Rohtas

May 22 2023, 17:18

शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सड़क पर उतरे शिक्षक, समाहरणालय के समक्ष किया प्रदर्शन

रोहतास : शिक्षक नियमावली 2023 के विरोध में सोमवार को बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की रोहतास जिला इकाई ने जिला समाहरणालय के समक्ष धरना दिया। इस दौरान शिक्षकों ने बिहार सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए सरकार को चेतावनी दी कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई तो आंदोलन को और भी तेज किया जाएगा तथा आगामी चुनाव में सरकार का सूपड़ा साफ हो जाएगा। 

उन्होंने कहा कि बिहार में वर्षों से शिक्षकों का शोषण किया जा रहा है। जिसके कारण बिहार में शिक्षा का स्तर लगातार गिरता जा रहा है तथा इस नए नियमावली के तहत भी शिक्षकों को सिर्फ ठगने का काम किया जा रहा है। 

वहीं धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षकों का गुस्सा सातवें आसमान पर देखा गया तथा संघ ने सरकार के इस नए नियमावली को पूरी तरह से नाजायज बताया। शिक्षकों का आरोप है कि सरकार इस नियमावली के तहत गुमराह करने का कार्य कर रही है तथा नियोजित शिक्षकों के साथ भेदभाव हो रहा है। सरकार द्वारा अगर शिक्षकों की मांग मानते हुए नियमावली को वापस नहीं लिया गया तो आगे भी आंदोलन चलाया जाएगा। 

धरना प्रदर्शन के दौरान बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ से जुड़े काफी संख्या में शिक्षक मौजूद रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 22 2023, 17:01

सड़क हादसे में एक व्यक्ति की हुई दर्दनाक मौत , दूसरा गंभीर

रोहतास। बिक्रमगंज- डिहरी मुख्य मार्ग पर शहर के बिजली ऑफिस के समीप रविवार की देर रात लगभग 11:45 बजे के आसपास बालू लदे ट्रक ने रॉन्ग साइड से आकर बाइक में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे बाइक पर सवार दो व्यक्ति सड़क पर गिर पड़े।

तत्पश्चात ट्रक चालक ने एक व्यक्ति को सड़क पर रौंद डाला जिससे व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर सड़क पर गिरे दूसरा व्यक्ति बुरी तरह से जख्मी हो गया ।

सूत्रों के हवाले बताया गया कि बाइक पर सवार दोनों व्यक्ति स्थानीय शहर से ही किसी समारोह में शामिल होने के उपरांत घर वापस लौट रहे थे । घर वापस लौटते वक्त यह घटना घटित हुई। घटना की सूचना सड़क से जा रहे लोगों ने बिहार पुलिस के 112 नंबर की गाड़ी एवं स्थानीय थाना को दूरभाष के माध्यम से दी। सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस एवं 112 नंबर की बिहार पुलिस की गाड़ी घटनास्थल पहुंच घटना का जायजा लेते हुए सड़क पर पड़े शव को कब्जे में ले लिया । वहीं दूसरी ओर जख्मी व्यक्ति को स्थानीय लोगों एवं पुलिस के सहयोग से प्राथमिक इलाज के लिए शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

साथ ही साथ त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले ट्रक व चालक को भी सासाराम रोड से गिरफ्तार कर लिया। बिक्रमगंज थानाध्यक्ष मनोज कुमार ने बताया कि मृतक काराकाट थाना क्षेत्र अंतर्गत निज ग्राम काराकाट निवासी राम अवतार सिंह के 40 वर्षीय पुत्र विश्वामित्र सिंह उर्फ काजू सिंह बताए जाते हैं , जबकि दूसरी ओर जख्मी व्यक्ति बिक्रमगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत जमोढ़ी निवासी स्वर्गीय बलिराम चंद्रवंशी के 35 वर्षीय पुत्र छोटन कुमार बताया जाता है । जिनका इलाज शहर के निजी अस्पताल में चल रहा है ।

