पेड़ से लटका मिला युवक का शव, गांव में सनसनी
रोहतास : जिले के दिनारा थाना क्षेत्र के बकरा गांव के दक्षिण बधार में आज शुक्रवार को पेड़ से लटका एक युवक का शव बरामद हुआ। ग्पेड़ पर शव मिलने की सूचना आग की तरह आस पास के क्षेत्रों में फैल गई।शव को देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा होने लगी। ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में ले लिया है। सूचना मिलते ही एसडीपीओ बिक्रमगंज शशिभूषण सिंह एवं पुलिस निरीक्षक बिक्रमगंज देवराज राय भी घटना स्थल पर पहुंचे। मृतक का शरीर पूरी तरफ झुलस चुका है। मृतक की पहचान बकरा गांव निवासी अलाउद्दीन अंसारी के लगभग 17 वर्षीय पुत्र शहजाद अंसारी के रूप में की जा रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार मृत युवक 4 मई दिन गुरुवार को दोपहर से लापता हुआ था।जिसको लेकर परिजनों द्वारा पुलिस को सूचना दी गई थी। परिजनों ने पुलिस प्रशासन पर मामले में शिथिलता बरतने का आरोप भी लगाया। प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा हुआ है। मृतक के पिता ने गांव के अपने सजातीय ब्यक्ति के एक रिश्तेदार के ऊपर अपने पुत्र को अगवा कर हत्या करने का आरोप लगाया है। मृतक का शरीर से दुर्गंध फैल रही थी।।
प्रभारी थानाध्यक्ष कमल राम ने बताया कि प्रथमदृष्टया हत्या का मामला प्रतीत हो रहा है। मृत युवक की गला किसी धारदार हथियार रेतकर की गई है तथा किसी तरल पदार्थ शरीर पर डाल कर जलाया गया है।
रोहतास से दिवाकर तिवारी


May 14 2023, 13:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.8k