जेल में बंद भाजपा विधायक की बिगड़ी तबीयत, इलाज के लिए लाए गए सदर अस्पताल

रोहतास : सांप्रदायिक हिंसा मामले में मंडल कारा सासाराम में बंद भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद कि अचानक तबीयत बिगड़ने पर जेल प्रशासन में मंगलवार को इलाज के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया। इस दौरान सिविल सर्जन डॉ केएन तिवारी की देखरेख में भाजपा विधायक का मेडिकल चेकअप किया गया तथा स्वास्थ्य जांच के बाद उन्हें दवा दी गई। 

बताया जाता है कि पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को बुखार तथा सीने मे तकलीफ की शिकायत थी। जिसको देखते हुए जेल प्रशासन ने कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच उन्हें सदर अस्पताल में भर्ती कराया। हालांकि पूर्व विधायक को इलाज के पश्चात वापस जेल भेज दिया गया तथा इस दौरान उन्होंने मीडिया के समक्ष कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया। 

गौरतलब हो कि सांप्रदायिक हिंसा मामले में पिछले 18 दिनों से भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद मंडल कारा में बंद हैं। जिसको लेकर बिहार की सियासत भी काफी गरमाई हुई है तथा कल यानी बुधवार को भाजपा के राज्यसभा सांसद सह बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी भी उनसे मिलने के लिए मंडल कारा सासाराम आ रहे हैं। जिसके पश्चात वह सासाराम में एक प्रेस वार्ता भी करेंगे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर प्रशासन सख्त, प्लास्टिक विक्रेताओं के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई

रोहतास। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अन्तर्गत विगत वर्ष 2022 में दर्ज मामले एवं वर्ष 2023 में दर्ज मामले की प्रगति की समीक्षा एवं लंबित मामलों के निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई

। जिससे पीड़ित व आश्रितों को त्वरित राहत राशि का भुगतान किया जा सके। बता दें कि सासाराम अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में वर्ष 2022 में कुल दर्ज 69 मे से 67 तथा वर्ष 2023 में अब तक 83 मामलों में आरोप पत्र के अभाव में द्वितीय किश्त का मुआवजा लंबित है। जिसको लेकर एसडीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किए।

वहीं एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने एवं कम्पोस्टेबल व पारंपरिक प्लास्टिक के तत्काल पहचान हेतु उपस्थित सदस्यों को प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु एसडीएम ने अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने तथा प्लास्टिक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर नियमानुकूल उचित कार्यवाही करने का निदेश दिया

उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर माह में कम से कम दो बैठक आहूत कर लोगों को जागरूक करें तथा सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यक रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के बारे में बैनर व होर्डिंग लगाएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके।

बैठक के दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं उनके मनोनित सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।

रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद हुआ अज्ञात युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको के समीप रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की जब नजर रेलवे ट्रैक के समीप पड़े अज्ञात शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 टीम को दे दी।

जिसके पश्चात 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दे दी गई।

हालांकि अभी भी अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन नगर थाने की टीम ने सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।

वहीं रेलवे किनारे अज्ञात युवक के शव मिलने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। कोई इसे दुर्घटना बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है।

अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त युवक कहां का रहने वाला है तथा इसकी कब और कैसे मौत हुई है। जबकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है तथा शव के शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास जारी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

साधु ने फांसी लगाकर दी जान, इलाके मे सनसनी

रोहतास : जिले के नासरीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बरडीहा गांव में आयोजित श्रीराम महायज्ञ में 65 वर्षीय एक साधु ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक साधु मध्य प्रदेश का निवासी बताया जाता है। घटना सोमवार की अहले सुबह की बताई जाती है। पुलिस इस घटना की सूचना मृतक के परिजनों को दे दी है।

वहीं इस संदर्भ में नासरीगंज थाना अध्यक्ष सुधीर कुमार के अनुसार बरडीहा गांव में श्री राम महायज्ञ का चल रहा है। इसी महायज्ञ मे कई साधु संत आए हैं। जिसमें मध्य प्रदेश के कटनी जिला के बिरौली गांव निवासी सीताराम मंडल भी आए थे।

