*भदोही में 3 मंजिला मकान में लगी आग, दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत से पाया काबू, अगल-बगल के मकान कराए गए खाली*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले के घोसिया इलाके में उस समय हड़कंप मच गया जब एक 3 मंजिला मकान आग लग गई। आग लगने की वजह से पूरे इलाके में अफरा-तफरी का मच गई। मौके पर पहुंचे दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है।बताया जाता है कि जिस मकान में आग लगी उसमें एक फ्लोर में आवासीय भवन जबकि अन्य हिस्सों में कालीन से जुड़ा रॉ मैटेरियल रखा हुआ था।

औराई कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत घोसिया चौराहे के पास रहीम नाम के एक व्यक्ति का 3 मंजिला मकान है, जिसमें उसका परिवार भी रहता है और मकान के अन्य हिस्सों में कालीन का रॉ मैटेरियल रखा हुआ था। अचानक शनिवार को मकान में भीषण आग लग गई, जिससे आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। मकान से सटे अन्य मकान थे उनको तत्काल पुलिस ने खाली करवाया।दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया है।

आग लगने की वजह से व्यवसायी का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। अभी तक स्पष्ट रूप से यह पता नहीं चल सका है कि आग किस वजह से लगी थी लेकिन यह आशंका जताई जा रही है शॉर्ट-सर्किट से आग लगी। दमकल कर्मियों ने कड़ी मेहनत के बाद आग पर काबू पाया है। कालीन व्यवसायी ने बताया कि आग लगने की वजह से उसका लाखों रुपए की कीमत का सामान जल गया है। वहीं दमकल कर्मियों का कहना है कि कितने का नुकसान हुआ है इसका आंकलन किया जा रहा है।

*चंद्रग्रहण पर महिलाओं ने व्रत रखकर किया दर्शन पूजन*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही - 130 वषों के बाद इस साल शुक्रवार को संयोग बना। वैशाख पूर्णिमा को चंद्रग्रहण लगा खगोलीय घटना को लेकर युवाओं में जहां जबरदस्त उत्साह रहा। वहीं महिलाओं ने व्रत रखकर दर्शन व पूजन करके परिवार के मंगल की कामना किया।

देर रात तक लोग मोबाइल से फोटो व वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर अपलोड करते रहे। धर्म ग्रंथों के जानकार व सूर्य उपासक गुरु वरदान ने बताया कि शुक्रवार को साल का पहला चंद्र ग्रहण लगा इसका प्रभाव पूरी दुनिया में देखने को मिला चार घंटे 15 मिनट के ग्रहण का सूतक काल मान्य नहीं था। शुक्रवार को चंद्र ग्रहण रात आठ बजकर 40 से लगा और इसका समापन देर रात एक बजकर पांच मिनट पर हुआ।

भदोही, ज्ञानपुर, गोपीगंज, समेत पूरे जनपद के मंदिरों में दिन में महिलाओं ने व्रत रखकर पूजा पाठ किया। हालांकि शाम से ही मंदिरों के कपाट दर्शन को बंद कर दिए गए थे। उधर युवाओं ने खगोलीय घटना को अपने मोबाइल में कैद करने काम किया।

*अगले सप्ताह मौसम रहेगा साफ, बढ़ सकता है लू का प्रकोप*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- अन्नदाताओं के साथ ही आम आदमी के लिए राहत भरी खबर है। आगामी सप्ताह मौसम का रुख साफ रहेगा हालांकि पछुआ हवा के कारण लू का प्रकोप रहने के संकेत मिले हैं और बारिश नहीं होगी।

जिला कृषि मौसम वैज्ञानिक सर्वेश बरनवाल ने बताया कि सप्ताह भर हवा का रुख पछुआ का रहेगा। हवा में गर्मी के कारण मौसम शुष्क रहेगा, लेकिन बारिश नहीं होगी। किसानों से आह्वान किया कि सब्जी की फसलों की अभी सिंचाई न करें। साथ ही खाली पड़े खेतों को जोतकर छोड़ दें,ताकि उसका उसकी उर्वरा शक्ति बरकारार रहे। यह भी सलाह दी कि गेहूं की मड़ाई कर भूसे को सुरक्षित जगह रख लें।

मौसम वैज्ञानिको ने सलाह दी है कि गेहूं को तेज धूप में सूखा दें उसके बाद ही भंडारण करें। मूंग की फसल से खर पतवार निकालने का उचित समय है। किसान इस दौरान खेतों में टमाटर और ज्वार की बीआई कर सकते हैं। खेतों में बोई गई जिन सब्जियों में कीड़े लग ग‌ए हों , उन्हें वहां से निकाल कर मिट्टी में दफन कर दें उनके मुताबिक आगामी सप्ताह गर्मी और लू चलने के जो संकते मिले हैं उससे आम आदमी की दुश्वारियां बढ़नी तय है।

