रोहतास: जिले में 9 हजार से अधिक कमर्शियल वाहन स्वामी डिफॉल्टर, टैक्स जमा करने के लिए भेजा जा रहा नोटिस
रोहतास: जिले में 9 हज़ार से अधिक कमर्शियल वाहन स्वामी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। जिनके मालिकों को परिवहन विभाग की ओर से अब नोटिस भेज रहा है। इसके बाद भी वाहन स्वामी अगर बकाया राशि जमा नहीं करते हैं तो नीलाम पत्र दायर करने की तैयारी की जाएगी।
इस संदर्भ में रोहतास जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में विभिन्न तरह के कमर्शियल वाहन स्वामी डिफाल्टर घोषित किए गए हैं। जो काफी दिनों से टैक्स बकाया होने के कारण डिफाल्टर हो गए हैं।
डिफॉल्टर वाहनों पर कुल 25 करोड़ 33 लाख 94 हज़ार 581 रुपए बकाया है। जिसको लेकर परिवहन विभाग की कार्रवाई शुरू कर दी गई है।
डीटीओ ने बताया कि डिफॉल्टर वाहन स्वामियों पर फिलहाल विभाग द्वारा उन्हें राशि जमा करने के लिए नोटिस भेजा जा रहा है। अगर उनके द्वारा राशि जमा नहीं की जाती है तो आगे नीलाम पत्र दायर किया जाएगा।
गौरतलब हो कि रोहतास में 9 हज़ार 955 छोट बड़े कमर्शियल वाहन डिफाल्टर होने के बाद भी सड़क पर दौड़ रहे हैं। जिस पर बड़ी कार्रवाई करने की जरूरत समझते हुए परिवहन विभाग ने अब नोटिस भेजना शुरू कर दिया है।
माना जा रहा है कि कई वाहन चोरी अथवा पुराने होने के कारण भी डिफॉल्टर लिस्ट में शामिल हो गए हैं। लेकिन फिलहाल परिवहन विभाग द्वारा सभी डिफाल्टर वाहन स्वामियों को नोटिस भेजा जा रहा है।
May 11 2023, 16:59