*388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर गिरफ्तार*
नितेश श्रीवास्तव
भदोही। नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस चेकिंग कर रही थी कि आज चेकिंग के दौरान गोपीगंज थाना पुलिस स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम ने 388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार अभियुक्त के बारे में अन्य अपराधिक इतिहास पुलिस खंगालने में लग गई है ।
उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में देते हुए बताया कि गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ राजस्थान प्रदेश में लूट हत्या का प्रयास जालसाजी आयुध व आबकारी अधिनियम समेत गंभीर अपराधों में लगभग एक दर्जन अभियोग पंजीकृत है। बता दे कि जनपद भदोही में नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर लगातार पुलिस संदिग्ध व्यक्तियों व वाहनों की चेकिंग चल रही है चेकिंग के दौरान गोपीगंज थाना पुलिस स्वाट व आबकारी की संयुक्त टीम ने गोपपुर से 388 लीटर अवैध शराब के साथ दो अंतर्जनपदीय शराब तस्कर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की गिरफ्तार शराब तस्कर राजस्थान से अंग्रेजी शराब लेकर बिहार में महंगे दामों पर बेचने की फिराक में थे कि गोपीगंज थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने गोपपुर में गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 388 लीटर शराब व चार पहिया वाहन बरामद कर लिया कुल बारामदी की कीमत लगभग 10 लाख बताया जा रहा है ।
उक्त जानकारी अपर पुलिस अधीक्षक राजेश भारती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त अपने दुनियाबी की खर्च करने को लेकर अवैध शराब की बिक्री करते थे और गिरफ्तार अभियुक्त के खिलाफ राजस्थान में हत्या लूट के प्रयास समेत अन्य अपराधों में एक दर्जन मुकदमे दर्ज हैं और आसपास के जनपदों में इनकी अपराधिक इतिहास की जांच की जा रही है ।













May 06 2023, 13:30
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0.1k