परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं मिलने पर आक्रोशित परीक्षार्थियों ने किया सड़क जाम
रोहतास : जिले के डेहरी स्थित डीएवी कटार स्कूल परीक्षा केंद्र के समीप सिपाही भर्ती परीक्षा के परीक्षार्थियों ने रविवार को एनएच टूसी को जाम कर दिया। परीक्षार्थी इस बात पर उग्र हो गए कि नौ बजे के बाद पहुंचने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश करने नहीं दिया गया। हालांकि परीक्षार्थियों के जाम एवं हंगामे की सूचना पर पहुंचे एसडीएम एवं एसडीपीओ ने सफझा-बुझा कर जाम खत्म करवाया।
ज्ञात हो कि रोहतास जिले के 25 केंद्रों पर सिपाही भर्ती परीक्षा मद्य निषेध का आयोजन रविवार को किया गया। परीक्षा 10 बजे से 12 बजे तक होना तय था तथा परीक्षा को लेकर डीएम ने शनिवार को केद्राधीक्षकों के साथ बैठक कर आवश्यक निर्देश भी दिए थे। जिसके अनुसार परीक्षा प्रारंभ होने के एक घंटा पहले अर्थात 9 बजे तक परीक्षार्थी परीक्षा भवन में प्रवेश करेंगे एवं नौ बजे के बाद किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा।
लेकिन डीएवी कटार परीक्षा केंद्र पर लगभग तीन दर्जन से अधिक परीक्षार्थी नौ बजे के कुछ मिनटों बाद पहुंचे। जिन्हें परीक्षा भवन में प्रवेश नहीं करने दिया गया। इसी बात पर भड़के परीक्षार्थियों ने डीएवी पब्लिक स्कूल कटार के समीप एनएच टूसी को जाम कर दिया।
मौके पर पहुंचे एसडीएम अनिल सिन्हा व एएसपी शुभांक मिश्रा ने परीक्षार्थियों को समझा बुझाकर लगभग 45 मिनट के बाद सड़क जाम खत्म कराया। जिससे यातायात को सुचारू रूप से बाहर किया जा सका।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 15 2023, 14:21