गिरिडीह:नशाबंदी को लेकर महिलाओं ने निकाला लाठी मार्च
गिरिडीह:महिलाओं ने क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाने की मांग की। बुधवार को जिले के बगोदर प्रखण्ड अंतर्गत पैसरा गांव में महिलाओ ने लाठी मार्च निकाल कर प्रदर्शन किया।
इस दौरान महिलाओं के हाथों में लाठियां थीं और वे नशाबंदी के खिलाफ नारेबाजी कर रहीं थीं। वहीं मौके पर महिलाओं ने कहा कि क्षेत्र में अवैध शराब की बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। लेकिन अवैध शराब के धंधे में लिप्त लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नही हो रही जिसे आज के किशोर युवाओं मे ज्यादा असर पड रहा है और नशा के आदि हो रहे है।जहां पर शराब के अवैध विक्रय के विरोध में घरों से निकलकर महिलाएं एकजुट हुई और गांव में शराब बिक्री के खिलाफ गाँव भर में लाठी मार्च निकाल कर शराब बेचने और पीने वालों के खिलाफ जूलूस निकाल कर विरोध जताया।
गांव में पैदल मार्च निकालकर शराब और गांजा सहित अन्य मादक पदार्थों के अवैध विक्रय को बंद कराने की मांग की। महिलाओं ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी अवैध शराब खुलेआम बेची जा रही है, जिससे हजारों परिवारों को परेशानी हो रही है।
उन्होंने कहा कि गांवों में आसानी से शराब उपलब्ध होने के कारण कई पुरुष अपनी गाढ़ी कमाई शराब पर खर्च कर अपने परिवार के सदस्यों को सड़कों पर ला रहे हैं। ग्रामीण बाजार में शराब पीकर घर पहुंचते हैं और घर परिवार के साथ लड़ाई झगडा कर घर को अशांत करते हैं। जिससे छोटे छोटे बच्चों में इसका प्रभाव पड़ता है और बच्चे पढ लिख नही पाते हैं। शराब के कारण कई घर बर्बाद हो जाते है और इसका खामियाजा महिलाओं और अन्य परिजनों को भुगतना पड़ता है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव और क्षेत्र में शराब की अवैध बिक्री से पूरे क्षेत्र का ही माहौल दूषित होता है। अब नशा के अभ्यस्त पढने लिखने वाले बच्चे कम उम्र में ही हो जा रहे हैं।
इस मार्च में जितेंद्र महतो, कैलाश महतो, पूरन चंद महतो, शंकर महतो, विलास महतो, बलराम महतो, नीलकंठ महतो, चमेली देवी, सुनीता राज, संजू कुमारी, सुनीता देवी, यशोदा देवी आदि शामिल थीं।
May 11 2023, 13:28