विधायक मनीष जायसवाल ने बंशीलाल चौक के समीप किया रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का उद्घाटन

हजारीबाग:- हजारीबाग शहर के बंशीलाल चौक पर रागेश्री म्यूजिक एकेडमी का सोमवार को बतौर मुख्य अतिथि हजारीबाग सदर विधायक मनीष जायसवाल ने फीता काटकर उद्घाटन किया। 

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि विधायक मनीष जायसवाल ने उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सांस्कृतिक गतिविधियां काफी तेजी से बढ़ते जा रही है जो भविष्य के लिए बेहद सुखद है। 

हजारीबाग जैसे छोटे शहर में सूबे के अन्य जिलों की अपेक्षा संगीत के क्षेत्र में अपना पहचान अलग रूप में स्थापित किया है। इस नवीन संस्थान में अनुभवी और दक्षता प्राप्त संगीत प्रशिक्षक से गिटार, कीबोर्ड (पियानो, कैसियो), हारमोनियम, तबला, ढोलक, पैड, ड्रम, फ्लूट, बैंजो, नृत्य के विभिन्न विधा, लाइट म्यूजिक, पेंटिंग और फाइन आर्ट का प्रशिक्षण कला के शौकीनों को मिल पाएगा जिससे निश्चित रूप से आने वाले समय में बेहतर कलाकार यहां से निकलेंगे और कला भी समृद्ध होगी ।

नवीन संस्थान के निदेशक चंदन चौबे ने कहा कि नए उभरते हुए प्रतिभाशाली बच्चों को मार्गदर्शन करने के विचार से रागेश्री म्यूजिक एकेडमी की स्थापना की गई है जहां एक ही परिसर में संगीत से जुड़े सभी विधाओं का समेकित प्रशिक्षण दिया जायेगा । 

उक्त अवसर पर सम्राट संस्था के निदेशक राकेश गौतम, गुरुकुल एकेडमी के निदेशक जेपी जैन, डांस पैराडाइज के निदेशक सुनील सोनी, तरंग ग्रुप के निदेशक अमित गुप्ता, अटल सांस्कृतिक मंच के सचिव जितेंद्र सिन्हा,श्री मां संगीतायन के निदेशक दीपक घोष व संगीत शिक्षिका सीमा घोष ,आर्ट एंड कल्चरल ट्रस्ट के सचिव सह पत्रकार प्रदीप पाठक, मनीष जायसवाल के मीडिया प्रतिनिधि रंजन चौधरी सहित प्रशिक्षुओं में तन्मय सोनी, आदर्श, शुभ, मोनू, आर्यन, मधु मेहता, रौशनी उपाध्याय, आर्यन सिंह, अनमोल, ईशान, नौशाबा, रौशनी मेहता, कृति सिंह व शिवांश के साथ अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहें ।

राजा राममोहन राय की 250 वीं जयंती पर प्रभात फेरी निकाली गयी,इस प्रभात फेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो भी थी शामिल

गिरिडीह: राजा राममोहन राय की 250वीं जयंती के मौके पर सोमवार को सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से एक प्रभात फेरी निकाली गई। प्रभात फेरी में जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो,विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक मुन्ना कुशवाहा सहित कई शिक्षक-शिक्षिकाएं व स्कूल की छात्राएं शामिल हुई। 

प्रभात फेरी सर जेसी बोस बालिका उच्च विद्यालय से निकलकर शहरी क्षेत्र के विभिन्न मार्गाे का भ्रमण करते हुए पुनः विद्यालय पहुंचकर समाप्त हुई।

मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी नीलम आइलीन टोप्पो ने बताया कि राजा राममोहन राय एक ऐसे महान व्यक्ति थे। जिन्होंने महिलाओं को उनके हक और अधिकार दिलाने के लिए हर वक्त संघर्ष किया। कहा कि आज महिलाएं इस मुकाम तक पहुंची है तो उनमें सबसे ज्यादा अहम भूमिका राजा राममोहन राय की रही है। कहा कि राजा राममोहन राय ने सती प्रथा का अंत और महिलाओं को समान अधिकार दिलाने का काम किया था। जिसके परिणाम स्वरूप आज महिलाओं को उनके हक और अधिकार मिल रहे है।