थानाध्यक्ष ने यह भी बताया की इनके साथ रह रहे अन्य साधुओं ने बताया कि सभी साधुओं के साथ वह भी सवेरे 4:00 बजे से राम भजन करते थे। जिसके लिए वे प्रतिदिन सुबह 3:00 बजे शौच क्रिया हेतु नहर के तरफ निकल जाते थे। इसी तरह आज सोमवार को भी शौच क्रिया के लिए गए । जहां नहर की तरफ एक पेड़ में कपड़े का फंदा बनाकर लटक कर आत्महत्या कर ली। जिसका कारण अब तक अज्ञात है।

घटनास्थल पर पुलिस पहुंचकर छानबीन शुरू कर दी है तथा शव को पोस्मार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेजा दिया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

अपराध की योजना बना रहे दो युवक गिरफ्तार, एक देसी कट्टा व तीन जिंदा कारतूस बरामद

रोहतास : स्थानीय नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नेहरू पार्क के समीप रविवार की देर रात नगर थाना की पुलिस ने अपराध की योजना बना रहे दो युवकों को एक देसी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया है।

इस संदर्भ में एक प्रेस बयान जारी कर नगर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने बताया कि रविवार की देर रात नगर थाना के गश्ती दल द्वारा हथियार के साथ दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है।

जिसमें सासाराम नगर थाना क्षेत्र के लखनू सराय निवासी शिवमूरत सिंह के 27 वर्षीय पुत्र बिट्टू कुमार तथा कैमूर जिला अंतर्गत करमचट थाना क्षेत्र के अमाव निवासी सुरेंद्र सिंह के 21 वर्षीय पुत्र छोटू कुमार शामिल है।

उन्होंने बताया कि दोनो युवक रात में किसी घटना को अंजाम देने की फिराक में थे। तभी स्थानीय थाने की पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में खड़े दोनों युवकों को दबोच लिया तथा तलाशी के दौरान दोनों युवकों के पास से एक देशी कट्टा एवं 3 जिंदा कारतूस बरामद किया गया।

वहीं पुलिस ने दोनों युवकों द्वारा इस्तेमाल की जा रही बाइक को भी जप्त कर आगे की कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम

रोहतास : जिले के डेहरी स्थित डीएवी कटार स्कूल परीक्षा केंद्र के समीप सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों ने रविवार को एनएच टूसी को जाम कर दिया। परीक्षार्थी इस बात पर उग्र हो गए कि नौ बजे के बाद पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। हालांकि परीक्षार्थियों के जाम एवं हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम एवं एसडीपीओ ने सफझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया। 

ज्ञात हो कि रोहतास जिले के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा मद्य निषेध का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक होना तय था तथा परीक्षा को लेकर डीएम ने शनिवार को केद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए थे। जिसके अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 9 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे एवं नौ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा। 

लेकिन डीएवी कटार परीक्षा केंद्र पर लगभग तीन दर्जन से अधिक परीक्षार्थी नौ बजे के कुछ मिनटों बाद पहुंचे। जिन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसी बात पर भड़के परीक्षार्थियों ने डीएवी पब्लिक स्कूल कटार के समीप एनएच टूसी को जाम कर दिया। 

मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल सिन्हा व एएसपी शुभांक मिश्रा ने परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर लगभग 45 मिनट के बाद सड़क जाम खत्म कराया। जिससे यातायात को सुचारू रूप से बाहर किया जा सका।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

नाच प्रोग्राम में गोली चलने से नर्तकी की मौत, जांच में जुटी पुलिस

रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा में शनिवार की देर रात एक तिलक समारोह के दौरान हो रहे नाच कार्यक्रम में गोली चलने से एक नर्तकी की मौत हो गई। मृतका नर्तकी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसीयां बेदा की रहने वाली बताई जाती है। 

मृतका चांदनी कुमारी के पिता श्रवण कुमार का आरोप है कि कोटा में डांस के दौरान उसके पुत्री को गोली मार दिया गया। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता कि दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा में संदीप महतो के पुत्र मुन्ना महतो के घर तिलक समारोह में नर्तकी का नाच प्रोग्राम चल रहा था। जहां भोजपुरी गाने पर डांस के दौरान चली गोली से नर्तकी की मौत हो गई। 

मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम में भेज दिया है। 

लेकिन बड़ी बात है कि शादी विवाह, बर्थडे आदि समारोह में सरकार के आदेशानुसार हथियार नहीं लहराने के नियम को ताक पर रखकर हथियार लहराया जा रहा है। जिसके प्रमाण के लिए उक्त घटना काफी है। इसको लेकर सरकार ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में होने वाले शादी विवाह आदि के दौरान इसकी पुख्ता जांच के निर्देश दिए हैं। फिर भी पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटना लगातार घट रही है तथा शादी विवाह, बर्थडे पार्टियों आदि में हथियार लहराते की परंपरा पर विराम नहीं लगाया जा रहा है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में सनसनी


