रोहतास: सुरक्षा गार्ड पर हमला कर अपराधियों ने दो राइफल व नगदी ले भागे

रोहतास: डेहरी मुफस्सिल थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग 2 स्थित सखरा के समीप बाइक सवार तीन हथियारबंद अपराधियों ने डेडीकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के लिए कार्यरत कंस्ट्रक्शन कंपनी के दो सुरक्षा गार्ड पर हमला कर दो राइफल, 10 जिंदा कारतूस व कुछ नकदी रुपए लूट लिए।

 घटना की सूचना पर पहुंची मुफस्सिल थाने की पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है वहीं आस पास के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जा रहा है।

 घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि बीते तीन वर्षों से डीएफसीसी का कार्य करने वाले लार्सन एन्ड टर्बो लिमिटेड कम्पनी का इलेक्ट्रिकल गोदाम राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे सखरा में चल रहा है। जिसकी सुरक्षा में सिक्योरिटी गार्ड रामनाथ बरेठ एवं आनंद चौधरी तैनात थे। तभी बाईक सवार हथियारबंद तीन अपराधी गोदाम पहुंचे तथा दोनों सुरक्षा गार्डो पर पिस्टल सटाकर पहले तो मारपीट किया। 

फिर दोनों से दो राइफल, 10 कारतूस 5500 रुपए, आधार कार्ड एवं एटीएम कार्ड लूट लिया। विरोध करने पर अपराधियों ने पिस्टल के बट से दोनों गार्ड को मारकर घायल भी कर दिया तथा बाइक सवार तीनों अपराधी डेहरी की तरफ भाग निकले। 

सुरक्षा गार्ड के अनुसार 6 माह पूर्व भी अपराधियों ने सुरक्षा गार्ड को बंधक बनाकर चोरी का असफल प्रयास किया था। लेकिन उस मामले में भी पुलिस के हाथ खाली है।

वहीं घटना को लेकर एएसपी ने बताया कि राइफल व कारतूस लूट मामले में प्राथमिकी दर्ज कर अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए ताबड़तोड़ छापेमारी जारी है तथा जल्द हीं अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

रोहतास: सड़क किनारे खड़ी ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत, एक की मौत, दो घायल

रोहतास: जिले के शिवसागर थाना क्षेत्र अंतर्गत राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर गुरुवार की सुबह एक सड़क हादसे में कार सवार एक युवक की मौत हो गई है। 

जबकि इस घटना में दो अन्य लोग भी घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार कार सवार तीनों युवक उत्तर प्रदेश से एक शादी समारोह में शामिल होकर झारखंड के डालटेनगंज लौट रहे थे। इसी दौरान एनएच 2 स्थित घोरघट गांव के समीप सड़क किनारे खड़ी एक ट्रक से कार की जोरदार भिड़ंत हो गई।

 टक्कर इतनी तेज थी कि कार के परखच्चे उड़ गए तथा कार सवार तीनों लोग बुरी तरह से घायल हो गए। जिन्हें स्थानीय लोगों व पुलिस की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान हीं एक युवक की मौत हो गई। 

मृतक की पहचान डालटेनगंज थाना अंतर्गत बारहलोरा गांव निवासी रामपुकार पांडे के 22 वर्षीय पुत्र सुजीत कुमार पांडे के रूप में हुई है। जबकि घायलों में डाल्टेनगंज निवासी कार ड्राइवर 23 वर्षीय बिट्टू दुबे एवं 20 वर्षीय राहुल कुमार बारहलोरा निवासी शामिल हैं। 

वहीं घटना के संदर्भ में घायल लोगों ने बताया कि सुबह 5 बजे वे लोग वाराणसी से एक शादी समारोह में शामिल होकर वापस डाल्टेनगंज लौट रहे थे। तभी यह हादसा हो गया। पुलिस ने घटना की सूचना मृतक एवं घायलों के परिजनों को देते हुए आगे की कार्रवाई जारी रखी है।

रोहतास: जिले में 9 हजार से अधिक कमर्शियल वाहन स्वामी डिफॉल्टर, टैक्स जमा करने के लिए भेजा जा रहा नोटिस

