पानी-बिजली को लेकर भाकपा माले ने सीसीएल जीएम को सौंपा ज्ञापन,समस्याएं हल नहीं हुई तो करेगा बड़ा आंदोलन

गिरिडीह:भाकपा माले तथा झारखंड जनरल मजदूर यूनियन के बैनर तले सीसीएल के आसपास के इलाके में व्याप्त जल संकट सहित अन्य सवालों को लेकर पूर्व घोषित कार्यक्रम के तहत आज जीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन करते हुए एक ज्ञापन सौंपा गया।

कार्यक्रम का नेतृत्व भाकपा माले नेता राजेश यादव, राजेश सिन्हा, प्रीति भास्कर आदि ने किया। उन्होंने कहा कि, पूरा सीसीएल क्षेत्र गंभीर रूप से जल संकट झेल रहा है, लेकिन इसे लेकर तय जिम्मेदारियों के बावजूद सीसीएल की ओर से लापरवाही की जा रही है, लोग परेशान हैं, लेकिन कोई उनका साथ देने को तैयार नहीं है। 

यूनियन की ओर से ऐलान किया गया कि यदि सप्ताह-दस दिनों के भीतर दिए गए ज्ञापन के ऊपर कोई सार्थक पहल नहीं होती तो गांव-गांव से लोगों को संगठित कर बड़ा आंदोलन शुरू किया जाएगा। 

ज्ञापन सौंपने के दौरान सीसीएल महाप्रबंधक के साथ यूनियन के प्रतिनिधिमंडल की एक वार्ता भी हुई। जिसमें सभी नौ बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान यूनियन द्वारा सुझाए गए प्रस्तावों पर जीएम बासब चौधरी ने गंभीरता पूर्वक विचार करते हुए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

जीएम को दिए गए 9 सूत्री मांग पत्र में सीसीएल के आसपास के सभी गांवों में निर्बाध रूप से पानी और बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित करने, महेशलुंडी बिल्टू पहाड़ी तथा मुफस्सिल क्षेत्र के अंबाटांड़ स्थित सीसीएल की पानी टंकी का जीर्णोद्धार कर उसे फिर से शुरू करने, बालोडिंगा में सीसीएल के पदस्थापित कर्मी द्वारा टैंकर से पानी भरकर बेचने पर रोक लगाने तथा नजदीकी गांव महुआटांड़ को सप्लाई किए जाने वाले मोटर को पुनः लगाकर चालू करने, पपरवाटांड़ हरिजन टोला में बंद पड़ी एक पानी टंकी में आवश्यक खर्च कर उसे चालू करने, कोपा, गांधी नगर, प्रेम नगर,जयप्रकाश नगर सहित अन्य इलाके में जरूरत के अनुसार पानी आपूर्ति सुनिश्चित करने, सीसीएल के अस्पताल में दवा तथा इलाज की समुचित व्यवस्था करने आदि की मांग की गई।

मौके पर मुख्य रूप से प्रीति भास्कर,मनोज कुमार यादव, रंजीत यादव,गोविंद यादव, मोहन दास,उज्ज्वल साव, ताज हसन,कन्हैया सिंह,अर्जुन राना,निशांत भास्कर,पप्पू दास, प्रदीप राम, कमरुद्दीन अंसारी, प्रदीप यादव, मनोज दास, छोटू दास, टुनटुन दास, मुन्ना दास, बिरजू दास, नीमा दास, मंटू दास, गोपाल दास समेत अन्य शामिल थे।

अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की हुई बैठक

गिरिडीह:आज समाहरणालय सभाकक्ष में अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिला जिला स्तरीय अंतर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक आयोजित किया गया। बैठक में गिरिडीह जिला में जन्म-मृत्यु निबंधन का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने व इसमें प्रगति के नियमित अनुश्रवण को लेकर विचार विमर्श किया गया।

