चुनाव की घोषणा के साथ बढ़ा राजनीतिक तापमान, 9 जून को 36 हजार 724 मतदाता पहली बार सीधे चुनेंगे सभापति व उप सभापति
रोहतास : जिले के बिक्रमगंज नगर परिषद के सभापति, उप सभापति और वार्ड पार्षद के चुनाव की घोषणा होते ही बिक्रमगंज नगर परिषद क्षेत्र में राजनीतिक तापमान बढ़ गया है। चौक - चौराहे व बाजार के चाय - पान की दुकानों पर नप चुनाव की चर्चा जोरों पर दिखने लगी है। राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र के अनुसार 4 मई से ही आदर्श आचार संहिता लागू हो गयी है। लेकिन शुक्रवार को स्थानीय प्रशासन आदर्श आचार संहिता को लेकर सक्रिय नहीं दिखा।
शहर में लगे काफी संख्या में भावी प्रत्याशियों के बड़े-बड़े होर्डिंग पोस्टर भी ज्यों का त्यों दिख रहे हैं। इस बार पहली बार 36 हजार 724 मतदाता सीधे सभापति व उप सभापति का चुनाव करेंगे। बिक्रमगंज नगर परिषद में कुल 27 वार्ड हैं और यहां 27 वार्ड पार्षद, सभापति और उप सभापति को लेकर कुल 29 पदों के लिए चुनाव होगा।
राज्य निर्वाचन आयोग के जारी पत्र के अनुसार निर्वाचन पदाधिकारी 9 मई को अधिसूचना प्रकाशित करेंगे और 9 मई से ही नामांकन 17 मई तक 11 बजे पूर्वाह्न से अपराह्न 3 बजे तक होगा। नामांकन पत्रों की संवीक्षा 18 मई से 20 मई तक, नाम वापसी 21 मई से 23 मई तक, चुनाव चिन्ह आवंटन 24 मई को और मतदान 9 जून को सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक होगा।
नगर परिषद बिक्रमगंज के 27 वार्डो में कुल मिलाकर 52 मतदान केंद्रों की संख्या है , जिसमें भवन में स्थित मतदान केंद्र की संख्या 39 व चलंत मतदान केंद्रों की संख्या 13 है। मतगणना 11 जून 2023 को जिला मुख्यालय सासाराम में होगा।
रोहतास से दिवाकर तिवारी
May 06 2023, 14:07