बकनौरा पंचायत के वार्ड 1 मुरली दुधी माटी में पेय जल का उभरा संकट, 2 किलोमीटर दूर से पानी लाने को मजबूर है ग्रामीण
रोहतास: जिले के रोहतास प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत बकनौरा पंचायत के वार्ड नंबर 1 में घटते जल स्तर से लोगों की परेशानी बढ़ गई है। ग्रामीणों ने बताया कि उन्हें दैनिक जीवन में जल की पूर्ति हेतु 2 किलोमीटर दूर से पानी लाना पड़ता है। ऐसे में ग्रामीणों में काफी आक्रोश है।
ग्रामीणों का मानना है कि मुरली दूधी माटी डालमिया सीमेंट के माइंस से महज 100 मीटर की दूरी पर है। जहां माइंस में सीमेंट प्लांट के लिए खनन किया जाता है। ऐसे में वहां जमा पानी को मोटर के द्वारा बाहर फेंक दिया जाता है। जिससे धीरे-धीरे आसपास के क्षेत्रों में जलस्तर काफी तेजी से घट रहा है तथा आने वाले समय में उन्हें पानी के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा।
वहीं ग्रामीण रीता देवी कौशल्या कुंवर जयंती देवी, प्रीति देवी, मालती देवी, अजय पासवान, भोला चौधरी, बिरेंद्र पासवान, शंकर चौहान, अनीता देवी, रंजू देवी,दुर्गावती देवी आदि लोगों ने बताया कि उन्हें पीने की पानी व रोजमर्रा के लिए पानी के लिए इस कड़कती धूप में अपने बच्चों के साथ 2 किलोमीटर दूर जाकर पानी लाना पड़ता है। ग्रामीणों ने स्थानीय प्रशासन पर भी अनदेखी का आरोप लगाया।
जबकि मुखिया प्रतिनिधि रवि कुमार पासवान ने बताया कि पूर्व में यहां सरकार से चापाकल लगाई गई थी लेकिन जलस्तर नीचे चले जाने के कारण पेयजल आपूर्ति नहीं हो पा रही है। ऐसे में मामले को लेकर स्थानीय प्रशासन को अवगत कराते हुए इसकी शिकायत जिला स्तर के पीएचईडी विभाग एवं वरीय अधिकारियों को करेंगे ताकि जल्द से जल्द यहां पेयजल आपूर्ति किया जा सके।
May 20 2023, 19:47