 बैठक की समीक्षा के उपरांत अपर समाहर्ता ने कई आवश्यक दिशा निर्देश दिए।जिसमें सीआरएस सॉफ्टवेयर से शत-प्रतिशत जन्म एवं मृत्यु की घटना का ससमय अर्थात 21 दिनों के अन्दर निबंधन कर प्रमाण-पत्र निर्गत करना, विलम्बित होने की स्थिति में नियमानुसार प्रक्रिया के तहत जन्म एवं मृत्यु की घटना का निबंधन करना,डब्लिकेट सॉफ्टवेयर के माध्यम से निर्गत होने वाली प्रमाण पत्र की जाँच एवं जारी करने वाले व्यक्ति/ संस्था की पहचान कर कार्रवाई करना,निजी अस्पताल एवं नर्सिंग होम को संबंधित निबंधन इकाई (जन्म-मृत्यु) को सीआरएस सॉफ्टवेयर से जोड़ना तथा उनके यहाँ प्रतिदिन होने वाले सभी जन्म एवं मृत्यु की घटना को सीआरएस सॉफ्टवेयर के माध्यम से संबंधित निबंधक (जन्म-मृत्यु) को प्रतिवेदित करना शामिल थे।

वहीं छुटे हुए जन्म एवं मृत्यु की घटना को निबंधित करने हेतु जन्म एवं मृत्यु निबंधन कार्य हेतु घोषित सूचक यथा चौकीदार, आँगनबाड़ी सेविका, सहिया, सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक को जवाबदेही सुनिश्चित करना,सभी पंचायत सचिव सह निबंधक (जन्म-मृत्यु) प्रत्येक सप्ताह के सोमवार को पंचायत सचिवालय -सह- जन्म-मृत्यु निबंधन कार्यालय में उपस्थित रहकर जन्म-मृत्यु निबंधन का कार्य सम्पादित करना,प्रखण्ड स्तर पर प्रखण्ड सांख्यिकी पर्यवेक्षक एवं प्रखण्ड पंचायती राज पदाधिकारी द्वारा प्रतिमाह दो-दो निबंधन इकाई का निरीक्षक करना एवं निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया। 

जबकि जिला स्तर पर सहायक सांख्यिकी पदाधिकारी द्वारा दो निबंधन इकाई का करना एवं निरीक्षण प्रतिवेदन उपलब्ध कराना,प्राथमिक विद्यालयों में शिक्षा प्राप्त करने वाले सभी छात्र-छात्राओं में से जिनका जन्म प्रमाण-पत्र निर्गत नहीं किया गया है कि सूची तैयार कर प्रपत्र 1 ( जन्म रिपोर्ट) में स्थानीय निबंधक (जन्म-मृत्यु) को सूची उपलब्ध कराया जाना,सरकारी एवं निजी अस्पताल में होने वाले सभी मृत्यु की घटना का निबंधन करना एवं प्रपत्र 4 एवं 4(क) में मृत्यु की कारणों का प्रतिवेदन (एमसीसीडी) तैयार कर जिला सांख्यिकी कार्यालय, गिरिडीह को उपलब्ध कराना,निजी अस्पतालों को स्थानीय निबंधन (जन्म-मृत्यु) इकाईयों से सीआरएस पोर्टल से ऑनलाईन जोड़ते हुए सूचक नामित करना, प्रखण्ड स्तर पर नियमित रूप से प्रखण्ड स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति की बैठक का आयोजन करना, प्रखण्ड स्तर पर होने वाले साप्ताहिक बैठक तथा जिला स्तरीय अन्तर्विभागीय समन्वय समिति से संबंधित विभागों द्वारा मासिक बैठक में जन्म-मृत्यु निबंधन से संबंधित कार्यों की समीक्षा करना।जन्म एवं मृत्यु की घटना का ससमय निबंधन कराने के लिए जन-जागरूकता हेतु प्रचार-प्रसार करना आदि बातें भी बताई गई।

 

बैठक में मुख्य रूप से निदेशक डीआरडीए, अनुमंडल पदाधिकारी, गिरिडीह सदर, खोरी-महुआ,डुमरी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी,जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, जिला समाज कल्याण पदाधिकारी व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।

हाथियों के झुंड ने 7 आदिवासियों के घरों को किया क्षतिग्रस्त,घर में रखे खाद्यान्न खाए व किया नष्ट

गिरिडीह:हाथियों के झुंड ने बीती रात तथा आज रविवार को तड़के सदर प्रखंड के गोंदलीटांड़ व चौराही गांवों में कई गरीब आदिवासियों के घरों को क्षतिग्रस्त कर दिया।घरों में रखे अनाज या तो खा गए या उन्हें नष्ट कर दिया। इस दौरान हाथियों के उत्पात से घरों के कई सामान भी नष्ट हुए। जिससे पीड़ित परिवारों को काफी नुकसान हुआ है।

