गिरिडीह में सीसीएल क्षेत्र के आसपास गांवों में गंभीर जल संकट,माले नेताओं ने की आंदोलन की बात


गिरिडीह:भाकपा माले ने गिरिडीह कोलियरी के आसपास गांवों में व्याप्त भीषण पेयजल समस्या को लेकर मोर्चा खोलते हुए सीसीएल से जलापूर्ति की व्यवस्था कराने की मांग की है।

महेशलुंडी पंचायत के महुआटांड़ गांव में माले नेताओं ने स्थानीय लोगों से मिलकर उनकी पानी से जुड़ी समस्याओं की जानकारी ली। इस दौरान ग्रामीणों ने बताया कि पास में सीसीएल ओपन कास्ट खदान के होने के कारण जल स्रोत काफी नीचे चला गया है।जिससे आसपास के जलस्रोत सूख गए हैं। लोग पानी के लिए त्राहिमाम कर रहे हैं। सीसीएल के द्वारा यहां चानक से पानी की सप्लाई की जाती थी, लेकिन वह भी बंद पड़ा है। मोटर तक खोल कर ले जाया गया है। कहा कि, एक तरफ़ उन्हें पानी नहीं मिल रहा है, लेकिन सीसीएल के कुछ कर्मी द्वारा पानी को 200 रूपये प्रति टैंकर किसी को भी बेच दिया जाता है।

इस दौरान माले नेता राजेश यादव व राजेश सिन्हा ने कहा कि सीसीएल की खदान होने के कारण यहां का जल स्रोत काफी नीचे चला गया है, लोग पानी को लेकर काफी परेशान है। कहा कि सीसीएल का अधिकार सिर्फ कोयला निकालना नहीं, बल्कि खदान से उत्पन्न समस्याओं का समाधान करने का भी कंपनी का सामाजिक दायित्व है।साथ ही कहा कि लोगों को पानी नहीं देकर उसे टैंकरों के माध्यम से बेच देना, एक गंभीर मसला है।

उन्होंने कहा कि सीसीएल अधिकारी क्षेत्र में पानी की समस्या को दूर करें, अन्यथा एक सप्ताह बाद सीसीएल के जीएम के समक्ष आंदोलन किया जाएगा।

इस दौरान माले के कन्हैया सिंह, जगदीश दास,मनोज रजक, सहदेव दास, पोखन दास, राहुल रजक, दशरथ दास, गोला पासवान, राजकुमार रजक, मनोज दास, माथुर कोल, कुंजल दास समेत कई महिलाएं मौजूद थीं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 82, 500 मामलों का हुआ निष्पादन,तीन करोड़ 94 लाख रुपए की हुई राजस्व वसूली

गिरिडीह: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के द्वारा व्यवहार न्यायालय में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया। राष्ट्रीय लोक अदालत का उद्घाटन प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह विधिक सेवा प्राधिकार की अध्यक्ष वीणा मिश्रा, कुंटुब न्यायालय के न्यायाधीश अरविंद पांडेय, उपायुक्त नमन प्रियेश लकड़ा, एसपी अमित रेनू, बार एसोसिएशन के सचिव चुन्नुकांत ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।

आज शनिवार को आयोजित लोक अदालत में विभिन्न मामलों के निष्पादन के लिए 12 पीठों का गठन किया गया। जिसमें बैंक, सड़क हादसे, विद्युत विभाग, वन विभाग समेत उत्पाद विभाग, खाद्य सुरक्षा सहित सिविल मामलों से जुड़े कुल 82 हजार 500 सौ मामलों का निष्पादन किया गया। 

वहीं अलग-अलग विभागों के तीन करोड़ 94 लाख रुपए की राजस्व वसूली भी की गई। इस दौरान कई विभागों के द्वारा लाभुकों के बीच 90 करोड़ 55 लाख के परिसंपतियों का वितरण किया गया। जबकि मोटर वाहन क्लेम केस के कई मामलों के आश्रितों को चेक से मुआवजे की राशि दी गई।

मौके पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश वीणा मिश्रा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि अब लोक अदालत के कारण अनावश्यक मुकदमों का बोझ तेजी से हट रहा है और न्यायालय भी इसी प्रयास में है कि न्यायालय में विभागों से जुड़े मामलों के मुकदमों का तेजी से निपटारा किया जाए। कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत के दौरान कई मामलों का निष्पादन किया गया है और उम्मीद है इस बार भी लोक अदालत में पिछली बार से अधिक मामलों का निष्पादन किया जायेगा। 

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ लगातार बैठके की जा रही थी।

गिरिडीह में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया खुशी, कहा,भाजपाईयों के झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है जनता

गिरिडीह:कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत की खुशी में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के टावर चौक पर खुशियां जाहिर की गई। इस दौरान सैकड़ो कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

