संभावित बाढ़ एवं कटाव से निपटने हेतु सभी व्यवस्थाएं रखें चुस्त-दुरूस्त, संवेदनशील स्थलों पर बनाएं रखे नजर : प्रभारी मंत्री।

विभिन्न योजनाओं से बनने वाले भवन, सड़क, पुल-पुलिया सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन करें सुनिश्चित, गुणवत्ता का रखें पूरा ख्याल।

उप स्वास्थ्य केन्द्रों के निर्माण हेतु अविलंब भूमि चिन्हित करने का निर्देश।

माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न।

श्री ललित कुमार यादव, माननीय मंत्री, लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग, बिहार सरकार-सह-प्रभारी मंत्री, पश्चिम चम्पारण की अध्यक्षता में आज समाहरणालय सभाकक्ष में समीक्षात्मक बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की अद्यतन प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गयी।

इस अवसर पर माननीय सांसद, श्री संजय जायसवाल, माननीय विधायक, श्री राम सिंह, श्री विरेन्द्र कुमार गुप्ता, श्री विनय बिहारी, श्री उमाकांत सिंह, माननीय विधान पार्षद, श्री भीष्म सहनी, प्रो0 (डॉ0) श्री वीरेन्द्र नारायण यादव, श्री अफाक अहमद सहित जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय, पुलिस अधीक्षक, बेतिया श्री अमरकेश डी, उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, सहायक समाहर्ता, सुश्री शिवाक्षी दीक्षित, अपर समाहर्ता, श्री राजीव कुमार सिंह, श्री अनिल राय सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी, सभी कार्यपालक अभियंता आदि उपस्थित रहे। 

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा पॉवर प्रजेंटेशन के माध्यम से विगत समीक्षात्मक बैठक का अनुपालन प्रतिवेदन तथा वर्तमान में संचालित विभिन्न योजनाओं की प्रगति से माननीय प्रभारी मंत्री को अवगत कराया गया।

इस बैठक में माननीय जनप्रतिनिधिगण द्वारा संभावित बाढ़-कटाव से बचाव हेतु कार्रवाई, सड़क, पुल-पुलिया निर्माण, शहरी तथा ग्रामीण नल-जल योजना सहित अन्य बिन्दुओं पर अपनी बात रखी गयी। 

माननीय प्रभारी मंत्री ने कहा कि जिले में संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में अधिकारी तत्परतापूर्वक अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निवर्हन करें। विभिन्न योजनाओं से बनने वाले भवन, सड़क, पुल-पुलिया सहित अन्य आधारभूत संरचनाओं के निर्माण में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित किया जाय। कार्य में गुणवता का पूरा ख्याल रखा जाय। उन्होंने कहा कि विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई की जायेगी।

उन्होंने निर्देश दिया कि माननीय जनप्रतिनिधियों द्वारा उठाये गये सवालों को अधिकारी गंभारता से सुनेंगे तथा त्वरित गति से नियमानुकूल कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। साथ ही अनुपालन प्रतिवेदन संबंधित माननीय जनप्रतिनिधिगण को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करेंगे।

समीक्षा के क्रम में उन्होंने कहा कि आमजनों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के उदेश्य से सरकार द्वारा उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जा रहा है। पश्चिम चम्पारण जिले में भी उप स्वास्थ्य केन्द्र का निर्माण कराया जाना है। इस हेतु अंलचाधिकारी त्वरित गति से उपर्युक्त भूमि को चिन्हित करते हुए कार्यकारी विभाग को प्रतिवेदन उपलब्ध करायेंगे ताकि अस्पताल निर्माण की दिशा में अग्रतर कार्रवाई की जा सके। उन्होंने निर्देश दिया कि अस्पताल भवन हेतु भूमि चिन्हित करने के कार्य में अनावश्यक विलंब पर संबंधित अंचलाधिकारी के विरूद्ध कार्रवाई की जाय।

उन्होंने निर्देश दिया कि बेतिया जलापूर्ति योजना सहित नगर निकाय क्षेत्रों में क्रियान्वित नल-जल योजना की भौतिक जाँच करते हुए रिपोर्ट उपलब्ध करायी जाय। इसके साथ ही मैनाटांड़ प्रखंड के रमपुरवा उच्च विद्यालय के भवन निर्माण से संबंधित जाँच रिपोर्ट अविलंब उपलब्ध करायी जाय। 

जिलाधिकारी द्वारा बताया गया कि संभावित बाढ एवं कटाव से निपटने हेतु जिला प्रशासन अलर्ट है। कटावरोधी कार्यों का लगातार स्थलीय निरीक्षण जिला प्रशासन द्वारा किया जा रहा है तथा संबंधित कार्यपालक अभियंताओं को गुणवतापूर्वक कार्य करते हुए ससमय कटावरोधी कार्य पूर्ण कराने हेतु निर्देशित किया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि बाढ़ आपदा से निपटने हेतु पर्याप्त संख्या में संसाधनों की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली गयी है। वर्तमान में 18600 पॉलीथिन शीट्स, 150 टेंट सामग्री, 98 लाईफ जैकेट, 113 प्रशिक्षित गोताखोर, 141 खोज बचाव एवं राहत दल, 190 चिन्हित शरण स्थल, 235 सामुदायिक किचेन चलाने वाले स्थल, 149 निजी नावों की संख्या, जिनके साथ एकरारनाम किया जा चुका है। इसके साथ ही बाढ़ आश्रय स्थल की संख्या 10 है। जिसमें से 09 बाढ़ आश्रय स्थल का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया गया है। 01 स्थल पर 15 मई तक निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जायेगा। 

उन्होंने बताया कि जीएच तटबंध के किमी 2.16 से किमी 3.16 के बीच 70 प्रतिशत कार्य, पीपी तटबंध के किमी0 32 से 38 से किमी0 34.37 के बीच 55 प्रतिशत, न्यू भितहां निवृत रेखा के किमी0 2.7 से किमी 3.15 के बीच 52 प्रतिशत कटाव निरोधक कार्य पूर्ण करा लिया गया है। साथ ही शेष कार्यों को तीव्र गति से कराया जा रहा है।

माननीय मंत्री द्वारा जिला प्रशासन को निर्देश दिया गया कि निर्धारित समयावधि में कटावरोधी कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कराना सुनिश्चित किया जाय। साथ ही प्रशासनिक अधिकारी एवं कार्यपालक अभियंता संयुक्त रूप से कटावरोधी कार्य का लगातार निरीक्षण एवं अनुश्रवण करेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि संबंधित कार्यपालक अभियंता क्षेत्रान्तर्गत संवेदनशील स्थलों पर नजर बनाकर रखेंगे तथा आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे।

जिलाधिकारी द्वारा माननीय प्रभारी मंत्री को आश्वस्त किया गया कि दिये गये निर्देशों का ससमय शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित कराया जायेगा।

मत्स्य पालकों के लिए सुनहरा अवसर, इच्छुक मत्स्य पलकों को दिया जाएगा विपणनन कीट

बेतिया : मुख्यमंत्री मत्स्य बीपनन योजना के अंतर्गत मत्स्य संपदा सात निश्चय दो के तहत वैसे मत्स्य जीवी सहयोग समिति के सदस्य या अन्य मछुआ अनुसूचित जाति के मत्स्य विक्रेता अनुसूचित जनजाति के मत्स्य विक्रेता को सरकार के द्वारा मत्स्य विपणन कीट दिया जाएगा। 

इन बातों की जानकारी गणेश राम, जिला मत्स्य पदाधिकारी सह मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि इसे दो क्षेत्र में बांटे गए हैं। 

शहरी क्षेत्र और ग्रामीण क्षेत्र शहरी क्षेत्र के मत्स्य विक्रेताओं को जो कीट दिए जाएंगे उसकी इकाई लागत ₹25000 होगी और अनुदान 70% दे होगा, 30% मत्स्य विक्रेता को स्वयं लगाना होगा। 

आगे उन्होंने बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों की मत्स्य विक्रेताओं को जोकि दिए जाएंगे उसकी इकाई लागत ₹19000 होगी और उन्हें भी 70% अनुदान तथा 30% राशि उन्हें स्वयं लगाना होगा। 

इच्छुक मत्स्य विक्रेताओं से आग्रह है कि विभागीय वेबसाइटhttp://fisheries.bihar.gov.in पर 15 जून 2023 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके लिए जरूरी कागजात लाभुक का मोबाइल नंबर, बैंक शाखा का नाम ,खाता संख्या, आईएफएससी कोड ,केवाईसी हेतु आधार कार्ड राशन कार्ड मतदाता पहचान पत्र, बैंक खाता जमीन का नक्शा जिस पर वे मछली बेच रहे हैं । मत्स्य प्रशिक्षण का प्रमाण पत्र संलग्न करेंगे।

चार्ल्स तृतीय की ताजपोशी पर सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन एवं विभिन्न सामाजिक संगठनों ने भेजा शुभकामना संदेश

बेतिया : राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्ष सह युनाईटेड किगडम के राजा और उनकी पत्नी, रानी कैमिला का राज्याभिषेक शनिवार, 6 मई 2023 को वेस्टमिंस्टर एब्बे मे हुआ है। 

इस अवसर पर राष्ट्रमंडल देशों की ओर से अंतरराष्ट्रीय पीस एंबेस्डर सह सचिव सत्याग्रह रिसर्च फाउंडेशन डॉ एजाज अहमद अधिवक्ता, डॉ सुरेश कुमार अग्रवाल चांसलर प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय झारखंड ,डॉ शाहनवाज अली, डॉ अमित कुमार लोहिया ,पश्चिम चंपारण कला मंच की संयोजक शाहीन परवीन, मदर ताहिरा चैरिटेबल वेलफेयर ट्रस्ट की निदेशक एस सबा ,डॉ महबूब उर रहमान ने राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्ष किंग चार्ल्स के ताजपोशी के अवसर पर भेजे अपने संदेश में कहा कि राजा चार्ल्स अपनी मां एलिजाबेथ द्वितीय की मृत्यु के बाद 8 सितंबर 2022 को यूनाइटेड किंगडम के राजा बने थे।

चार्ल्स तृतीय और कैमिला का राज्याभिषेक राष्ट्रमंडल देशों के लिए ऐतिहासिक क्षण है। इस अवसर पर हम सभी किंग चार्ल्स की लंबी आयु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना करते हैं। 

विगत 75 वर्षों में राष्ट्र मंडल देशों ने शिक्षा स्वास्थ एवं अनेक सामाजिक एवं राजनीतिक समस्याओं से जूझ रहे हैं। महारानी एलिजाबेथ द्वितीय ने लगभग अपने 70 वर्षों के शासन में राष्ट्रमंडल देशों के बीच परस्पर सहयोग एवं स्थाई शांति लाने का वास्तविक प्रयास किया था। फिर भी अनेक जटिल समस्याएं उत्पन्न हो गई हैं। 

पश्चिम एशिया के अनेक देश युद्ध एवं गृह युद्ध से जूझ रहे हैं। हम आशा करते हैं कि आने वाले दिनों में विश्व में स्थाई शांति लाने में राष्ट्रमंडल देशों के अध्यक्ष किंग चार्ल्स सकारात्मक कार्य करते हुए स्थाई शांति लाने में मील का पत्थर साबित होंगे।

वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर नारायणी गंडक नदी तट के बेलवा घाट परिसर में महाआरती का हुआ भव्य आयोजन

बगहा : भारत नेपाल सीमा पर अवस्थित आदि कवि महर्षि वाल्मीकि की तपो दिव्य भूमि वाल्मीकिनगर के बेलवा घाट परिसर में वैशाख पूर्णिमा के पावन अवसर पर 116 वीं नारायणी गंडकी महाआरती कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

