Bhadohi

May 23 2023, 12:56

*28 म‌ई से दो जून तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। जिलाधिकारी गौरांग राठी ने कलेक्ट्रेट सभागार में जिला टास्क फोर्स व सघन पल्स पोलियों प्रतिरक्षण अभियान के लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने 28 म‌ई से दो जून तक अभियान चलाने पर जोर दिया। डीएम ने बताया कि 28 म‌ई को सभी बूथों पर पोलियो की दवा पिलाई जाएगी। इसके बाद 29 म‌ई से दो जून तक तक डोर टू डोर शिशु से पांच वर्ष तक के बच्चों को दवा पिलाई जाएगी।

डीएम ने ई कवच पोर्टल पर गर्भवती महिलाओं,0-5 वर्ष तक के बच्चों की एंट्री का प्रतिशत कम होने चिंता जताई। उन्होंने अभियान के दौरान कोटेदार, सचिव, और ग्राम प्रधान सहियोग लेने का निर्देश दिया। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ संतोष कुमार चक ने बताया कि अभियान के दौरान 633 बूथों पर 454 टीम की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं 1947 टीकाकर्मी तैनात रहेंगे।

Bhadohi

May 23 2023, 12:55

*मड़हे में आग से लाखों के सामान जल ग‌ए*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। कोतवाली क्षेत्र के भवानीपुर गांव में देर रात रहस्यमय परिस्थिति में मड़हे में आग लग गई। घटना में चार पहिया वाहन के साथ घर गृहस्थी का सामना जलकर राख हो गया। गांव निवासी श्यामू सरोज देर शाम को भोजन के बाद पूरे परिवार के साथ घर में सो रहे थे।

करीब ढाई बजे रात के लघुशंका को बाहर निकले तो देखा घर के सामने मड़हे में आग लगी हुई है। शोर शराबा करना शुरू कर दिया जिसके बाद मौके पर जुटे ग्रामीण आग बुझाने में जुट गए। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मड़हे में खड़ी मारुती कार का यहां आंशिक हिस्सा जल गया वही चार साइकिल,ठेला,रजाई गद्दा एक एल‌ईडी टीवी ,भूसा,सोलर लाइट समेत अन्य घर गृहस्थी का सामना राख हो गया। पीड़ित ने बताया लाखों रुपए का सामना जलकर राख हुआ है।

Bhadohi

May 23 2023, 12:54

*शिविर में 27 लोगों ने किया रक्तदान*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ। हिंद फाउंडेशन शिवरामपुर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में 27 लोगों ने पंजीकरण कराया और रक्तदान किया।मुख्य अतिथि नगर पंचायत के नव निर्वाचित अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ने शिविर का उद्घाटन किया। उन्होंने कहा कि रक्तदान से बड़ा कोई दान नहीं होता है।

यह भ्रांति है कि रक्तदान करने से कमजोरी होती है। जितना रक्तदान हम करते हैं। 24 घंटे के भीतर हमारे शरीर में वह फिर बन जाता है। संस्था के अध्यक्ष सुधाकर पांडेय ने कहा कि एक यूनिट रक्तदान से एक जिदंगी बचायी जा सकती है। इस मौके पर तनु पांडेय, हरेंद्र, सुमित पांडेय,अमन दूबे, अंकित गिरी, प्रताप सिंह, प्रिया मौर्या, आंचल गिरी सहित अन्य सहयोगी मौजूद रहे।

Bhadohi

May 22 2023, 14:14

*धूमधाम से मनाई महाराणा प्रताप की 483 वीं जयंती*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। ज्ञानपुर नगर के शहीद पार्क में वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से मनाई गई। महाराणा जय बाबा बर्फानी ग्रुप द्वारा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित कर महाराणा प्रताप को याद किया।

इस अवसर नगर पंचायत अध्यक्ष घनश्याम दास गुप्ता ने कहा कि महाराणा प्रताप नाम है वीरता और वचन की एक अद्भूत मिसाल का। महाराणा प्रताप का चरित्र दुनिया में सर्वश्रेष्ठ है। उन्होंने अपने जीवन में कठिन संघर्ष करके भारतवासियों को मुगलों के जुल्मों से मुक्ति दिलवाने का काम किया। ऐसे महापुरूषों के त्याग और बलिदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता। उन्होंने कहा कि ऐसे महापुरूषों के जीवन व शिक्षाओं पर चलते हुए हमें देश की मजबूती के लिए काम करना होगा। उन्होंने कहा कि सभी लोग विदेशी वस्तुओं को छोड़कर स्वदेशी अपनाएं तथा राष्ट्र के स्वाभिमान के लिए जी जान से काम करें।

