रोहतास: सुरक्षा गार्ड पर हमला कर अपराधियों ने दो राइफल व नगदी ले भागे
![]()
रोहतास: डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित सखरा के समीप बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दो राइफल, 10 जिंदा कारतूस व कुछ नकदी रुपए लूट लिए।
घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।
घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते तीन वर्षों से डीएफसीसी का कार्य करने वाले लार्सन एन्ड टर्बो लिमिटेड कम्पनी का इलेक्ट्रिकल गोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सखरा में चल रहा है। जिसकी सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड रामनाथ बरेठ एवं आनंद चौधरी तैनात थे। तभी बाईक सवार हथियारबंद तीन अपराधी गोदाम पहुंचे तथा दोनों सुरक्षा गार्डो पर पिस्टल सटाकर पहले तो मारपीट किया।
फिर दोनों से दो राइफल, 10 कारतूस 5500 रुपए, आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से दोनों गार्ड को मारकर घायल भी कर दिया तथा बाइक सवार तीनों अपराधी डेहरी की तरफ भाग निकले।
सुरक्षा गार्ड के अनुसार 6 माह पूर्व भी अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर चोरी का असफल प्रयास किया था। लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है।
वहीं घटना को लेकर एएसपी ने बताया कि राइफल व कारतूस लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है तथा जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।


May 11 2023, 17:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.9k