स्कॉर्पियो से बरामद हुआ भारी मात्रा में गांजा, एक गिरफ्तार

रोहतास : जिला मुख्यालय सासाराम के बौलिया रोड मोहल्ले से रोहतास पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। जहां रविवार की सुबह 435 किलो गांजा के साथ नगर थाने की पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गांजा की खेप गिरफ्तार युवक के घर एवं स्कॉर्पियो गाड़ी से बरामद की गई है। जिसकी अनुमानित कीमत लाखों में आंकी गई है। 

घटना के संदर्भ में नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि शहर के बौलियां रोड मोहल्ले में गांजा की एक बड़ी खेप मंगाई गई है। जिसका सत्यापन कर पुलिस ने उक्त स्थल पर अचानक से छापेमारी करते हुए 435 किलो गांजे के साथ एक युवक को गिरफ्तार कर लिया है। इस दौरान घर के समीप खड़ी एक स्कॉर्पियो गाड़ी से भी पुलिस ने काफी मात्रा में गांजा बरामद किया तथा स्कॉर्पियो गाड़ी को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है। वहीं गिरफ्तार युवक बौलिया रोड निवासी स्वर्गीय शिव सिंह का पुत्र लखन सिंह बताया जाता है। 

पुलिस ने बताया कि गांजा की इतनी बड़ी खेप कब और कहां से मंगाई गई है इसके लिए पुलिस जानकारी इकट्ठा करने में जुटी हुई है तथा गिरफ्तार युवक से भी कड़ाई से पूछताछ की जा रही है। लेकिन फिलहाल अब तक कुछ भी सामने नहीं आया है। 

बता दें कि गांजे की इतनी बड़ी खेप मिलने से रोहतास पुलिस इसे बड़ी कामयाबी मान रही है तथा उम्मीद जताई जा रही है कि गिरफ्तारी से तस्करी में लिप्त अन्य लोगों की पहचान करने में भी पुलिस को जल्द कामयाबी हाथ लगेगी।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

सासाराम में बड़ा हदसा, घर का छत गिरने से दर्जनभर महिलाएं घायल

रोहतास : जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है। जहां स्थानीय नगर थाना क्षेत्र के गजराढ़ मोहल्ले में रविवार को एक घर की छत गिरने से लगभग दर्जनभर महिलाएं घायल हो गई हैं। हालांकि इस घटना में जानमाल का कोई नुकसान नहीं हुआ है लेकिन कई महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गई हैं। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। 

घटना के संदर्भ में बताया जाता है कि गजराढ़ मोहल्ला स्थित गुड्डू सिंह के घर की छत पर बैठकर काफी संख्या में महिलाएं शिव चर्चा कर रही थी। इसी दौरान अचानक घर की पुरानी छत धराशाई हो गई। जिसमें दबकर दर्जनभर महिलाएं घायल हो गई। 

फिलहाल चिकित्सकों की देखरेख में सभी घायलों का इलाज चल रहा है तथा सभी खतरे से बाहर बताए जाते हैं। 

बता दें कि घर की छत काफी पुरानी व कमजोर थी तथा शिव चर्चा के दौरान महिलाएं नाच गान कर रही थी। जिसके कारण घर की छत अचानक से टूट गई।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पेड़ पर लटका हुआ एक युवक का शव बरामद


रोहतास। जिले के नौहट्टा पहाड़ी से रविवार की सुबह पेड़ पर लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।

शव की पहचान चुटिया थाना क्षेत्र के परछा निवासी परीखा महतो के पुत्र विनोद मेहता के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।

इधर शव मिलने के बाद एक ओर जहां इलाके में सनसनी मची हुई है वहीं दूसरी ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई दो दिन पहले परछा गांव से मुंबई काम करने के लिए निकला था। लेकिन इसी बीच सूचना मिली कि नौहट्टा पुलिस ने पहाड़ी के पास पेड़ पर फांसी लगा हुआ एक युवक का शव बरामद किया है।

जिसके बाद शिनाख्त के लिए जब हम लोग घटनास्थल गए तो शव देखकर दंग रह गए। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है।

दूसरे दिन भी नहर में नोट तलाशते रहे लोग, नही लगा कुछ भी हाथ

रोहतास : जिले के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के मुरादाबाद नहर में आज दूसरे दिन भी लोग नोट की गड्डियां तलाशते देखे गए। 

बता दें कि शनिवार को मुरादाबाद नहर से नोटों का बंडल मिलने की बात सामने आने पर पूरे जिले में खलबली मची हुई है। नोटों का बंडल किसने फेंका और क्यों फेंका यह स्पष्ट नहीं हो पाया है लेकिन फेंके जाने के बाद पैसा गरीब तबके के लोगों के हाथ हीं लगा है। 