रोहतास: जिले में 9 हज़ार से अधिक कमर्शियल वाहन स्वामी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। जिनके मालिकों को परिवहन विभाग की ओर से अब नोटिस भेज रहा है। इसके बाद भी वाहन स्वामी अगर बकाया राशि जमा नहीं करते हैं तो नीलाम पत्र दायर करने की तैयारी की जाएगी।

इस संदर्भ में रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभिन्न तरह के कमर्शियल वाहन स्वामी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। जो काफी दिनों से टैक्स बकाया होने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं। 

डिफॉल्टर वाहनों पर कुल 25 करोड़ 33 लाख 94 हज़ार 581 रुपए बकाया है। जिसको लेकर परिवहन विभाग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।

डीटीओ ने बताया कि डिफॉल्टर वाहन स्वामियों पर फिलहाल विभाग द्वारा उन्हें राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। अगर उनके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो आगे नीलाम पत्र दायर किया जाएगा।

गौरतलब हो कि रोहतास में 9 हज़ार 955 छोट बड़े कमर्शियल वाहन डिफाल्टर होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रहे हैं। जिस पर बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत समझते हुए परिवहन विभाग ने अब नोटिस भेजना शुरू कर दिया है। 

माना जा रहा है कि कई वाहन चोरी अथवा पुराने होने के कारण भी डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। लेकिन फिलहाल परिवहन विभाग द्वारा सभी डिफाल्टर वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है।

रोहतास: महाराणा प्रताप की जयंती पर लिलवंछ में कार्यक्रम का आयोजन

 

रोहतास: दिनारा प्रखंड अंतर्गत हाई स्कूल के मैदान लिलवंछ गांव में एक कार्यक्रम का आयोजन कर महाराणा प्रताप की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई।कार्यक्रम का उद्घाटन औरंगाबाद के सांसद सुशील सिंह, स्थानीय विधायक विजय मंडल,जिले की स्वच्छता आइकॉन डॉ मधु उपाध्याय समाजसेवी आदित्य सिंह तथा गणमान्य लोगों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया गया।जिसके बाद भोजपुरी के प्रख्यात गायक गोलू राजा तथा अन्य लोक कलाकारों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की भी प्रस्तुति दी गई।

उद्घाटन के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद सुशील सिंह ने कहा कि महाराणा प्रताप अपने बहादुरी के बखान को लेकर भारतीय इतिहास में सदैव जाने जाएंगे।महाराणा प्रताप स्वाभिमान एवं पराक्रम के प्रतीक के रूप में जाने जाते हैं।विधायक विजय मंडल ने कहा कि महाराणा प्रताप के जीवन से युवाओं को प्रेरणा लेनी चाहिए।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिले की स्वच्छता एवं डॉ मधु उपाध्याय ने कहा कि शूरवीर महाराणा प्रताप मुगलों के आक्रमण के विरुद्ध देश की रक्षा के लिए कई लड़ाइयां लड़ी।मुगल सम्राट अकबर को उन्होंने कई बार परास्त किया तथा भारत की रक्षा की।मशहूर एंकर आकाश तथा लोक गायक गोलू राजा ने महाराणा प्रताप की वीरता से जुड़े कई लोकगीत तथा राष्ट्रीय गीत भी प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम का आयोजन यूथ संगम के अध्यक्ष आदित्य कुमार सिंह के द्वारा किया गया था।जयंती समारोह सह गोष्ठी के आयोजन में राकेश कुमार सिंह उर्फ गबरू,अमित राय,गोल्डन मैन तथा कई अन्य लोगों ने अपने-अपने महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किए। 

मौके पर गोल्डन बाबा,अमित राय, राकेश सिंह, विशाल कुमार तिवारी,अंकित तिवारी, मनू तिवारी,मुन्ना सिंह,चंदन सिंह, डब्लू तिवारी,बड्डू सिंह,निलेश सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।

रोहतास: रेलवे ओवरब्रिज में दरार आने से मचा हड़कंप, आवागमन बाधित

रोहतास: जिले के डेहरी ऑन सोन स्थित मकराइन रेलवे ओवरब्रिज के दो सस्पेंशन पिलर में दरार आने के बाद हड़कंप मच गया है। जिसके बाद आनन-फानन में मौके पर पहुंचे रेल अधिकारी व स्थानीय पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने सस्पेंशन पिलर में आई दरार का जायजा लिया। 