थानाध्यक्ष श्री कुमार ने कहा कि घटना को अंजाम देने वाले ट्रक चालक मऊ उत्तर प्रदेश का रहने वाला रमेश यादव बताया जाता है । उन्होंने बताया कि ट्रक का नंबर यूपी 50 डीटी 6528 अंकित है । जिसको शहर के बिस्कोमान भवन में पुलिस की अभिरक्षा में रखा गया है ।

उन्होंने कहा कि ट्रक चालक को भी गिरफ्तार कर लिया गया है तथा शव को मृतक के परिजनों के समक्ष कानूनी कार्रवाई करते हुए अंत्य परीक्षण करा कर परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है । उन्होंने कहा कि स्थानीय पुलिस उक्त मामले में अग्रेतर कार्रवाई कर रही है ।

आपको बताते चलें कि मृतक अपने पीछे 38 वर्षीय पत्नी नीरू देवी , तीन बच्चियों में 16 वर्षीय पुत्री अंजली कुमारी , 14 वर्षीय आकांक्षा कुमारी एवं 12 वर्षीय सुजाता कुमारी और दो पुत्रों में 11 वर्षीय पुत्र शिवम कुमार व 10 वर्षीय सत्यम कुमार को छोड़कर चल बसे ।

Rohtas

May 22 2023, 16:45

जैव विविधता दिवस के अवसर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

रोहतास। बिक्रमगंज स्थित अंजबित सिंह महाविद्यालय के वनस्पति विज्ञान विभाग की ओर से जैव विविधता दिवस के अवसर पर एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें 19 और 20 मई को इसी सन्दर्भ में आयोजित लेख ,पेंटिंग, ऑनलाइन photogrphy और भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था।

आज के कार्यक्रम में इन चारों प्रतियोगिता में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं को सम्मानित किया गया। जिसमें लेख प्रतियोगिता में प्रथम स्थान निमी कुमारी, द्वितीय स्थान रिया कुमारी,तृतीय स्थान pami कुमारी ने प्राप्त किया।

पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान हर्षित कुमार, द्वितीय स्थान सलोनी सिंह और तृतीय स्थान निकिता कुमारी ने प्राप्त किया। ऑनलाइन photogrphy प्रतियोगिता में प्रथम स्थान ओम प्रकाश ठाकुर, द्वितीय स्थान ज्योति कुमारी, और तृतीय स्थान रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम सलोनी कुमारी,प्रीति कुमारी और रेखा कुमारी ने प्राप्त किया। विभागाध्यक्ष डॉक्टर कन्हैया सिंह ने जैव विविधता का पर्यावरण पर प्रभाव विषय पर चर्चा करते हुए कहा कि आज दुनिया के विकसित और विकासशील देश इस विषय पर चिंतित हैं कि पर्यावरण संरक्षण कैसे किया जाए।

धरती का तापमान हर साल बढ़ रहा है। इसके पीछे एक ही मुख्य कारण है कि आज पेड़ पौधों की रक्षा के प्रति सचेत नहीं हैं। विकास के नाम पर हजारों वृक्षों की कटाई तो हो रही है। लेकिन उनके साथ कहीं और नए वृक्ष नहीं लगाए जा रहे हैं जो चिंता का विषय है। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्राचार्य डॉक्टर संतोष कुमार सिंह ने किया और संचालन डॉक्टर फैजल अहमद इतिहास विभाग ने किया। कार्यक्रम की सफलता और आयोजन के लिए Botany विभाग के नवनियुक्त अतिथि शिक्षक प्रोफेसर शशि भूषण जी को भी सबने धन्यवाद दिया।

