चचेरे भाई ने भाई को उतारा मौत के घाट, पत्नी के बयान पर दो लोग गिरफ्तार

रोहतास : जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत बसौरा गांव में गुरुवार को करीब 9 बजे रात्रि के बाद धारदार (गईता) हथियार से वार कर चचेरा भाई ने ही खाना खिलाते हुए पीछे से वार कर भाई की हत्या कर दी। 

मृतक सुसाड़ी गांव का संजय डोम 40 वर्ष बताया जाता हैं । पुलिस बल के साथ थानाध्यक्ष मुकेश कुमार घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौप दिया है। 

मृतक की पत्नी के फर्द बयान पर पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है। घटना का कारण भूत-प्रेत को लेकर उत्पन्न विवाद बताया जा रहा हैं। 

पुलिस अधिकारी ने मौत की पुष्टि करते हुए बताया कि धारदार हथियार से वार किया गया हैं। घटना का कारण प्रथम दृष्टया भूत-प्रेत को ले उत्पन्न विवाद बताया जा रहा हैं। जानकारी के मुताबिक मृतक अपने चाचा के घर गया था, जो बसौरा में रहते हैं। 

थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि शुक्रवार को मृतक की पत्नी धर्मशीला देवी के फर्द बयान पर दो लोगो के विरूद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है। 

इस मामले में आरोपी कृष्णा डोम उर्फ टमाटर डोम व छोटन डोम को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने बताया कि घटित घटना को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

जॉब कार्ड धारियों ने किया मनरेगा कार्यालय का घेराव, लगाया यह आरोप

रोहतास : जिले के काराकाट प्रखंड अंतर्गत गम्हरियां पंचायत के नान्हो और बाईडिहरी गांव के सैकड़ों जॉब कार्डधारी मजदूरों ने शुक्रवार को बैंक पास बुक और मजदूरी के भुगतान को लेकर प्रखंड मुख्यालय स्थित मनरेगा कार्यालय का घेराव किया। 

विरोध प्रदर्शन करते हुए मजदूरों ने कहा कि जाब कार्ड पर हाजिरी लग रही है, लेकिन मजदूरी का भुगतान नहीं हो रहा है। अधिकतर मजदूरों को अभी तक बैंक पासबुक तक नहीं मिला है। एक साल से अधिक समय हो गया, लेकिन हमलोगों को मजदूरी नहीं मिली है। हमलोग जब मजदूरी की मांग करते हैं तो यह कहकर टाल देती है कि रुपये आपके खाते में चला गया है। हमलोगों को जॉब कार्ड रहते हुए बाहर के मजदूरों से काम कराया जा रहा है और दूसरों के खाता में मजदूरी डालकर मिनी ब्रांच से मिलीभगत कर अवैध तरीके से रुपये की निकासी की जाती है। जो भी मजदूर काम कर रहे है, उसे भी जॉब कार्ड निर्गत नहीं है। 

प्रदर्शनकारियों ने कहा कि पीआरएस व मुखिया की मिलीभगत से दूसरे जिलों से मजदूरों को मंगाकर काम करवाया जाता है, जिससे हम लोग बेरोजगारी से जूझ रहे हैं और काम के लिए दर-दर भटक रहे हैं। इस आशय का आवेदन मजदूरों ने प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी को देते हुए पीआरएस को इस पंचायत से हटाने तथा रोजगार मुहैया कराने की मांग की है। 

मजदूरों का कहना था कि अगर इस मामले में लीपापोती की गई तो हमलोग जिला में घेराव करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत, एक जख्मी

रोहतास : जिले के संझौली थाना क्षेत्र अंतर्गत आरा- सासाराम मुख्य पथ के पखनहिया व इंग्लिशपुर गांव के बीच आज गुरुवार को एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक युवक की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि इस दौरान उसका साथी गंभीर रूप से जख्मी हो गया।

मृतक नटवार थाना क्षेत्र के मनिरामपुर गांव के संत कुमार सिंह का 19 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार बताया जाता हैं। जबकि जख्मी संझौली थाना क्षेत्र के मसोना टोला गांव के सूर्यकांत सिंह का पुत्र रंजन कुमार बताए जाते है।

ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतू सासाराम भेज दिया। जख्मी युवक को स्थानीय पीएचसी में प्राथमिक इलाज के बाद सासाराम भेज दिया।

परिजनों के अनुसार मृतक दोस्त के साथ अपने मौसी के घर छपरा से बाइक द्वारा लौट रहा था। इसी बीच पखनहिया गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रही एक अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। जिसमें एक की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई।

वहीं थानाध्यक्ष मुकेश कुमार ने बताया कि पुलिस ने उक्त घटनास्थल पर पहुंच शव को कब्जे में कर परिजनों को इसकी सूचना दी। पंचनामा तैयार कर पोस्टमार्टम के लिए सासाराम भेज दिया गया है। वही टक्कर मारने वाले वाहन को पता लगाया जा रहा हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

शराब नही पीने की शपथ लेकर भूल गए मुखिया जी,नशे की हालत में हुए गिरफ्तार

रोहतास : बिहार में पूर्ण शराबबंदी कानून लागू है। इसको लेकर हाल ही में समाप्त हुए त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव में जीतने वाले नव निर्वाचित मुखिया के साथ अन्य जनप्रतिनिधियों को भी शराब ना पीने की शपथ दिलाई गई थी। लेकिन, शपथ लेने के बावजूद कुछ जनप्रतिनिधि शराबबंदी कानून को ठेंगा दिखाते हुए नजर आ रहे है।

ताजा मामला दिनारा प्रखंड अंतर्गत नटवार थाना क्षेत्र के राजपुर पंचायत से सामने आया है, जहां वर्तमान मुखिया दिनेश चौधरी उर्फ कल्लू को पुलिस ने शराब के नशे में गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।

इसकी जानकारी देते हुए नटवार थानाध्यक्ष बिपिन बिहारी ने बताया कि वर्तमान मुखिया पर पहले से कांड संख्या 91/19 दर्ज था। उस केस के सिलसिले में छानबीन करने को लेकर मुखिया के घर पुलिस पहुंची। पुलिस को अपने ओर आते देखकर मुखिया जी भागने लगे। तभी पुलिस को शक हो गया जिसे पुलिस ने उक्त मुखिया को गिरफ्तार कर थाना लाया और मुखिया का ब्रेथ एनिलाइजर मशीन से जांच किया गया।

उक्त जांच में शराब पीने की पुष्टि हुई। वहीं पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बिहार मद्यनिषेध उत्पाद अधिनियम संशोधित धारा के तहत मुखिया जी को न्यायालय भेज दिया।

बता दें इन दिनों लगातार पुलिस के द्वारा बड़े पैमाने पर शराब माफियाओं एवं शराब पीने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।लेकिन जनप्रतिनिधि सरकार के आदेश कि धज्जियां उड़ा रहे हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नगरपालिका आम चुनाव नामांकन के अंतिम दिन 28 प्रत्याशियों ने भरा नामांकन पर्चा

रोहतास : नगरपालिका आम चुनाव 2023 के अंतर्गत नगर परिषद बिक्रमगंज चुनाव के लिए अंतिम दिन चिलचिलाती धूप में भी प्रत्याशियों व उनके समर्थकों की भीड़ काफी देखी गई । साथ ही साथ पुलिस-प्रशासन भी भीड़ को नियंत्रित करने को लेकर काफी चौकस दिखी। 

नामांकन को लेकर अंतिम दिन बुधवार को अनुमंडल कार्यालय बिक्रमगंज में मुख्य पार्षद पद के लिए 08 , उप मुख्य पार्षद पद के लिए 03 तथा वार्ड पार्षद पद के लिए 17 यानी कुल 28 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

मुख्य पार्षद पद के अभ्यर्थी विकास कुमार सिंह उर्फ सरसठ सिंह , संजय सिंह , उमेश कुमार एवं अनुराग आनंद , विकास राणा अपने हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय नामांकन करने पहुंचे। 

नामांकन कर कार्यालय से बाहर निकलते ही समर्थकों ने जमकर नारेबाजी किया और फूल माला पहनाकर विजयी होने का आशीर्वाद दिया। वहीं उप-मुख्य पार्षद पद के लिए अमृता देवी अपने हजारों समर्थकों के साथ अनुमंडल कार्यालय पहुंच नामांकन पत्र दाखिल किया। 

तो वहीं वार्ड पार्षदों में वार्ड 14 से पार्षद पद के लिए प्रविंद्र कुमार , वार्ड 20 से रामला देवी व पूनम कुमारी और वार्ड 21 से ललिता देवी व रानी देवी ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया।

वार्ड पार्षद पद के लिए विभिन्न वार्डों से कुल 17 अभ्यर्थियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

निर्वाची पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी उपेंद्र कुमार पाल ने बताया कि मुख्य पार्षद के लिए 08 , उप-मुख्य पार्षद के लिए 03 और वार्ड पार्षद पद के लिए 17 अभ्यर्थियों ने कड़ी सुरक्षा के बीच अपना-अपना नामांकन पर्चा दाखिल किया। 

श्री पाल ने बताया कि नगर परिषद बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर मुख्य पार्षद पद के लिए कुल 32 , उपमुख्य पार्षद के लिए कुल 18 एवं पार्षद पद के लिए कुल 100 यानी कुल मिलाकर नामंकन के अंतिम दिन तक 150 प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया। 

एसडीएम सह निर्वाची पदाधिकारी श्री पाल ने बताया कि बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर अंतिम दिन नामांकन की प्रक्रिया शांतिपूर्ण रूप से सम्पन्न हो गई। 

वहीं बिक्रमगंज नगरपालिका चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन बुधवार को पुलिस-प्रशासन काफी चौकस दिखी। जिसका नेतृत्व दावथ अंचलाधिकारी नवल कांत व स्थानीय थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष विश्वम्भर प्रसाद व एएसआई संतोष कुमार के साथ पुरुष व महिला पुलिस बल के जवान ड्यूटी दौरान काफी मुस्तैद दिखे।

अनुमंडल कार्यालय के बाहर मुख्य सड़क पर लगी समर्थकों की भीड़

नप चुनाव को लेकर नामांकन के अंतिम दिन अपने प्रत्याशियों के इंतजार में मुख्य सड़क पर चिलचिलाती धूप में हजारों समर्थक खड़े रहे। प्रत्याशी नामांकन की प्रक्रिया पूरी कर जैसे ही बाहर आते थे , वैसे ही उनके समर्थकों के द्वारा फूलमालाओं से लादकर विजय का आशिर्वाद देकर नारेबाजी किया जा रहा था।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

हिंदू विरोधी है बिहार की सरकार- सुशील मोदी


रोहतास। भाजपा के राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी बुधवार को सासाराम पहुंचे। इस दौरान शहर के पोस्ट ऑफिस चौराहे पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया।

जिसके पश्चात सुशील मोदी सदर अस्पताल के कैदी वार्ड में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद से मिलने पहुंचे। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्होंने जवाहर प्रसाद से मिलकर बातचीत की तथा उनका हालचाल जाना। जबकि कैदी वार्ड के बाहर भाजपा जिला कार्यकारिणी के कई पदाधिकारी सहित भारी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे। इसके बाद सुशील मोदी पूर्व विधायक के आवास पर भी गए। जहां उन्होंने परिजनों से मिलकर हालचाल पूछा।

इसी क्रम में सासाराम पहुंचे पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने परिसदन भवन में एक प्रेस वार्ता को भी संबोधित किया। प्रेस को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि 02 अप्रैल को सम्राट अशोक जयंती के अवसर पर केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह के कार्यक्रम को षडयंत्रपूर्वक बाधित करने के लिए आपराधिक कृत्य को दंगा बतलाकर कार्यक्रम को रोका गया।

30 मार्च को रामनवमी की शोभायात्रा बिना कोई बाधा के संपन्न हुई। लेकिन 31 मार्च को अपराधियों द्वारा की तोडफ़ोड़ व लूटपाट की घटना को दंगा का स्वरूप बतलाकर प्रशासनिक षडयंत्र किया गया तथा अपराधियों पर कार्रवाई की जगह भाजपा कार्यकर्ताओं को हीं चिन्हित कर उन्हें झूठे केस में उन्हें फंसाया गया है।

जबकि प्रशासन अगर सतर्क रहता है तो इतनी बड़ी घटना घटित नहीं होती। उन्होंने कहा कि घटना की प्राथमिकी में कहीं भी हमारे पूर्व विधायक का नाम नहीं था लेकिन अपराधियों की तरह रात के 12 बजे उनको घर से गिरफ्तार कर 40 दिन बाद 302 का मुकदमा भी दर्ज कर दिया गया जो अपने आप में हास्यास्पद है। इसलिए इस पूरे मामले की न्यायिक जांच होनी चाहिए।