हालांकि नोट असली है या नकली इसकी भी पुष्टि नहीं हो पा रही है। जबकि मुफस्सिल थानाध्यक्ष मोहम्मद रिजवान इस पूरे मामले को पूरी तरह से अफवाह बता रहे हैं तथा पुलिस प्रशासन को नहर से कुछ भी हाथ नहीं लगा है। 

वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि 500, 200, 100 एवं दस के नोट नहर से मिले हैं। इसी सिलसिले में दूसरे दिन भी काफी संख्या में लोग मुरादाबाद नहर पहुंचकर नोटों की गड्डी तलाशते दिखाई दे रहे हैं। 

काफी संख्या में लोग नहर के गंदे पानी में उतर कर खोजबीन कर रहे हैं तथा लोगों का मानना है कि किसी व्यक्ति द्वारा अपने बचाव में नोटों की गड्डियां नहर में फेंकी गईं है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

*अंगारों पर चलते हुए लोगों ने की राह बाबा की पूजा अर्चना, उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़*

रोहतास : बिहार के रोहतास जिले से एक अनोखी पूजा पद्धति लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल नोखा नगर परिषद के वार्ड नंबर 21 व 22 में अंगारों पर चलकर लोग राह बाबा की पूजा अर्चना कर रहे हैं। बाहर से आए भक्तों ने बड़े ही आकर्षक ढंग से पूजा अर्चना की। जिसमें खास तौर पर एक जाति विशेष के लोग शामिल हुए। 

इस दौरान भक्त गीत संगीत और पूजन करते हुए बांस के ऊपर चढ़े और उलटी दिशा से पकड़कर के उल्टे रास्ते नीचे उतरे। इसके बाद दर्जनों महिला और पुरुषों ने आग पर चलकर राह बाबा की पूजा अर्चना में अपनी श्रद्धा व्यक्त किया। वहीं राह बाबा में श्रद्धा व्यक्त करते हुए लोगों में काफी उत्साह देखा गया। 

स्थानीय लोगों ने बताया कि मन्नत पूरी होने पर यह पूजा किया जाता है। जो सैकड़ों वर्षों से होते आ रहा है। श्रद्धालु यहां उपस्थित होकर पूजा में भाग लेते हैं और आग पर चल कर अपनी श्रद्धा व्यक्त करते हैं।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

पुलिस रिमांड में स्वास्थ्य जांच के लिए लाए गए पूर्व विधायक

रोहतास। रामनवमी जुलूस के दौरान सासाराम में हुए सांप्रदायिक हिंसा मामले में गिरफ्तार भाजपा के पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद को पुलिस रिमांड में लेकर शनिवार को स्वास्थ्य जांच के लिए सदर अस्पताल के ट्रामा सेंटर लाया गया। 

पूर्व विधायक जवाहर प्रसाद ने कहा कि अभी हम पुलिस रिमांड पर हैं तथा दवा लेने के लिए अस्पताल आए हुए हैं।

 इस दौरान उन्होंने सरकार के रवैए पर कुछ भी बोलने से साफ इनकार कर दिया तथा कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है। 

जब हम जेल से बाहर आएंगे तो सारी बातें आप लोगों के समक्ष रखेंगे। वहीं जेल से बाहर आने के सवाल पर जवाहर प्रसाद ने कहा कि अगर मां ताराचंडी का आशीर्वाद और लोगों का स्नेह प्यार बना रहा तो जल्द हीं बाहर आ जाएंगे। 

इस दौरान उन्होंने अपने कार्यकर्ताओं को फलने फूलने एवं देश को आगे ले जाने के लिए अपना स्नेह प्यार भी दिया।

सासाराम के मुरादाबाद नहर में फेंके मिले नोटों का बंडल, लूटने की मची होड़ का विडियो हुआ वायरल

रोहतास : नगर निगम सासाराम क्षेत्र के मुरादाबाद नहर में नोटों का बंडल उठाते हुए लोगों का एक वायरल वीडियो चर्चा का विषय बना हुआ है। वीडियो में आप साफ तौर से देख सकते हैं कि काफी संख्या में लोग नहर के गंदे पानी में उतर कर नोटों का बंडल इकट्ठा कर रहे हैं। हालांकि वायरल वीडियो की पुष्टि हम नहीं कर रहे हैं तथा इस वीडियो के संबंध में फिलहाल प्रशासन पुलिस भी पुष्टि नहीं कर रहा है। 