कार्यक्रम का शुभारंभ समवेत स्वर में नाम संकीर्तन से किया गया। कथा पूजा के दौरान आचार्य पंडित अनिरुद्ध द्विवेदी ने कहा कि वैशाख पूर्णिमा को बुद्ध पूर्णिमा एवं सत्य विनायक पूर्णिमा भी कहते हैं। बतादें,बौद्ध धर्म के संस्थापक भगवान बुद्ध का जन्म नेपाल के लुंबिनी नामक जगह पर वैशाख पूर्णिमा के दिन ही हुआ था। इसलिए इसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। बुद्ध को भगवान विष्णु का नौवां अवतार भी बताया गया है । 

वाल्मीकिनगर में ताम्र भद्र,सोनभद्र और नारायणी तीन नदियों का संगम है। संगम तट पर पूर्णिमा के दिन कथा पूजा करने से पुण्य फल की प्राप्ति होती है।

बता दूँ, 6 नवंबर 2014 से हर पावन पूर्णिमा एवं विशेष अवसर पर नारायणी गंडकी महा आरती की जाती है । 

नारायणी गंडकी महाआरती के साथ-साथ दैनिक चलंत दरिद्र नारायण भोज द्वारा लावारिस दिव्यांग,मानसिक बीमार और जरूरतमंदों को हर दिन सुबह शाम घूम घूम कर भोजन दिया जाता है।

बतातें चलें कि इस बार की वैशाख पूर्णिमा यानी बुद्ध पुर्णिमा विशेष स्थान रखने वाली है। क्योंकि पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण भी लग रहा है,यह संयोग 130 साल बाद बना है । कथा,पूजा,हवन और महाआरती द्वारा विश्व शांति,देश समृद्धि और विकसित भारत की कामना की गई। 

इस अवसर पर थरुहट के समाजसेवी नागेंद्र प्रसाद महतो, अंजु देवी, आस्था कुमारी समेत वन विभाग के कर्मी भी मौजूद थे। 

कथा पूजा एवं हवन के पश्चात विधिवत रूप से नारायणी गंडकी महाआरती की गई। हे नारायणी गंडकी माता महिमा तेरी हर कोई गाता पर भक्तगण झूमते रहे। 

नवरत्न प्रसाद,वर्ल्ड मीडिया विजन के एमडी राजेश गुप्ता,फौजी विद्यासागर राणा, ईश्वर गुप्ता,लक्ष्मण सोनी,होम लाल प्रसाद,पप्पू गुप्ता,विजय गुप्ता,धर्मपाल गुरु वशिष्ट जी महाराज समेत कई गण्यमान्य लोग उपस्थित रहे।

जीविका दीदी की हत्या के विरोध में लोगों में आक्रोश, शव को एन एच पर रखकर काटा बवाल

बेतिया। खबर प•चम्पारण के बेतिया से आ रही है। जहाँ कल सिरसिया थाना क्षेत्र अंतर्गत हुए एक जीविका दीदी की हत्या के विरोध में लोगों का आक्रोश भड़क गया। और आज सैकडो आक्रोशित ग्रामीणों ने शव के साथ एनएच 727 को जाम कर दिया है।

जिसके कारण बगहा बेतिया एनएच 727 पथ पर लगभग चार घण्टे तक आवागमन बाधित हो गया। सिरिसिया ओपी थाना क्षेत्र के सिरिसिया अड्डा के पास सड़क जाम कर आक्रोशित लोगों ने डीएम एसपी को बुलाने की मांग के साथ साथ अपराधियों के गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे। हालांकि इस दौरान पुलिस और पब्लिक के बीच हल्की झड़प भी हुई है। लेकिन मौके पर पहुंचे एसडीपीओ सदर

महताब आलम ने लोगों को समझा बुझाकर शांत कराया। एसडीपीओ ने बताया कि परिजनों द्वारा आवेदन दिया गया है जिसके आधार पर पुलिस काम कर रही है। और अपराधियों के गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम का गठन कर दिया गया है। उन्होंने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही घटना में शामिल सभी अपराधी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे। बता दे, कि कल दिनदहाड़े अज्ञात अपराधियों ने जीविका में काम करने वाली मधु नाम की युवती को उस वक्त गोली मार दी थी।

जब वह साइकिल से अपने घर से जीविका जा रही थी। और रास्ते मे बदमाशों ने जीविका में काम करने वाली मधु कुमारी की गोली मार कर हत्या कर दी। वही इस मामले में एक यूट्यूबर कवरेज करने गया था जिसकी पुलिस द्वारा जमकर पिटाई कर दिये जाने की खबर भी मिल रही है हलाकि यूट्यूबर इसकी शिकायत किसी से नहीं किया है।

समाधान दिवस पर लगा जनता दरबार, तीन जटिल मामलों का निपटारा

बगहा, 6मई।बगहा पुलिस जिला अंतर्गत चौतरवा थाना परिसर में शनिवार को समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर 15 भूमि संबंधित मामलों की सुनवाई की गई, जिसमें तीन जटिल मामलों का निष्पादन किया गया। अंचलाधिकारी बगहा एक अभिषेक आनंद, थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव, राजस्व कर्मचारी ललितेश्वर शर्मा के नेतृत्व में संपन्न समाधान दिवस में राजस्व कर्मचारी प्रिंस कुमार व अमित कुमार मौजूद रहें। 

इस दौरान दर्जनों की संख्या में फरियादियों ने अपनी - अपनी भूमि संबंधित समस्याओं को पदाधिकारियों के समक्ष रखा। सीओ ने बताया कि चौतरवा थाना में भूमि संबंधित विवाद की 15 आवेदन प्राप्त हुई। जिसमें तीन जटिल मामलों की ऑन द स्पोर्ट समाधान किया गया। तथा शेष दोनों पक्षों को नोटिस जारी करते हुए अगले शनिवार को को बुलाया गया। उन्होंने बताया कि जिलाधिकारी प चम्पारण के आदेश के आलोक में प्रत्येक शनिवार को थाना परिसर में समाधान दिवस पर जनता दरबार आयोजित कर भूमि संबंधित मामलों का समाधान किया जाता है। 

इस अवसर पर सब - इन्स्पेक्टर कामेंश कुमार, सुनील कुमार तिवारी, जमदार रविन्द्र सिंह समेत थाना के कई पुलिस पदाधिकारी व दर्जनों की संख्या में फरियादी शामिल रहें।

जिलाधिकारी ने ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंड का किया भ्रमण।

जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय द्वारा आज ठकराहा, भितहां, मधुबनी प्रखंडों का भ्रमण कर संचालित विभिन्न विकासात्मक एवं कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा की गई।  इस दौरान प्रखंड तथा अंचल कार्यालयों, पीएचसी का निरीक्षण किया गया तथा अधिकारियों को ससमय सभी कार्यों को निष्पादित करने हेतु निर्देशित किया गया।

इसके साथ ही जिलाधिकारी द्वारा सामुदायिक शौचालय, जगिराहा, पंचायत सरकार भवन, ठकराहा तथा मधुबनी का जायजा लिया गया तथा माननीय जनप्रतिनिधिगण सहित आमजनों से फीडबैक लिया गया।

जिलाधिकारी द्वारा संभावित बाढ़ एवं कटाव से बचाव हेतु की जा रही तैयारियों, चापाकल मरम्मति, अग्निपीड़ितों के बीच राहत सामग्री तथा मुआवजा का वितरण की समीक्षा की गई। इस क्रम में हरख टोला, शिवपुर, पीपी तटबंध के विभिन्न प्वाइंटों पर किये जा रहे कटावरोधी कार्यों का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित कार्यपालक अभियंता को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि कटावरोधी कार्यों का नियमित रूप से अनुश्रवण तथा निरीक्षण करते हुए ससमय कार्य को पूर्ण कराना सुनिश्चित करेंगे।

इस अवसर पर एसडीएम, बगहा, श्रीमती अनुपमा सिंह, जिला आपदा प्रभारी पदाधिकारी, श्री विपिन कुमार यादव, विशेष कार्य पदाधिकारी, श्री सुजीत कुमार सहित संबंधित बीडीओ, सीओ तथा अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

जल-जीवन-हरियाली के तहत जिलान्तर्गत 06 चेकडेम, 04 बड़ा पौंड एवं 02 पईन का होगा निर्माण।

जिलास्तरीय समिति (जल-जीवन-हरियाली) की बैठक में कुल-12 योजनाओं के क्रियान्वयन हेतु की गयी अनुशंसा ।

जल-जीवन-हरियाली अभियान के तहत जिलान्तर्गत 06 चेकडेम, 04 पौंड (05 एकड़ से बड़ा) एवं 02 पईन का निर्माण शीघ्र प्रारंभ होगा। उक्त कार्य लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया द्वारा कराया जायेगा। इसके अंतर्गत मैनाटांड़ प्रखंड के भंगहा के सिसवा गांव के जीओ टॉवर के पास झिझिरिया नदी में चेकडेम, जबदी गांव के पास नाला में सतुइया बांध में साईफन, जबदी गांव के समीप रागी नदी में साईफन एवं बांध का निर्माण कराया जाना है। 

सिकटा प्रखंड अंतर्गत मसवास पंचायत के इनरवा गांव के सरेही पईन का जीर्णोद्धार, बेहरा के पश्चिम मांजर (डेणुआ) नदी पर वीयर, बलथर-नरकटियागंज के बीच नौखनिया नदी पर स्लुईश गेट का निर्माण किया जाना है। बगहा-02 प्रखंड अंतर्गत टेंगरही पहाड़ी नदी पर चेकडेम का निर्माण, दरूआबारी पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। मझौलिया प्रखंड अंतर्गत अहवर शेख से बयवहरिया नदी, जगीराहां एवं अहवर गांव तक पईन का निर्माण तथा सेनुवरिया पोखर का जीर्णोद्धार कराया जाना है। इसके साथ ही लौरिया के साठी पोखर का जीर्णोद्धार एवं रामनगर के फुलवरिया पोखर का जीर्णोद्धार भी कराया जाना है। 

इसी परिप्रेक्ष्य में आज जिलाधिकारी, श्री दिनेश कुमार राय की अध्यक्षता में जिलास्तरीय समिति (जल-जीवन-हरियाली) की महत्वपूर्ण बैठक सम्पन्न हुयी। बैठक में उक्त सभी चयनित योजनाओं की अनुशंसा कर दी गयी है। 

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जल-जीवन-हरियाली अभियान बेहद महत्वपूर्ण है। इसके क्रियान्वयन में तेजी लायी जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि जिलास्तरीय समिति की बैठक में अनुशंसित योजनाओं को विभागीय स्वीकृति हेतु तुरंत भेजी जाय। स्वीकृति मिलने पर अविलंब निर्माण तथा जीर्णोद्धार कार्य प्रारंभ करायी जाय। 

उन्होंने निर्देश दिया कि निर्माण एवं जीर्णोद्धार कार्य में विभागीय दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत अनुपालन किया जाय। इसके साथ ही गुणवतापूर्ण तरीके से कार्य सम्पादित हो, इसे सुनिश्चित किया जाय। उन्होंने निर्देश दिया कि कराये जाने वाले कार्य का फोटोग्राफी एवं वीडियोग्राफी अनिवार्य रूप से कराते हुए अभिलेखीकरण अच्छे तरीके से किया जाय।

इस बैठक में उप विकास आयुक्त, श्री अनिल कुमार, जिला पंचायती राज पदाधिकारी, श्री मनीष कुमार, कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल, बेतिया, श्री मिथिलेश कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

राष्ट्रीय पथ 727 के इंगलिशिया और परसौनी में दो की मौत, दो जख्मी

बगहा, 6मई।राष्ट्रीय पथ727 बेतिया - बगहा मुख्य मार्ग के इंगलिसिया तथा परसौनी चौक स्थित पडरी मोड के समीप शनिवार की सुबह अलग- अलग सडक दुर्घटनाओं में दो व्यक्ति की मौत ईलाज के दौरान अनुमंडलीय अस्पताल बगहा में हो गई, जिसमें एक जख्मी की स्थिति चिन्ताजनक बताया जा रहा है। चौतरवा थानाध्यक्ष सुरेश कुमार यादव ने बताया कि एन एच 727 मुख्य सडक के परसौनी चौक के समीप पडरी मोड पर बाईक व स्कार्पियो की भिडंत में एक बाईक चालक की मौत इलाज के क्रम में हो गई है, जबकि बाईक पर सवार व्यक्ति गंभीर रुप से जख्मी हो गया। 