इस दौरान डेहरी एसडीएम ने तत्काल प्रभाव से पुल के दोनों साइड से भारी वाहनों के आवागमन पर रोक लगाने का निर्देश जारी कर दिया है।

डेहरी के एसडीएम अनिल कुमार सिन्हा ने बताया कि पाली पुल के नजदीक मकराईन ओवर ब्रिज 531/A-1 के दो सस्पेंशन पिलर में दरार आने की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा दी गई है। पूरे मामले को लेकर रेल प्रशासन से सामंजस्य स्थापित किया जा रहा है। वही रेलवे ओवरब्रिज पर दोनों तरफ से भारी वाहनों के आवागमन पर तत्काल रोक लगा दी गई है। सिर्फ टू व्हीलर ही आ जा सकते हैं। 

वही मौके पर रेल विभाग के सीनियर अधिकारी भी पहुंच चुके हैं। जिन्होंने बताया कि मकराइन आरोबी के दो सस्पेंशन पिलर में दरार देखी गई है। 

एक पिलर में नीचे तथा दूसरे पिलर में टॉप पर जॉइंट ब्रेक है। टेक्निकल विंग की मदद से टेंपरेरी सपोर्ट देने के बाद जल्द इसकी मरम्मती करा ली जाएगी। वही डीएफसीसी की टीम भी मुयायना करने आ रही है।

गौरतलब हो कि इस आरोबी का उद्घाटन बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2015 में रिमोट से किया था। 

जिसके बाद स्थानीय लोगों ने पुल की गुणवत्ता पर सवाल उठाए थे तथा अब तक यह तकरीबन दो बार मरम्मत भी हो चुका है। इस बार दो पिलर में आई दरार ने एक बार फिर पुल की गुणवत्ता पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

नहर से लूटे गए नोट अब थाने में आ रहे हैं वापस

रोहतास। बीते दिनों मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद नहर से नोटों के बंडल लूटे जाने के बाद लोग अब उसे वापस करने लगे हैं। लोगों का कहना है

कि सारे नोट सड़े गले अवस्था में है जिसके कारण ये किसी काम के नहीं हैं। लोग कुछ नोटों को इधर-उधर फेंक रहे हैं वहीं कुछ नोटों को थाने के चौकीदार के माध्यम से लोग वापस भी कर रहे हैं। जिसमें भारी मात्रा में दस दस के नोट शामिल हैं।

मुरादाबाद नहर से जिन लोगों को नोट के बंडल हाथ लगे थे वे अब उसे रद्दी समझकर मुफस्सिल थाने में वापस कर रहे हैं। लेकिन बड़ी बात है कि अब तक नोटों के बारे में पुलिस के पास किसी भी तरह की जानकारी नहीं है तथा पुलिस कैमरे के सामने कुछ भी बोलने से परहेज भी कर रही है।

नोट कब, किसने और क्यों फेंके यह सवाल अब भी जस के तस बने हुए हैं। हालांकि नोट वापसी के संदर्भ में पूछे जाने पर मुफस्सिल थाना अध्यक्ष मोहम्मद रिजवान ने बताया कि बीते दिनों किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा खराब नोटों को नहर में फेंक दिया गया था।

जिसके बाद कुछ स्थानीय लोगों ने मुरादाबाद नहर से उन नोटों को बटोरकर अपने अपने घर ले गए। लेकिन जब उन्हें पता चला कि ये सारे नोट किसी काम के नहीं है तो उन्होंने चौकीदार के माध्यम से थाने में वापस कर दिया है।

जिले के विभिन्न विभागीय कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश

रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने आज सोमवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की। 

इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कृषि विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक के 20 टॉप उर्वरक क्रेताओं की जांच में से सात जिन क्रेताओं का अभी तक जांच कार्य लंबित है, उन सभी लंबित उर्वरक क्रेताओं की जांच एक सप्ताह के अन्दर करके प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में उर्वरक की खपत का आकलन करते हुए भावी समय के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उर्वरक को लेकर किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होने पाये। 

वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित करने के लिये लंबित आवेदन पत्रों का निष्पादन त्वरित गति से करने का भी निर्देश दिया गया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजि विद्यालयों में नामांकित 25 प्रतिशत बच्चों का विद्यालयवार जांच कराने का निर्देश दिया गया।

माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित एम० जे०सी० मामलों में ससमय प्रतिशपथ दायर करने की बात कही गई। 

अंत में समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों का जो सर्वे दिनांक 1.04.23 से 27.04.23 तक कराते हुये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है, उन सभी बच्चों का यू०डी०आई०डी० कोड उपलब्ध कराया जाय तथा उक्त शिविर में किसी कारणवश जो बच्चे उपस्थित नहीं हो सके है, उन छूटे हुए बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल स्तर पर सप्ताह में एक-एक दिन शिविर आयोजित कराना सुनिश्चित करें। 

मौके पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएन तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित कृषि विभाग के सहायक निदेशक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बीजेपी को झटका, हिंसा मामले में पूर्व विधायक की जमानत याचिका खारिज

रोहतास : रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की जमानत याचिका सोमवार को व्यवहार न्यायालय सासाराम से खारिज हो गई। जिसके साथ हीं पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को मंडल कारा सासाराम कुछ दिन और बिताने पड़ेंगे। 

गौरतलब हो कि हिंसा मामले में भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद की जमानत याचिका पर व्यवहार न्यायालय सासाराम के सीजेएम कोर्ट में आज सुनवाई की गई। जहां सीजीएम ने उनकी जमानत याचिका को खारिज कर दिया। जिसके साथ हीं इस फैसले से पूर्व विधायक के समर्थकों में मायूसी छा गई। 

बता दें कि 28 अप्रैल 2023 की मध्य रात्रि को नगर थाना सासाराम की पुलिस ने शहर के लश्करीगंज स्थित आवास से भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद से हीं पूरे बिहार में सियासत गरमाई हुई है तथा लगातार पक्ष विपक्ष के नेताओं का सासाराम में जमावड़ा लग रहा है। 

वहीं इस मामले में रोहतास पुलिस ने पत्रकारों को जानकारी दी की सासाराम में हिंसा मामले में पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को गिरफ्तार किया गया है। तब से सासाराम भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद मंडलकारा सासाराम में बंद है। 

हालांकि इस दौरान रोहतास पुलिस ने पूछताछ के लिए पूर्व विधायक को रिमांड पर भी लिया था तथा पूछताछ के बाद रिमांड वापस कर दिया गया।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

स्कॉर्पियो से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा, एक गिरफ्तार

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के बौलिया रोड मोहल्ले से रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां रविवार की सुबह 435 किलो गांजा के साथ नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांजा की खेप गिरफ्तार युवक के घर एवं स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है। 

घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के बौलियां रोड मोहल्ले में गांजा की एक बड़ी खेप मंगाई गई है। जिसका सत्यापन कर पुलिस ने उक्त स्थल पर अचानक से छापेमारी करते हुए 435 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान घर के समीप खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भी पुलिस ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया तथा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं गिरफ्तार युवक बौलिया रोड निवासी स्वर्गीय शिव सिंह का पुत्र लखन सिंह बताया जाता है। 

पुलिस ने बताया कि गांजा की इतनी बड़ी खेप कब और कहां से मंगाई गई है इसके लिए पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है तथा गिरफ्तार युवक से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। लेकिन फिलहाल अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है। 

बता दें कि गांजे की इतनी बड़ी खेप मिलने से रोहतास पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों की पहचान करने में भी पुलिस को जल्द कामयाबी हाथ लगेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सासाराम में बड़ा हदसा, घर का छत गिरने से दर्जनभर महिलाएं घायल

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के गजराढ़ मोहल्ले में रविवार को एक घर की छत गिरने से लगभग दर्जनभर महिलाएं घायल हो गई हैं। हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गजराढ़ मोहल्ला स्थित गुड्डू सिंह के घर की छत पर बैठकर काफी संख्या में महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी। इसी दौरान अचानक घर की पुरानी छत धराशाई हो गई। जिसमें दबकर दर्जनभर महिलाएं घायल हो गई। 

फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है तथा सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं। 

बता दें कि घर की छत काफी पुरानी व कमजोर थी तथा शिव चर्चा के दौरान महिलाएं नाच गान कर रही थी। जिसके कारण घर की छत अचानक से टूट गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी