*इमरान की गिरफ्तारी पर समर्थकों का उत्पात जारी, गृहयुद्ध के मुहाने पर पाक, सेना ने कहा-पीटीआई के कुछ नापाक नेताओं का हाथ*
#imrankhanarrested3rddayofptisupportersprotest
पिछले तीन दिन से पाकिस्तान जल रहा है। हालात गृहयुद्ध के जैसे हो गए हैं।पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद समर्थकों का उबाल कम नहीं हो रहा है।पाकिस्तान की सड़कों पर इमरान खान के समर्थक तोड़फोड़ कर रहे हैं।विरोध कर रही भीड़ ने घरों, कार्यालयों और वाहनों पर पथराव किया, बैनर और टायर जलाए और सड़कों को जाम कर दिया।
पीएम शहबाज ने दी कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी
इमरान खान के बेलगाम समर्थकों ने पीएम शहबाज शरीफ के घर पर भी हमला किया है।शहबाज शरीफ का कहना है कि इमरान के समर्थक जो कुछ कर रहे हैं वो एक्ट ऑफ टेररिज्म है यानी आतंकी काम है। इसके जरिए वो नफरत बढ़ाने का काम कर रहे हैं।शरीफ ने देश में चल रही अशांति के लिए भी खान की निंदा की और प्रधान मंत्री के रूप में अपने कार्यकाल के दौरान खान द्वारा किए गए कथित भ्रष्ट आचरण के मुद्दे को उठाया।प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने विरोध प्रदर्शनों के दौरान आगजनी और हिंसा की घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।
सेना ने कहा- पीटीआई के कुछ नापाक नेताओं की प्लानिंग
वहीं, एक स्थानीय मीडिया की खबर के मुताबिक, पाकिस्तान सेना की मीडिया विंग, इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (आईएसपीआर) ने नौ मई को हुई हिंसक घटनाओं को देश के इतिहास का एक "काला अध्याय" करार दिया है।आईएसपीआर ने कहा कि विरोध-प्रदर्शनों ने विशेष रूप से सेना की संपत्ति और प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया।आईएसपीआर ने प्रदर्शनकारियों की आलोचना की और उनके कार्यों को अपने सीमित और स्वार्थी उद्देश्यों के लिए देश की भावनाओं में फेरबदल करने का प्रयास करार दिया।आईएसपीआर ने बयान में कहा कि रणनीति के अनुसार सेना की प्रतिक्रिया को नापाक राजनीतिक उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल करने की स्थिति बनाई गई थी, जिसे सेना की सतर्क प्रतिक्रिया से विफल कर दिया गया।बयान में आगे कहा गया, 'हम अच्छी तरह जानते हैं कि इसके पीछे पीटीआई के कुछ नापाक नेताओं के आदेश, निर्देश और पूरी प्लानिंग थी।
पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी गिरफ्तार
इस बीच खबर आ रही है कि पीटीआई के उपाध्यक्ष शाह महमूद कुरैशी को सार्वजनिक व्यवस्था के रखरखाव की धारा 3 के तहत गिरफ्तार किया गया है। कुरैशी को इस्लामाबाद में गिलगित बाल्टिस्तान हाउस से हिरासत में लिया गया।पीटीआई का दावा है कि सीनियर नेता शाह महमूद कुरैशी को इस्लामाबाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इमरान खान, शाह महमूद कुरैशी, मुराद सईद, अली अमीन गंदापुर समेत अन्य नेताओं पर लाहौर पुलिस ने 7 मामले दर्ज किए हैं। इनमें से 4 एंटी-टेररिज्म एक्ट से जुड़े हैं।
May 11 2023, 11:18