सड़क हादसों में सरकार द्वारा त्वरित हो पांच लाख का प्रावधान:राजेश सिन्हा

गिरिडीह:आए दिन लगातार तेज रफ्तार के कारण या ड्राइवर की गलतियों के कारण राज्य भर में सड़क हादसे से लगातार मौतें हो रही हैं।झारखंड सरकार को चाहिए कि तत्काल एक घंटे के अंदर प्रशासन की देखरेख में 5 लाख रुपए मुआवजा का प्रावधान हो।ऐसा कहना है भाकपा माले के गिरिडीह विधान सभा प्रभारी राजेश सिन्हा का।

उन्होंने कहा कि प्रत्येक जिले में औसतन जाने अनजाने दस से बीस हादसे हो जा रहे हैं,सड़क जाम लगती है,परिवार और मोहल्ला परेशान रहता है,घर परिवार उजड़ जाता है,गरीब परेशान रहते है,घर परिवार का चलना मुश्किल हो जाता है।

उन्होंने कहा कि जबकि सरकार का ऐसा प्रावधान है की इंश्योरेंस कंपनी की जांच करने में एक महीने लग जाते हैं,प्रशासनिक जांच होने के बावजूद किसी किसी को साल भर लग जाता है,तब तक सिर्फ आश्वासन से चलती है उनकी जिंदगी,घर परिवार बिखर जाता है।

माले नेता ने कहा कि  इंश्योरेंस या मुआवजा भी तत्काल देने की पहल हो,जैसे पहले सड़क दुर्घटना में तत्काल बीस हजार जिला प्रशासन द्वारा दी जाती थी। अब तत्काल पांच लाख का प्रावधान हो।उन्होंने रविवार को सड़क दुर्घटना में गिरिडीह के कोलडीहा में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि वह दो दिनों के लिए रांची में हैं,उक्त हादसे को लेकर 11 बजे रात से करीब ढाई बजे पूर्वाह्न तक प्रशासन और मुहल्ले वाले के साथ जुड़े रहे।

सिन्हा ने कहा कि बाद में जो मुआवजा मिलेगा उसको भी जल्द करने का प्रावधान हो।उनका मानना है कि जल्द से जल्द शहर से बाहर रिंग रोड बने, जिससे नो इंट्री के बाद वाली जाम को आम नागरिकों को झेलना नही पड़े और बेबस लोगों की जान नहीं जाए।

वाटर एटीएम व शौचालय को जेसीबी से उखाड़ कर निगम कार्यालय के समक्ष रख देना चाहिए:राजेश सिन्हा


गिरिडीह: शहर में 6 वाटर एटीएम और करीब दो दर्जन सामूहिक शौचालय स्थापित किया गया था।लेकिन रख रखाव के अभाव की स्थिति ऐसी है कि लोगों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है।जिसपर पिछले कई सालों से कोई पहल करने वाला नही है, गिरिडीह एमपी और एमएलए को शायद लिख कर देना होगा तब पता चलेगा,आम लोग परेशान हैं,जहां एक ओर महंगाई के कारण परेशान हैं, वही अब शहरी इलाके में बोतल से पानी खरीद के पीना पड़ रहा है ऐसे में लगता है,जैसे नगरनिगम का वाटर एटीएम और शौचालय को नगरनिगम के ही बॉब कट या जेसीबी से उठा कर नगरनिगम कार्यालय के गेट पर रख देना चाहिए।

उपरोक्त बातें कहते हुए भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि जनता की परेशानी किसी भी प्रतिनिधि को पता नही है शायद, शौचालय में भी करोड़ों रुपए बर्बाद किया गया है,शौचालय का भी निर्माण हुआ था,लगता है कि एटीएम और शौचालय के सिर्फ टेंडर कर नगरनिगम का पैसा बंदरबाट करना ही उद्देश्य था।

उन्होंने इस पर सवालिया निशान लगाते हुए कहा कि आखिर क्यों बनाया गया और बन गया तो नियमित रूप से व्यवस्थित क्यों नहीं किए गए।कहा,किसकी साजिश है,क्या कोई पूंजीपति की चपेट में है नगर निगम या किसी के इशारे पर वाटर एटीएम और शौचालय बंद कर दिए गए हैं।