कार्यक्रम में हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रोफेसर विशाल कुमार, अतिथि शिक्षक sukeshvar सिंह  अशोक कुमार सिंह, पंकज कुमार, amjad अली,कुमारी प्रिया, गजाला शाहीन के साथ साथ कर्मचारी संघ के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह, सचिव अक्षय कुमार प्यारे जी मौजूद रहे। अंत Botany विभाग के डॉक्टर कन्हैया सिंह ने उपस्थित छात्राओं और छात्रों को बधाई दी और कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करो। जिन्हें पुरस्कार नहीं मिला उन्हें सहभागिता प्रमाण पत्र प्रदान कर उनका मनोबल बढ़ाने का काम किया गया। प्रतियोगिता के लिए कुल 30 छात्राओं और छात्रों ने पंजीयन कराया था।

Rohtas

May 21 2023, 18:31

ट्रेन की चपेट में आने से एक युवक की मौत, परिजनों का पोस्टमार्टम से इनकार

रोहतास : जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत पखनहीया गांव के सामने रविवार की सुबह आरा सासाराम रेलखंड पर ट्रेन की चपेट में आने से एक 32 वर्षीय युवक की मौत हो गई। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक बक्सर जिले के नवानगर थाना क्षेत्र अंतर्गत आथर गांव निवासी विक्रमा सिंह के 35 वर्षीय पुत्र दुर्गेश कुमार बताया जाता है। जो चालक का काम करता था। 

घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक दुर्गेश कुमार किसी कार्य से उदयपुर गांव जा रहा था। तभी पटना जाने वाली ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई। 

घटनास्थल से टूटे मोबाइल एवं ईयरफोन के बरामद होने से आशंका जताई जा रही है कि रेलवे ट्रैक पार करते वक्त युवक मोबाइल का प्रयोग कर रहा था। हालांकि घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर मृतक की पहचान करने में जुट गई तथा इस दौरान घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने जब युवक के मोबाइल का सिम निकाल कर अन्य फोन से संपर्क करने का प्रयास किया तो उसकी पहचान उजागर हो गई। 

जिसके पश्चात पुलिस ने घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को भी दी। जिसके बाद घटना की सूचना पाकर पहुंचे परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम करने से साफ इनकार कर दिया। 

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए एसपी विनीत कुमार ने बताया कि सूचना के बाद आए परिजन शव के पोस्टमार्टम के लिए तैयार नहीं हुए तथा उन्होंने मामले को लेकर प्राथमिकी भी दर्ज नहीं कराई। जिसके पश्चात पुलिस में परिजनों से लिखित आवेदन प्राप्त कर शव को सौंप दिया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 21 2023, 18:29

घर के समीप खंडहर से एक युवक का शव बरामद, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बेदा बनरसीयां गांव में आज रविवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बेदा बनरसिया निवासी बेचन बिंद के पुत्र सनोज बिंद का शव उसके घर के समीप हीं एक खंडहर से बरामद किया गया है। जिससे बाद से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा मुफस्सिल थाना क्षेत्र में घटी इस घटना से हर कोई हैरान है। 

मामले को लेकर मुफस्सिल थाना की दफादार कमलेश सिंह ने बताया कि वेदा बनरसीयां में बेचन बिंद के पुत्र सनोज बिंद का शव पुलिस ने बरामद किया है। 

परिजनों की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में लाया गया है तथा अंत परीक्षण के बाद परिजनों को सौंप दिया जाएगा। 

उन्होंने बताया कि अब तक हत्या के कारणों का पता नहीं लगाया जा सका है लेकिन पुलिस मामले में हर बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है। 

वहीं परिजनों ने बताया कि सनोज बिंद की हत्या कर शव को खंडहर नुमा मकान में फेंक दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 21 2023, 13:10

दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का प्रभात फेरी से हुआ आगाज

रोहतास : रोहतास जिला मुख्यालय सासाराम में रविवार को प्रभात फेरी के साथ दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का भव्य आगाज किया गया।

 जिले के प्रभारी डीएम सह उप विकास आयुक्त शेखर आनंद तथा एसडीएम मनोज कुमार ने संयुक्त रूप से रेलवे स्टेशन परिसर में हरी झंडी दिखाकर प्रभात फेरी को रवाना किया। 