जिसकी सूचना मिलते ही भाकपा माले की एक टीम ने गांव में जाकर पीड़ित परिवारों को हुए नुकसान का जायजा लिया तथा इस संबंध में स्थानीय वन विभाग के अधिकारी से बात कर आवश्यक कार्यवाही कर मुआवजा देने की मांग की। 

स्थानीय लोग हाथियों के झुंड आने से जहां भयभीत हैं, वही बार-बार हाथियों के आने की घटना के बाबजूद वन विभाग द्वारा कोई स्थाई उपाय नहीं किए जाने से आक्रोशित भी दिखे। उन्होंने इस संबंध में माले नेता के पास अपनी व्यथा बयान की। 

जायजा लेने तथा स्थानीय लोगों की बातों को सुनने के बाद माले नेता राजेश यादव ने कहा कि हाथियों का झुंड सदर प्रखंड के इस इलाके में लगातार आने-जाने का काम करता है। एक तरह से यह उनका रूट ही बन चुका है।इससे आए दिन जान-माल की क्षति होती है। बीते 15 वर्षों से हाथियों का झुंड इधर आ रहा है, बावजूद इसके वन विभाग की ओर से कोई ठोस उपाय अब तक नहीं किए गए। सिर्फ घटनाएं होने पर मुआवजा देने की जिम्मेवारी पूरी की जाती है। 

उन्होंने कहा कि कहीं-ना-कहीं से हाथियों के मूल आश्रय स्थलों पर अतिक्रमण के कारण ही यह स्थिति उत्पन्न हुई है। लेकिन इसका खामियाजा गरीबों को भुगतना पड़ रहा है। इस इलाके में लोग जान जोखिम में डालकर जीवन जीने को बाध्य हैं। उन्होंने वन विभाग से अनुभवों के आधार पर हर जरूरी उपाय करने की मांग की, तथा बार-बार हाथियों के झुंड आने की घटना को देखते हुए इस इलाके में वन विभाग द्वारा कैंप स्थापित कर ग्रामीणों के बीच हाथियों को भगाने के लिए जरूरी सामग्रियां वितरण करने की मांग की। 

मौके पर पीड़ित परिवारों से मोली देवी, लिलमुनी देवी, कलीमुनी देवी,चुड़की देवी, मेरूलाल टुडू,प्रधान सोरेन, रामलाल सोरेन सहित बडगुंदाखुर्द पंचायत के मुखिया फुलचंद बास्की, माले नेता संजय यादव, पंसस प्रतिनिधि सोनालाल, श्यामलाल मुर्मू, दिलीप मोहली, वार्ड सदस्य जिशू टुडू, प्रकाश वर्मा, जीतन हांसदा, सोखा मुर्मू, कन्हैया सिंह, रामकिशोर मुर्मू समेत अन्य मौजूद थे।

गिरीडीह: नियोजन नीति के समर्थन को लेकर आंदोलनकारी बगोदर विधायक से मिले


गिरिडीह: जिले में बगोदर विधायक विनोद कुमार सिंह से जेएसएसयू एवं जेबीकेएसएस के नेतृत्व में 60/40 के विरोध मे खतियान आधारित नियोजन नीति एवं स्थानीय नीति को समर्थन देने की अपील को लेकर विधायक आवास पर मिलकर उनसे समर्थन मांगा गया। 

जिस पर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि वे 27 मई को मुख्यमंत्री को पत्र लिखेंगे, जिसकी प्रति आन्दोलनकारियों को भी उपलब्ध करा देंगे। साथ ही उन्होंने कहा कि इस लडाई मे हमारा पहले भी समर्थन रहा है और आगे भी रहेगा।खतियान आधारित नियोजन नीति नही रहने के कारण बडे पैमाने पर यहां के नौकरी मे बाहरी लोग सेंधमारी कर रहे हैं, जिसे रोकना पडेगा।कहा कि तृतीय और चतुर्थ वर्ग की नौकरी हर हाल मे झारखंडी को 100% देना होगा।