इस बाबत जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि कर्नाटक में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ था, जिसको वहां की जनता ने समझा और सोच समझकर कांग्रेस की झोली में अपना मतदान किया। जिसके कारण आज वहां कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी है, अब कर्नाटक के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा और जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ कांग्रेस को जीत दिलाई है उनके उम्मीद को यह पार्टी अवश्य पूरा करेगी।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि पढ़े-लिखे कर्नाटक राज्य की जनता ने धर्म की राजनीति करने वालों को हराया है। उन्होंने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की हुई है।भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने जो जंग छेड़ी है, वह इसकी जीत है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में पूर्ण विकास होगा और वहां की जनता को सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा।

उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में यदि विकास चाहते हैं तो पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार बनाएं।वहीं डुमरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में जीत पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दिया उससे जाहिर होता है कि लोग भाजपाईयों द्वारा खोले गये झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है।कहा कि यह तो 2024 की लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है।खुशी जाहिर करने वालों में मौके पर समीर राज चौधरी लड्डू खान प्रोफेसर मुकेश साहू मदन विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा शौकत अली गुलाम मुस्तफा सिकंदर अंसारी कमल सिंह बलराम यादव,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल,मनोज जायसवाल,करीम बख्श,उर्मिला देवी, युवा कांग्रेस डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, उपाध्यक्ष शिवम सेठ महासचिव घनश्याम सिंह,रोहित कुमार आदि शामिल रहे।

प्रेमिका की शादी हो जाने पर प्रेमी ने उसके पति व प्रेमिका पर चलाई गोली, दोनों बाल बाल बचे

गिरिडीह:जिले में बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया सलईडीह गांव में बीती देर रात एक सनकी प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका रोजी परवीन और उसके पति सद्दाम पर तीन राउंड फायरिंग कर दिया। प्रेमिका और उसके पति पर फायरिंग करने में दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना के दौरान दोनों की किस्मत अच्छी रही कि वे दोनों बच गए।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। साथ ही एक पिस्तौल के साथ एक खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है।एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग के रूप में ही सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रोजी का बिरनी थाना इलाके के बरवाचतार गांव के किसी और युवक नजाम अंसारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसी बीच उसकी शादी तेतरिया सलईडीह गांव के सदाम से हो गई।जिससे गुस्से में आकर नजाम अपने भाई सद्दाम के साथ मिलकर बीती देर रात प्रेमिका के घर पहुंचे और घर में सोई हुई अपनी प्रेमिका और उसके पति पर तीन राउंड गोलियां चलाई।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

गिरिडीह:जिले में प्रखण्ड के इसरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत इसरी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद,डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी,

जिप सदस्य बैजनाथ महतो, छोटू आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया।

15वें वित्त आयोग अनुदान मद से स्वीकृत योजना से जिर्णोद्धार कार्य की प्राक्कलित राशि 10 लाख 77 हजार 246 रूपये बताई गई है।वक्ताओं ने कहा कि तालाब का जिर्णोद्धार हो जाने से आसपास के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही मत्स्य पालन भी किया जा सकता है।

इस दौरान

संवेदक सुरेश मंडल को कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने की हिदायत दी गई।कार्यक्रम में मुखिया रीना कुमारी, पूर्व मुखिया अजित कुमार, इसरी दक्षिणी के मुखिया सीताराम तुरी, पंसस रिक्की जायसवाल,छोटू सिंह, सुरेंद्र कुमार,संजीव पाठक, पंसस चिरंजीवी कुमार,मनोज सेठ आदि उपस्थित थे।

ब्रेकिंग/ प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चलाया 3 राउंड गोली, बाल - बाल बचा पति

गिरिडीह/बिरनी. प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने की नियत से एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी. इस घटना के बाद प्रेमिका का पति बाल-बाल बच गया. 

वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला बिरनी थाना इलाके के बरवाचातर गांव की है.

आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़े जाने के खिलाफ उपायुक्त के समक्ष रखी गई मांग

गिरिडीह:- आदिवासी संघर्ष मोर्चा,अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले के एक शिष्टमंडल ने आज गिरिडीह के डीसी से मुलाकात कर उनसे वन भूमि पर कई पीढ़ियों से बसे आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने सहित वन भूमि पर बसे सभी आदिवासियों एवं जरूरतमंद लोगों को जमीन का पट्टा देने की मांग की।

टीम का नेतृत्व किसान महासभा के प्रदेश सचिव राजकुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर पूरन महतो,भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, जय नारायण यादव, मनोज सोरेन, बबुआ सोरेन आदि ने किया। 

इस दौरान भाकपा माले की टीम की ओर से डीसी को एक 8 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें उक्त के अलावा वंचित आदिवासी गांवों में सड़क निर्माण, ढिबरा मजदूरों के लिए सोसायटी बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को सहारा दिलाने, सभी वृद्ध, विधवा एवं विकलांगों को पेंशन दिलाने की मांग की गई।

उपायुक्त ने रखी गई सभी मांगों को ध्यान से सुना और उस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया।मौके पर माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि यदि आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई गई तो 17 मई को हजारों लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