बताया जाता है कि सासाराम क्षेत्र के सीमा पर स्थित मुरादाबाद नहर के पानी में 100, 200 तथा 500 के नोटों के बंडल फेंके गए थे। जैसे हीं लोगों की नजर रुपए के बंडल के उपर पड़ी तो देखते हीं देखते बच्चे, महिला, वृद्ध आदि इकट्ठा होने लगे और नोटों के बंडल लूटने की होड़ मच गई। 

हालांकि अभी भी यह स्पष्ट नहीं है कि यह नोटों का बंडल असली है या नकली? फिर भी हर तरफ यही चर्चा है कि आखिर नोट के बड़े-बड़े बंडल नहर में क्यों फेंकें गए।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

चुनाव की घोषणा के साथ बढ़ा राजनीतिक तापमान, 9 जून को 36 हजार 724 मतदाता पहली बार सीधे चुनेंगे सभापति व उप सभापति

रोहतास : जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति, उप सभापति और वार्ड पार्षद के चुनाव की घोषणा होते ही बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। चौक - चौराहे व बाजार के चाय - पान की दुकानों पर नप चुनाव की चर्चा जोरों पर दिखने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार 4 मई से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। लेकिन शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर सक्रिय नहीं दिखा। 

शहर में लगे काफी संख्या में भावी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर भी ज्यों का त्यों दिख रहे हैं। इस बार पहली बार 36 हजार 724 मतदाता सीधे सभापति व उप सभापति का चुनाव करेंगे। बिक्रमगंज नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं और यहां 27 वार्ड पार्षद, सभापति और उप सभापति को लेकर कुल 29 पदों के लिए चुनाव होगा। 

राज्य निर्वाचन आयोग के जारी पत्र के अनुसार निर्वाचन पदाधिकारी 9 मई को अधिसूचना प्रकाशित करेंगे और 9 मई से ही नामांकन 17 मई तक 11 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 3 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 मई से 20 मई तक, नाम वापसी 21 मई से 23 मई तक, चुनाव चिन्ह आवंटन 24 मई को और मतदान 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा। 

नगर परिषद बिक्रमगंज के 27 वार्डो में कुल मिलाकर 52 मतदान केंद्रों की संख्या है , जिसमें भवन में स्थित मतदान केंद्र की संख्या 39 व चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। मतगणना 11 जून 2023 को जिला मुख्यालय सासाराम में होगा।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का हुआ आयोजन, परिणय सूत्र मे बंधे एक दर्जन से अधिक जोड़े

रोहतास : जिले मुख्यालय सासाराम स्थित कुशवाहा सभा भवन में बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों द्वारा संयुक्त रूप से द्वीप प्रज्वलित कर सामूहिक विवाह समारोह की शुरुआत की गई। 

जिसके पश्चात राष्ट्रीय कुशवाहा सभा के सत्यनारायण स्वामी ने बताया कि कुशवाहा सभा भवन समिति के द्वारा प्रत्येक वर्ष सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया जाता है। जिसके तहत आज बुद्ध पूर्णिमा के दिन भी कुशवाहा सभा भवन समिति के द्वारा सामूहिक विवाह समारोह का आयोजन किया गया है। इसमें सभी जाति के लोगों का नि:शुल्क विवाह संपन्न कराया जा रहा है। 

उन्होंने बताया कि कुशवाहा सभा भवन समिति द्वारा एक दर्जन जोड़ों का सामूहिक विवाह विधि विधान के साथ संपन्न कराया गया। 

सामूहिक विवाह समारोह में सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित थे।

रोहतास से दिवाकर तिवारी

ट्रक की चपेट में आने से 1 व्यक्ति की मौत 1 घायल, परिवार मे मचा कोहराम

रोहतास : जिले के चेनारी थाना क्षेत्र अंतर्गत टेकारी गांव के समीप एक ट्रक की चपेट में आने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई है। जबकि इस घटना में एक अन्य व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया है। जिसका सासाराम स्थित एक निजी अस्पताल में फिलहाल इलाज चल रहा है। 

मिली जानकारी के मुताबिक मृतक अभय पासवान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के बहराड गांव का निवासी बताया जाता है। वहीं घायल 22 वर्षीय छोटू पासवान के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं मिल पाई है।

 बताया जाता है कि घटना में शामिल दोनों व्यक्ति टेकारी गांव के समीप सड़क पार कर रहे थे। इसी दौरान एक ट्रक की चपेट में आ गए। जिससे स्थल पर ही एक की मौत हो गई जबकि दूसरे व्यक्ति को गंभीर चोटें आई है। 

मृतक अभय पासवान पेशे से चालक था जबकि घायल छोटू पासवान उनका सह चालक बताया जाता है। वहीं स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है तथा घटना की जानकारी परिजनों को भी दे दी गई। 

घटना की सूचना पाकर पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है तथा घर में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है।

रोहतास से दिवाकर तिवारी