झारखंड के सभी सांसद विधायक से समर्थन लिया जा रहा है और जोरदार तरीके से उग्र आंदोलन करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। आज इस मुलाकात मे मुख्य रूप से दिनेश साहु, छोटन प्रसाद छात्र,मुखिया तुलसी तलवार,बालेश्वर महतो, जितेंद्र भाई, त्रिभुवन महतो, जितेंद्र साव,धर्मपाल महतो, सिकंदर अली,माही पटेल,कुलदीप महतो,दिनेश महतो,शिव प्रसाद,मनोहर माली, शशि ठाकुर, उमेश वर्मा,अशोक महतो सहित बड़ी संख्या मे क्षेत्र के युवा शामिल थे।

हजारीबाग बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल ने परिवारजनों संग विध्यांचल मंदिर और काशी विश्वनाथ मंदिर में टेका माथा

हजारीबाग:- हजारीबाग सदर विधानसभा क्षेत्र में जन जरूरतों की सेवा और सम्मान एवं विकास की नई गाथा लिखने वाले बीजेपी विधायक मनीष जायसवाल धर्म और अध्यात्म के प्रति भी विशेष रूचि रखते हैं। 

क्षेत्र के धार्मिक आयोजनों के साथ धार्मिक विरासत और स्मिता को बचाने के लिए हरसंभव कार्य करते हैं। उनकी ईश्वर भक्ति व आस्था भी अटूट है जो समय- समय पर उनके धार्मिक कार्यों में सहभागिता से स्पष्ट दिखती है ।

बीते शनिवार और रविवार को हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर और वाराणसी जिले के धार्मिक दौरे पर रहें। 

विधायक मनीष जायसवाल ने अपनी धर्मपत्नी निशा जायसवाल, भाई प्रशांत जायसवाल उर्फ राजा, भाई की पत्नी ट्विंकल जायसवाल, बहन लुना जायसवाल और बहनोई विवेक जायसवाल के साथ यूपी के मिर्जापुर जिला स्थित विध्यांचल मंदिर और वाराणसी जिले के काशी विश्वनाथ धाम पहुंचकर पूरी विधि- विधान से पूजा-अर्चना किया एवं देवी-देवताओं से क्षेत्र और क्षेत्रवासियों की सुख, समृद्धि और खुशहाली की कामना की।

विधायक मनीष जायसवाल ने अपने परिवार जनों के साथ विध्यांचल और काशी विश्वनाथ मंदिर के कॉरिडोर के कई मंदिरों का दर्शन भी किया और धार्मिक पर्यटन स्थलों का भी आनंद उठाया ।

गांव में हुई अनोखी शादी, वर वधु ने यज्ञ मण्डप में लिए सात फेरे


गिरिडीह:वर वधु ने यज्ञ मण्डप में लिए साथ फेरे लोगों ने सुखमय दाम्पत्य जीवन की शुरुआत को लेकर की कामना।जिले में बगोदर प्रखण्ड के पोखरिया पंचायत अंतर्गत तारानारी में तीन दिवसीय नौकुण्डीय गायत्री महायज्ञ की पूर्णाहुति रविवार को थी । 

श्रद्धालुओं की काफी भीड़ थी। लोग भक्ति भाव में डूबे थे। लेकिन इसी बीच आदर्श विवाह का आयोजन,जो तीन दिन पूर्व ही तय हुआ था,संपन्न हुआ। जिसमें वर पक्ष मंढला निवासी विजय महतो का पुत्र उमाशंकर महतो उर्फ छोटू तथा निमियाघाट थाना क्षेत्र नवितपुर निवासी खागेन्द्र प्रसाद महतो की पुत्री गीता कुमारी ने यज्ञ मण्डप में ही सात फेरे लिए। 

वहीं यज्ञाचार्य के द्वारा विधि विधानपूर्वक मंत्रोच्चारण के साथ विवाह सम्पन्न कराया गया। बताया जाता है कि क्षेत्र में ऐसा विवाह पहली बार हुआ।यह लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। क्योकि यज्ञ मण्डप में क्षेत्र में पहली पर वर वधु ने सात फेरे लिए हैं। वहीं वर वधु के परिजन सहित श्रध्दालु भक्तगण इसका साक्षी बने। 

इस दौरान गांव के गणमान्य सहित कई पंचायत प्रतिनिधि मौजूद रहे। जिसमें बगोदर के पोखरिया पंचायत के मुखिया प्रदीप महतो, बेको पूर्वी के पूर्व मुखिया टेकलाल चौधरी, रेलवे के लॉको पायलट शम्भु कुमार महतो आदि शामिल थे।