भाकपा माले नेता ने कहा कि इस संबंध में नगरनिगम को आवेदन दिया जाएगा।

आरके महिला कॉलेज के एनएसएस यूनिट 1&2 ने तंबाकू की रोकथाम को ले निकाली जागरूकता रैली


गिरिडीह:तंबाकू के सेवन से होने वाले नुकसान और तंबाकू के सेवन पर रोकथाम के लिए जागरूकता अभियान को लेकर आरके महिला कॉलेज से एनएसएस इकाई एक और दो द्वारा एक जागरूकता रैली निकाली गई. यह जागरूकता रैली आरके महिला कॉलेज से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गो का भ्रमण करते हुए कॉलेज प्रांगण पहुंची. 

इस दौरान पूरे रास्ते में छात्राओं के द्वारा तंबाकू के सेवन पर रोकथाम करने के लिए लोगों से अपील की गई।साथ ही तंबाकू के सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में बताया गया. इस बाबत आरके महिला कॉलेज की प्राचार्य डॉ मधुश्री सेन सन्याल ने बताया कि तंबाकू के सेवन से कई गंभीर प्रकार की बीमारियां होती है और लोगों की जान तक चली जाती है. उन्होंने बताया कि महिला कॉलेज की छात्राओं के द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया और लोगों से अपील की गई कि लोग तंबाकू का सेवन न करें.

पांच दिवसीय हेल्थ एंड वेलनेश एंबेसडर प्रशिक्षण शिविर का आयोजन,शिक्षक-शिक्षिकाओं को कराया गया योगाभ्यास


गिरिडीह:आगामी 21 जून को आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर कार्यक्रम की को लेकर अभी से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. इसे लेकर राष्ट्रीय आयुष मिशन के द्वारा पांच दिवसीय हेल्थ एंड वैलनेश एम्बेस्डर योग प्रशिक्षण शिविर का आयोजन सदर प्रखंड के कार्यालय में किया गया. 

आयुष चिकित्सा विभाग की ओर से आयोजित इस पांच दिवसीय योगाभ्यास प्रशिक्षण शिविर के मौके पर पहले दिन सदर प्रखंड के विभिन्न स्कूलों में पदस्थापित शिक्षक-शिक्षिकाओं को पतंजलि योगपीठ समिति के पदाधिकारियों के द्वारा विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास कराए गए। 

इसके साथ ही योग से होने वाले लाभ के बारे में जानकारी दी गई।बताया गया कि 21 जून को राष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर गिरिडीह स्टेडियम में मुख्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर अभी से ही प्रशिक्षण शिविर शुरू की गई है।

NH19 पर कुलगो टोल प्लाजा में मनमानी की बात कह भाजपा नेता ने दी आंदोलन की चेतावनी

गिरिडीह: जिले के डुमरी थाना क्षेत्र के एनएच 19 पर कुलगो स्थित टोल प्लाजा में आए दिन टोल कर्मी द्वारा स्थानीय लोगो के साथ मारपीट की घटना को अंजाम दिया जाता है। सोमवार को भी कुछ ऐसा ही घटना होने के बाद आक्रोशित लोगो ने करीब डेढ़ घंटे के लिए टोल को जाम कर दिया। इसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस द्वारा समझाये जाने पर जाम हटाया गया।

इस संबंध में बताया जाता है कि आज इसरी बाजार के संदीप कुमार के जेसीबी वाहन का ड्राइवर जेसीबी लेकर टोल की ओर जा रहा था। इसके बाद टोल मे खड़े लोगो ने उससे पैसे की मांग की।ड्राइवर ने बताया कि जेसीबी लोकल है। इस बात पर भी टोल कर्मी पैसे की मांग को लेकर अड़े रहे। बाद मे जेसीबी के ड्राइवर के साथ मारपीट की गई। मारपीट की सूचना पर भाजपा नेता प्रदीप साहू अपने समर्थकों के साथ टोल पहुंचे। इसके बाद समर्थकों और टोल कर्मियों में तूतू मैंमैं होने लगी। देखते ही देखते मामला बढ़ गया और मारपीट होने लगी।जिससे टोल का कार्य अवरुद्ध हुआ।