महाराणा प्रताप ने जो कुर्बानी दी उसकी इतिहास में कहीं मिसाल नही मिलती। अब समय आ गया है कि देश में ऐसे संस्कार का वातावरण तैयार किया जाए, जिससे युवा पीढ़ी को प्रेरणा मिले।इस मौके इस मौके ब्रह्मा मोदनवाल राकेश देववशी अशोक जायसवाल मनोज गुप्ता अखिलेश चौरसिया रोहित चौरसिया इत्यादि लोग मौजूद रहे।

Bhadohi

May 22 2023, 12:56

*एचआईवी मरीजों की तेजी से बढ़ती जा रही संख्या*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही।कालीन नगरी में एचआईवी मरीजों में इजाफा मरीजों इजाफा होता जा रहा है। गौर प्रांत में रहने वाले लोग ज्यादा बीमारी से संक्रमित मिले हैं। इन दिनों महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल में चार सौ से ज्यादा मरीजों का इलाज चल रहा है। इलाज को आए मरीजों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया जा रहा है। म‌ई माह में ही सात न‌ए एड्स के न‌ए मरीज मिले हैं। मरीजों को उचित परामर्श संग दवाइयां दिया जा रहा है।

महाराजा चेतसिंह जिला अस्पताल के परामर्श दाता डॉ फुजैल ने बताया इस बीमारी में इम्यून सिस्टम कमजोर होने लगता है। समय बीतने के साथ ही रोग मरीजों को कमजोर करने लगता है। प्रतिरक्षा कओशइखआओ को नष्ट करता है। जिससे शरीर क‌ई बीमारियों की चपेट में आने लगता है।

डॉ फुजैल ने कहा कि लोगों को इस बीमारी से घबराने के बजाए मरीजों को उचित इलाज कराना चाहिए यदि किसी पीड़ित व्यक्ति का रक्त नार्मल व्यक्ति को डोनेट किया जाता है तो सही व्यक्ति भी इस रोग की गिरफ्त में आ जाते हैं। पीड़ित महिला के दूध में भी वायरस मौजूद रहे हैं। बच्चा स्तनपान करता है तो वह भी संक्रमित हो सकता है। बताया कि एचआईवी का वायरस हवा, पानी, भोजन द्वारा नहीं फैलता है। संक्रमित व्यक्ति से हाथ मिलाने के साथ ही उसके साथ बैठने में किसी तरह का खतरा नहीं होता है। डॉक्टरों ने लोगों से इन सब बातों का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी।

Bhadohi

May 22 2023, 12:53

*एस‌आईटी जांच में फर्जी बैंक संचालन का होगा खुलासा*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही। फर्जी तरीके से बैंक का संचालन करके लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाने वाली की गर्दन अब नहीं बचेगी। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर एस‌आईटी टीम प्रकरण की गहनता के साथ जांच शुरू कर दी है। बैंक खातों के साथ ही आरोपियों की जांच शुरू हो गई है। जल्द ही क‌ईयों को टीम दबोचने का का करेगी।

पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने बताया कि कि पूर्वांचल के क‌ई जनपदों के साथ ही भदोही में भी फर्जी बैंक शाखाओं को खोलकर उसे संचालित करने का काम किया जा रहा था। क‌‌ई लोगों को करोड़ों रुपए का चूना लगाया जा चुका था। शिकायत पर 19 म‌ई को पुलिस ने फर्जी तरीके से संचालित फ्राड एस‌एस‌एमजे बैंक/ निधि का पर्दाफाश किया था। पहले दिन दो जबकि दूसरे दिन एक और आरोपित गिरफ्तार किया गया था, उपकरण चार पहिया वाहन समेत लाखों रुपए की बरामदगी की गई थी। धोखाधड़ी के इस खेल में के तह तक जाने को पुलिस ने कदम उठाया है।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एस‌आईटी टीम द्वारा अभियुक्तों के कारनामों की ओर गहनता से छानबीन की जा रही है। प्रकरण के तह तक जाने का प्रयास किया जा रहा है। जनपद सहित आसपास के जिलों में फर्जी बैंक शाखाओं में शामिल और संदिग्ध आरोपियों की गहनता खोज बीन की जा रही है। आरोपियों से पूछताछ के बाद लोगों पर नजर है। साथ ही बैंक खातों की जांच हो रही है। दावा किया कि मामले में और भी खुलासा किया जाएगा।