गिरीडीह : जिप सदस्य ने किया तालाब जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास


गिरिडीह:जिले में धनवार प्रखण्ड के भाग संख्या 18 की जिला परिषद सदस्या रंजु देवी ने कहा है कि धनवार प्रखंड के करगाली खुर्द के बड़का अहार का जीर्णोद्धार होगा। जिससे यहां के लोगो को सिंचाई के अलावे अन्य दैनिक कार्य में सुविधा होंगी। 

जिला परिषद सदस्या नें 15 वें वित्त आयोग योजना से करीब 15 लाख 44 हजार रूपये की लागत से तालाब जीर्णोद्धार कार्य का ले रंजु देवी,उदय सिंह, पुर्व मुखिया मंजुर आलम ने संयुक्त रूप से इसका शिलान्याय भी किया। उन्होंने कहा कि तालाब के जीर्णोद्धार होने से क्षेत्र की सैकड़ो एकड़ भूमि सिंचित

होंगी। खरीफ फसल के अलावा व्यापक पैमाने पर रबी फसल की खेती कर किसान आत्मनिर्भर हो सकेंगे।

मौके पर पूर्व मुखिया मंजूर आलम ने संवेदक देवेन्द्र कुमार राय कार्य को पूरी पारदर्शिता के साथ कराने का आग्रह भी किया।वहीं संवेदक नें भरोसा दिलाया कि वह पूरी ईमानदारी के साथ काम करेंगे, शिकायत का मौका नहीं देंगे। मौके पर बद्री नारायण सिंह, विशेष राणा,रामु यादव, किशोर मार्य,विकी सिंह,रवि साव, नागेश्वर साव,समेत कई लोग उपस्थित थे।

अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से शिक्षक की हुई मौत


गिरिडीह : जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के हरिहरधाम के पास एक अज्ञात ट्रक की चपेट में आने से निजी स्कूल के एक शिक्षक की मौत हो गई।बगोदर से हजारीबाग जाने वाले मार्ग पर ट्रक की चपेट में आ जाने से उक्त शिक्षक गंभीर रूप से घायल हो गए थे।

जिसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से घायल शिक्षक को बगोदर ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहाँ इलाज के दौरान शिक्षक की मौत हो गई।

मृतक की पहचान कोडरमा जिला के झुमरी तिलैया निवासी सुबोध कुमार सिन्हा के रूप में हुई है।  

बताया जाता है कि शिक्षक बगोदर में ही रहकर एक निजी स्कूल में शिक्षण का कार्य करते थे। घटना को लेकर बताया जाता है कि शिक्षक को अज्ञात ट्रक ने कुचल दिया। जिससे उक्त शिक्षक के दोनो पैर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए थे। वहीं घटना के बाद मौके से ट्रक चालक ट्रक को भगा ले गया।पुलिस मामले की जाँच में जुटी है।उधर मृतक शिक्षक के परिजनों को सूचना दे दी गई है।जबकि शव को बगोदर पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

गिरिडीह: जंगल में विस्फोटक पदार्थ हुआ ब्लास्ट 2 महिलाएं हुई घायल


गिरिडीह : जिले में बगोदर थाना क्षेत्र के जंगल में लावारिस हालत में पड़े विस्फोटक पदार्थ से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।उक्त जानलेवा विस्फोटक पदार्थ से उसे खेलना उसे महंगा पड़ गया। विस्फोटक ब्लास्ट हो गया और उक्त महिला गंभीर रूप से घायल हो गईं।जबकि एक अन्य महिला को मामूली रूप से हुई चोटे आई। 

स्थानीय परिजनों की मदद से प्राथमिक उपचार के बाद घायल महिला को बोकारो के बीजीएच अस्पताल रेफर कर भर्ती कराया गया है। घटना को लेकर बताया जाता है कि एक महिला के लिए ज्वलनशील पदार्थ को छूना महंगा पड़ गया। ब्लास्ट होने के कारण महिला के दोनों हाथ बुरी तरह जल गए।  

