गिरिडीह:अवैध कोयला जब्ती मामले में 14 लोगों पर हुई प्राथमिकी दर्ज
गिरिडीह:जिले के निमियाघाट थाना क्षेत्र अंतर्गत बुढ़ीसराय जंगल से 8 मई को गिरिडीह डीएसपी अनिल सिंह के नेतृत्व में की गई छापेमारी में तस्करी के लिए जमा कर रखे कोयले की बरामदगी के मामले में पुलिस ने चौदह लोगों को नामजद आरोपी बनाया है।
इस संबंध में निमियाघाट के प्रभारी थानेदार अशोक कुमार ने बताया कि इस मामले में डुमरी थाना क्षेत्र के चेगड़ो निवासी उपेन्द्र महतो, घुटवाली निवासी सुरेश महतो, निमियाघाट थाना क्षेत्र के बालेडीह निवासी बबलू अंसारी,याकूब मियां,लियाकत अंसारी,सुल्तान अंसारी इसरी बाजार निवासी दीपू गुप्ता, चंदनकुरवा निवासी बिरजू मुर्मू,सुगन मांझी कुल्ही निवासी दीप नारायण महतो,केदार महतो,बलराम महतो,मौजीलाल महतो और हुलास महतो सहित अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।
ज्ञात हो कि सोमवार को गिरिडीह पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर गिरिडीह एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में जिला पुलिस के जवानों ने थाना क्षेत्र के बुढ़ीसराय जंगल मे छापेमारी कर तस्करी के लिये जमा कर रखे हुए पांच टन कोयला बरामद किया था।इधर पुलिस के इस कार्रवाई के बाद राष्ट्रीय संपत्ति कोयले के अवैध कारोबार करने वालों में हड़कंप मच गई है।क्षेत्र के लोग आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर जेल भेजने एवं कोयले के अवैध कारोबारियों के विरूद्ध आये दिन छापेमारी करने की अपील की है।बताया जाात है कि उपरोक्त लोग काफी समय से इस अवैध कारोबार में संलिप्त थे।
वहीं स्थानीय लोगों ने पोड़ा कोयला का अवैध कारोबार चलाने वालों पर भी शिकंजा कसने की
अपील पुलिस से की है।
May 09 2023, 21:37