पेड़ पर लटका हुआ एक युवक का शव बरामद
रोहतास। जिले के नौहट्टा पहाड़ी से रविवार की सुबह पेड़ पर लटका हुआ एक युवक का शव पुलिस ने बरामद किया है।
शव की पहचान चुटिया थाना क्षेत्र के परछा निवासी परीखा महतो के पुत्र विनोद मेहता के रूप में हुई है। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सासाराम भेज दिया है।
इधर शव मिलने के बाद एक ओर जहां इलाके में सनसनी मची हुई है वहीं दूसरी ओर परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। घटना के संदर्भ में मृतक के भाई ने बताया कि उनका भाई दो दिन पहले परछा गांव से मुंबई काम करने के लिए निकला था। लेकिन इसी बीच सूचना मिली कि नौहट्टा पुलिस ने पहाड़ी के पास पेड़ पर फांसी लगा हुआ एक युवक का शव बरामद किया है।
जिसके बाद शिनाख्त के लिए जब हम लोग घटनास्थल गए तो शव देखकर दंग रह गए। ऐसा प्रतीत होता है कि किसी ने हत्या कर शव को पेड़ से लटका दिया है। वहीं फिलहाल पुलिस ने शव को सदर अस्पताल सासाराम में पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है तथा मामले में पुलिस की अगली कार्रवाई जारी है।






May 07 2023, 18:16
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
10.1k