उन्होंने बताया कि दोनों जख्मियों को इलाज हेतु अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेजा गया, जहां इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गई। सब - इन्स्पेक्टर शिव शंकर पासवान ने बताया कि मृत व्यक्ति की पहचान बहुअरवा फार्म के सुकट पासी के पूत्र 30 वर्षीय संतोष पासी के रुप में की गई है।वहीं एक जख्मी को पूर्वी चम्पारण जिला के चकिया थाना क्षेत्र के ललन पासी के रुप में हुई है। उन्होंने बताया कि दोनों बाईक से परसौनी चौक के तरफ जा रहे थे। अचानक पडरी मोड के समीप तेज रफ्तार से बगहा के तरफ आ रहे स्कार्पियों ने जोरदार टक्कर मार दी। जिससे दोनों बाईक सवार गंभीर रुप से जख्मी हो गए। इलाज के दौरान बगहा में मौत हो गई। 

थानाध्यक्ष ने बताया कि एन एच 727 मुख्य मार्ग के इंगलिसिया पेट्रोल पंप के समीप गैस लदे ट्रक की चपेट में आने से बाईक सवार दो लोग गंभीर रुप से जख्मी हो गए। उन्होंने बताया कि इलाज के क्रम में एक महिला की मौत हो गई और एक जख्मी की हालत नाजुक है। थानाध्यक्ष ने बताया कि दो वाहन को जब्त कर पुलिस अग्रेतर कार्रवाई में जूट गई है। दुर्घटना में मौत हुई महिला की पहचान करने में पुलिस लगी है।

गरिमा सिकारिया ने सीएम से मिलकर उठाया 97.88 करोड़ की पेयजल योजना तीन साल लटकी होने का मुद्दा

बेतिया। नगर निगम क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति के लिए वर्ष 2018 -19 में शुरू होकर मार्च 2020 में पूरी होने वाली कुल 97.88 करोड़ की अमृत (अटल मिशन ऑफ अर्बन रिफॉर्म) योजना अब तक पूरी नहीं हो पाई है। इसको लेकर नगर निगम पहापौर ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से शनिवार को मिलीं महापौर गरिमा देवी सिकरिया ने कार्य को

पूरा करने की अपील की। बिहारभर के महापौरगण की दो दिवसीय कार्यशाला के अंत में महापौर के प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री से शिष्टाचार भेंट के लिए पहुंचीं श्रीमती सिकारिया ने बेतिया नगर निगम के सघन शहरी क्षेत्र के लाखों की आबादी के लिए पेयजल आपूर्ति की इस महत्वाकांक्षी योजना पूरी होने के लिए निर्धारित मार्च 2020 के तीन साल बाद भी करीब एक अरब की इस योजना की एजेंसी नालंदा इंजिकॉम द्वारा देरी की शिकायत मुख्यमंत्री से की। वही मुख्यमंत्री ने बेतिया नगर निगम क्षेत्र में जल जीवन हरियाली से जुड़ी योजनाओं के बाबत भी जानकारी ली।

महापौर श्रीमती सिकारिया ने उपरोक्त जानकारी देते हुए यह भी बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना घराड़ी की जमीन पर लाभुक परिवारों के मालिकाना हक होने के नियम के तहत एलपीजी मिलने में गरीब परिवारों को व्यवहारिक समस्या का मुद्दा उठाया।

 तब मुख्यबमंत्री ने इस बाबत जिलाधिकारी को शीघ्र ही निर्देश जारी करने का आश्वासन महापौर को दिया। बेतिया नगर निगम के विकास और विभिन्न समस्याओं की जानकारी सीधे मुख्यमंत्री तक पहुंचाने सफल होने से आह्लादित गरिमा देवी सिकरिया ने बताया कि मुख्यमंत्री की मदद से बेतिया के सर्वांगीण विकास की गति तेज होने का उन्हें भरोसा बढ़ा है।