*मलेशिया में फंसे युवक की एक साल बाद वतन वापसी*
भदोही। वीजा की अवधि समाप्त होने से एक साल से मलेशिया में फंसे जिले के युवक की सकुशल वतन वापसी हो गई। ट्विटर पर परिजनों की गुहार के बाद सक्रिय हुई पुलिस ने विदेश मंत्रालय से संपर्क साधकर त्वरित कार्रवाई की। युवक के घर आने पर परिवार वालों ने पुलिस की सहारना की।
साल 2022 में भी सऊदी अरब में फंसे कोइरौना के एक युवक की डेढ़ साल बाद पुलिस ने वापसी कराई थी। 19 अप्रैल 2023 को पीड़ित और परिवार वालों ने ट्विटर और वाट्सएप के माध्यम से शिकायत की मुलायम यादव पुत्र हरिराम यादव निवासी खमरिया वार्ड 15 लोहिया नगर किसी कारणवश मलेशिया में एक साल से फंसा है। पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार के निर्देश पर पुलिस ने प्रकरण को संज्ञान में लिया।
विदेश मंत्रालय से संपर्क साधकर पुलिस ने उसकी वतन वापसी कराई पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जून 2022 में मलेरिया में नौकरी के सिलसिले में गया था। वीजा की समयावधि समाप्त होने के बाद एक साल से फंसा रहा। एसपी ने विदेश मंत्रालय और भारतीय दूतावास की ओर से की गई त्वारित कारवाई पर आभार जताया।
बताया कि विदेश मंत्रालय की पहल मुलायम यादव की वतन वापसी कराई गई। सकुशल वापसी पर परिवार वालों ने पुलिस का आभार जताया। एसपी ने बताया कि एक साल पूर्व कोइरौना के एक व्यक्ति जो सऊदी अरब में एग्रीमेंट समाप्त होने के उपरांत लगभग डेढ़ साल से फंसे थे, उनकी सकुशल वतन वापसी कराया गया था












May 18 2023, 12:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.3k