जिले के विभिन्न विभागीय कार्यों की डीडीसी ने की समीक्षा, दिए कई दिशा-निर्देश
रोहतास : जिला समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में उप विकास आयुक्त शेखर आनंद ने आज सोमवार को विभागीय पदाधिकारियों के साथ एक समीक्षा बैठक की।
इस दौरान विभागीय कार्यों की समीक्षा करते हुए डीडीसी ने कृषि विभाग के सहायक निदेशक को निर्देश दिया कि अप्रैल 2022 से लेकर मार्च 2023 तक के 20 टॉप उर्वरक क्रेताओं की जांच में से सात जिन क्रेताओं का अभी तक जांच कार्य लंबित है, उन सभी लंबित उर्वरक क्रेताओं की जांच एक सप्ताह के अन्दर करके प्रतिवेदन समर्पित करना सुनिश्चित करें। साथ ही जिले में उर्वरक की खपत का आकलन करते हुए भावी समय के लिए उर्वरक की उपलब्धता सुनिश्चित करेंगे तथा यह भी सुनिश्चित किया जाए कि उर्वरक को लेकर किसी प्रकार की कालाबाजारी नहीं होने पाये।
वहीं प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत अधिक से अधिक किसानो को लाभान्वित करने के लिये लंबित आवेदन पत्रों का निष्पादन त्वरित गति से करने का भी निर्देश दिया गया। जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी को शिक्षा के अधिकार अधिनियम के तहत निजि विद्यालयों में नामांकित 25 प्रतिशत बच्चों का विद्यालयवार जांच कराने का निर्देश दिया गया।
माननीय उच्च न्यायालय से संबंधित एम० जे०सी० मामलों में ससमय प्रतिशपथ दायर करने की बात कही गई।
अंत में समीक्षा बैठक के दौरान उपस्थित सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि दिव्यांग बच्चों का जो सर्वे दिनांक 1.04.23 से 27.04.23 तक कराते हुये दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाया गया है, उन सभी बच्चों का यू०डी०आई०डी० कोड उपलब्ध कराया जाय तथा उक्त शिविर में किसी कारणवश जो बच्चे उपस्थित नहीं हो सके है, उन छूटे हुए बच्चों का दिव्यांग प्रमाण पत्र उपलब्ध कराने हेतु अनुमंडल स्तर पर सप्ताह में एक-एक दिन शिविर आयोजित कराना सुनिश्चित करें।
मौके पर असैनिक शल्य चिकित्सक-सह- मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ केएन तिवारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी संजीव कुमार सहित कृषि विभाग के सहायक निदेशक व अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 09 2023, 16:12