रोहतास : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बकरा गांव के दक्षिण बधार में आज शुक्रवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ। ग्पेड़ पर शव मिलने की सूचना आग की तरह आस पास के क्षेत्रों में फैल गई।शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह एवं पुलिस निरीक्षक बिक्रमगंज देवराज राय भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक का शरीर पूरी तरफ झुलस चुका है। मृतक की पहचान बकरा गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी के लगभग 17 वर्षीय पुत्र शहजाद अंसारी के रूप में की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक 4 मई दिन गुरुवार को दोपहर से लापता हुआ था।जिसको लेकर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मामले में शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक के पिता ने गांव के अपने सजातीय ब्यक्ति के एक रिश्तेदार के ऊपर अपने पुत्र को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक का शरीर से दुर्गंध फैल रही थी।।

प्रभारी थानाध्यक्ष कमल राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृत युवक की गला किसी धारदार हथियार रेतकर की गई है तथा किसी तरल पदार्थ शरीर पर डाल कर जलाया गया है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

रोहतास: दुष्कर्म के मामले में कोर्ट ने सुनाई फांसी की सजा

रोहतास: जिला व्यवहार न्यायालय सासाराम ने गुरुवार को एक दुष्कर्म के बाद हत्या के मामले में दोषी को मृत्युदंड की सजा सुनाई। सासाराम कोर्ट में एडीजे-1 की अदालत ने जैसे ही मो. शाहिद को मृत्युदंड की सजा सुनाई, वैसे ही पूरे कोर्ट परिसर में हलचल मच गई। 

बता दें कि करगहर थाना क्षेत्र के सेमरी गांव में आज से 14 साल पहले 16 जून 2009 को दुष्कर्म के बाद एक युवती की हत्या कर दी गई थी। साथ ही मो.शाहिद नाम के व्यक्ति ने हत्या के बाद उसके शव को भी दफना दिया था। 

वारदात के 2 दिनों के बाद पुलिस ने मृतक फरजाना के शव को बरामद किया था। उस मामले में लंबी न्यायिक प्रक्रिया के बाद आज एडीजी- 1 के न्यायालय ने दोषी करार हो चुके मो. शाहिद को मृत्युदंड की सजा सुना दी।

 पीड़ित पक्ष से वकालत कर रहे अधिवक्ता विद्यासागर राय ने बताया कि यह एक जघन्य अपराध था। जिसमें बक्सर जिला का रहने वाला मो. शाहिद अपने एक रिश्तेदार के यहां शादी समारोह में भाग लेने आया था।

 उसी दौरान एक पड़ोस में रहने वाली 17 वर्षीय युवती के साथ दुष्कर्म कर उसकी हत्या कर दी एवं उसके शव को भी दफना दिया था। इस मामले में कोर्ट ने अब जाकर न्याय किया है।

रोहतास: सुरक्षा गार्ड पर हमला कर अपराधियों ने दो राइफल व नगदी ले भागे

रोहतास: डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित सखरा के समीप बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दो राइफल, 10 जिंदा कारतूस व कुछ नकदी रुपए लूट लिए।

 घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

 घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते तीन वर्षों से डीएफसीसी का कार्य करने वाले लार्सन एन्ड टर्बो लिमिटेड कम्पनी का इलेक्ट्रिकल गोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सखरा में चल रहा है। जिसकी सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड रामनाथ बरेठ एवं आनंद चौधरी तैनात थे। तभी बाईक सवार हथियारबंद तीन अपराधी गोदाम पहुंचे तथा दोनों सुरक्षा गार्डो पर पिस्टल सटाकर पहले तो मारपीट किया। 

फिर दोनों से दो राइफल, 10 कारतूस 5500 रुपए, आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से दोनों गार्ड को मारकर घायल भी कर दिया तथा बाइक सवार तीनों अपराधी डेहरी की तरफ भाग निकले। 

सुरक्षा गार्ड के अनुसार 6 माह पूर्व भी अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर चोरी का असफल प्रयास किया था। लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है।

वहीं घटना को लेकर एएसपी ने बताया कि राइफल व कारतूस लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है तथा जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।