नाच प्रोग्राम में गोली चलने से नर्तकी की मौत, जांच में जुटी पुलिस
रोहतास : जिले के दरिगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटा में शनिवार की देर रात एक तिलक समारोह के दौरान हो रहे नाच कार्यक्रम में गोली चलने से एक नर्तकी की मौत हो गई। मृतका नर्तकी सासाराम मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बनरसीयां बेदा की रहने वाली बताई जाती है।
मृतका चांदनी कुमारी के पिता श्रवण कुमार का आरोप है कि कोटा में डांस के दौरान उसके पुत्री को गोली मार दिया गया।
घटना के संदर्भ में बताया जाता कि दरिगांव थाना क्षेत्र के कोटा में संदीप महतो के पुत्र मुन्ना महतो के घर तिलक समारोह में नर्तकी का नाच प्रोग्राम चल रहा था। जहां भोजपुरी गाने पर डांस के दौरान चली गोली से नर्तकी की मौत हो गई।
मौके पर पहुंची दरिगांव थाना की पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। वहीं इस घटना के बाद तरह-तरह के आरोप प्रत्यारोप जारी है। फिलहाल पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल सासाराम में भेज दिया है।
लेकिन बड़ी बात है कि शादी विवाह, बर्थडे आदि समारोह में सरकार के आदेशानुसार हथियार नहीं लहराने के नियम को ताक पर रखकर हथियार लहराया जा रहा है। जिसके प्रमाण के लिए उक्त घटना काफी है। इसको लेकर सरकार ने सभी थानाध्यक्षों को क्षेत्र में होने वाले शादी विवाह आदि के दौरान इसकी पुख्ता जांच के निर्देश दिए हैं। फिर भी पुलिस की लापरवाही से इस तरह की घटना लगातार घट रही है तथा शादी विवाह, बर्थडे पार्टियों आदि में हथियार लहराते की परंपरा पर विराम नहीं लगाया जा रहा है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 14 2023, 17:31