Bhadohi

May 21 2023, 19:27

*पूर्वानुमान के बीच भटक सकता है मानसून*


नितेश श्रीवास्तव

भारत में आधे से अधिक आबादी की आजीविका खेती पर निर्भर है और खेती मानसून का पूर्वानुमान भी कभी - कभी सटीक नहीं होता। केरल में दस्तक के बाद भी शेष भारत में पहुंचने से पहले रास्ता भटकने का खतरा बना रहता है।

इस बार भी सप्ताह भर के भीतर ही मौसम विभाग के दो तरह के पूर्वानुमान आ चुके हैं। पहले एक जून और बाद में चार जून की भविष्यवाणी है। अभी भी संशोधन की संभावना है। मौसम पर काम करने वाली निजी एजेंसी स्काईमेट का अनुमान भी अलग है। वह सात जून की तिथि पहले ही घोषित कर चुका है।

साथ ही सामान्य से कम बारिश का भी अनुमान है जबकि आईएमडी ने इससे इन्कार किया है।

पूर्वानुमान का आधार अध्ययन

मानसून के आंकड़ों का इंतजार इसलिए भी होता है कि इसी आधार पर किसानों, केंद्र एवं राज्य सरकार खेती की तैयारी करते हैं ‌सटीक अनुमान के लिए आईएमडी उपग्रहों की सहायता से हिंद और प्रशांत महासागर के वायुमंडल के साथ देश की स्थलीय स्थिति का छह पैमाने का अध्ययन करता है। इनमें उत्तर - पश्चिम भारत का न्यूनतम तापमान, दक्षिणी भाग में मानसून से पहले की बारिश, दक्षिणी चीन सागर एवं दक्षिणी - पूर्व हिंद महासागर में लहरों की स्थिति, तापमान एवं आर्द्रता के साथ उत्तर - पश्चिमी प्रशांत महासागर में हवा का दबाव प्रमुख हैं।

Bhadohi

May 21 2023, 13:12

*बेरोजगारों को मोहरा बनाकर खुलवाते थे बैंक खाते*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। अवैध बैंक के कर्ताधर्ता फंसाने के लिए स्थानीय स्तर पर बेरोजगार युवाओं को मोहरा बनाते थे। जिले में शाखाएं खोलने के बाद वहां युवाओं को नौकरी देते। उसके बाद उन्हीं के माध्यम से लोगों को बैंक से जोड़ते थे। अब जब मामले का खुलासा हो गया है तो लोगों को अपने जमा धन की चिंता सताने लगी है।कम समय में ज्यादा पैसा कमाने के लालच में लोग बिना जांच पड़ताल के मेहनत की कमाई दांव पर लगा देते हैं। अवैध रूप से चल रहे बीएसएमजे क्वासी बैंक का मामला सामने आने के बाद लोगों की चिंता बढ़ गई है।

भदोही के अलावा सोनभद्र, मिर्जापुर, गाजीपुर, जौनपुर, वाराणसी, आजमगढ़ और देवरिया में इस बैंक की 38 शाखाएं थीं। सालाना टर्नओवर 17 करोड़ के आसपास था। लगभग डेढ़ साल में ही इतना बड़ा नेटवर्क फैलाने के लिए जालसासों ने स्थानीय बेरोजगारों को मोहरा बनाया था। पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि आरोपी जिस जिले में शाखाएं खोलते थे, वहां स्थानीय बेरोजगार युवाओं की भर्ती करते थे और उन्हें मोटी सैलरी और कमीशन का झांसा देकर उनके माध्यम से लोगों के खाते खुलवाते थे। जब एफडी पूरी होने के बाद लोगों ने अपना पैसा वापस पाना चाहा, तो आरोपी लगातार टालमटोल करने लगे। इसके बाद ठगी का अहसास होने पर पीड़ितों ने पुलिस से शिकायत शुरू कर दी।पुलिस ने जांच शुरू की तो हकीकत सामने आ गई।