हालांकि इस अवसर पर शहर के अन्य इलाकों से भी प्रभात फेरी निकाली गई जो शेरशाह मकबरे पर जाकर समाप्त हुई। 

इस दौरान संक्षिप्त रूप से शेरशाह सूरी की जीवनी एवं उनके द्वारा किए गए कार्यों पर प्रकाश डाला गया। उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने बताया कि शेरशाह महोत्सव को लेकर प्रशासन पुलिस ने पूरी तरह से तैयारी कर ली है। जहां स्थानीय तथा बॉलीवुड के नामचीन कलाकार सांस्कृतिक कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल तथा स्टेडियम में सांस्कृतिक कार्यक्रम सहित विभिन्न तरह का आयोजन अपराहन 3 बजे से शुरू होगा। जिसको लेकर विधिवत तैयारी की गई है। 

वहीं शेरशाह महोत्सव को लेकर लोगों में काफी उत्साह भी देखा जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

Rohtas

May 20 2023, 19:47

रोहतास: कर्नाटक में प्रचंड बहुमत के साथ सरकार बनने पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने मनाया जश्न

रोहतास: जिले के शिवसागर प्रखंड मुख्यालय पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक विधानसभा में प्रचंड बहुमत से जीत के बाद सरकार बनने पर एक दूसरे को मिठाई खिलाकर और पटाखे फोड़कर खुशी जाहिर की एवं कर्नाटक मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार को बधाई दी।

 शिवसागर प्रखंड कांग्रेस कमिटी अध्यक्ष जोखन बिंद ने कर्नाटक की जीत का श्रेय सोनिया गांधी, प्रियंका गांधी, राहुल गांधी और अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे को दिया। उन्होंने दावा किया कांग्रेस मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, हरियाणा विधानसभा चुनाव में भी कांग्रेस को जीत मिलेगी। 2024 का लोकसभा चुनाव राहुल गांधी के नेतृत्व में लड़कर कांग्रेस केंद्र की सरकार बनाएगी।कार्यकर्ताओं ने आलाकमान और कर्नाटक की जनता का भी आभार जताया।

 उन्होंने उम्मीद जताई कि आगामी विधानसभा और 2024 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस अच्छा प्रदर्शन करेगी और खोयी हुई जमीन पाएगी। कर्नाटक की जनता ने महंगाई, बेरोजगारी के खिलाफ कांग्रेस को जनादेश दिया है। 

मौजूद कांग्रेस प्रखंड अध्यक्ष जोखन बिंद, रूपेश चौबे, चंद्रमा पांडे, रामचन्द्र राम , जितेंद्र सिंह, कृष्ण मोहन पांडे,बिशूनी बिंद, श्री राम बिंद, विश्राम बिंद, लक्ष्मन कुमार, चुनमुन चौबे,हरि बिंद, विंध्याचल सिंह, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, संजय बिंद सहित अन्य लोग मौजूद थे।

Rohtas

May 20 2023, 18:49

बकनौरा पंचायत के वार्ड 1 मुरली दुधी माटी में पेय जल का उभरा संकट, 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण

रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बकनौरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 में घटते जल स्तर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दैनिक जीवन में जल की पूर्ति हेतु 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।

 ग्रामीणों का मानना है कि मुरली दूधी माटी डालमिया सीमेंट के माइंस से महज 100 मीटर की दूरी पर है। जहां माइंस में सीमेंट प्लांट के लिए खनन किया जाता है। ऐसे में वहां जमा पानी को मोटर के द्वारा बाहर फेंक दिया जाता है। जिससे धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है तथा आने वाले समय में उन्हें पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। 

वहीं ग्रामीण रीता देवी कौशल्या कुंवर जयंती देवी, प्रीति देवी, मालती देवी, अजय पासवान, भोला चौधरी, बिरेंद्र पासवान, शंकर चौहान, अनीता देवी, रंजू देवी,दुर्गावती देवी आदि लोगों ने बताया कि उन्हें पीने की पानी व रोजमर्रा के लिए पानी के लिए इस कड़कती धूप में अपने बच्चों के साथ 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया।  

