गिरिडीह में कांग्रेसियों ने आतिशबाजी कर मनाया खुशी, कहा,भाजपाईयों के झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है जनता

गिरिडीह:कर्नाटक में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की बंपर जीत की खुशी में गिरिडीह जिला कांग्रेस कमेटी की ओर से शहर के टावर चौक पर खुशियां जाहिर की गई। इस दौरान सैकड़ो कांग्रेसियों ने पटाखा फोड़ कर खुशियां जाहिर की और एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत का जश्न मनाया।

इस बाबत जिला कांग्रेस अध्यक्ष धनंजय सिंह ने बताया कि कर्नाटक में व्याप्त भ्रष्टाचार फैला हुआ था, जिसको वहां की जनता ने समझा और सोच समझकर कांग्रेस की झोली में अपना मतदान किया। जिसके कारण आज वहां कांग्रेस की बहुमत वाली सरकार बनी है, अब कर्नाटक के कोने-कोने तक विकास पहुंचेगा और जनता ने जिस आशा और उम्मीद के साथ कांग्रेस को जीत दिलाई है उनके उम्मीद को यह पार्टी अवश्य पूरा करेगी।

कार्यकारी जिला अध्यक्ष सतीश केडिया ने बताया कि पढ़े-लिखे कर्नाटक राज्य की जनता ने धर्म की राजनीति करने वालों को हराया है। उन्होंने कहा कि यह जीत लोकतंत्र की हुई है।भ्रष्टाचार के खिलाफ कांग्रेस ने जो जंग छेड़ी है, वह इसकी जीत है। उन्होंने कहा कि अब कर्नाटक में पूर्ण विकास होगा और वहां की जनता को सभी योजनाओ का लाभ मिलेगा।

उन्होंने देश की जनता से अपील करते हुए कहा कि देशभर में यदि विकास चाहते हैं तो पुनः एक बार कांग्रेस की सरकार बनाएं।वहीं डुमरी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कर्नाटक में जीत पर हर्ष व्यक्त किया। साथ ही एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी।

कार्यकर्ताओं ने कहा कि कर्नाटक की जनता ने जो जनादेश कांग्रेस को दिया उससे जाहिर होता है कि लोग भाजपाईयों द्वारा खोले गये झूठ की दुकान को भलीभांति समझ चुकी है।कहा कि यह तो 2024 की लोकसभा चुनाव का ट्रेलर है।खुशी जाहिर करने वालों में मौके पर समीर राज चौधरी लड्डू खान प्रोफेसर मुकेश साहू मदन विश्वकर्मा गोपाल विश्वकर्मा शौकत अली गुलाम मुस्तफा सिकंदर अंसारी कमल सिंह बलराम यादव,कांग्रेस जिला उपाध्यक्ष महेश भगत, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष सुखदेव सेठ, प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल,मनोज जायसवाल,करीम बख्श,उर्मिला देवी, युवा कांग्रेस डुमरी विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो, उपाध्यक्ष शिवम सेठ महासचिव घनश्याम सिंह,रोहित कुमार आदि शामिल रहे।

प्रेमिका की शादी हो जाने पर प्रेमी ने उसके पति व प्रेमिका पर चलाई गोली, दोनों बाल बाल बचे

गिरिडीह:जिले में बिरनी थाना क्षेत्र अंतर्गत तेतरिया सलईडीह गांव में बीती देर रात एक सनकी प्रेमी ने अपनी शादीशुदा प्रेमिका रोजी परवीन और उसके पति सद्दाम पर तीन राउंड फायरिंग कर दिया। प्रेमिका और उसके पति पर फायरिंग करने में दो युवकों के शामिल होने की बात सामने आई है। हालांकि घटना के दौरान दोनों की किस्मत अच्छी रही कि वे दोनों बच गए।

घटना की जानकारी मिलने पर एसडीपीओ नौशाद आलम और बिरनी थाना प्रभारी मृत्युंजय सिंह भी घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए। पुलिस सूत्रों की माने तो इस मामले में दो युवकों को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ में जुट गई। साथ ही एक पिस्तौल के साथ एक खोखा बरामद होने की बात कही जा रही है।एसडीपीओ नौशाद आलम ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि मामला अभी तक की जांच में प्रेम प्रसंग के रूप में ही सामने आया है।

जानकारी के अनुसार रोजी का बिरनी थाना इलाके के बरवाचतार गांव के किसी और युवक नजाम अंसारी से प्रेम प्रसंग चल रहा था।