वहीं पटना में बाबा बागेश्वर के पोस्टर फाड़े जाने के सवाल पर सुशील मोदी ने कहा कि बिहार की सरकार हिंदू विरोधी है। सरकार के लोगों द्वारा लगातार देवी देवताओं एवं संत महात्माओं का अपमान किया जाता रहा है। चाहे बाबा बागेश्वर का मामला हो या राम भक्तों पर कार्रवाई का मामला हो हिंदू धर्म के लोगों से कोई लेना देना नहीं है।

प्रेस वार्ता के दौरान भाजपा एमएलसी निवेदिता सिंह, जिला प्रवक्ता इंजीनियर पुलकित सिंह, भाजपा नेता संजय कश्यप, नगर अध्यक्ष शिवनाथ चौधरी, सोनू सिन्हा, विजय सिंह सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे।

जेल में बंद भाजपा विधायक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाए गए सदर अस्पताल

रोहतास : सांप्रदायिक हिंसा मामले में मंडल कारा सासाराम में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन में मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में भाजपा विधायक का मेडिकल चेकअप किया गया तथा स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवा दी गई। 

बताया जाता है कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बुखार तथा सीने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि पूर्व विधायक को इलाज के पश्चात वापस जेल भेज दिया गया तथा इस दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। 

गौरतलब हो कि सांप्रदायिक हिंसा मामले में पिछले 18 दिनों से भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद मंडल कारा में बंद हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत भी काफी गरमाई हुई है तथा कल यानी बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी उनसे मिलने के लिए मंडल कारा सासाराम आ रहे हैं। जिसके पश्चात वह सासाराम में एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर प्रशासन सख्त, प्लास्टिक विक्रेताओं के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

रोहतास। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अन्तर्गत विगत वर्ष 2022 में दर्ज मामले एवं वर्ष 2023 में दर्ज मामले की प्रगति की समीक्षा एवं लंबित मामलों के निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई

। जिससे पीड़ित व आश्रितों को त्वरित राहत राशि का भुगतान किया जा सके। बता दें कि सासाराम अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में वर्ष 2022 में कुल दर्ज 69 मे से 67 तथा वर्ष 2023 में अब तक 83 मामलों में आरोप पत्र के अभाव में द्वितीय किश्त का मुआवजा लंबित है। जिसको लेकर एसडीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किए।

वहीं एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने एवं कम्पोस्टेबल व पारंपरिक प्लास्टिक के तत्काल पहचान हेतु उपस्थित सदस्यों को प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु एसडीएम ने अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने तथा प्लास्टिक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर नियमानुकूल उचित कार्यवाही करने का निदेश दिया

उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर माह में कम से कम दो बैठक आहूत कर लोगों को जागरूक करें तथा सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यक रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के बारे में बैनर व होर्डिंग लगाएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके।

बैठक के दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं उनके मनोनित सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद हुआ अज्ञात युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको के समीप रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की जब नजर रेलवे ट्रैक के समीप पड़े अज्ञात शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 टीम को दे दी।

जिसके पश्चात 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दे दी गई।

हालांकि अभी भी अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन नगर थाने की टीम ने सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।

वहीं रेलवे किनारे अज्ञात युवक के शव मिलने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। कोई इसे दुर्घटना बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है।

अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त युवक कहां का रहने वाला है तथा इसकी कब और कैसे मौत हुई है। जबकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है तथा शव के शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास जारी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

साधु ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके मे सनसनी

रोहतास : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा गांव में आयोजित श्रीराम महायज्ञ में 65 वर्षीय एक साधु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक साधु मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है। घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जाती है। पुलिस इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

वहीं इस संदर्भ में नासरीगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार बरडीहा गांव में श्री राम महायज्ञ का चल रहा है। इसी महायज्ञ मे कई साधु संत आए हैं। जिसमें मध्य प्रदेश के कटनी जिला के बिरौली गांव निवासी सीताराम मंडल भी आए थे।

थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की इनके साथ रह रहे अन्य साधुओं ने बताया कि सभी साधुओं के साथ वह भी सवेरे 4:00 बजे से राम भजन करते थे। जिसके लिए वे प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे शौच क्रिया हेतु नहर के तरफ निकल जाते थे। इसी तरह आज सोमवार को भी शौच क्रिया के लिए गए । जहां नहर की तरफ एक पेड़ में कपड़े का फंदा बनाकर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसका कारण अब तक अज्ञात है।

घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है तथा शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी