गिरीडीह: झापीपा नेता ने किया बकाश्त भूमि पर करोड़ों के राशि की वापसी के नोटिस पर अमल करने का अनुरोध
गिरिडीह:झारखंड पीपुल्स पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष सह गिरिडीह लोकसभा प्रभारी अशोक अग्रवाल आजाद ने डीसी गिरिडीह,अपर समाहर्ता गिरिडीह एवं जिला भू-अर्जन गिरिडीह को पत्र प्रेषित कर बकाश्त भूमि पर करोड़ों की राशि की वापसी के नोटिस पर अमल करने का अनुरोध किया है।
उक्त पत्र में लिखा है कि
जिला भू अर्जन गिरिडीह के तत्कालीन पदाधिकारियों की लापरवाही और मनमानी से बकाश्त भूमि खाता संख्या 22 प्लॉट 147 मौजा घुजाडीह की शरीफन खातून पिता हनीफ मियां को 12 लाख रुपये से अधिक और अन्य 8 रैयतो को करोड़ों की राशि का भुगतान किया गया था। जिसकी वापसी के लिए भू अर्जन कार्यालय गिरिडीह से अगस्त 2019 को नोटिस निर्गत है। लेकिन उस पर 3 वर्षों से अधिक होने पर भी अमल नहीं हो रहा है।
श्री आजाद ने आरोप लगाया कि रूपयों की वापसी हेतु नोटिस निर्गत करने में भी भेदभाव किया गया। क्योंकि पदाधिकारियों ने षड्यंत्र करते हुए खाता 22 प्लॉट 189 मौजा घुजाडीह भूमि की प्रकृति बकाश्त रैयत को भुगतान की गई 12 लाख रुपए की वापसी हेतु नोटिस तक निर्गत नहीं किया। जबकि खाता 22 प्लॉट 189 की भूमि अधिग्रहण क्षेत्र से बाहर की है अर्थात फर्जी रूप से भुगतान किया।
लिखा कि वर्तमान में पदाधिकारियों द्वारा कार्रवाई के नाम पर खानापूर्ति किया जाना अपने आप में भ्रष्टाचार का प्रतीक है।पत्र में लिखा कि मौजा घुजाड़ीह खाता 22 प्लॉट 147 भूमि की प्रकृति बकाश्त डुमरी अंचल एनएच-19 सिक्स लाइन सड़क निर्माण हेतु भूमि अधिग्रहण और भुगतान में करोड़ों रुपया की सरकारी धन का दुरुपयोग किया गया है।
बकाश्त भूमि का लगान निर्धारण नहीं होने के बावजूद जिला भू अर्जन कार्यालय द्वारा सरीफन खातून और अन्य 8 रैयत को करोड़ों रुपया भुगतान दे दी गई और सत्यता पता चलने के बाद रुपयों की वापसी हेतु वर्ष 2019 में नोटिस निर्गत की गई। परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है।
श्री आजाद ने पदाधिकारियों को स्मरण दिलाते हुए लिखा कि केंद्रीय मंत्री सड़क एवं परिवहन नितिन गडकरी के निजी सचिव ने चेयरमैन एनएचएआई को जिम्मेवारी सौंपी है और अपर समाहर्ता गिरिडीह ने भी अपने पत्रांक 652 दिनांक 16.3.2022 के मार्फत जिला भू अर्जन अधिकारी से जांच रिपोर्ट की मांग किया है।
परंतु दुर्भाग्यवश तीन-चार वर्षों से पदाधिकारीगण कार्रवाई से स्वार्थवश बचने का काम कर रहे हैं जो कि अपने आप में ही एक भ्रष्टाचार ही है।श्री आजाद में जांच एवं कार्रवाई रिपोर्ट से अवगत कराने तथा भ्रष्ट पदाधिकारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग उच्च पदाधिकारियों से की है।
May 09 2023, 19:36