जबकि मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने बताया कि पूर्व में यहां सरकार से चापाकल लगाई गई थी लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए इसकी शिकायत जिला स्तर के पीएचईडी विभाग एवं वरीय अधिकारियों को करेंगे ताकि जल्द से जल्द यहां पेयजल आपूर्ति किया जा सके।

Rohtas

May 20 2023, 15:15

आगामी 21 व 22 मई को मनाया जाएगा शेरशाह महोत्सव, कुणाल गांजावाला श्रद्धा पंडित सहित कई नामचीन कलाकार करेंगे शिरकत

रोहतास: जिला प्रशासन एवं पर्यटन विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आगामी 21 एवं 22 मई को शेरशाह महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया जाएगा।

 मध्यकालीन इतिहास में शेरशाह सूरी के योगदान एवं समाज सुधार के लिए उनके द्वारा किए गए कार्यों को देखते हुए शहर के फजलगंज स्थित न्यू स्टेडियम में दो दिवसीय शेरशाह महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसको लेकर डीडीसी के नेतृत्व में एक कमेटी गठित की गई है तथा इसके माध्यम से पूरे कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की जा रही है।

 कलाकारों को आमंत्रित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम, पेयजल, बिजली, सुरक्षा व्यवस्था आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा कर संबंधित अधिकारियों को दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं तथा कार्यक्रम के आयोजन को लेकर जगह-जगह दंडाधिकारी, पुलिस पदाधिकारी सहित पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई है। शेरशाह महोत्सव कार्यक्रम दो दिवसीय होगा। पहले दिन शेरशाह महोत्सव का आगाज प्रभात फेरी से किया जाएगा। जो शहर के चार मार्गों से प्रारम्भ होकर मकबरे पर समाप्त होगा।

 इसके पश्चात शेरशाह के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर फजलगंज स्थित मल्टीपरपज हॉल में गोष्ठी एवं मुशायरा का आयोजन किया जाएगा। साथ हीं उक्त अवसर पर सदर अस्पताल के बल्ड बैंक में रक्तदान शिविर तथा स्वास्थ शिविर का भी आयोजन होगा।

 वहीं दूसरे दिन गायन, कवि सम्मेलन सहित कई तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। जिसमें जिले के स्थानीय कलाकारों को प्राथमिकता दी जाएगी तथा कार्यक्रम में कुणाल गांजावाला, श्रद्धा पंडित सहित बॉलीवुड के कई नामचीन कलाकार भी शिरकत करेंगे।

 इसके अलावा महोत्सव को लेकर पुरातत्व विभाग की अनुमति पर शेरशाह मकबरे को आकर्षक लाइटिंग के माध्यम से सजाया जाएगा। जिससे शेरशाह महोत्सव को यादगार बनाया जा सके।

Rohtas

May 19 2023, 18:03

चचेरे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पत्नी के बयान पर दो लोग गिरफ्तार

रोहतास : जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरा गांव में गुरुवार को करीब 9 बजे रात्रि के बाद धारदार (गईता) हथियार से वार कर चचेरा भाई ने ही खाना खिलाते हुए पीछे से वार कर भाई की हत्या कर दी। 

मृतक सुसाड़ी गांव का संजय डोम 40 वर्ष बताया जाता हैं । पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। 

मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना का कारण भूत-प्रेत को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा हैं। 

पुलिस अधिकारी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया हैं। घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूत-प्रेत को ले उत्पन्न विवाद बताया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने चाचा के घर गया था, जो बसौरा में रहते हैं। 

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी के फर्द बयान पर दो लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

इस मामले में आरोपी कृष्णा डोम उर्फ टमाटर डोम व छोटन डोम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटित घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी