गिरिडीह:उपायुक्त की गैर कार्यात्मक बैंक खातों को बंद करने संबंधी बैठक संपन्न
गिरिडीह। आज समाहरणालय सभागार कक्ष में उपायुक्त, श्री नमन प्रियेश लकड़ा की अध्यक्षता में गैर कार्यात्मक बैंक खातों को बंद करने संबंधी बैठक आयोजित की गई। बैठक में उपायुक्त द्वारा गैर कार्यात्मक बैंक खातों की समीक्षा के उपरांत सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
उक्त बैठक में उपायुक्त महोदय द्वारा निम्नलिखित निदेश दिया गया है।जिसमें कार्यालय के नाम / पदनाम से एक नया विविध सरकारी बैंक खाता खोला जाय। गैर कार्यात्मक सभी खातो को बंद किया जाय।वहीं इन खातो में यदि कोई राशि जमा है तो उक्त राशि विविध खाता में स्थानान्तरित किया जाय।
जबकि योजनावार राशि के मिलान हेतु अलग लेजर बुक / अभिलेख संधारित किए जाने, उक्त से संबंधित प्रतिवेदन दिनांक 06.05.2023 तक कोषागार कार्यालय में समर्पित किया जाने की बात कही गई।
इसके अलावा उपायुक्त द्वारा सभी कार्यालय प्रधान को निर्देशित किया गया कि निम्न प्रपत्र में अपने कार्यालय से संबंधित प्रतिवेदन 06.05.2023 तक कोषागार में उपलब्ध कराना सुनिश्चित किया जाय। बैठक में निदेशक डीआरडीए, सभी कार्यालय प्रधान, सभी कार्यालय के नाजिर व अन्य संबंधित अधिकारी/कर्मी उपस्थित थे।













May 04 2023, 18:27
- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
0- Whatsapp
- Facebook
- Linkedin
- Google Plus
4.2k