*सात पिंक बूथ और सात आदर्श मतदान केंद्र तय*
रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव
भदोही। जिले में 11 मई को होने वाले मतदान के लिए जिला प्रशासन ने सात आदर्श मतदान केंद्र और सात पिंक बूथ को तय कर दिया। सुरियावां में ब्लॉक परिसर, भदोही नगर में कुशियरा और रजपुरा, ज्ञानपुर में जिला पंचायत कार्यालय, नई बाजार में जूनियर हाईस्कूल नई बाजार, गोपीगंज में गुलाबधर मिश्र इंटर कॉलेज, घोसिया में मदरसे को बनाया गया है।
पिंक बूथों में भदोही नगर में जमुंद में ज्ञानदेवी बालिका इंटर कॉलेज, सुरियावां में प्राथमिक विद्यालय सुरियावां प्रथम, ज्ञानपुर में जिला पंचायत बालिका इंटर कॉलेज, गोपीगंज में पूर्व माध्यमिक विद्यालय गोपीगंज ककराही और नई बाजार में मदरसा फैजुल उलूम इस्लामिया स्कूल नई बाजार को शामिल किया गया है।
उप जिला निर्वाचन अधिकारी यशवंत कुमार सिंह ने बताया कि पिंक बूथों पर सिर्फ महिला मतदान अधिकारी, सुरक्षाकर्मी रहेंगी। यहां पर महिला मतदान कार्मिकों के बच्चों की निगरानी के लिए आंगनबाड़ी और सहायिकाएं तैनात रहेंगी।
![]()










May 07 2023, 16:20
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.2k