मिली जानकारी के अनुसार महिला का नाम बुदिया देवी है, जो बगोदर के मुण्डरो पंचायत अंतर्गत बिहारो गांव की रहने वाली है। इस धमाके में एक अन्य महिला भी मामूली रूप से चोटिल हो गई है। घटना के संबंध में बताया जाता है कि महिला जानवर चराने के लिए जीरा पहाड़ की तरफ जंगल गई थी। इसी दौरान उनकी नजर एक ज्वलनशील पदार्थ पर पडी और वह उसे उठा लिया।साथ ही उक्त विस्फोटक पदार्थ को पत्थर से तोड़ने लगी। इसी दौरान पदार्थ ब्लास्ट हो गयाऔर महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। वहीं घायल महिला की स्थिति को देखते हुए उनके साथ गई अन्य महिलाओं ने इसकी सूचना उनके परिजनों को दिया। जिसके बाद उनके परिजन घायल बुंदिया देवी को इलाज के लिए बगोदर सीएससी केंद्र लाए। 

जहां पूर्व जिप सदस्य और भाकपा माले के प्रखंड सचिव पवन महतो मौके पर पहुंचे और घायल महिला का हालचाल जाना। लोगों की माने तो शिकारियों के द्वारा जंगली इलाके में जंगली सूअर का शिकार करने के लिए विस्फोटक लगाकर रखा जाता हैं।हालांकि यह किस तरह का विस्फोटक था इसकी जानकारी नहीं हो पाई है। लेकिन ये तो जरूर है कि वह कोई शक्तिशाली विस्फोटक नही था अन्यथा उक्त महिला की हालत और भी नाजुक हो सकती थी।

गिरीडीह: छड़ निर्माण में ब्रांड पायरेसी का मामला आया सामने,भारी मात्रा में उत्पाद जब्त

गिरिडीह:गिरिडीह में छड़ टीएमटी सरिया की डुप्लीकेसी का मामला सामने आया है।डुप्लीकेसी का आरोप एक छड़ फैक्ट्री ने दूसरी छड़ फैक्ट्री पर लगाया है। निजी जांच एजेंसी के साथ मिलकर पुलिस ने छापेमारी की।जिसमें छापेमारी में भारी स्टॉक पाया गया।

टीएमटी सरिया के एक ब्रांड को लेकर पायरेसी का आरोप लगाया गया है।यहां शैलपुत्री आयरन एंड स्टील लिमिटेड ने उनके उत्पाद का डुप्लीकेसी कर और थोड़ा नाम बदल कर बाजार में उत्पादित छड़ को बेचने का आरोप रिसकॉन स्टील के मालिकों पर लगाया है। 

इस शिकायत पर पुलिस ने छापेमारी की। छापेमारी में शैलपुत्री स्टील के उत्पादित छड़ सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड का छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक रिसकॉन स्टील के फैक्ट्री में मिला।यह पूरी कार्रवाई आईपी लीगल एजेंसी के साथ मिलकर मुफ्फसिल पुलिस ने की है।

 

बताया जाता है कि शैलपुत्री स्टील के निदेशक राकेश कुमार को यह शिकायत मिल रही थी कि उनके उत्पाद से मिलता जुलता उत्पाद बाजार में बिक रहा है।राकेश ने अपने स्तर से पड़ताल की तो यह सूचना सही मिली।राकेश ने एक लीगल नोटिस रिसकॉन स्टील को भेजा कोई सकारात्मक जवाब नहीं मिलने पर राकेश ने आईपी लीगल नाम की निजी जांच एजेंसी का सहयोग लिया। उस जांच एजेंसी के सीनियर ऑफिसर तोतन चक्रवर्ती मुफ्फसिल थाना इलाके के मोहनपुर में अवस्थित रिसकॉन स्टील पहुंचे।यहां पर खुद को ग्राहक बताते हुए छड़ खरीदने की बात कही। जिसके बाद उन्हें उक्त फैक्ट्री में छड़ दिखाया गया। यहां पर बड़ा स्टॉक देखने के बाद मुफ्फसिल पुलिस का सहयोग लेते हुए छापेमारी की गई। पुलिस ने भी देखा कि शैलपुत्री स्टील के उत्पाद सुपर नेक्स्ट से मिलते जुलते ब्रांड के छड़ एचएम सुपर नेक्स्ट का भारी स्टॉक यहां पर है। जिसके बाद पूरी जानकारी वरीय अधिकारियों को दी गई।इधर सदर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनिल सिंह ने कहा कि मोहनपुर स्थित छड़ फैक्ट्री में छापामारी में भारी मात्रा में टीएमटी सरिया छड़ बरामद किए गए हैं,जांचोपरांत आगे की कार्रवाई की जाएगी।