इसी बीच उसकी शादी तेतरिया सलईडीह गांव के सदाम से हो गई।जिससे गुस्से में आकर नजाम अपने भाई सद्दाम के साथ मिलकर बीती देर रात प्रेमिका के घर पहुंचे और घर में सोई हुई अपनी प्रेमिका और उसके पति पर तीन राउंड गोलियां चलाई।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

इसरी तालाब के जीर्णोद्धार कार्य का जिप अध्यक्ष ने किया शिलान्यास

गिरिडीह:जिले में प्रखण्ड के इसरी उत्तरी पंचायत अंतर्गत इसरी हनुमान मंदिर के पीछे स्थित सरकारी तालाब का जीर्णोद्धार कार्य का शिलान्यास शनिवार को जिला परिषद अध्यक्षा मुनिया देवी, उपाध्यक्ष छोटेलाल प्रसाद,डुमरी जिप सदस्या सुनीता कुमारी,

जिप सदस्य बैजनाथ महतो, छोटू आदि ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़ कर तथा फीता काट कर किया।

15वें वित्त आयोग अनुदान मद से स्वीकृत योजना से जिर्णोद्धार कार्य की प्राक्कलित राशि 10 लाख 77 हजार 246 रूपये बताई गई है।वक्ताओं ने कहा कि तालाब का जिर्णोद्धार हो जाने से आसपास के क्षेत्र में सिंचाई की सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। साथ ही मत्स्य पालन भी किया जा सकता है।

इस दौरान

संवेदक सुरेश मंडल को कार्य प्राक्कलन के अनुसार करने की हिदायत दी गई।कार्यक्रम में मुखिया रीना कुमारी, पूर्व मुखिया अजित कुमार, इसरी दक्षिणी के मुखिया सीताराम तुरी, पंसस रिक्की जायसवाल,छोटू सिंह, सुरेंद्र कुमार,संजीव पाठक, पंसस चिरंजीवी कुमार,मनोज सेठ आदि उपस्थित थे।

ब्रेकिंग/ प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति पर चलाया 3 राउंड गोली, बाल - बाल बचा पति

गिरिडीह/बिरनी. प्रेमिका के प्यार में पागल प्रेमी ने प्रेमिका के पति की हत्या करने की नियत से एक के बाद एक तीन गोलियां चला दी. इस घटना के बाद प्रेमिका का पति बाल-बाल बच गया. 

वहीं पूरे इलाके में सनसनी फैल गई. पूरा मामला बिरनी थाना इलाके के बरवाचातर गांव की है.

आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़े जाने के खिलाफ उपायुक्त के समक्ष रखी गई मांग

गिरिडीह:- आदिवासी संघर्ष मोर्चा,अखिल भारतीय किसान महासभा तथा भाकपा माले के एक शिष्टमंडल ने आज गिरिडीह के डीसी से मुलाकात कर उनसे वन भूमि पर कई पीढ़ियों से बसे आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़ने की कार्रवाई पर तत्काल रोक लगाने सहित वन भूमि पर बसे सभी आदिवासियों एवं जरूरतमंद लोगों को जमीन का पट्टा देने की मांग की।

टीम का नेतृत्व किसान महासभा के प्रदेश सचिव राजकुमार यादव, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश यादव, किसान महासभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी मेंबर पूरन महतो,भाकपा माले नेता राजेश सिन्हा, जय नारायण यादव, मनोज सोरेन, बबुआ सोरेन आदि ने किया। 

इस दौरान भाकपा माले की टीम की ओर से डीसी को एक 8 सूत्री मांग पत्र भी सौंपा गया। जिसमें उक्त के अलावा वंचित आदिवासी गांवों में सड़क निर्माण, ढिबरा मजदूरों के लिए सोसायटी बनाकर रोजगार उपलब्ध कराने, अनाथ एवं बेसहारा बच्चों को सहारा दिलाने, सभी वृद्ध, विधवा एवं विकलांगों को पेंशन दिलाने की मांग की गई।

उपायुक्त ने रखी गई सभी मांगों को ध्यान से सुना और उस पर सकारात्मक कार्रवाई करने का भरोसा दिया।मौके पर माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि यदि आदिवासियों को वन विभाग द्वारा उजाड़ने की कार्रवाई पर रोक नहीं लगाई गई तो 17 मई को हजारों लोग सड़क पर उतरने को बाध्य होंगे।