गिरिडीह: भरत नाट्यम पाठशाला की वार्षिक प्रतियोगिता को लेकर परीक्षा आयोजित

गिरिडीह:- गिरिडीह के स्मार्ट ड्रीम अकैडमी मकतपुर में रविवार को भरत नाट्यम पाठशाला के विद्यार्थियों के बीच भरत नाट्यम नृत्य, म्यूजिक एंड वोकल और कत्थक नृत्य को लेकर 2022-23 की परीक्षा को लेकर प्रतियोगिता परीक्षा आयोजित की गई। 

कार्यक्रम की शुरुआत वैदिक मंत्रोच्चार के साथ अतिथियों सह जूरी मेंबर्स द्वारा सामूहिक रुप से द्वीप प्रज्वलित कर किया गया। एकेडमी की संचालिका सह भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर ने सभी जूरी मेंबर्स का बुके और मोमेंटो देकर स्वागत किया। प्रतियोगिता में ज्यूरी मेंबर के रुप में सुरो भारती संगीत कला केंद्र कलकता के एगजामनर दामोदर दास,आइना संस्था के महेश अमन,माले नेता राजेश सिन्हा, गिरिडीह न्यायालय के पेशकार संजीव कुमार मंदीलवार, स्मार्ट ड्रीम अकैडमी सह भरतनाट्यम नृत्यांगना प्रीति भास्कर और निशांत भास्कर मौजुद थे। 

प्रतियोगिता परीक्षा में स्मार्ट ड्रीम अकैडमी के कुल 40 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। प्रतिभागियों ने नृत्य का शमा बांध कर जूरी मेंबर्स को दांतो तले उंगली दबाने पर मजबूर कर दिया। 

प्रतिभागियों ने गणेश वंदना, बांसुरी बजैया कृष्ण कन्हैया और पुष्पांजलि जैसे गानों पर नृत्य प्रस्तुत किया। सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। भजन गायिका जूही चंद्रा ने ओ कान्हा अब तो मुरली की मधुर धुन सुना दे..... प्रस्तुत किया। 

कार्यक्रम को सफल बनाने में स्वीट ड्रीम एकेडमी की इस्मत प्रवीण, नेहा कुमारी, काजल गुप्ता का सराहनीय योगदान रहा।

कलकता से आए मुख्य अतिथि दामोदर दास ने कहा कि स्वीट ड्रीम एकेडमी के सभी प्रतिभागियों ने बेहतरीन नृत्य का प्रर्दशन किया। गिरिडीह शहर में भरतनाट्यम को जीवित रखने का कार्य स्वीट ड्रीम एकेडमी द्वारा किया जा रहा है, जो सराहनीय कदम है।

भरतनाट्यम नृत्यांगना सह स्वीट ड्रीम एकेडमी संचालिका प्रीति भास्कर ने कहा कि विगत दो वर्षो से कोरोना काल में सरकार द्वारा लगाई गई बंदिशों के कारण प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नही किया जा सका था।

जिसपर स्वीट ड्रीम एकेडमी की स्थापना गिरिडीह के मकतपुर में वर्ष 2019 में की गई।एकेडमी में भरतनाट्यम नृत्य,कथक नृत्य,म्यूजिक एंड वोकल, एबेकस,कैलीग्राफी,वैदिक मैथ और एक्टिंग सिखाई जाती है।

गिरिडीह:12वीं कक्षा की छात्रा 1 माह से गायब

गिरिडीह:जिले में बगोदर थाना क्षेत्र अंतर्गत मंझलाडीह ग्राम की 12वीं कक्षा की एक 18 वर्षीया छात्रा की गुमशुदगी का मामला प्रकाश में आया है। इधर छात्रा के पिता ने बगोदर थाना मे लिखित आवेदन देकर गुमशुदगी का सनहा दर्ज कराया है।

आवेदन के माध्यम से कहा कि उनकी पुत्री बीते 12 अप्रैल को घर से अपने प्लस टू स्कूल जाने की बात कह कर निकली।लेकिन फिर वापस नही आई। घर वापस नही आने के बाद अपने सगे संबंधियों सहित सभी संभावित जगहों में पूछताछ किया।साथ ही अपने स्तर काफी खोजबीन किया,लेकिन कहीं पता नही चला। 

इधर घटना के बाद लोगों ने सोशल मीडिया के माध्यम से भी मदद की गुहार लगाई है।मामले को लेकर पुलिस द्वारा जांच पड़ताल की जा रही है।

