लास्टिक कोई भी पुराना या टूटा समान, बोतल, बर्तन, पुरानी किताबें हमारे नगर निगम को भेंट कर दीजिए। इसको हम अपनी व्यवस्था के तहत किसी जरूरतमंद या कामगार तक पहुंचा कर उसके दान दाता के रूप में आपको भी यश का भागी बनाएंगे। श्रीमती सिकारिया ने नगर निगम क्षेत्र के सभी 46 वार्डों में मासिक तौर पर स्वच्छता प्रतियोगिता चलाने का अनुरोध नगर आयुक्त से किया। 

वही कार्यशाला का संचालन कर रहे नगर आयुक्त शंभू कुमार ने कहा कि कल 20 मई तक नगर निगम के सभी वार्डों में रिड्यूस,री-युज रिसाइकल अर्थात थ्री आर का एक एक सेंटर बना देना है। इसके अतिरिक्त आगामी 30 मई तक हमारी विशेष टीम स्पेशल वैन के साथ रोस्टर के अनुसार डोर टू डोर पहुंचने का अभियान चला रही है। 

कार्यक्रम में उपमेयर, सिटी मैनेजर, सभी वार्ड जमादार, नगर निगम कर्मचारी आदि की सहभागिता रही।

*दो दिवसीय दौरे पर बगहा आएंगे राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर, प्रवास के दौरान आदिवासी बहुल्य क्षेत्रो का करेंगे भ्रमण*

बगहा : बिहार के राज्यपाल राजेंद्र विश्वनाथ आर्लेकर दो दिवसीय दौरा पर वाल्मीकिनगर आने वाले हैं। इसे लेकर तैयारी जोरों पर है। बताया जा रहा है कि आने वाले 21 और 22 मई को राज्यपाल वाल्मीकिनगर में रहेंगे। इस दौरान वाल्मीकि टाइगर रिजर्व की खूबसूरती से भी रूबरू होंगे। इसके साथ ही आदिवासी बहुल क्षेत्रों का भ्रमण करेंगे। 

राज्यपाल के आगमन को लेकर हफ्ते भर से अधिकारियों की टीम लगातार वाल्मीकिनगर में कैंप कर रही है। इतना ही नहीं वाल्मीकिनगर हवाईअड्डा के बगल में बसे आदिवासी बहुल गांव की तस्वीर तेजी से बदली जा रही है। यहां सात निश्चय योजनाओं के तहत गली नाली का कार्य किया गया है। साथ ही गलियों में पेवर ब्लॉक लगाया जा रहा है। बिजली की तारें बदली जा रही हैं। सरकारी भवनों का रंग रोगन समेत कई कार्य तेज गति से चल रहे हैं। आदिवासी बाहुल्य गांव की सूरत बदलने से ग्रामीणों में काफी खुशी है। 

बता दें कि यह पहला मौका होगा जब कोई राज्यपाल बिहार के किसी गांव में पहुंचेंगे। इस दौरान लोगों का हाल-चाल पूछेंगे। ग्रामीण सभ्यता,संस्कृति और जीवनशैली से रूबरू होंगे। बताया जा रहा है की राज्यपाल बगहा दो प्रखंड के लक्ष्मीपुर रमपुरवा पंचायत के दो गांवों ठांड़ी और कैलाशपुर में जाएंगे और विकास कार्यों का जायजा लेंगे। दोनों गांवों की जनसंख्या करीब 1500 है जहां तकरीबन 300 घरों की बस्ती है। जिसमें नेपाली मूल के आदिवासियों और धांगड़ आदिवासियों की आबादी है।

लक्ष्मीपुर रमपुरवा के मुखिया प्रतिनिधि सुमन सिंह ने बताया की इन दोनों गांवों में आधे अधूरे पड़े नालियों से लेकर बिजली तक के काम कराए जा रहे हैं। हर दरवाजे पर सोता के साथ गली नाली का काम तेजी से हो रहा है। स्कूलों की पेंटिंग,साफ-सफाई समेत कई काम चल रहे हैं। यहीं नहीं स्वास्थ्य केंद्र, विद्यालय, आंगनबाड़ी केंद्रों का रंग रोगन कार्य संपूर्ण कर लिया गया है।

बताया जा रहा है कि राज्यपाल 21 मई को दोपहर वाल्मीकीनगर पहुंचेंगे और फिर शाम को पंचायती राज पदाधिकारियों के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद गांव का भ्रमण करेंगे और फिर बराज का निरीक्षण के साथ बाढ़ नियंत्रण कक्ष का जायजा लेंगे। 22 मई को राज्यपाल पर्यटन के क्षेत्र में किए गए कार्यों का निरीक्षण करेंगे। उसके बाद वाल्मीकि वन सभागार में सभा का संबोधन करेंगे। साथ ही अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर टीबी रोग कंट्रोल, ग्रामीण आवास योजना, उज्जवला योजना, मध्याह्न भोजन सहित अन्य योजनाओं की समीक्षा करेंगे। इस दौरान

राज्यपाल स्वयं सहायता समूह और क्षेत्र में काम करने वाली जीविका दीदियों से मिलकर उनकी कार्य प्रणाली और काम में परेशानी के बारे में जानेंगे।