मौके पर जयनारायण यादव, मनोज सोरेन (पंसस), बबुआ सोरेन, धोमा मुर्मू,अर्जुन किस्कू, चंद्रा बेसरा,लालो बेसरा, बिसुन बेसरा,ननकु किस्कू सहित माले नेता मनोज कुमार यादव,कन्हैया सिंह आदि मौजूद थे।

सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में हो संशोधन: झरीलाल महतो


गिरिडीह: टेट पास सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष झरीलाल महतो ने गिरिडीह में आज एक प्रेस बयान जारी कर कहा है कि सहायक आचार्य नियुक्ति नियमावली में संशोधन हो नहीं तो सड़क से सदन तक विरोध किया जाएगा।झारखंड के माटी की सरकार को सहायक अध्यापकों को छलने एवं उसके भविष्य के साथ खिलवाड़ करने नहीं दिया जाएगा।उन्होंने प्रदेश

सरकार से सहायक आचार्य की नियुक्ति नियमावली में निम्न संशोधन की मांग की है।

जैसे,भारत के नागरिक के स्थान पर झारखंड के मूल स्थानीय निवासी होने,

सहायक अध्यापकों को उसकी लंबी सेवा को देखते हुए परीक्षा से मुक्त रखने,सहायक आचार्य नियुक्ति के पश्चात 10 वर्ष के अनुभव के बाद सहायक शिक्षक बनेंगे,जिसके स्थान पर सहायक अध्यापकों के 15 वर्ष से अधिक अनुभव को देखते हुए नियुक्ति प्रक्रिया में सीधे सहायक शिक्षक के पद पर नियुक्त किए जाने,सहायक अध्यापक के 50 फीसदी आरक्षण में किसी प्रकार का छेड़छाड़ ना हो,आकलन परीक्षा को शिक्षक पात्रता परीक्षा के समतुल्य दर्जा प्राप्त हो।

उन्होंने कहा कि यदि झारखंड सरकार व शिक्षा विभाग दिए गए सुझावों को संशोधन करती है तो सरकार का समर्थन किया जाएगा, नहीं तो सड़क से सदन तक सरकार का विरोध होगा।

मौके पर संजय मेहता,मनोज शर्मा,मजहर आलम,मुख्तार अंसारी,नफीस अख्तर,सज्जाद अंसारी आदि शामिल थे।

गिरिडीह: सीबीएसई में सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत


गिरिडीह: सीबीएसई द्वारा आयोजित द्वादश विज्ञान एवं वाणिज्य तथा दशम का परीक्षा परिणाम शुक्रवार को प्रकाशित हुआ।जिसमें शहर के बरगंडा स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर का परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा।

प्रधानाचार्य शिव कुमार चौधरी ने बताया कि द्वादश विज्ञान में 75,वाणिज्य में 28 एवं दशम में 227 भैया-बहन परीक्षा में शामिल हुए।द्वादश विज्ञान में उमेश कुमार यादव 93.2%, वाणिज्य में प्रियंका कुमारी 93.8% एवं दशम में कुंदन कुमार 95•4%अंक प्राप्त कर विद्यालय टॉपर बने।

विद्यालय परिवार एवं प्रबंधकारिणी समिति ने परीक्षा परिणाम पर संतुष्टि जाहिर करते हुए बच्चों के उज्जवल भविष्य की मंगल कामना की।बच्चे बेहतर परीक्षा परिणाम पाकर संतुष्ट नजर आ रहे थे।मौके पर राजेश सिन्हा,राजीव रंजन,अशोक ओझा,अजीत मिश्रा,विकास कुमार,श्रीप्रवीणजी,कोकिलचंद,सौरभ सुमन आदि उपस्थित थे।

मिशन लाइफ के तहत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम


गिरिडीह: वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल कार्यालय गिरिडीह में शुक्रवार को मिशन लाइफ के अंतर्गत पर्यावरण अनुकूल जीवनशैली अपनाने हेतु जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम के प्रारंभ में जीवन शैली की शपथ वन संरक्षक आरएन मिश्रा द्वारा अपने कार्यालय कर्मियों को दिलाई गई।

