रेलवे ट्रैक के समीप से बरामद हुआ अज्ञात युवक की लाश, शिनाख्त में जुटी पुलिस
रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत माइको के समीप रेलवे लाइन से एक अज्ञात युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि मंगलवार की सुबह स्थानीय लोगों की जब नजर रेलवे ट्रैक के समीप पड़े अज्ञात शव पर पड़ी तो उन्होंने तत्काल इसकी सूचना डायल 112 टीम को दे दी।
जिसके पश्चात 112 पुलिस टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में ले लिया तथा इसकी सूचना नगर थाने की पुलिस को भी दे दी गई।
हालांकि अभी भी अज्ञात युवक के शव की शिनाख्त नहीं हो पाई है। लेकिन नगर थाने की टीम ने सदर अस्पताल सासाराम में शव का पोस्टमार्टम कराने में जुटी हुई है।
वहीं रेलवे किनारे अज्ञात युवक के शव मिलने से लोग तरह-तरह के कयास भी लगा रहे हैं। कोई इसे दुर्घटना बता रहा है तो कोई हत्या की आशंका जता रहा है।
अबतक यह स्पष्ट नहीं है कि उक्त युवक कहां का रहने वाला है तथा इसकी कब और कैसे मौत हुई है। जबकि पुलिस सभी बिंदुओं पर गहनता से जांच कर रही है तथा शव के शिनाख्त के लिए लगातार प्रयास जारी है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी






May 16 2023, 16:26
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
1.4k