*भदोही में 522 मतपेटी में कैद होगी प्रत्याशियों की किस्मत, 11 मई को होगा मतदान*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही- जिले में निकाय चुनाव की तैयारी अंतिम चरण में पहुंच गई है। मतदान केंद्रो की व्यवस्था, मतपत्रों पैकेट को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 11 मई को होने वाले मतदान में 522 मतपेटी में प्रत्याशियों की किस्मत कैद होगी, हालांकि कुल 697 मतपेटी चुनाव के लिए तैयार की गई है। 261 बूथों पर दो-दो मतपेटियां रखी जाएंगी। एक में अध्यक्ष और दूसरे में सदस्य का मत पत्र डाला जाएगा।

जिले के सातों नगर निकाय ज्ञानपुर, भदोही, गोपीगंज, खमरिया, घोसिया, नई बाजार और सुरियावां में 11 मई को मतदान होना है। अध्यक्ष के 79 और सदस्य के 676 उम्मीदवार अपनी जीत के लिए डोर टू डोर पहुंच रहे हैं। प्रत्याशी जहां अपनी जीत के लिए मतदाताओं के पास पहुंच रहे हैं वहीं प्रशासन सकुशल एवं पारदर्शी चुनाव कराने की मुहिम में जुटा है। सातों निकायों में दो लाख 36 हजार मतदाता बूथों पर मतदान कर प्रत्याशियों की किस्मत तय करेंगे। बूथों पर जरूरी सुविधाओं को समय से पूर्ण कराने के लिए अधिकारी लगे हैं।

मतपेटी प्रभारी अजय कुमार सिंह ने बताया कि चुनाव में 522 मतपेटी बूथों पर जाएंगी। 65 अतिरिक्त मतपेटिकाएं रखी गई हैं। इसके अलावा 30 सेक्टर मजिस्ट्रेट दो-दो मतपेटी अपने पास स्वयं रखेंगे। मतदान के समय दिक्कत होने पर वे मतपेटी वहां रख देंगे। उन्होंने बताया कि डाक मतदान के लिए 20 मतपेटी रखी गई है। उन्होंने बताया कि कुल 697 मतपेटी तैयार की गई है। सबसे अधिक भदोही नगर में 266 और सबसे कम ज्ञानपुर में 35 मतपेटी रखी गई है।

*मंदिर के चारों तरफ फैला है नाले का गंदा पानी*


रिपोर्ट - नितेश श्रीवास्तव

भदोही- भदोही नगर पालिका में बीचों-बीच स्थित प्राचीन फूटेशरनाथ मंदिर बदहाली के कगार पर है। मंदिर के चारों ओर तरफ झाड-झंखाड़ उगे हुए हैं। वहीं पूरे बाजार का गंदा पानी मंदिर परिसर की ओर से पहुंचता है।

बीते दिनों स्थानीय लोगों के प्रयास से गर्भगृह में स्थापित शिवलिंग को ऊपरी तल पर स्थापित किया गया, लेकिन लोगों की मांग है कि मंदिर की तरफ आ रहे नाले को ठीक किया जाए। नगर में प्राचीन फूटेशरनाथ मंदिर का इतिहास 150 से 200 साल पुराना बताया जाता है।इस मंदिर की तरफ से ही नगर पालिका का नाला गया हुआ है। जिससे पूरे शहर का गंदा पानी मंदिर परिक्षेत्र में फैला रहता है। आलम यह है कि नाले का गंदा पानी गर्भगृह तक पहुंच जाता है। बीच में एक बार नगर पालिका प्रशासन की ओर से नाली के प्रवाह को मंदिर परीक्षेत्र की ओर से जाने से रोका गया, लेकिन दबाव बढ़ने के कारण बस्तियों में नाली ओवरफ्लो कर गया। जिससे यह समस्या और भी गंभीर हो गई।

*388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर गिरफ्तार*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस चेकिंग कर रही थी कि आज चेकिंग के दौरान गोपीगंज थाना पुलिस स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम ने 388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में अन्य अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में लग गई है ।

उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश में लूट हत्या का प्रयास जालसाजी आयुध व आबकारी अधिनियम समेत गंभीर अपराधों में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बता दे कि जनपद भदोही में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग चल रही है चेकिंग के दौरान गोपीगंज थाना पुलिस स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम ने गोपपुर से 388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार शराब तस्कर राजस्थान से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे कि गोपीगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपपुर में गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 388 लीटर शराब व चार पहिया वाहन बरामद कर लिया कुल बारामदी की कीमत लगभग 10 लाख बताया जा रहा है ।

उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने दुनियाबी की खर्च करने को लेकर अवैध शराब की बिक्री करते थे और गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ राजस्थान में हत्या लूट के प्रयास समेत अन्य अपराधों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और आसपास के जनपदों में इनकी अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ।

*उप मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही । जिले में दूसरे चरण के तहत 11 म‌ई को मतदान होगा। नौ म‌ई तक ही प्रचार - प्रसार किया जाएगा। ऐसे में राजनीतिक दलों की ओर से बड़े नेताओं के कार्यक्रम को लगाने की मांग की जा रही है।