जिन मुख्य बिन्दुओं की शपथ दिलाई गई। उसमें 'पर्यावरण की रक्षा के लिए अपने दैनिक जीवन शैली में हरसंभव बदलाव करने का वचन देने,अपने दोस्तों परिवार और अन्य लोगों को पर्यावरण के अनुकूल आदतों के महत्व से अवगत कराने आदि शामिल रहे।वन संरक्षक प्रादेशिक अंचल गिरिडीह कार्यालय कक्ष में ही कार्यालय कर्मियों के साथ मिशन लाइफ के उद्देश्यों के अनुकूल जीवन चर्चा अपनाने हेतु मुख्य बातों पर चर्चा की गई। जिसमें अपने जीवन शैली में किस तरह एनर्जी सेव कर सकते हैं,जब रूम में नहीं है तो अनावश्यक बल्ब,पंखा,एसी व कोई अन्य अप्लायंस को बंद कर देंगे,एलइडी बल्ब का प्रयोग करेंगे।

जहां तक संभव हो सार्वजनिक परिवहन का प्रयोग करने,स्थानीय एवं छोटे आवागमन के लिए साइकिल का प्रयोग करेंगे,इलेक्ट्रोनिक उपकरण को ऊर्जा बचत मोड में रखने,घर स्कूल कार्यालयों में ऊर्जा एवं जल संचयन के बुनियादी ढांचे का निर्माण करने, बाजरा जैसी कम पानी वाली फसलों की खेती को अपनाएंगे,अनावश्यक नल के पानी को खोलकर बर्बाद नहीं करेंगे,शॉपिंग के लिए प्लास्टिक बैग की जगह कपड़े के बैग का इस्तेमाल करेंगे।खुद की पानी की बोतल लेकर बाहर जाए सभाओं और कार्यक्रमों के दौरान गैर प्लास्टिक पर्यावरण के अनुकूल कटलरी का उपयोग करेंगे,खेत में जैविक खाद का प्रयोग करने रिचार्जेबल लिथियम बैटरी का प्रयोग करने आदि शामिल हैं।

इस दौरान कर्मियों को निर्देशित किया गया कि कार्यालय परिसर में जो भी झाड़ी है उसे मिलकर साफ कर दिया करेंगे।इसके साथ ही सभी कर्मी अपने अपने आवास के आसपास के भी झाड़ी की सफाई करेंगे।

कार्यक्रम में सहायक वन संरक्षक राजीव रंजन कुमार निम्न वर्गीय लिपिक रवि राकेश लकड़ा,रुपक हांसदा अनुसेवक बद्री महतो,दिनेश्वर किस्कु कंप्यूटर ऑपरेटर अमित कुमार ड्राइवर प्रदीप यादव आदि उपस्थित रहे।

कृषि निदेशालय,बोकारो कृषि कार्यालय व जीटी भारत द्वारा कृषि अवसरंचना कोष पर जागरुकता कार्यशाला


गिरिडीह: आज स्थानीय नगर भवन परिसर में क़ृषि निदेशालय झारखण्ड सरकार, रांची, जिला क़ृषि कार्यालय, बोकारो एवं जीटी भारत की ओर से जिले के करीब 1000 किसानों, एसएचजी, फेडरेशन एवं एफपीसी के प्रतिनिधियों के साथ 'कृषि अवसंरचना कोष' विषयक जागरुकता कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला परिषद अध्यक्ष, उपायुक्त, उप विकास आयुक्त तथा अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्जवलित कर किया। 

इस कार्यशाला में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा, जिला परिषद अध्यक्ष श्रीमती मुनिया कुमारी, उप विकास आयुक्त, श्री शशिभूषण मेहरा एवम अन्य गणमान्य अतिथि जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, श्रीमती रश्मि सिन्हा, जिला कृषि पदाधिकारी, श्री सुरेंद्र कुमार सिंह, उप परियोजना निदेशक, आत्मा, श्री रमेश कुमार, जिला पशुपालन पदाधिकारी, डीडीएम नाबार्ड, डीपीएम जेएसएलपीएस, निदेशक - जीटी भारत ने हिस्सा लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा ने कहा कि केंद्र एवं राज्य सरकार के द्वारा आमजनों के कल्याण हेतु कई कल्याणकारी योजनाओं का संचालन किया जा रहा है। योजनाओं के कन्वर्जन से विभिन्न प्रकार के लाभ से किसानों को लाभान्वित किया जा सकता है। 