मौके पर जयनारायण यादव, मनोज सोरेन (पंसस), बबुआ सोरेन, धोमा मुर्मू,अर्जुन किस्कू, चंद्रा बेसरा,लालो बेसरा, बिसुन बेसरा,ननकु किस्कू सहित माले नेता मनोज कुमार यादव,कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे।

सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में हो संशोधन: झरीलाल महतो


गिरिडीह: टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष झरीलाल महतो ने गिरिडीह में आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन हो नहीं तो सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा।झारखंड के माटी की सरकार को सहायक अध्यापकों को छलने एवं उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने प्रदेश

सरकार से सहायक आचार्य की नियुक्ति नियमावली में निम्न संशोधन की मांग की है।

जैसे,भारत के नागरिक के स्थान पर झारखंड के मूल स्थानीय निवासी होने,

सहायक अध्यापकों को उसकी लंबी सेवा को देखते हुए परीक्षा से मुक्त रखने,सहायक आचार्य नियुक्ति के पश्चात 10 वर्ष के अनुभव के बाद सहायक शिक्षक बनेंगे,जिसके स्थान पर सहायक अध्यापकों के 15 वर्ष से अधिक अनुभव को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में सीधे सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने,सहायक अध्यापक के 50 फीसदी आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना हो,आकलन परीक्षा को शिक्षक पात्रता परीक्षा के समतुल्य दर्जा प्राप्त हो।

उन्होंने कहा कि यदि झारखंड सरकार व शिक्षा विभाग दिए गए सुझावों को संशोधन करती है तो सरकार का समर्थन किया जाएगा, नहीं तो सड़क से सदन तक सरकार का विरोध होगा।

मौके पर संजय मेहता,मनोज शर्मा,मजहर आलम,मुख्तार अंसारी,नफीस अख्तर,सज्जाद अंसारी आदि शामिल थे।

गिरिडीह: सीबीएसई में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत


गिरिडीह: सीबीएसई द्वारा आयोजित द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दशम का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हुआ।जिसमें शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि द्वादश विज्ञान में 75,वाणिज्य में 28 एवं दशम में 227 भैया-बहन परीक्षा में शामिल हुए।द्वादश विज्ञान में उमेश कुमार यादव 93.2%, वाणिज्य में प्रियंका कुमारी 93.8% एवं दशम में कुंदन कुमार 95•4%अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने।

विद्यालय परिवार एवं प्रबंधकारिणी समिति ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर संतुष्ट नजर आ रहे थे।मौके पर राजेश सिन्हा,राजीव रंजन,अशोक ओझा,अजीत मिश्रा,विकास कुमार,श्रीप्रवीणजी,कोकिलचंद,सौरभ सुमन आदि उपस्थित थे।

मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम


गिरिडीह: वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल कार्यालय गिरिडीह में शुक्रवार को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में जीवन शैली की शपथ वन संरक्षक आरएन मिश्रा द्वारा अपने कार्यालय कर्मियों को दिलाई गई।

जिन मुख्य बिन्दुओं की शपथ दिलाई गई। उसमें 'पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने दैनिक जीवन शैली में हरसंभव बदलाव करने का वचन देने,अपने दोस्तों परिवार और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों के महत्व से अवगत कराने आदि शामिल रहे।वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल गिरिडीह कार्यालय कक्ष में ही कार्यालय कर्मियों के साथ मिशन लाइफ के उद्देश्यों के अनुकूल जीवन चर्चा अपनाने हेतु मुख्य बातों पर चर्चा की गई। जिसमें अपने जीवन शैली में किस तरह एनर्जी सेव कर सकते हैं,जब रूम में नहीं है तो अनावश्यक बल्ब,पंखा,एसी व कोई अन्य अप्लायंस को बंद कर देंगे,एलइडी बल्ब का प्रयोग करेंगे।

जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने,स्थानीय एवं छोटे आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करेंगे,इलेक्ट्रोनिक उपकरण को ऊर्जा बचत मोड में रखने,घर स्कूल कार्यालयों में ऊर्जा एवं जल संचयन के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, बाजरा जैसी कम पानी वाली फसलों की खेती को अपनाएंगे,अनावश्यक नल के पानी को खोलकर बर्बाद नहीं करेंगे,शॉपिंग के लिए प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करेंगे।खुद की पानी की बोतल लेकर बाहर जाए सभाओं और कार्यक्रमों के दौरान गैर प्लास्टिक पर्यावरण के अनुकूल कटलरी का उपयोग करेंगे,खेत में जैविक खाद का प्रयोग करने रिचार्जेबल लिथियम बैटरी का प्रयोग करने आदि शामिल हैं।

इस दौरान कर्मियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर में जो भी झाड़ी है उसे मिलकर साफ कर दिया करेंगे।इसके साथ ही सभी कर्मी अपने अपने आवास के आसपास के भी झाड़ी की सफाई करेंगे।

कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक राजीव रंजन कुमार निम्न वर्गीय लिपिक रवि राकेश लकड़ा,रुपक हांसदा अनुसेवक बद्री महतो,दिनेश्वर किस्कु कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार ड्राइवर प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।