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का आगमन जिले में कल शनिवार को हो सकता है। भाजपा नेता अशोक जायसवाल ने बताया कि न‌ई बाजार से सटे एक गांव में अथवा अभयपुर मैदान में उनकी सभा को आयोजित किया जाएगा। इसे लेकर तैयारियां जोरों से चल रही है। अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने बताया कि बड़े नेताओं का कार्यक्रम चलने वाला है। हालांकि अभी तक प्रोटोकॉल नहीं आया है।

*जिला चिकित्सालय में सात को डीपीए का चुनाव*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। महाराजा चेतसिंह जिला चिकित्सालय में आगामी म‌ई को उत्तर प्रदेश डिप्लोमा फार्मेसिस्ट राजपत्रित अधिकारी एसोसिएशन का चुनाव होगा।

यह जानकारी एसोसिएशन के अध्यक्ष एचके त्रिपाठी ने दी बताया कि चुनाव रविवार को सुबह 11 बजे से जिला चिकित्सालय में होगा। महामंत्री उदय नारायण वर्मा ने बताया कि तैयारी पूरी हो चुकी है। उसी दिन शाम को परिणाम घोषित होगा।

*आज लगेगा चंद्रगहण,बन रहा सिद्ध योग*


नितेश श्रीवास्तव

भदोही। साल का पहला चंद्र ग्रहण आज यानी शुक्रवार को लगेगा। पांच घंटों मंदिरों में दर्शन - पूजन नहीं होगा। हालांकि सूतक काल न होने के कारण आस्थावान व्रत रखकर सुबह व शाम पूजन कर सकते हैं। भारत में ग्रहण पूरा दिखेगा। इस दिन स्वाति और विशाखा नक्षत्र दोनों से होकर चंद्रमा गुजर रहा है तो इससे सिद्ध योग बन रहा है। ऐसे में न‌ए क्रांतिकारी समय का आगमन होने जा रहा है।

धर्म ग्रंथों के जानकार व सूर्य उपासक गुरु वरदान ने बताया कि यह इस साल पहला चंद्र ग्रहण है। 130 साल बाद वैशाख बुद्व पूर्णिमा पर चंद्र ग्रहण का योग इस वर्ष बना हुआ है। पांच मई को लगने वाले इस चंद्र ग्रहण का प्रभाव पूरी दुनिया पर होगा। उन्होंने बताया कि चंद्र ग्रहण की अवधि चार घंटे 15 मिनट का होगी। इसका सूतक काल मान्य नहीं है। इसको सूतक मुक्त चंद्र ग्रहण माना जाएगा।

शुक्रवार को चंद्र ग्रहण रात आठ बजकर 40 मिनट से लगेगा और इसका समापन देर रात एक बजकर पांच मिनट पर होगा। यह भी बताया कि चार म‌ई की रात 11 बजकर 34 मिनट पर वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि शुरू हो रही है। समापन अगले पांच म‌ई को रात 11 बजकर पांच मिनट पर होगा। वैशाख पूर्णिमा के दिन चंद्र ग्रहण लग रहा है।

सूतका काल मान्य न होने से वैशाख पूर्णिमा का स्नान - दान सुबह सूर्योदय के साथ किया जा सकता है। इसके बाद आस्थावान व्रत रखकर शाम चंद्रमा की पूजा कर सकते हैं। चंद्रमा की पूजा ग्रहण से पूर्व करने का आह्वान किया। साथ ही इस दौरान आराधना करना फलदायी होगा।

*अंतर्जनपदीय तीन वाहन चोर गिरफ्तार नौ मोटरसाइकिल बरामद*


रिपोर्ट -नितेश श्रीवास्तव

भदोही।औराई पुलिस ने मिर्जापुर औराई मार्ग सहसेपुर खमरिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान रेकी कर वाहनों की चोरी व इंजन चेचिस नंबर का प्रतिरूप करने वाले गिरोह के तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार कर लिया और उनके पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान दी । बता दें कि औराई थाना क्षेत्र के घोसिया निवासी एक आवेदक ने अपनी हीरो स्प्लेंडर बाइक चोरी होने की घटना थाने में देते हुए मुकदमा पंजीकृत कराया था जिस पर पुलिस अधीक्षक डॉ अनिल कुमार ने वाहन चोरी की घटना को लेकर थाना प्रभारी को खुलासा करने व वाहन बरामद करने का निर्देश दिया था ।

जिस क्रम में आज औराई थाना पुलिस ने खमरिया तिराहा पर चेकिंग के दौरान रेकी कर वाहनों की चोरी व इंजन चेचिस नंबर का प्रतिरूप करने वाले गिरोह के सरगना सहित तीन शातिर अंतर्जनपदीय वाहन चोर को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की और उनके पास से 9 मोटरसाइकिल बरामद किया गया जिसकी कुल कीमत ₹800000 बताया जा रहा है उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान देते हुए बताया कि अभियुक्तों के अन्य अपराधिक इतिहास खंगाले जा रहे हैं।