उपायुक्त ने गिरिडीह जिले के एक किसान का उदाहरण देते हुए बताया कि मनरेगा के द्वारा उसे कूप, कुसुम योजना से पंप, सोलर पैनल आदि का लाभ मिला था,जिसके माध्यम से सहयोग लेते हुए आम बागवानी का कार्य सफलतापूर्वक कर रहा है और अपने आय में वृद्धि कर रहा है। इसके अलावा उपायुक्त ने कहा कि प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना, कल्याण विभाग की योजना तथा JSLPS के अंतर्गत महिला लखपति योजना आदि योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सोशल नेटवर्किंग साइट्स यथा फेसबुक, ट्विटर आदि से सुचारू रूप से किया जाएगा। ताकि आम जनों को इन योजनाओं के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा सकें। इसके अलावा उन्होंने बताया कि आज के कार्यशाला में कृषि विभाग की ओर से से संचालित क़ृषि अवसंरचना कोष तथा झारखण्ड राज्य क़ृषि ऋण माफ़ी योजना के बारे में किसानों तथा पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी उपलब्ध कराया गया है ताकि इसका उचित क्रियान्वयन सुनिश्चित कराते हुए अन्य योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार सुनिश्चित कराया जा सके। 

क़ृषि निदेशालय, झारखण्ड सरकार, रांची से विशेष रूप से आये परियोजना प्रबंधन इकाई के टीम लीडर श्री प्रभाष चंद्र दुबे ने क़ृषि विभाग की ओर से संचालित क़ृषि अवसंरचना कोष तथा झारखण्ड राज्य क़ृषि ऋण माफ़ी योजना के बारे में किसानों तथा पदाधिकारियों को विस्तार पूर्वक जानकारी दी और कहा कि AIF योजना का लाभ लेने में गिरिडीह जिला झारखण्ड में नंबर वन पर है। अभी तक जिले के 80 किसानों ने योजना का लाभ लेकर अपना बिज़नस शुरू कर दिया है। किसानों तथा किसान प्रतिनिधियों ने 

आगे भी जिले को पहले स्थान पर ही रखने की बात कही।

मुख्य अतिथि मुनिया कुमारी ने पूरे झारखंड में गिरिडीह जिले के किसानों तथा क़ृषि से संबंधित व्यवसाय से जुड़े लोगों स्वयं सहायता समूहों को भी इस योजना का लाभ लेने हेतु प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि इस योजना का व्यापक जागरुकता अभियान चलाकर जिले के सभी प्रमुख कृषि उद्यमियों तथा कृषि कार्य से जुड़े लोगों को लाभ देने का प्रयास किया जाएगा। जिला प्रशासन के द्वारा जिले के अधिक से अधिक किसानों को योजना से लाभान्वित किया जाएगा। 

उप विकास आयुक्त महोदय ने उद्यमियों को कोल्ड स्टोरेज लगाने और खाद्य प्रसंस्करण आदि इकाईओं को लगाने का आहवाहन किया। कार्यशाला के माध्यम से क़ृषि निदेशालय से आये श्री प्रभाष चंद्र दुबे जी ने किसानों को बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए उन्हें अपना सिविल स्कोर ठीक करना होगा, ताकि उनको बड़ा लोन मिल सके और गरीब किसान भी अपना खुद का व्यवसाय शुरू कर सके। उन्होंने कहा कि कुछ बड़े चीज करने की सोच रखे और उसके लिए मेहनत कर आगे बढ़ें। आजीविका का स्रोत बढ़ाने के लिए कार्य करें। आयोजन कृषि निदेशालय रांची ने किया। 

संचालन परियोजना प्रबंधन ईकाई रांची के प्रभाष चंद्र दुबे ने किया। इसमें बताया गया कि कृषि अवसंरचना कोष के जरिए किसानों और कृषि क्षेत्र के उद्यमियों के लिए एक लाख करोड़ रुपए की राशि का आबंटन किया गया है, जिसमें झारखंड को 1445 करोड़ रुपये का आवंटन हुआ है।

● कैसे लें इस योजना का लाभ:- इस योजना का लाभ लेने www.agriinfra.doc.gov.in पर लॉगिन कर आवेदन किया जा सकता है। केन्द्र सरकार की ओर से किसानों के ऋण खाते में सीधे सब्सिडी दी जाएगी। आवेदन की प्रक्रिया सरल है। 

परियोजना प्रबंधन ईकाई कृषि निदेशालय से आए प्रतिनिधियों ने प्रेजेंटेशन के जरिए किसानों को बताया कि आवेदन कैसे करना है और परियोजना का कैसे लाभ लेना है। किसानों ने योजना को समझकर आवेदन करने का निर्णय लिया। पीएमयू से आवेदन करने, ऋण दिलवाने में पूरा सहयोग देने की बात कही गयी। विश्वस्तरीय संगठन ग्रांट थोर्नटॉन भारत (जीटी भारत) की ओर से झारखंड में परियोजना प्रबंधन ईकाई का संचालन कृषि निदेशालय में किया जा रहा है।

 विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभाग की योजना संबंधी जानकारी दी। पीएमयू टीम से प्रभाष चंद्र दुबे, निदेशक रिशु रवि, अमित तिवारी, मनीष कुमार, मयंक द्विवेदी आदि ने प्रेजेंटेशन के माधयम से प्रस्तुत किया। 

● क्या है कृषि अवसंरचना कोष:-

केंद्र सरकार की ओर से ‘कृषि अवसंरचना कोष की स्थापना की 2020 में की गई थी। यह फंड फसल कटाई के बाद बुनियादी ढांचा प्रबंधन एवं सामुदायिक कृषि परिसंपत्तियों में निवेश के लिए मध्यम व दीर्घकालिक ऋण वित्तपोषण की सुविधा प्रदान करती है।

● कृषि अवसंरचना निधि (AIF) की विशेषताएं :

1.किसानों को सीधे उपभोक्ताओं के बड़े आधार पर बेचने की अनुमति देने के लिए बेहतर विपणन बुनियादी ढांचे और इसलिए, किसानों के लिए मूल्य प्राप्ति में वृद्धि।  

2.वित्तीय सुविधा के अंतर्गत 2 करोड़ रुपए तक की सीमा तक वार्षिक 3% की ब्‍याज छूट होगी। 

3.यह ब्‍याज छूट अधिकतम 7 साल की अवधि के लिए उपलब्ध होगा। 

4. 2 करोड़ रुपये से अधिक के ऋण के मामले में, ब्याज छूट 2 करोड़ रुपए तक सीमित होगी। कुल वित्त पोषण सुविधा में से निजी उद्यमियों को दिए जाने वाले वित्त पोषण की सीमा और 

प्रतिशत राष्ट्रीय निगरानी समिति द्वारा तय की जा सकती है। 

5.सूक्ष्म और लघु उद्यमों के लिए क्रेडिट गारंटी फंड ट्रस्ट (CGTMSE) योजना के तहत इस वित्तपोषण सुविधा से पात्र उधारकर्ताओं के लिए क्रेडिट गारंटी कवरेज 2 करोड़ रुपये तक 

के ऋण के लिए उपलब्ध होगा।  

● निम्नलिखित पात्र लाभार्थी हैं जो योजना के लिए आवेदन कर सकते हैं:-

1.प्राथमिक कृषि ऋण समितियाँ (PACS)।

2.विपणन सहकारी समितियाँ।

3.किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ)।

4.किसान।

5.स्वयं सहायता समूह (एसएचजी)

6.संयुक्त देयता समूह (जेएलजी)। 

7.बहुउद्देशीय सहकारी समितियाँ। 

8.कृषि-उद्यमी, स्टार्टअप। 

9.केंद्रीय/राज्य एजेंसी या स्थानीय निकाय प्रायोजित सार्वजनिक-निजी भागीदारी परियोजनाएं।

मलेशिया में मृत प्रवासी श्रमिक का शव पैतृक गांव पहुंचा,पूर्व शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो पुत्र अखिलेश पहुंचे

गिरिडीह:मलेशिया से प्रवासी मजदूर चेतलाल महतो का शव जैसे ही उसके पैतृक गांव मंगलुआहार पहुंचा, आसपास के लोगों की भीड़ मृतक के घर में इकट्ठी हो गयी।लोगों के नेत्र नम थे।तो वहीं पीड़ित परिवार के सदस्यों के नेत्रों में आंसूओ के प्रवाह रुक नहीं रहे थे।

जबकि मृतक के वृद्ध पिता भिखारी महतो, मृतक की पत्नी सीमा देवी, पुत्र सागर (7) एवं पुत्री सपना कुमारी सभी का रो रो कर बुरा हाल हो गया था।मृतक का अंतिम संस्कार गांव के पडरवा नदी में किया गया।मृतक के पिता ने बताया कि उसके पुत्र की मौत मलेशिया में कैसे हुई,उन्हें इसकी कोई जानकारी नहीं है।

शव पहुंचने पर दिवंगत शिक्षा मंत्री के पुत्र अखिलेश महतो उर्फ राजू महतो, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष राजकुमार महतो राजू, राजकुमार पांडेय,मिथलेश महतो,उप प्रमुख उपेन्द्र महतो,बबलू महतो,पंकज महतो,जगरनाथ ठाकुर आदि ने शोकाकुल परिवार से मिल कर उन्हें सांत्वना दी।