आरोपी इस तरह हाव-भाव बनाते थे कि कोई भी व्यक्ति धोखा खा सकता था।पुलिस अधीक्षक डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि इस अवैध बैंक की सबसे अधिक शाखाएं सोनभद्र में हैं। कुल 38 शाखाओं में 12 सोनभद्र, नौ जौनपुर, पांच वाराणसी, तीन-तीन शाखाएं मिर्जापुर और गाजीपुर, चार शाखाएं भदोही और आजमगढ़ और देवरिया में इनकी एक-एक शाखाएं थी। इनमें लगभग नौ हजार लोगों ने पैसे जमा किए हैं। भदोही में इन्होंने किशनदेवपुर में ही अलग-अलग कोड नंबर से चार शाखाएं खोली थीं। फिलहाल सभी शाखाएं बंद हैं। जौनपुर में नौ में चार शाखाएं, सोनभद्र में 12 में आठ, वाराणसी में पांच में चार, मिर्जापुर में तीन में दो, गाजीपुर में तीन में दो तथा आजमगढ़ में एक शाखा चल रही हैं। पुलिस अब इन ठिकानों पर छापा मारने की तैयारी में है।

Bhadohi

May 21 2023, 13:11

*उत्तर प्रदेश में कल से 26 तक आधी - बारिश के बन रहे आसार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। मौसम विभाग ने सोमवार से शुक्रवार 26 म‌ई के दौरान प्रदेश के विभिन्न अंचलों में तेज आंधी चलने और गरज - चमक के साथ बारिश के आसार जताए है। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। वहीं आज प्रदेश के दक्षिणी हिस्से में ग्रीष्म लहर का प्रकोप बना रहेगा। मौसम में यह बदलाव पूर्वी उत्तर प्रदेश के साथ बिहार, तेलंगाना के ऊपर केन्द्रित चक्रवातीय दबाव का नतीजा होगा।

Bhadohi

May 21 2023, 13:10

892 स्कूलों का होगा सर्वे, जर्जर भवन होंगे चिह्नित


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। बारिश शुरू होने से पूर्व स्कूलों के भवन का सर्वे शुरू हो गया है। खंड शिक्षा अधिकारियों के नेतृत्व में शिक्षकों की टीम लगाई गई है। जुलाई में स्कूल खुलने से पूर्व यह रिपोर्ट सौंपी जानी है। जिससे नए भवन के लिए प्रस्ताव तैयार हो सके।जिले में 892 प्राथमिक, पूर्व माध्यमिक और कंपोजिट विद्यालय संचालित हैं। इसमें एक लाख 90 हजार से अधिक बच्चे पंजीकृत है। मिशन कायाकल्प, कंपोजिट ग्रांट की मदद से विद्यालयों का विकास हो रहा है,डेढ़ से दो दशक पूर्व बने कई स्कूलों के भवन जर्जर हो चुके हैं। स्कूलों में ग्रीष्मकालीन अवकाश होने के बाद अब विद्यालयों का सर्वे शुरू हो गया है।

बेसिक शिक्षा अधिकारी के निर्देश पर खंड शिक्षा अधिकारी संग एक हजार से अधिक शिक्षकों की टीम लगाई गई है। जो स्कूलों में खिड़की, भवन, दरवाजा सहित अन्य कई बिंदुओं पर जांच करेंगे। पूर्व में विभाग के भेजे गए प्रस्ताव पर कुछ विद्यालयों के लिए बजट स्वीकृत हुआ, लेकिन अब भी बड़ी संख्या में स्कूल और भवन जर्जर हैं, लेकिन मजबूरीवश कक्षाएं संचालित करनी पड़ रही है।

शिक्षा विभाग के सर्वे में 2022 में 171 विद्यालय के भवन जर्जर मिले थे। विभागीय प्रस्ताव पर 12 नए स्कूल और 15 भवन के लिए बजट स्वीकृत हो सका। ऐसे में बड़ी संख्या में स्कूल भवन अब भी जर्जर हैं।स्कूलों का सर्वे चल रहा है। ग्रीष्मकालीन छुट्टी के 40 दिनों में इस कार्य को पूर्ण करना है। रिपोर्ट मिलने पर प्रस्ताव शासन को भेजा जाएगा। - भूपेंद्र नारायण सिंह, बीएसए