गिरिडीह:सुभाष पब्लिक स्कूल में माही 10वीं की बनी टॉपर



गिरिडीह:एप्टा (ऑल प्राइवेट टीचर्स एसोसिएशन) के संयुक्त तत्वाधान में राजेश सिन्हा की पहल पर रविवार को एप्टा के कोषाध्यक्ष दीपक कुमार श्रीवास्तव, चंचल कुमार मिश्रा और निशांत सर ने सुभाष पब्लिक स्कूल के 10वीं सीबीएसई परीक्षा में 96.4% नंबर अर्जित कर स्कूल टॉपर बनी माही सिंह को सम्मानित किया।साथ ही साथ बताया कि वह पूरे जिले में पांचवें स्थान पर रही।

मौके पर निशांत सर ने कहा कि बच्चों की सफलता में कोचिंग का भी एक अहम रोल होता है,जो बच्चे को सही समय पर सही गाइडेंस दे पाते हैं और बच्चे सफल होते हैं इसे नकारा नहीं जा सकता यह कटु सत्य है। चंचल कुमार मिश्रा ने कहा कि बच्चों पर कभी भी मार्क्स का दबाव ना बनाएं। एप्टा के सदस्य एवं परिवार के सदस्यगण मौके पर उपस्थित थे।

 वहीं माही सिंह ने कहा कि उसका लक्ष्य डॉक्टर बनना है, जिसके लिए उन्होंने अभी से तैयारी शुरू कर दी है। कहा कि अगर हम किसी मुकाम को हासिल करना चाहते हैं तो उसके लिए कड़ी मेहनत करनी पड़ती है,अगर मेहनत करने के बाद भी सफलता नहीं मिलती है तो हमें और भी मेहनत करनी चाहिए, हमें कभी मायूस नहीं होना चाहिए। मेहनत के बल पर हम किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं।मौके पर सभी सदस्यों ने उसके उज्जवल भविष्य की कामना की।

गिरिडीह में सीसीएल क्षेत्र के आसपास गांवों में गंभीर जल संकट,माले नेताओं ने की आंदोलन की बात


गिरिडीह:भाकपा माले ने गिरिडीह कोलियरी के आसपास गांवों में व्याप्त भीषण पेयजल समस्या को लेकर मोर्चा खोलते हुए सीसीएल से जलापूर्ति की व्यवस्था कराने की मांग की है।

महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड़ गांव में माले नेताओं ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी पानी से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पास में सीसीएल ओपन कास्ट खदान के होने के कारण जल स्रोत काफी नीचे चला गया है।जिससे आसपास के जलस्रोत सूख गए हैं। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। सीसीएल के द्वारा यहां चानक से पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन वह भी बंद पड़ा है। मोटर तक खोल कर ले जाया गया है। कहा कि, एक तरफ़ उन्हें पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन सीसीएल के कुछ कर्मी द्वारा पानी को 200 रूपये प्रति टैंकर किसी को भी बेच दिया जाता है।

इस दौरान माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि सीसीएल की खदान होने के कारण यहां का जल स्रोत काफी नीचे चला गया है, लोग पानी को लेकर काफी परेशान है। कहा कि सीसीएल का अधिकार सिर्फ कोयला निकालना नहीं, बल्कि खदान से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने का भी कंपनी का सामाजिक दायित्व है।साथ ही कहा कि लोगों को पानी नहीं देकर उसे टैंकरों के माध्यम से बेच देना, एक गंभीर मसला है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल अधिकारी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करें, अन्यथा एक सप्ताह बाद सीसीएल के जीएम के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान माले के कन्हैया सिंह, जगदीश दास,मनोज रजक, सहदेव दास, पोखन दास, राहुल रजक, दशरथ दास, गोला पासवान, राजकुमार रजक, मनोज दास, माथुर कोल, कुंजल दास समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 82, 500 मामलों का हुआ निष्पादन,तीन करोड़ 94 लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली

गिरिडीह: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष वीणा मिश्रा, कुंटुब न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद पांडेय, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आज शनिवार को आयोजित लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 12 पीठों का गठन किया गया। जिसमें बैंक, सड़क हादसे, विद्युत विभाग, वन विभाग समेत उत्पाद विभाग, खाद्य सुरक्षा सहित सिविल मामलों से जुड़े कुल 82 हजार 500 सौ मामलों का निष्पादन किया गया। 

वहीं अलग-अलग विभागों के तीन करोड़ 94 लाख रुपए की राजस्व वसूली भी की गई। इस दौरान कई विभागों के द्वारा लाभुकों के बीच 90 करोड़ 55 लाख के परिसंपतियों का वितरण किया गया। जबकि मोटर वाहन क्लेम केस के कई मामलों के आश्रितों को चेक से मुआवजे की राशि दी गई।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अब लोक अदालत के कारण अनावश्यक मुकदमों का बोझ तेजी से हट रहा है और न्यायालय भी इसी प्रयास में है कि न्यायालय में विभागों से जुड़े मामलों के मुकदमों का तेजी से निपटारा किया जाए। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया है और उम्मीद है इस बार भी लोक अदालत में पिछली बार से अधिक मामलों का निष्पादन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठके की जा रही थी।

गिरिडीह में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया खुशी, कहा,भाजपाईयों के झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है जनता

गिरिडीह:कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत की खुशी में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के टावर चौक पर खुशियां जाहिर की गई। इस दौरान सैकड़ो कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

इस बाबत जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि कर्नाटक में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ था, जिसको वहां की जनता ने समझा और सोच समझकर कांग्रेस की झोली में अपना मतदान किया। जिसके कारण आज वहां कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी है, अब कर्नाटक के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा और जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ कांग्रेस को जीत दिलाई है उनके उम्मीद को यह पार्टी अवश्य पूरा करेगी।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि पढ़े-लिखे कर्नाटक राज्य की जनता ने धर्म की राजनीति करने वालों को हराया है। उन्होंने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की हुई है।भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने जो जंग छेड़ी है, वह इसकी जीत है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में पूर्ण विकास होगा और वहां की जनता को सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा।

उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में यदि विकास चाहते हैं तो पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार बनाएं।वहीं डुमरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में जीत पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दिया उससे जाहिर होता है कि लोग भाजपाईयों द्वारा खोले गये झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है।कहा कि यह तो 2024 की लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है।खुशी जाहिर करने वालों में मौके पर समीर राज चौधरी लड्डू खान प्रोफेसर मुकेश साहू मदन विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा शौकत अली गुलाम मुस्तफा सिकंदर अंसारी कमल सिंह बलराम यादव,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल,मनोज जायसवाल,करीम बख्श,उर्मिला देवी, युवा कांग्रेस डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, उपाध्यक्ष शिवम सेठ महासचिव घनश्याम सिंह,रोहित कुमार आदि शामिल रहे।

प्रेमिका की शादी हो जाने पर प्रेमी ने उसके पति व प्रेमिका पर चलाई गोली, दोनों बाल बाल बचे

गिरिडीह:जिले में बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया सलईडीह गांव में बीती देर रात एक सनकी प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका रोजी परवीन और उसके पति सद्दाम पर तीन राउंड फायरिंग कर दिया। प्रेमिका और उसके पति पर फायरिंग करने में दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना के दौरान दोनों की किस्मत अच्छी रही कि वे दोनों बच गए।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। साथ ही एक पिस्तौल के साथ एक खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है।एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग के रूप में ही सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रोजी का बिरनी थाना इलाके के बरवाचतार गांव के किसी और युवक नजाम अंसारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसी बीच उसकी शादी तेतरिया सलईडीह गांव के सदाम से हो गई।जिससे गुस्से में आकर नजाम अपने भाई सद्दाम के साथ मिलकर बीती देर रात प्रेमिका के घर पहुंचे और घर में सोई हुई अपनी प्रेमिका और उसके पति पर तीन राउंड गोलियां चलाई।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

गिरिडीह:जिले में प्रखण्ड के इसरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत इसरी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद,डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी,

जिप सदस्य बैजनाथ महतो, छोटू आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया।

15वें वित्त आयोग अनुदान मद से स्वीकृत योजना से जिर्णोद्धार कार्य की प्राक्कलित राशि 10 लाख 77 हजार 246 रूपये बताई गई है।वक्ताओं ने कहा कि तालाब का जिर्णोद्धार हो जाने से आसपास के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही मत्स्य पालन भी किया जा सकता है।

इस दौरान

संवेदक सुरेश मंडल को कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने की हिदायत दी गई।कार्यक्रम में मुखिया रीना कुमारी, पूर्व मुखिया अजित कुमार, इसरी दक्षिणी के मुखिया सीताराम तुरी, पंसस रिक्की जायसवाल,छोटू सिंह, सुरेंद्र कुमार,संजीव पाठक, पंसस चिरंजीवी कुमार,मनोज सेठ आदि उपस्थित थे।