एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर प्रशासन सख्त, प्लास्टिक विक्रेताओं के विरुद्ध होगी सख्त कार्रवाई
![]()
रोहतास। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम एवं एकल प्लास्टिक उपयोग को लेकर एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को अनुमण्डल स्तरीय सतर्कता एवं मॉनिटरिंग समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम 1989 के अन्तर्गत विगत वर्ष 2022 में दर्ज मामले एवं वर्ष 2023 में दर्ज मामले की प्रगति की समीक्षा एवं लंबित मामलों के निष्पादन पर विस्तार से चर्चा की गई
। जिससे पीड़ित व आश्रितों को त्वरित राहत राशि का भुगतान किया जा सके। बता दें कि सासाराम अनुमंडल अंतर्गत विभिन्न थानों में वर्ष 2022 में कुल दर्ज 69 मे से 67 तथा वर्ष 2023 में अब तक 83 मामलों में आरोप पत्र के अभाव में द्वितीय किश्त का मुआवजा लंबित है। जिसको लेकर एसडीएम ने कई दिशा निर्देश जारी किए।
वहीं एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध को प्रभावी रूप से लागू करने एवं कम्पोस्टेबल व पारंपरिक प्लास्टिक के तत्काल पहचान हेतु उपस्थित सदस्यों को प्लास्टिक के उपयोग पर प्रतिबंध लगाने हेतु एसडीएम ने अपने स्तर से लोगों को जागरूक करने तथा प्लास्टिक विक्रेताओं के प्रतिष्ठानों पर औचक निरीक्षण कर नियमानुकूल उचित कार्यवाही करने का निदेश दिया
उन्होंने कहा कि प्रखण्ड स्तर पर माह में कम से कम दो बैठक आहूत कर लोगों को जागरूक करें तथा सरकारी कार्यालयों तथा सार्वजनिक स्थलों पर आवश्यक रूप से एकल उपयोग प्लास्टिक के प्रतिबंध के बारे में बैनर व होर्डिंग लगाएं। जिससे अधिक से अधिक लोगों को प्लास्टिक के उपयोग से होने वाले नुकसान के प्रति जागरूक किया जा सके।
बैठक के दौरान अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी संतोष कुमार, अनुमण्डल कल्याण पदाधिकारी, सभी प्रखण्ड विकास पदाधिकारी, सभी अंचलाधिकारी सहित जनप्रतिनिधि एवं उनके मनोनित सदस्य व प्रतिनिधि उपस्थित रहे।






May 16 2023, 18:43
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
3.9k