भाजपा नेता साहू ने कहा है कि कुलगों टोल प्लाजा में व्याप्त अव्यवस्था एवं मनमानी के खिलाफ संघर्ष जारी रहेगा।कहा कि एनएच-19 स्थित कुलगो टोल प्लाजा में टोल प्रबंधन द्वारा अवैध वसूली का कारोबार जोर शोर से चल रहा है,लोकल गाड़ियों के चालक से आये दिन जबरजस्ती मारपीट कर मुद्रा मोचन किया जाता है।लोकल होने की बात कहने पर केस करने की धमकी देता है,आए दिन किसी न किसी वाहन चालक और मालिक से लड़ाई झगड़ा होता है, बगैर आईडी कार्ड के 50-50 लड़का बगैर आईडी के रखकर भय दिखा कर पैसा लिया जा रहा है,यह लोग इतने मनबढ़ु है कि मारपीट भी कर देते हैं इसी कड़ी में टोल में जिनका जमीन गया है उनको नौकरी दिए जाने की उन्होंने मांग की है।

इधर टोल प्रबंधक टोल प्रबंधन का कहना है कि इस अनावश्यक विवाद में टोल को आज बाधित करते हुए नेशनल हाईवे को जाम कर दिया गया। जिससे टोल को राजस्व का नुक़सान हुआ है।सोमवार को अपराह्न 3:45 बजे से 5:23 बजे तक टोल को अवरूद्ध किया गया।साथ ही टोल स्टाफ के साथ मारपीट की गई। जिसमें सुपरवाइजर मनोज कुमार सिंह को बुरी तरह मारपीट कर घायल कर दिया गया। जिससे टोल को 1 लाख 60 हजार रूपये का राजस्व का नुक़सान हुआ है, जिसकी शिकायत थाना को करने की बात कही गई।

गैर सूचीबद्ध सभी यूट्यूब न्यूज चैनल,न्यूज पोर्टल,न्यूज ऐप,न्यूज वेबसाइट को देनी होगी जानकारी


गिरिडीह:- पुलिस अधीक्षक, गिरिडीह के पत्रांक 1396/दिनांक 12.05.23 के आलोक में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग गिरिडीह द्वारा गिरिडीह जिले के सभी यू ट्यूब न्यूज चैनल,न्यूज पोर्टल, न्यूज ऐप, न्यूज वेबसाइट को सूचित किया जाता है कि वे सभी अपना निबंधन पत्र के साथ गिरिडीह स्थित अपने कार्यालय का पता दिनांक 1 9.5.23 तक सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, गिरिडीह में अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे। 

ताकि प्राप्त सूची को पुलिस अधीक्षक कार्यालय को उपलब्ध कराया जा सकें।जानकारी दी गई कि

 पुलिस मुख्यालय, झारखण्ड, राँची द्वारा सूचित किया गया है कि झारखण्ड में ऐसे कई यूट्यूब न्यूज चैनल/न्यूज पोर्टल/न्यूज एप/इन्टरनेट वेबसाईट हैं, जो सूचना एवं जनसंपर्क विभाग से सूचीबद्ध नहीं हैं।

 इस तरह के चैनल में 4-5 लोग काम करते हैं, एवं उक्त चैनल का आईडी कार्ड धारण कर क्षेत्र में भ्रमणशील रहते है, इनका कोई भी पंजीकृत कार्यालय नहीं होता है। ये लोग अपने आप को चैनल का पत्रकार एवं संपादक बताते हुए विधि-व्यवस्था / शांति व्यवस्था संधारण हेतु डयुटी पर तैनात पदाधिकारियों पर दबाव भी डालने का प्रयास करते हैं। इनके द्वारा कई बार भ्रामक/गलत ढंग से खबरों को प्रकाशित करने की बात सामने आयी है।

राजा राममोहन राय राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता व जिला केंद्रीय पुस्तकालय द्वारा राजा राममोहन राय जी की 250 वी जयंती कार्यक्रम आयोजित की गई


