हज़ारीबाग: अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक सम्पन्न, दिये गये कई निर्देश
आपसी समन्वय एवं सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को धरातल पर उतारें: उपायुक्त।
हज़ारीबाग: उपायुत नैन्सी सहाय की अध्यक्षता में जिला स्तरीय अर्न्तविभागीय समन्वय समिति की बैठक गुरूवार को समाहरणालय सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में विभिन्न विभागों यथा स्वास्थ्य, आपूति, पेयजल, कल्याण, सामाजिक सुरक्षा, समाज कल्याण, सेवा गांरटी अधिनियम के तहत प्रदत्त सेवाएं, भवन, विद्युत, आदि की आपसी समन्वय से हो रहे कार्य प्रगति की गहन समीक्षा की गई।
मौके पर उपायुक्त ने कहा कि कोई भी सरकार की कल्याणकारी योजना, कार्यक्रम आपसी समन्वय के कारण विलंब न होने पाये तथा योजना ससमय अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे यह सुनिश्चित करें। उन्होंने विभागों द्वारा संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों, अभियानों में आपसी विभागीय समनव्य से बेहतर परिणाम प्राप्त करने, योजनाओं के ससमय धरातल पर उतारने के लिए निर्देशित किया।
उपायुक्त ने सभी संबंधित अधिकारियों को अपने दायित्त्वबोध एवं आपसी समन्वय के साथ कार्य कराने की सलाह दी साथ ही सुनियोजित तरीके से संचालित योजनाओं को गति प्रदान करते हुए धरातल पर उतारने की बात कही।
बैठक में उपायुक्त ने सेवा गांरटी अधिनियम के तहत अंचलों से निर्गत होने वाले प्रमाण पत्र खासकर एसटी/एससी/ओबीसी विद्यार्थियों को निर्गत जाति प्रमाण पत्रों को एक सप्ताह के अंदर शतप्रतिशत निष्पादित करने का निर्देश दिया। इस संदर्भ में बरकट्ठा, कटकमसांडी, टाटीझरिया, दारू, डाडी, चलकुशा आदि प्रखण्डों के अंचलाधिकारियों को संबंधित विद्यालय के शिक्षकों एवं विद्यालय के साथ बैठक कर समन्वय करते हुए विद्यार्थियों का आवेदनों को निष्पादित करने को कहा। वहीं भूमि म्यूटेशन से संबंधित लंबित मामलों को निर्धारित समयसीमा के अंदर स्पष्ट मंतव्य के साथ स्वीकृत/अस्वीकृत अथवा अग्रेत्तर कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
वहीं अनावश्यक रूप से आवेदनों को लंबित रखने पर कार्रवाई की बात कही गई। साथ ही विकास योजनाओं के लिए अधिगृहित भूमि का म्यूटेशन कार्य ससमय निष्पादित करने का निर्देश सभी अंचलाधिकारियों को दिया गया।
इसके अलावे उपायुक्त कार्यालय के मंगलवारीय एवं शुक्रवारीय जनता दरबार के आवेदनों के संदर्भ में नियमानुसार आवेदनों पर कार्रवाई कर मामलों का निष्पादन करने का निर्देश दिया गया। साथ ही पीजी पोर्टल के लंबित 271 मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निष्पादन करने को कहा गया।
मौके पर स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के क्रम में कृमि मुक्ति अभियान -2023 की अद्यतन प्रगति से संबंधित रिपोर्ट को स्कूल एवं आंगनबाड़ी केन्द्र के माध्यम से समर्पित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया। वहीं आवश्यकतानुसार नये सीएससी भवन के निर्माण का प्रस्ताव तैयार कर जिला के माध्यम से विभाग को भेजने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने खाद्य आपूर्ति विभाग की समीक्षा के क्रम में राज्य सरकार की महत्वकांक्षी हरा राशनकार्ड योजना के तहत माहवार होने वाले राशन वितरण कार्य की मॉनिटरिंग करने का निर्देश प्रखण्ड विकास पदाधिकारियों को दिया गया। वहीं रबी फसल कटाई के आंकड़े संबंधी प्रतिवेदन प्रखण्ड एवं अंचल के माध्मय से सांख्यिकी विभाग उपलब्ध कराने का निर्देश दिया। वहीं सामाजिक सुरक्षा के माध्यम से पेंशन के लाभूकों का आधार सीडिंग के लगभग 7 प्रतिशत गैप को भरने से संबंधी कार्रवाई के क्रम में प्रखण्ड मुख्यालय दिवस यथा मंगल एवं शुक्रवार को स्टॉल लगाकर आनेवाले लाभूकों को आधार सीडिंग के लिए पहल करने की बात कही। इस क्रम में विद्युत विभाग को चिन्हित 115 आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं वन स्टॉप सेंटर में एक सप्ताह के अंदर विद्युत कनेक्शन करने का निर्देश दिया ताकि बच्चों को गर्मी से राहत मिल सके।
बैठक में वन विभाग को सहयोगात्मक रवैया रखने का निर्देश दिया ताकि विकास कार्याें में बाधाओं का निस्तारण हो सके। साथ ही विभिन्न विभागों के द्वारा समर्पित सुखे पेड़ों को काटने से संबंधित आवेदनों पर 15 दिनों के अंदर अनापत्ति प्रमाण पत्र निर्गत करने को कहा।
बैठक में पेयजल स्वच्छता की समीक्षा की गई। उपायुक्त ने स्वच्छता पखवाड़ा को सार्थक बनाने के लिए अधिक से अधिक लोगों को जोड़कर गतिविधि संचालित करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया। साथ ही एसबीएम के तहत विभिन्न प्रखण्डों को आवंटित राशि से संबंधित उपयोगिता प्रमाण पत्र समर्पित करने को कहा गया। वहीं जलजीवन मिशन के तहत हर घर नल के कार्यों की गुणवत्ता से समझौता ने हो यह सुनिश्चित करने का निर्देश कार्यपालक अभिंयंता पेयजल को दिया गया। ग्रामीण आबादी की सुविधा के लिए बने जलमीनारों का सर्वे करा कर खराब पड़े जलमिनारों एवं चापानलों की मरम्मति संबंधी प्रस्ताव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया ताकि समय रहते 15वें वित्त एवं डीएमएफटी के माध्यम से मरम्मति कार्य पूरा कर आमजनों तक इसका लाभ पहुंचाना जा सके।
बैठक में डीसी के अलावे अपर समहर्ता राकेश रौशन अनुमण्डल पदाधिकारी सदर विद्या भूषण कुमार बरही पूनम कुजूर, सिविल सर्जन सहित सभी विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी, बीडीओ सीओ एवं अन्य मौजूद थे।
May 05 2023, 18:38