जॉब कार्ड धारियों ने किया मनरेगा कार्यालय का घेराव, लगाया यह आरोप
रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गम्हरियां पंचायत के नान्हो और बाईडिहरी गांव के सैकड़ों जॉब कार्डधारी मजदूरों ने शुक्रवार को बैंक पास बुक और मजदूरी के भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय का घेराव किया।
विरोध प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने कहा कि जाब कार्ड पर हाजिरी लग रही है, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। अधिकतर मजदूरों को अभी तक बैंक पासबुक तक नहीं मिला है। एक साल से अधिक समय हो गया, लेकिन हमलोगों को मजदूरी नहीं मिली है। हमलोग जब मजदूरी की मांग करते हैं तो यह कहकर टाल देती है कि रुपये आपके खाते में चला गया है। हमलोगों को जॉब कार्ड रहते हुए बाहर के मजदूरों से काम कराया जा रहा है और दूसरों के खाता में मजदूरी डालकर मिनी ब्रांच से मिलीभगत कर अवैध तरीके से रुपये की निकासी की जाती है। जो भी मजदूर काम कर रहे है, उसे भी जॉब कार्ड निर्गत नहीं है।
प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीआरएस व मुखिया की मिलीभगत से दूसरे जिलों से मजदूरों को मंगाकर काम करवाया जाता है, जिससे हम लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस आशय का आवेदन मजदूरों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को देते हुए पीआरएस को इस पंचायत से हटाने तथा रोजगार मुहैया कराने की मांग की है।
मजदूरों का कहना था कि अगर इस मामले में लीपापोती की गई तो हमलोग जिला में घेराव करेंगे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 19 2023, 18:03