गिरिडीह:- आज राजा राममोहन राय राष्ट्रीय पुस्तकालय कोलकाता तथा गिरिडीह जिला केंद्रीय पुस्तकालय के तत्वाधान में राजा राममोहन राय जी की 250 वी जयंती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत सर जेसी बोस हाई स्कूल से छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई। इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य नारी सशक्तिकरण के प्रति लोगों को जागरूक करना था जिसमें लगभग ढाई सौ छात्राओं एवं विभिन्न स्कूल के शिक्षक, जिला शिक्षा पदाधिकारी समेत जिला के पुस्तकालय के कर्मचारी गण तथा सर जेसी बोस गर्ल्स हाई स्कूल की कर्मचारियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। यह रैली गर्ल्स हाई स्कूल से होते हुए टावर चौक कचहरी होते हुए पुणे गर्ल्स हाई स्कूल पहुंची। जहां छात्राओं के बीच बिस्किट तथा हेल्थ ड्रिंक का वितरण जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया गया। करेक्ट कार्यक्रम के दूसरे फेज में जिला केंद्रीय पुस्तकालय में नारी सशक्तिकरण विषय पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया।

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में गिरिडीह जिले के विधायक श्री सुदीव्य कुमार सोनू, जिला परिषद अध्यक्ष मुनिया देवी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, श्रीमती नीलम आईलिन टोप्पो, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती रश्मि सिन्हा, रामजी प्रसाद जी क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, तथा सर जेसी बोस के प्राचार्य प्रधानाध्यापक श्री मुन्ना कुशवाहा जी थे। 

इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए माननीय विधायक ने कहा कि पुस्तकालय वह मंदिर है जहां पर हमें हमें कुछ बनने की प्रेरणा देता है और यह हमारे लिए गौरव का विषय है कि हमारे जिले में भारत के संविधान की मूल प्रति रखी हुई है और उन्होंने कहा कि सामाजिक चेतना के लिए जो राजा राममोहन राय जी द्वारा जो कार्य किया गया। वह आदरणीय अनुकरणीय है, जिसका अन्य कोई उदाहरण नहीं मिल सकता है। और यह बहुत ही सौभाग्य का विषय है कि हम इस कार्यक्रम को मनाने के लिए उपस्थित हुए हैं।

इसके अलावा जिला परिषद अध्यक्षा, श्रीमती मुनिया देवी ने कहा कि आज हर जगह नारी आगे बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रही है। चाहे वह राष्ट्रपति हो राज्यपाल हो और और भी कहीं कहीं ना कहीं यह राजा राममोहन राय जी की देन है। जिन्होंने महिलाओं को इतना आगे बढ़ने का मौका मिला। 

आगे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि नारी का सम्मान करने से ही देश का सम्मान होगा। नारी शिक्षित होगी तो देश शिक्षित होगा। उन्होंने राजा राम मोहन राय की 250 वी जयंती के उपलक्ष में छात्राओं को हर क्षेत्र में आगे आने का आह्वान किया। 

● इस कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला शिक्षा पदाधिकारी, क्षेत्र शिक्षा पदाधिकारी, कर्मी सुबोध कुमार, पुस्तकालय कर्मी, पुष्पांजलि कुमारी, नितिन गोविंद, सीताराम प्रसाद, जयकुमार एवं सैकड़ों छात्र-छात्राओं ने इस कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

विधायक मनीष जायसवाल ने बंशीलाल चौक के समीप किया रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का उद्घाटन

हजारीबाग:- हजारीबाग शहर के बंशीलाल चौक पर रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ते जा रही है जो भविष्य के लिए बेहद सुखद है। 

हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा संगीत के क्षेत्र में अपना पहचान अलग रूप में स्थापित किया है। इस नवीन संस्थान में अनुभवी और दक्षता प्राप्त संगीत प्रशिक्षक से गिटार, कीबोर्ड (पियानो, कैसियो), हारमोनियम, तबला, ढोलक, पैड, ड्रम, फ्लूट, बैंजो, नृत्य के विभिन्न विधा, लाइट म्यूजिक, पेंटिंग और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण कला के शौकीनों को मिल पाएगा जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में बेहतर कलाकार यहां से निकलेंगे और कला भी समृद्ध होगी ।

नवीन संस्थान के निदेशक चंदन चौबे ने कहा कि नए उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को मार्गदर्शन करने के विचार से रागेश्री म्यूजिक एकेडमी की स्थापना की गई है जहां एक ही परिसर में संगीत से जुड़े सभी विधाओं का समेकित प्रशिक्षण दिया जायेगा । 

उक्त अवसर पर सम्राट संस्था के निदेशक राकेश गौतम, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक जेपी जैन, डांस पैराडाइज के निदेशक सुनील सोनी, तरंग ग्रुप के निदेशक अमित गुप्ता, अटल सांस्कृतिक मंच के सचिव जितेंद्र सिन्हा,श्री मां संगीतायन के निदेशक दीपक घोष व संगीत शिक्षिका सीमा घोष ,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के सचिव सह पत्रकार प्रदीप पाठक, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित प्रशिक्षुओं में तन्मय सोनी, आदर्श, शुभ, मोनू, आर्यन, मधु मेहता, रौशनी उपाध्याय, आर्यन सिंह, अनमोल, ईशान, नौशाबा, रौशनी मेहता, कृति सिंह व शिवांश के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी,इस प्रभात फेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो भी थी शामिल

गिरिडीह: राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के मौके पर सोमवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूल की छात्राएं शामिल हुई। 

प्रभात फेरी सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि राजा राममोहन राय एक ऐसे महान व्यक्ति थे। जिन्होंने महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए हर वक्त संघर्ष किया। कहा कि आज महिलाएं इस मुकाम तक पहुंची है तो उनमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका राजा राममोहन राय की रही है। कहा कि राजा राममोहन राय ने सती प्रथा का अंत और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने का काम किया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज महिलाओं को उनके हक और अधिकार मिल रहे है।

गिरिडीह: भरत नाट्यम पाठशाला की वार्षिक प्रतियोगिता को लेकर परीक्षा आयोजित

गिरिडीह:- गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम अकैडमी मकतपुर में रविवार को भरत नाट्यम पाठशाला के विद्यार्थियों के बीच भरत नाट्यम नृत्य, म्यूजिक एंड वोकल और कत्थक नृत्य को लेकर 2022-23 की परीक्षा को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों सह जूरी मेंबर्स द्वारा सामूहिक रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। एकेडमी की संचालिका सह भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर ने सभी जूरी मेंबर्स का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रुप में सुरो भारती संगीत कला केंद्र कलकता के एगजामनर दामोदर दास,आइना संस्था के महेश अमन,माले नेता राजेश सिन्हा, गिरिडीह न्यायालय के पेशकार संजीव कुमार मंदीलवार, स्मार्ट ड्रीम अकैडमी सह भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर और निशांत भास्कर मौजुद थे। 

प्रतियोगिता परीक्षा में स्मार्ट ड्रीम अकैडमी के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने नृत्य का शमा बांध कर जूरी मेंबर्स को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। 

प्रतिभागियों ने गणेश वंदना, बांसुरी बजैया कृष्ण कन्हैया और पुष्पांजलि जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भजन गायिका जूही चंद्रा ने ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर धुन सुना दे..... प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीट ड्रीम एकेडमी की इस्मत प्रवीण, नेहा कुमारी, काजल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

कलकता से आए मुख्य अतिथि दामोदर दास ने कहा कि स्वीट ड्रीम एकेडमी के सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन नृत्य का प्रर्दशन किया। गिरिडीह शहर में भरतनाट्यम को जीवित रखने का कार्य स्वीट ड्रीम एकेडमी द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय कदम है।

भरतनाट्यम नृत्यांगना सह स्वीट ड्रीम एकेडमी संचालिका प्रीति भास्कर ने कहा कि विगत दो वर्षो से कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों के कारण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नही किया जा सका था।

जिसपर स्वीट ड्रीम एकेडमी की स्थापना गिरिडीह के मकतपुर में वर्ष 2019 में की गई।एकेडमी में भरतनाट्यम नृत्य,कथक नृत्य,म्यूजिक एंड वोकल, एबेकस,कैलीग्राफी,वैदिक मैथ और एक्टिंग सिखाई जाती है।